बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

मां ने दुधमुंही बेटी पर उड़ेला केरोसिन, जिंदा जलाया -

महोबा। एक महिला ने अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटे की चाह में वह इतनी अंधी हो गई कि वह यह भी भूल गई कि वह खुद भी किसी की बेटी है। 
infant girl child killed by mother in mahoba district
उसने अपनी दुधमुंही बेटी को मंगलवार रात जिंदा जला दिया। ससुर को जब घर में उस बच्ची की अस्थियां और राख मिली तो उसने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र की है। 

अपर पुलिस अधीक्षक रामयश ने बताया कि बबलू अहिरवार की पत्नी राजकली पिछले दिनों अपनी तीसरी संतान के रूप में फिर से बेटी के जन्म से खासी दुखी थी। बेटे के चाहत ने उसे बुरी तरह परेशान कर रखा था। 

उन्होंने बताया कि घर में अकेले होने पर मंगलवार रात उसने अबोध बच्ची पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी। काम से वापस घर लौटने पर महिला के ससुर देशा अहिरवार को जब यह घटना पता चली तो वे अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला राजकली को हिरासत में ले लिया गया है। बालिका की जली हुई अस्थियों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, दम्पति की मौत



सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में स्थित सेना की भारजा फायरिंग रेंज से हथगोला बीनने के बाद उसमें से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से आदिवासी दम्पति की मौत हो गई।
2 killed in army firing range in blast sirohi rajasthan



थानाधिकारी किशनदास ने बताया कि दो दिन पहले आदिवासी सुरजी (45) और उसकी पत्नी मांगी देवी (40) भारजा के जंगल में लकड़ी लेने गए थे।




उन्होंने बताया कि लकडी बीनने के दौरान फायरिंग रेंज में मिले हथगोले से ताम्बा निकालते समय विस्फोट हो जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची जहां आदिवासी दम्पति के क्षतविक्षत शवों के पास दो और हथगोले पड़े मिले हैं।




उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला और सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। - 

नशे की हालत में सिपाही ने सरेराह मचाया उत्पात

अजमेर। भीड़ भरे और सड़कों पर नशे में अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिसकर्मी आमतौर पर सख्ती बरतते हैं लेकिन यहां बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अपने ही महकमे की वर्दी पहनकर अभद्रता करने वाले एक सिपाही के मामलें में पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गई। 
drunk police constable,  constable create nuisance in ajmer
शराब के नशे में धुत सिपाही दिन दहाडे कलेक्ट्रेट के समीप उत्पात मचाता रहा लेकिन वहां मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। राजस्थान पुलिस का सिपाही पवन सवेरे शराब पीकर कलेक्ट्रेट के समीप पहुंचा और थोड़ी देर वहां घूमता रहा। बाद में वह ऑटोरिक्शा में बैठ कर चालकों के साथ बदतमीजी करने लगा। 

यह देखकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उसे ऎसा नहीं करने की सलाह दी तो वह उत्तेजित होकर पत्रकारों से साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा। पुलिस लाइन में नियुक्त पवन ने मीडियाकर्मियों पर पहले तो अपना मोबाइल फैंक कर मारा और बाद में उससे गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार करने लगा। 

इस दौरान ऑटोरिक्शा वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह ऑटो से उतर कर मीडियाकर्मियों से भी उलझ गया और एक न्यूज चैनल वाले का माइक छीनने लगा। बाद में एक ऑटो चालक समझा बुझाकर उसे ऑटो में बैठा कर रवाना हो गया। इस बीच कलेक्ट्रेट के बाहर हुए इस हंगामे के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी अपने साथी को समझाने या उसके खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं हुआ। - 

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत

बालोतरा। ट्रेलर से ग्रेनाईट ब्लोक गिरने से महिला के दर्दनाक मौत


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के रमणियां गांव मेे एक हादसे में राह चलती महिला पर सड़क पर चल रहे ट्रेलर से हजारो टन वजनी ग्रेनाइट का ब्लाॅक गिर गया जिससे महिला कर दर्दनाक मोत हो गई। हादसे के बाद आक्रोषित लोगो ने ट्रेलर में आग लगा दी ओर चालक को पीटकर घायल कर दिया। सिवाना थाना अधिकारी  सुमेरसिंह ने बताया कि ट्रेलर नंबर आर जे 39 में ग्रेनाइट के ब्लाॅक भरे हुये थे ओर ट्रेलर जालोर की ओर जा रहा था। रमणियां गांव में हनुमान चोराहे पर तेज गती के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण ट्रेलर में लदे तीन में से ग्रेनाइट के दो ब्लाॅक सड़क पर गिर गये जिनकी चपेट में आने से मदीना बानो पत्नी हबास खां की मोत हो गई। बाद में आक्राषित लोगो ने चालक मनोहरसिंह पुत्र नेनसिंह निवासी बालियाणा को पीट दिया ओर ट्रेलर में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर सिवाना पुलिस मोके पर पहुची ओर पत्थर के नीचे दबे शव को निकलवाया। मारपीट से घायल चालक को जोधपुर रैफर किया गया है।



पति के वियोग में पत्नी ने दी जान

पिलानी। पति के टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के पांच दिन बाद ही पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका के पति का सोमवार को ही गांव में दाह संस्कार हुआ था। 
wife's given life in absence of husband
पुलिस के अनुसार गांव झेरली निवासी राकेश कुमार बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर असम में तैनात था। उसकी इसी वर्ष 30 मई को हरियाणा के गांव बेरला निवासी पूजा से शादी हुई थी। दस दिन पहले राकेश छुट्टी लेकर घर आया था।

परिजनों से कहासुनी होने पर वह बीच में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तीन अक्टूबर को पटना के पास उसने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

इधर, पति की मौत से दुखी उसकी पत्नी पूजा ने भी अपने घर में छत पर बने कमरे में मंगलवार सुबह फांसी लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। परिजन उसे बिरला सार्वजनिक अस्पताल लेकर पहंुचे। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई बेरला निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी। 

थानाधिकारी पुष्पेंन्द्र सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी बुहाना की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि राकेश का शादी से पहले किसी महिला से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इस को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इधर, विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत
सूरजगढ़। क्षेत्र की मैदाराम की ढाणी में कुएं में गिरने से हुई महिला की मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। सीआई रामजीलाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुनहरी देवी (35) की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। 

इस संबंध में मृतका के देवर मानसिंह ने रिपोर्ट दी कि सोमवार को उसकी भाभी सुनहरी देवी की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। - 

कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के 3 अभियुक्तों को उम्रकैद -

बीकानेर। राजस्थान में श्रीगंगानगर की महिला अत्याचार एवं उत्पीडन निवारण विशिष्ट अदालत ने पिछले साल एक कालेज छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में तीन अभियुक्तों को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।
three man gets life term for raping college girl
विशिष्ट न्यायाधीश संजीव मागो ने अभियुक्त फ कीरा नायक, मनीराम नायक और मुखराम नायक को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 2जी, के तहत 18 वर्षीय कालेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए तीनों पर दस दस हजार रूपए का जुर्माना भी किया। 

मामले के अनुसार पिछले साल 14 जून को पीडित छात्रा कालेज से अपने विजयनगर स्थित अपने घर लौटने के लिए एक जीप में सवार हुई। उस समय जीप में कई सवारियां थी जो रास्ते में उतर गई। बाद में जीप में सवार तीनों अभियुक्त उसे विजयनगर की बजाय अनूपगढ में सेना के बंकर की ओर ले गए जहां उन्होंने छात्रा से दुष्कर्म किया। -  

जिसके लिए पति को छोड़ा उसी प्रेमी ने लेनी चाही जान

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की हत्या के प्रयास में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 
man arrested with attempted to murder of woman in chittorgarh
पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सदर थाना क्षेत्र के सेगवा गांव के निकट ग्रामीणों को एक पैंतीस वर्षीया महिला घायलावस्था में चीखती हुई मिली जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला को जलाने का भी प्रयास किया गया था। 

मंगलवार सुबह होश में आने पर महिला ने अपना नाम भगवती राजसमंद जिले में किताबों की भागल कुंभलगढ थाना निवासी बताया। महिला ने बताया कि उसे उसी के प्रेमी ग्राम धारियाखेडी जिला मंदसौर (मप्र) निवासी गोपाल कुमावत ने रात को वहां लाकर पहले पत्थरों से मारा पीटा व उसी की साड़ी का फंदा बना गला घोंटने का प्रयास किया।

चिल्लाने पर उस पर केरोसीन डाल आग लगा दी लेकिन ग्रामीणों के आ जाने पर वह भाग गया। पुलिस ने गोपाल को सेगवा हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक मकान से गिरफ्तार कर लिया था जिसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि उसके उस महिला से एक साल पहले से प्रेम संबंध थे और उसने उसके पति को भी छोड़ दिया था तथा वह उसे साथ रखने का दबाव बना रही थी जिससे तंग आकर उसने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आ जाने से उसे भागना पड़ा।  

बागपत:बेटे ने बाप की गर्दन काट कर कहा 'लो मना दी तुम्हारी ईद'

बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में एक कलयुगी बेटे ने बाप से मामूली बात पर हुई कहासुनी में सारी हदें पार कर दीं। दरअसल एक बुजुर्ग बाप का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वह अपने जवान बेटे को कमाने के लिए बोल रहा था।
बेटे ने बाप की गर्दन काट कर कहा 'लो मना दी तुम्हारी ईद'
जानकारी के अनुसार नूर मोहम्मद (45) ऊंट बोगी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। उसके 4 बेटे और 5 बेटियां हैं। उनमें से दूसरे नंबर का बेटा ऐसा था जो  अावारा घूमता रहता था। रात को देरी से घर आता था और कोई काम नहीं करता था। एक दिन नूर मोहम्मद ने उसे सही रास्ते पर लाने के लिए उसे काफी देर समझाया।

बस इतनी सी बात पर उनमें कहासुनी बढ़ गई। नूर मोहम्मद ने अपने बेटे सनव्वर को थप्पड़ मार दिया। उस वक्त तो वह गुस्से में चुपचाप चला गया। दूसरी तरफ नूर मोहम्मद का परिवार ईद उल जुहा की तैयारी में लगा था। बच्चों के लिए बाजार से नए कपड़े लाए गए थे। सुबह तक घर में खुशनुमा माहौल था। लेकिन गुल सनव्वर को जब उसके बाप ने थप्पड़ मार दिया तो माहौल बदल गया।

उसने थप्पड़ को अपना अपमान समझा और मन ही मन बदला लेने की ठान ली। लेकिन जब वह दोपहर करीब अढाई बजे घर आया तो उसने देखा कि उसका बड़ा भाई नानू एक कमरे में लेटा था। उसका बाप बाहर चारपाई पर सोया था। सनव्वर ने चुपके से आकर कुल्हाड़ी से सो रहे पिता की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इंस्पेक्टर कोतवाली के.एम. दोहरे ने बताया कि उसने अपने अब्बा की हत्या के बाद कुल्हाड़ी को हाथ में उठाया और भाभी की ओर फैंक दिया। पूरा परिवार सन्न रह गया। तभी सनव्वर बोला, लो मैंने तुम्हारी ईद मना दी, अब कर लो तैयारी। वहीं बाप की हत्या करने के आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

74 साल बाद बना चंद्र ग्रहण पर विशेष योग कौन-सी राशि पर डालेगा क्या प्रभाव

यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लग रहा है। अत: इस राशि व नक्षत्र वालों के अलावा गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए। यथाशक्ति जाप, पाठ व दानादि से इसका अशुभ प्रभाव क्षीण किया जा सकता है। वृष, सिंह, धनु, एवं मकर राशि के लिए उत्तम तथा मेष, मिथुन, कर्क, कन्या , तुला, वृश्चिक व कुंभ वालों के लिए मध्यम रहेगा।


मीन राशि वालों को कांसे के पात्र में घी भर कर उसमें तांबे का पैसा डालकर अपना मुंह देख कर ग्रहण समाप्ति पर दान करना चाहिए। ओम् नमो भगवते वासुदेवाय का मंत्र जाप करें। आज से कार्तिक चंद्र मास भी आरंभ हो रहा है।

अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा ग्रहण ?

मेष : चिन्ता व खर्च बढऩे की संभावना। गुड़ का दान करें।

वृष : लाभ व धार्मिक कामों पर व्यय। दूध का पैकेट दान करें।

मिथुन: जीवन साथी की सेहत प्रभावित। हरी मूंग की दाल दान दें।

कर्क : रोग पर अपव्यय की आशंका। दही का दान करें।

सिंह : मान हानि या अत्यधिक व्यय। तांबे का बर्तन किसी सुपात्र को दें।

कन्या : मंगल कार्य तथा सभी कार्य संपन्न। हरी सब्जी लंगर में दान कर आएं।

तुला: धनागमन परंतु साथ ही व्यय। मंदिर में कपूर दे दें।

वृश्चिक : शारीरिक कष्ट व दुर्घटना के योग। मिट्टी के कुजे में पीली खांड भर के दान दें।

धनु : कार्य सफल। सवा किलो चने की दाल दें।

मकर : धन लाभ । काले उड़द दान करें।

कुंभ : यात्रा में कष्ट। बारह किलो कच्चा कोयला जरूरतमंद को दें।

मीन : रोग कष्ट तथा व्यय। मछलियों को आटे व उड़द की गोलियां डालें। तांबे का पात्र दान करें।

साभार —मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषाचार्य

भारतीय संस्कृति के शिल्पकार भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव है आज

भगवान वाल्मीकि की वाणी को सुनकर कौन ऐसा प्राणी है जो मोक्ष रूपी परम गति को प्राप्त न हो? उन आदिकवि वैदिक दृष्टि और काव्य सृष्टि की क्षमता से सम्पन्न भगवान वाल्मीकि जी ने ‘रामायण’ के माध्यम से वेद का सार और वैदिक सूक्तियों का वैभव मानव जाति तक पहुंचाया है।
भारतीय संस्कृति के शिल्पकार भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव है आज
‘सुंदरकांड’  महत्वपूर्ण अभिव्यंजना का भंडार है। जो लोग इसकी गहराई में जाना चाहते हैं, उनके लिए रामायण गहन अध्ययन का अक्षय भंडार है। आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण की रचना की जो संसार का पहला आदिकाव्य है।


एक दिवस सुबह तमसा नदी के अत्यंत निर्मल जल वाले तीर्थ पर भगवान वाल्मीकि जी अपने शिष्य भारद्वाज के साथ स्नान के लिए गए। तब वहां नदी के किनारे पेड़ पर क्रौंच पक्षी का एक जोड़ा अपने में मग्र था, तभी व्याध्र ने इस जोड़े में से नर क्रौंच को अपने बाण से मार गिराया और मादा क्रौंच भयानक विलाप करने लगी तो करुणा के महासागर भगवान वाल्मीकि जी का हृदय इतना द्रवित हुआ कि उनके मुख से अचानक यह श्लोक फूट पड़ा :

‘मा निषाद प्रतिष्ठां त्वम: शास्वती समा।
यत्क्रौंचमिथुनादेकमवधी: काममोहित्तम्।।’’

करुणा में से काव्य का उदय हो चुका था जो वैदिक काव्य की शैली, भाषा और भाव से एकदम अलग व नया था इसलिए भगवान वाल्मीकि जी को ब्रह्मा ने आकर कहा कि : ‘‘आपने आदि श्लोक की रचना की है इसलिए आप आदिकवि हैं, अपनी इसी श्लोक शैली में रामायण कथा लिखना। इस पृथ्वी पर जब तक नदियां और पर्वतों की सत्ता रहेगी, तब तक संसार में रामायण की कथा का प्रचार होता रहेगा।

उसी छंद में उन्होंने रामायण में श्रीरामचंद्र जी का उज्ज्वल चरित्र निबद्ध किया। रामायण आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य है। भगवान वाल्मीकि ने नई भाषा, नए छंद, नए कथ्य, नए अंदाज और भावभूमि के साथ पहला आदिकाव्य लिखकर आदिकवि होने का गौरव पाया। इसके 24,000 श्लोक हिन्दू संस्कृति के वे अंग हैं जिनके माध्यम से रघुवंश के राजा श्रीरामचंद्र जी की गाथा कही गई।

रामायण कथा पंचभूत जगत के प्रत्येक प्राणी का प्राणायन है। अमृत प्राण को मूर्त रूप देकर भगवान वाल्मीकि जी ने सीता राम की सुंदर मूर्ति को संसार के सामने प्रतिष्ठित किया है, जिसे प्राणी अपने-अपने संस्कार के अनुरूप अपने अंतरंग में आत्मसात कर सकता है।

साभार  —डा. देव सिंह ‘अद्वैती’

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014

धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल


धोरीमना कार की टक्कर से एक की मौत , एक घायल
सृजन विश्नोई 

धोरीमन्ना , 07 अक्टूम्बर 2014 , पुलिस थाना धोरीमन्ना के अन्तर्गत कितनोरीया ग्राम पंचायत के ढाको का तला के पास मंगलवार दोपहर एक कार की चपेट मे आने से मोटरसाईल पर सवार एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। थानाधिकारी धोरीमन्ना ने बताया कि हाकम खां पुत्र सोकत खां ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसका चचेरा भाई अमीन खां व अनवर खां जाति तेली धनाउ से धोरीमन्ना की तरफ अपनी मोटर साईकल त्श्र 04 2ड 4869 पर निजी कार्य हेतु आ रहे थे इतने मे पिछे से आर रही कार ळश्र 1 ज्ञफ 2913 ने तेज रफ्तार से चलाते हुए लापरवाही से टक्कर मारी जिससे अमीन खां व अनवर खां गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हे ईलाज के लिए धोरीमन्ना लाया गया जहां पर डाॅक्टरो ने अमीन खां को मृत घोषित कर दिया तथा अनवर खां को गंभीर चोट के कारण आगे लिए रेंफर किया गया। पुलिस ने धारा 269 , 337 , 304 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



फेसबुक की प्रोफाइल में जुडा ह्वाट्सऎप

सेन फ्रांस्किा। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही इसके प्रोफाइल में लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन ह्वाट्सऎप भी जुड़ गया है। 
facebook completes its 22 doller billion purchase of whatsApp
फेसबुक ने कहा कि ह्वाट्सऎप का अधिग्रहण और लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने की दिशा में अगला कदम है। इससे ह्वाट्सएप के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में मदद मिलेगी। 

इस अधिग्रहण के बाद फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होकर जैन कुम ह्वाट्सऎप के प्रमुख बने रहेंगे। अमरीकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी जानकारी में कहा गया है कि कुम का वेतन एक डालर सालाना होगा, जो फेसबुक प्रमुख मार्क जूकरबर्ग के वार्षिक वेतन के बराबर है। 

अनुबंध के प्रावधानों के तहत ह्वाट्सऎप के सह संस्थापक ब्रायन ऎक्टन भी कंपनी में बने रहेंगे। यूरोपीय संघ नियामकों ने शुक्रवार को इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। 

हालांकि दूरसंचार आपरेटरों ने बाजार में अमरीकी प्रौद्योगिकी कंपनी का दबदबा बढ़ने की आशंका जताते हुए इस अधिग्रहण का विरोध किया था। इसके बाद यूरोपीय संघ की कार्यकारी इकाई ने कहा था कि फेसबुक और ह्वाट्सऎप एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं और अधिग्रहण के बावजूद ग्राहाकों के पास लगातार बेहतर विकल्प मौजूद रहेंगे। 

यूरोपीय संघ प्रतिस्पर्धा आयुक्त ने जारी बयान में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इससे बाजार की प्रतिस्पर्धा प्रभावित नहीं होगी।
-  

जेल में ही मनेगी जयललिता की दीवाली, कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका -



बेंगलुरू। आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जमानत याचिका खारिज हो गई है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने जया को जमानत देने से इनकार कर दिया। इससे पहले सरकारी वकील ने सशर्त जमानत देने का विरोध नहीं किया जिसके बाद खबर आई थी जया को सशर्त जमानत दे दी गई है। खबर सामने आने के बाद जया के समर्थक नाराज हो गए पहले उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
Karnataka high court rejects Jayalalithaa`s bail plea


समर्थकों ने फोड़ दिए पटाखे

इससे पहले जयललिता को जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। तमिलनाडु में समर्थकों ने पटाखें जलाए और मिठाइयां बांटी। लेकिन जमानत नहीं मिलने के बाद समर्थक नाराज हो गए। जयललिता 27 सितंबर से जेल में थी। उन्हें 18 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल और 100 करोड़ के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जया के साथ ही उनके तीन अन्य साथियों को भी सजा सुनाई गई।




स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मांगी जमानत

जयललिता के वकील राम जेठमलानी ने कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों को लेकर जमानत देने की अपील की। जेठमलानी ने कहाकि जया 66 साल की है और डायबिटीज व बीपी से पीडित है। वे देश के कानून से बंधी हुई है इसलिए देश छोड़कर नहीं जाएंगी।




b>समर्थकों ने कन्नड़ लोगों को दी बंधक बनाने की धमकी

वहीं जया समर्थकों ने चेन्नइ्र में पोस्टर जारी कर कन्नड़ लोगों को बंधक बनाने की धमकी दी थी। जगह-जगह ऎसे पोस्टर लगाए गए जिनमें लिखा है कि यदि जयललिता को रिहा नहीं किया गया तो तमिलनाडु में रहने वाले कन्नड़भाषियों केा बंधक बनाया जाएगा। हालांकि बाद में ये पोस्टर फाड़ दिए गए और अनाद्रमुक ने भी खुद को इन पोस्टर्स से अलग कर लिया।

 

बाड़मेर जोधपुर जिले पोलियो वायरस के खतरे के निशान पर

बाड़मेर जोधपुर जिले  पोलियो वायरस के खतरे  के निशान पर 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर और जोधपुर जिला पोलियो वायरस के खतरे के निशान पर है। हालांकि भारत दो साल पहले ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, मगर थार लिंक एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों के कारण केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों जिलों को हाई-रिस्क एरिया घोषित कर दिया हैं।

इसका कुछ असर श्रीगंगानगर क्षेत्र में भी होने की आशंका है। इसकी बड़ी वजह है कि पाकिस्तान में पोलियो जबर्दस्त तरीके से पैर पसार चुका है और इस साल अब तक 202 केस सामने आए हैं। इस खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार ने दोनों जिलों में पल्स पोलियो का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 

विदेशी नागरिकों के कारण खतरा बढ़ा 


भारत में पोलियो का आखिरी केस नवंबर 09 में सामने आया था। तीन साल में एक भी केस नहीं होने के कारण 24 फरवरी 12 को भारत पोलियो मुक्त देश घोषित हुआ। मगर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया, सोमालिया व इथोपिया जैसे देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं। इसलिए इन देशों से आने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक मार्च से विशेष अभियान भी चलाया गया था।  

ऐहतियात क्या : 16 नवंबर को दोनों जिलों में विशेष अभियान 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 सितंबर 14 को राज्य सरकार को लिखा है कि पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर व जोधपुर हाई-रिस्क में है। स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे 16 नवंबर को दोनों जिलों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस आयोिजत करें। 

सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान से  


>पाकिस्तान में जनवरी 14 से अब तक पोलियो के 202 केस सामने आए हैं। 
> थार लिंक एक्सप्रेस के कारण पाकिस्तान यात्रियों की सर्वाधिक आवाजाही रहती है। 
> जनवरी से अब तक थार एक्सप्रेस के 31 फेरों में 25,000 से ज्यादा लोग आए हैं। 
> 80 फीसदी लोग जोधपुर व बाड़मेर जिलों में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। 
> नेशनल हाई-वे 15 के दूसरी ओर जाने पर पाबंदी है, इसलिए जैसलमेर में ये नहीं जा पाते।

बाड़मेर व जोधपुर जिला थार एक्सप्रेस के कारण हाई-रिस्क जोन बन गया है। हमारे यहां पोलियो वायरस नहीं है, मगर पाकिस्तान से आने वाले हजारों यात्रियों के कारण खतरा है। ऐहतियात के तौर पर मुनाबाव स्टेशन पर बच्चों को खुराक दे रहे हैं और 16 नवंबर से विशेष अभियान चलाएंगे।  -  डॉ खुशवंत खत्री आर सी एच ओ बाड़मेर 

सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

एडवर्ड, मे-ब्रिट और कीफ को संयुक्त रूप से मिलेगा चिकित्सा का नोबल -

नई दिल्ली। चिकित्सा के क्षेत्र में साल 2014 के नोबेल पुरस्कार का एलान कर दिया गया है। यह पुरस्कार एडवर्ड मोजर, उनकी पत्नी मे-ब्रिट मोजर और जॉन ओकीफ को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल जीतने वाले इन तीनों वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क की गणना शक्ति पर काम किया था, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।john okeefe, may britt and edvard moser win Nobel prize in Physiology


शरीर विज्ञान अथवा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2014 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल कमेटी ने की। नोबेल विजेता एडवर्ड आई मोजर वर्ष 1962 में नॉर्वे में जन्मे थे और उनकी पत्नी मे-ब्रिट मोजर का जन्म वर्ष 1963 में नॉर्वे में ही हुआ, जबकि जॉन ओकीफ का जन्म वर्ष 1939 में अमरीका में हुआ था।
वर्ष 1901 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार शुरू किए जाने के बाद से अब तक कुल 10 महिलाओं ने इसे हासिल किया है । पुरस्कार के रूप में मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा जॉन ओकीफ को दिया जाएगा तथा शेष राशि मोजर दंपति को दी जाएगी। -