शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014

बाप-बेटी में अवैध संबंध, दामाद को मौत के घाट उतारा

जोधपुर। जोधपुर में पिता-पुत्री के अवैध संबंधों के चलते दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद शव को जंगल में डाल दिया गया। शुक्रवार सुबह हत्या का मामला खुला। मामला जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र का है। 
son in law murdered by father in law and wife in jodhpur
पुलिस के अनुसार जोधपुर के चांददिशा गांव के रहने वाले व्यक्ति की शादी कुछ समय पहले देचू थाना इलाके में ऊंटवालिया गांव में रहने वाले व्यक्ति की बेटी से हुआ था। कुछ दिन बाद बेटी पीहर आ गई। पति उसे लेने आया तो उसने साथ जाने से मना कर दिया। 

और पढ़ें ससुर ने बहू की लूटी अस्मत, देवर बना भाभी की इज्जत का दुश्मन 

जिस पर पति ससुराल में ही रूक गया। इस दौरान उसे पिता-पुत्री के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। जिसपर सुसर-दामाद में विवाद हुआ। गुरूवार को पिता-पुत्री ने मिलकर दामाद की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

रात को दोनों ने शव को जंगल में छिपा दिया। सवेरे जंगल के पास से गुजर रहे लोगों ने खून के निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। जांच में पुलिस को शव मिला। पूछताछ में पिता-पुत्री ने जुर्म कबूल लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें