शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014

राजस्थान के चांदोली गांव में पहुंचे फेसबुक सीईओ जुकरबर्ग



अलवर। दुनिया की सबसे पसंसदीदा सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक और दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति मार्क जुकरबर्ग शुक्रवार को निजी दौरे पर अलवर के चांदोली गांव आए।
facebook ceo mark zuckerberg in alwar rajasthan


जुकरबर्ग ने यहां बने सायबर विलेज सेन्टर में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से मुलाकात की और जानने का प्रयास किया कि गांव में इन्टरनेट की पहुंच बनाने में यह केन्द्र कैसे मददगार साबित हो रहे हैं।




जुकरबर्ग का कार्यक्रम प्रशासन ने पूरी तरह गोपनीय रखा वे करीब 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से अलवर पहुंचे और यहां से कार से चांदोली गांव पहुंचे। करीब आधा घंटे गांव में रूके और करीब 3.45 वापस रवाना हो गए।




उनके साथ अमरीकी मीडिया और सायबर विलेज प्रोजेकट चला रही संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जुकरबर्ग दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं और उन्हें नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करनी है।




गौरतलब है कि गत वर्ष भारत सरकार और एक गैर सरकारी संस्था के सहयोग से चांदोली गांव में सायबर प्रोजेकट शुरू किया गया है। यहां बने केन्द्र में इन्टरनेट और अत्याधुनिक उपकरण लगाकर बच्चों और ग्रामीणों को सायबर तकनीक से अपडेट किया जा रहा है।




भपंग भी सुनी

अलवर के मेवात अंचल के मशहूर लोक वाध्य भपंग का लुत्फ भी जुकरबर्ग ने लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर लोक वाद्य की धुन पर गीत सुना।




भारत बहुत अच्छा, फेसबुक को सम्पर्क का माध्यम बनाएं

चांदोली से लौटते समय पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में जुकरबर्ग ने कहा कि भारत बहुत अच्छा और अपार संभावनाओं वाला देश है। चांदोली में यह जानकर अच्छा लगा कि गांव के लोग इन्टरनेट से जुड़ने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।




जुकरबर्ग ने फेसबुक को सेंशनल (सनसनीखेज) नहीं बनाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के रूप में यह आपसी संपर्क का मंच है और इसका यही रूप बने रहना देना चहिए। सनसनीखेज सूचनाओं का केन्द्र बनाने का प्रयास नहीं होना चाहिए।

 

दो करोड़ की फिरौती न मिलने पर किया बच्चे का मर्डर



कोटा। कोटा शहर की पॉश कॉलोनी तलवंडी स्थित पार्क से गुरूवार शाम एक बैंक मैनेजर के सात वर्षीय बेटे का अपहरण हुआ था, जिसके बदले अपहर्ता ने परिजनों ने बच्चा वापस करने के लिए दो करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी।
bank manager son kidnapped after killed in kota



फिरौती न मिलने पर अज्ञात अपहर्ता ने मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि अपहर्ता ने शुक्रवार तक अदा नहीं करने पर बच्चे की जान को खतरा बताया था।




हालांकि सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई। एएसपी (सिटी) राजन दुष्यंत, डीएसपी (प्रथम) हिमांशु सहित तमाम पुलिस अधिकारी अनुसंधान में जुट गए।




पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलवंडी के सेक्टर-ए में रहने वाले बूंदी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की तालेड़ा शाखा के प्रबंधक पुनीत हांडा के बेटे रूद्राक्ष को अगवा किया गया। रूद्राक्ष रोजाना शाम पौने 6 बजे मकान के पीछे ही स्थित पार्क में घूमने जाता है और साढ़े 7 बजे तक लौट आता है।




शाम को भी घूमने निकला और घर नहीं लौटा। परिजनों ने ढूंढना शुरू ही किया था कि घर पर फिरौती का फोन आ गया। फोन पर इकलौते बेटे के अपहरण की बात सुन मां बेसुध हो गई।




पुलिस ने क्षेत्र के निजी प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक कार को चिह्नित किया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पूरे शहर में नाकाबंदी कराई है। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी हांडा के घर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले में ठोस कदम उठाने को कहा।




कुछ दिनों से रैकी कर रहा था अपहर्ता

पार्क में खेलने वाले अन्य बच्चों ने बताया कि अपहरण करने वाला तीन-चार दिन से रोजाना पार्क में आ रहा था और सभी बच्चों से स्पेलिंग वगैरह पूछता था। टॉफी दिलाने की भी कहता था। रूद्राक्ष को वही अपने साथ ले गया। - 

बाप-बेटी में अवैध संबंध, दामाद को मौत के घाट उतारा

जोधपुर। जोधपुर में पिता-पुत्री के अवैध संबंधों के चलते दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद शव को जंगल में डाल दिया गया। शुक्रवार सुबह हत्या का मामला खुला। मामला जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र का है। 
son in law murdered by father in law and wife in jodhpur
पुलिस के अनुसार जोधपुर के चांददिशा गांव के रहने वाले व्यक्ति की शादी कुछ समय पहले देचू थाना इलाके में ऊंटवालिया गांव में रहने वाले व्यक्ति की बेटी से हुआ था। कुछ दिन बाद बेटी पीहर आ गई। पति उसे लेने आया तो उसने साथ जाने से मना कर दिया। 

और पढ़ें ससुर ने बहू की लूटी अस्मत, देवर बना भाभी की इज्जत का दुश्मन 

जिस पर पति ससुराल में ही रूक गया। इस दौरान उसे पिता-पुत्री के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। जिसपर सुसर-दामाद में विवाद हुआ। गुरूवार को पिता-पुत्री ने मिलकर दामाद की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

रात को दोनों ने शव को जंगल में छिपा दिया। सवेरे जंगल के पास से गुजर रहे लोगों ने खून के निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। जांच में पुलिस को शव मिला। पूछताछ में पिता-पुत्री ने जुर्म कबूल लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भरतपुर। जिंदगी की जंग हार गई दुष्कर्म पीडिता

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में दुष्कर्म के बाद खुद को आग लगाने वाली 14 वर्षीय किशोरी आठ दिन बाद जिंदगी और मौत की लड़ाई में आखिरकार हार गई।

आरबीएम अस्पताल सोमवार को किशोरी की मौत हो गई। सेवर थाना क्षेत्र के गांव पारबगधरी में पिछले मंगलवार को पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था।

इसके बाद पीडिया ने खुद को आग लगा ली। किशोरी करीब 90 प्रतिशत झुलस गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हांलाकि अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
14-year old rape victim dies in bharatpur rajasthan
यह था मामला
पिछले मंगलवार को 14 वर्षीय किशोरी के परिजन खेत में काम करने गए थे। उनका आरोप है कि शाम करीब पांच बजे पड़ोसी युवक घर में घुस आया और किशोरी से दुष्कर्म किया। इस बीच पीडिता का भाई घर पहुंचा तो पहले से मौजूद आरोपित के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।

पीडिता के छोटे भाई का कहना है कि आरोपी ने जाते समय बहन को धमका कर गए, जिससे घबरा कर उसने घर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। इसके बाद पीडिता जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पीडिता करीब 90 प्रतिशत झुलस गई थी। -

"आश्चर्य है! सामूहिक दुष्कर्म की सजा माफ"

जयपुर। हाईकोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध करने वालों की सजा माफ करने तथा छेड़छाड़ या नाबालिग के अपहरण के अपराधियों को ऎसी रियायत का लाभ नहीं देने के सरकार के नियमों पर आश्चर्य जताया है। rajasthan govt for give rape convict
गृह विभाग के विशेषाधिकारी (जेल) को 15 अक्टूबर को हाजिर हो स्पष्टीकरण देने को कहा है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने हरसहाय बैरवा व तीन अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह अंतरिम आदेश दिया।

गुरूवार को जयपुर केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक एआर नियाजी हाजिर हुए, कोर्ट ने पूछा, सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों को फरवरी 2014 में कैसे रिहा कर दिया? इस पर नियाजी ने स्पष्टीकरण के लिए समय चाहा।

दोषी हो तो की जाए कार्रवाई
कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा कर दिया जाता है। यह मामला गंभीर है। अपराधियों को रिहा करने में किसी की चूक पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

भारत की चेतावनी से डरा पाक, सीमा पर खामोश हुई बंदूकें

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार चार दिनों तक हुई गोलीबारी पर भारत के पाकिस्तान को चेतावनी देना का असर साफ दिख रहा है। सीमा पार से गुरूवार देर रात कोई गोलीबारी नहीं हुई, सीमावर्ती क्षेत्र में शांति रही।

सेना के सूत्रों के अनुसार, पाक रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर में लगभग 8 बजे फायरिंग की लेकिन 20 मिनट बाद वह भी बंद हो गई।
firing decline on loc and international border from pak side
"पाक को चुकानी होगी बड़ी कीमत"
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अगर सीमा पर शांति चाहता है तो उसे गोलीबारी बंद करनी होगी। अगर वह गोलीबारी इसी तरह जारी रखता है तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पडेगी।

अब तक दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कम से कम 17 नागरिकों के मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

"दुश्मन समझ गए समय बदल गया"
केंद्र सरकार की ओर से जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट मिलने के बाद बीएसएफ ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान क ी कम से कम 45 चौकियां ध्वस्त हो गई और पाक सेना के 15 जवान मारे गए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुरूवार को कहा कि भारत के जवान सीमा पार से हो रही हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दुश्मनों को अब पता चल गया है कि अब समय बदल गया है, उनकी पुरानी आदतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

परमाणु हथियार की धमकी
हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव से दो परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों के बीच संघर्ष नहीं चाहता है। पाक भारत के हर कार्रवाई का जवाब देने में सक्ष्म है।

पाक के पीएम नवाज शरीफ शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करने वाले हैं, जिसमें सीमा पर तनाव को लेकर चर्चा होनी है। - 

बाड़मेर। टूट रहा है सब्र, अब तो जागो सरकार

बाड़मेर.अकालका दंश भोग रहे सरहदी गांवों के पशुपालकों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। आपदा प्रबंधन कार्यों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। पशुपालक अपने पशुधन बचाने तो युवा रोजगार के लिए पलायन कर गए। पीछे परिवार की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते एक गाय को बचाना मुश्किल हो रहा है। लंबे अर्से से पेयजल संकट बरकरार है। इस स्थिति में एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा है। आगामी कुछ दिनों में चारा,पानी के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए तो बचा हुआ पशुधन भी अकाल के आगोश में समा जाएगा। फिलवक्त लोगों के सामने तीन प्रमुख चुनौतियां है, जिसमें चारा,पानी रोजगार शामिल है। ये तीनों समस्याएं बरकरार है। ग्रामीण समस्याओं का रोना रोते थक चुके है, जनप्रतिनिधियों को परवाह नहीं है। 

टूट रहा है सब्र, अब तो जागो सरकार
      बाड़मेर। करीमका पार में बकरियां की भूख शांत करने के लिए लूंख काटता पशुपालक। 


सरकार की नजरें इनायत नहीं हो रही है। क्षेत्र के सुंदरा, पांचला, पूंजराराज का पार, खबडाला, द्राभा, सरगुवाला, समद का पार, बंधड़ा, रतरेड़ी, नोहडिय़ाला समेत दर्जनों गांव ऐसे है जहां हालात दिन दिन विकट होते जा रहे हैं। करीम का पार के पशुपालक अरबाब खां ने बताया कि सरकार से राहत की उम्मीद छोड़ चुके है। वे अपनी भेड़ बकरियों को पड़ोसी जिले जैसलमेर ले जाएंगे।

बाड़मेर-जैसलमेर। सीमा पर तनाव, बीएसएफ चौकस


बाड़मेर-जैसलमेर। - जम्मूकश्मीर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग के चलते राजस्थान की समूची पश्चिमी सीमा पर तनाव का माहौल बन गया है।

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को राजस्थान, गुजरात पंजाब से लगती सीमा पर अत्यधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बीएसएफ के अधिकारियों ने किसी प्रकार के तनाव से इनकार किया है और दावा किया है कि क्षेत्र में शांति हैं। सूत्रों के अनुसार सीमा पार की हर गतिविधि पर निगाह रखने के साथ किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने भी बीएसएफ की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा की 5 किलोमीटर की परिधि में लगने वाले रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने दिशा निर्देश दिए हैं। स्थितियों के देखते हुए बाड़मेर-जैसलमेर से लगती सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ कड़ी चौकसी रखी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार बीएसएफ हर समय अलर्ट रहती है, फिर भी मैनपॉवर बढ़ाया गया है। सीमा पार की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। 


बीएसएफ के डीआईजी प्रफुल्ल गौतम का कहना है कि तनाव जैसा कुछ नहीं है। यहां शांति है। एहतियात अवश्य बरता जा रहा है। किसी को भी इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। बीएसएफ के अन्य अधिकारियों ने बताया कि हाल में ईद उल जुहा के मौके पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजरों को मिठाई दी और बदले में पाक रेंजरों ने भी मिठाई देकर ईद की मुबारकबाद दी है। यहां माहौल अभी शांत है।

पिछले सप्ताह जैसलमेर के कलेक्टर एन.एल.मीना ने सभी सुरक्षा खुफिया एजेंसियों की आंतरिक सुरक्षा की एक बैठक बुलाकर उन्हें खासकर सीमाई इलाकों में सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए। आपसी समन्वय बनाकर किसी भी अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के साथ संदिग्ध पुराने तस्करों संदिग्ध जासूसी गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए। बाड़मेर में अभी ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है, वैसे रात्रि कर्फ्यू के दौरान कड़ाई बरतने के स्थायी निर्देश पहले दिए हुए हैं।

इसी की पालना में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 5 कि.मी. के क्षेत्र में लगने वाले रात्रि कर्फ्यूू का बी.एस.एफ द्वारा कड़ाई से पालन शुरू कर

जोधपुर पुलिस पर हमला कर वांटेड को भगाया

जोधपुर।जेएनवीयू न्यू कैम्पस में गुरूवार दोपहर विज्ञान संकाय के छात्र संघ उपाध्यक्ष रामनिवास गोदारा के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में आए वांटेड को पुलिस ने पकड़कर अपनी जीप में तो बैठा लिया, लेकिन उसके सहयोगी पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को भगा ले गए। हमले में दो कांस्टेबल जख्मी हुए हैं। पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में आरोपी व उसको भगाने में सहयोग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

Wanted attacked and drove to the police

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितीनदीप ब्लग्न ने बताया कि बाबूलाल सारण खेड़ापा थाने में पुलिस पर जीप चढ़ाने व नाकाबंदी तोड़ने के आरोप में वांटेड है। गुरूवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी न्यू कैम्पस में एक कार्यक्रम में भाग लेने आया है। इस पर ग्रामीण पुलिस के पुलिस निरीक्षक मदनलाल, उप निरीक्षक किशनलाल, कांस्टेबल झूमरराम, श्रवणराम, अमानाराम सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहंुची।


पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अपनी पीसीआर वैन में बैठा लिया। इस दौरान आरोपी चिल्लाया तो बड़ी संख्या में उसके सहयोगियों ने पुलिस जीप को घेर लिया। पुलिस टीम पर हमला कर ये लोग आरोपी को एक अन्य कार से भगा ले गए। हमले में पुलिस कांस्टेबल झूमरमल व श्रवण कुमार घायल हो गए। श्रवणराम के सिर व झूमरराम के हाथों पर चोटें आई हैं। 


शहर में नाकाबंदी नाकाम


पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शहर में नाकाबंदी करवा दी, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसे भगाने में किन युवकों ने सहयोग किया और पुलिस पर हमला किसने किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। इसमें एक हॉस्टल वार्डन की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। 

रात ग्यारह बजे मामला दर्ज


रात ग्यारह बजे पुलिस निरीक्षक मदनलाल की रिपोर्ट पर शास्त्री नगर थाने में आरोपी बाबूलाल व उसे भगाने वाले सहयोगियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी बाबूलाल के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। 

शहर ट्रैफिक के कारण पकड़ नहीं पाए


हमनें तुरंत नाकाबंदी करवा दी, लेकिन शहर में ट्रैफिक के कारण आरोपी का पता नहीं चल पाया। वह भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। - मदनलाल, पुलिस निरीक्षक व रिपोर्टकर्ता, जोधपुर पुलिस।

बाड़मेर डकैती का मुख्य आरोपित गिरफ्तार



बाड़मेर। करीब दस दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पन्द्रह पर बने शोरूम में डकैती के मुख्य आरोपित को सदर पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही 74 लाख रूपए की डकैती के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Accused of robbery arrested


एक आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। सदर थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार को पुलिस को मुख्य आरोपित भूरसिंह पुत्र गोरधनसिंह निवासी नीम्बला के बाड़मेर में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूर्व में डकैती के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस पैंतालीस लाख रूपए बरामद कर चुकी है। मुख्य आरोपित के गिरफ्तार होने से शेष राशि बरामद होने की उम्मीद है। अब इस मामले में आरोपित हिन्दूराम निवासी महाबार की गिरफ्तारी शेष्ा है। -  

बीकानेर 50 हजार रूपए घूस लेते पटवारी को रंगेहाथ दबोचा

बीकानेर। भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के दल ने गंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र में एक पटवारी को गुरूवार को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 
ब्यूरो की गंगानगर चौकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीसिंह ने बताया कि क्षेत्र की चक 5 एलएनपी निवासी जसविंदर सिंह ने अपनी 10 बीघा कृषि भूमि के नामांतरण के लिए चक 36 आरबी के पटवारी दयाराम गोदारा से सम्पर्क किया तो उसने चार लाख रूपए की रिश्वत की मांग की। 
patwari arrested for taking bribe in ganganagar
उन्होंने बताया कि कई चक्कर लगाने के बावजूद दयाराम गोदारा नहीं माना तो जसविंदर ने इसकी शिकायत ब्यूरो की गंगानगर चौकी में की। सिंह ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने पर दयाराम के तीन लाख रूपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। तब ब्यूरो ने अपना जाल बिछाते हुए जसविंदर सिंह को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रूपए देकर अपराह्न करीब चार बजे पदमपुर में बस अड्डे के नजदीक सरकारी कालोनी में स्थित दयाराम के घर भेजा। 

वहां जसविंदर सिंह ने दयाराम को रकम देकर ब्यूरो के दल को इशारा कर दिया। दल ने उसी समय दबिश देकर दयाराम से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। उन्हाेंने बताया कि पटवारी दयाराम को शुक्रवार को गंगानगर में विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

जालोर फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या

जालोर फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या


रानीवाड़ा| निकटवर्तीरामपुरा गांव में गुरूवार दोपहर एक व्यक्ति ने पत्नी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि रूपावटी कल्ला निवासी वजाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री कमला (33) की शादी दस वर्ष पूर्व रामपुरा निवासी मफाराम पुत्र खेमा चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति ससुराल वाले उसे परेशान करते रहते थे। गुरूवार को कमला के पति मफाराम ने फावड़े से कमला के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक प्यारेलाल मीणा थाना प्रभारी भवानीसिंह राठौड़ मय पुलिस दल मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014

जैसलमेर पोकरण कस्बे में वहशीपन छ माह की बच्ची से बलात्कार

जैसलमेर वहशीपन छ माह की बच्ची से बलात्कार 

विमल भाटिया

जैसलमेर । एक वाहियात व इंसानीयत को शर्मसार करने वाली एक घटना में जैसलमेर के पोकरण कस्बे में रेल्वे कोलोनी बुधवार रात एक कामान्ध व्यक्ति ने एक फूल की कोमल 6 माह की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया बच्ची के बिलखने व चीत्कार करने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा बच्ची को वहषी युवक से छुड़ाकर अस्पताल ले आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पोकरण पुलिस उपअधीक्षक धर्मा राम ने बताया कि उत्तरप्रदेष के हाथरस निवासी दिलीप दीक्षित नामक व्यक्ति रेल्वे में नौकरी करता हैं तथा इन दिनों पोकरण में तैनात हैं अपने घर के सामने पड़ौसी व्यक्ति के घर आना जाना था, बुधवार रात भी वह वहां गया तथा उनकी 6 माह की बच्ची को खिलाने के नाम पर अपने घर ले आया।
उन्होंने बताया कि मानवता पर कलंक व मानसिक विकृत इस व्यक्ति ने इस पड़ौसी व्यक्ति की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोषिष की बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने बच्ची को कामुन्ध व्यक्ति से छुड़ाया व तुरंत चिकित्सालय लेकर आये। इस घटना के बाद में आरोपी दिलीप दिक्षीत फरार हो गया जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। पुलिस ने धारा पोस्को तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बाड़मेर जिले में लगेंगे 72 चिकित्सक जिलास्तर पर आवेदन आंमत्रित, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

 जिले में लगेंगे 72 चिकित्सक जिलास्तर पर आवेदन आंमत्रित, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 

बाड़मेर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिले में शीघ्र ही चिकित्सों की भर्ती की जाएगी। नियमित चिकित्सकों के नियुक्त होने तक ये भर्ती संविदा आधारित होगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर समिति गठित कर प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि जिले में 72 संविदा चिकित्सक नियुक्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तहत वाॅक-इन इन्टरव्यू के जरिए चिकित्सकों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2014 रखी गई है। संविदा आधारित इन चिकित्सकों को नियत मानदेय दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया को लेकर जिलास्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि समिति में जिला परिषद के सीईओ, जिला चिकित्सालय के पीएमओ, जिला कोषाधिकारी और सीएमएचओ सदस्य होंगे। यह कमेटी प्रत्येक सोमवार को बैठक आयोजित कर चिकित्सों का चयन करेगी। चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) का मासिक मानदेय तीस हजार रूपए होगा, जबकि विशेषज्ञ चिकित्सक को एनआरएचएम नियमानुसार 80 एवं 60 हजार रूपए प्रतिमाह देय होंगे। सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई के मुताबिक राजस्थान मेडिकल कोंसिल से पंजिकृत से एमबीबीएस अभ्यर्थी एक वर्ष अथवा नियमित भर्ती तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके बारे में अधिक जानकारी जिला स्वास्थ्य भवन से यूडीसी श्रवण त्यागी से कार्य दिवस में ली जा सकती है। 

बाड़मेर शिव विधायक की मांग पर गुंगा और शिव को एक-एक चिकित्सक मिले


बाड़मेर शिव विधायक की मांग पर गुंगा और शिव को एक-एक चिकित्सक मिले
शिव विधायक की मांग पर राज्य सरकार ने  लगाए चिकित्सक

बाड़मेर, 09 अक्टूंबर।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर राज्य सरकार ने शिव एवं गुंगा स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक चिकित्सको की नियुक्ति की हैं। इससे ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा में फायदा मिलेगा।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रंिसह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक द्वारा गुंगा एवं शिव में चिकित्सको की कमी के चलते यहां के ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए कुछ समय पूर्व शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री से यहां पर चिकित्सक लगाने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी शिव विधायक की मांग पर कार्यवाही करते हुए शिव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक और गुंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक चिकित्सक लगाए हैं। मानवेन्द्रसिंह ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का आभार जताया हैं।