शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014

जालोर फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या

जालोर फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या


रानीवाड़ा| निकटवर्तीरामपुरा गांव में गुरूवार दोपहर एक व्यक्ति ने पत्नी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि रूपावटी कल्ला निवासी वजाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री कमला (33) की शादी दस वर्ष पूर्व रामपुरा निवासी मफाराम पुत्र खेमा चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति ससुराल वाले उसे परेशान करते रहते थे। गुरूवार को कमला के पति मफाराम ने फावड़े से कमला के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक प्यारेलाल मीणा थाना प्रभारी भवानीसिंह राठौड़ मय पुलिस दल मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें