शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014

भरतपुर। जिंदगी की जंग हार गई दुष्कर्म पीडिता

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में दुष्कर्म के बाद खुद को आग लगाने वाली 14 वर्षीय किशोरी आठ दिन बाद जिंदगी और मौत की लड़ाई में आखिरकार हार गई।

आरबीएम अस्पताल सोमवार को किशोरी की मौत हो गई। सेवर थाना क्षेत्र के गांव पारबगधरी में पिछले मंगलवार को पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था।

इसके बाद पीडिया ने खुद को आग लगा ली। किशोरी करीब 90 प्रतिशत झुलस गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हांलाकि अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
14-year old rape victim dies in bharatpur rajasthan
यह था मामला
पिछले मंगलवार को 14 वर्षीय किशोरी के परिजन खेत में काम करने गए थे। उनका आरोप है कि शाम करीब पांच बजे पड़ोसी युवक घर में घुस आया और किशोरी से दुष्कर्म किया। इस बीच पीडिता का भाई घर पहुंचा तो पहले से मौजूद आरोपित के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।

पीडिता के छोटे भाई का कहना है कि आरोपी ने जाते समय बहन को धमका कर गए, जिससे घबरा कर उसने घर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। इसके बाद पीडिता जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पीडिता करीब 90 प्रतिशत झुलस गई थी। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें