शुक्रवार, 31 अक्तूबर 2014

जैसलमेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष रन फॉर यूनिटी का आयोजन



जैसलमेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष रन फॉर यूनिटी  का आयोजन
पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में ली गई शपथ

जैसलमेर  सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे देषभर मे मनाया जाने के उपलक्ष पर आज प्रातः 08.30 एएम पर हनुमान सर्किल से त्न्छ थ्व्त् न्छप्ज्ल् का आयोजन किया गया जो हनुमान चैराहा से होकर कलेक्टर कार्यालय से विजय स्तम्भ होते हुए पुलिस लाईन मैन गेट में प्रवेश कर पुलिस लाईन परेड मैदान में समाप्त हुई। उक्त उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्री राजीव पचार के साथ जिला कलक्टर एन.एल. मीणा, विधायक छोटुसिंह, प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम जैसलमेर, एसडीएम जैसलमेर व प्रशासन के आलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस बल उपस्थित रहा।

पुलिस लाईन मैदान में मार्चपास्ट का आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर त्न्छ थ्व्त् न्छप्ज्ल् के पश्चात पुलिस लाईन मैदान में पुलिस द्वारा पुलिस बैण्ड के साथ परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। परैड द्वारा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को सलामी दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ ली गई
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर रन फॉर यूनिटी के पश्चात् 10.30 एएम पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधीनस्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियांे को सत्यनिष्ठा एवं एकता की शपथ दिलाई गई। उक्त शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, रतनलाल नि.पु. अपराध सहायक, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित, प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चैधरी, प्रभारी बल शाखा, जमनादास सोनी, प्रभारी लेखा शाखा, महेश ओझा, कनिष्ठ लेखाकार, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा एवं कार्यालय पदस्थापित समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

जिले के समस्त थानों में शपथ ली गई

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर आज दिनंाक 31.10.2014 को जिले के समस्त थानों मेें पदस्थापित स्टाॅफ द्वारा सत्यनिष्ठा एवं एकता की शपथ ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें