रविवार, 21 सितंबर 2014

अपहरण के बाद चलती जीप में छात्रा से गैंगरेप

चौहटन(बाड़मेर)। राजस्थान के बाड़मेर जिले के आंटिया ग्राम पंचायत के दूंधाडिया तला में शनिवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा के विद्यालय नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने पर रिश्तेदारों ने पूछताछ की तो उसके अगवा होने का शक हुआ। परिजन ने पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर छात्रा को आरोपी के साथ चौहटन-बाड़मेर बाइपास से बरामद किया। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। Girl kidnapped and gangraped in movig jeep
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विद्यालय जाने के लिए बस का इन्तजार कर रही थी। इस दौरान एक जीप उसके पास आकर रूकी, जिसमेें सवार श्रीराम विश्नोई निवासी सेड़वा, धन्नाराम जाट निवासी पोकरासर व एक अन्य व्यक्ति उसे जबरन जीप में डाल ले गए। धन्नाराम रास्ते में ही उतर गया। श्रीराम व एक अन्य उसे नेतराड़ सऊओं का तला बिसाणिया के रास्ते सेड़वा ले गए और सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

वापस आते वक्त एक अन्य व्यक्ति भी जीप से उतर गया। पुलिस ने आरोपी श्रीराम को चौहटन बाड़मेर बाइपास से गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। छात्रा का मेडिकल मुआयना करवाने चौहटन अस्पताल ले जाया गया। यहां के चिकित्सकों ने जांच के लिए बाड़मेर रैफर कर दिया।

बाड़मेर केयर्न की साईटो के रस्ते रोके ,मुआवजे की मांग

बाड़मेर केयर्न की साईटो के रस्ते रोके ,मुआवजे की मांग 

बाड़मेर शनिवार को तेल  गैस की खोज में लगी केयर्न कंपनी के वाहन से सड़क हादसे में मरे दो युवको के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को सुबह कंपनी की सभी साईटो पर लोगों ने रास्ते जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर हंगामा खड़ा कर दिया ,सभी साईटो पर पुलिस बल तैनात किया गया हे ,


पापाें एवं अपकीर्ति से छूटकारा चाहते हैं तो इस प्रसंग को पढ़ें या सुनें

यदुवंश में निघ्न नाम के महाप्रतापी राजा थे, जिनके प्रसेन आैर सत्राजित् नामक दाे पुत्र हुए। प्रसेन आैर सत्राजित् दाेनाें महान् याेद्धा थे। शत्रु उनके नाम से कांपते थे। सत्राजित् भगवान् सूर्य के परम भक्त थे। वे बड़ी ही भक्ति-पूर्वक नित्य भगवान् सूर्य की अराधना करते थे। एक बार रथियाें में श्रेष्ठ सत्राजित् सूर्याेपस्थान करने के लिए प्रात काल समुद्र तट पर गए। जिस समय सत्राजित् सूर्याेपस्थान कर रहे थे, उसी समय भगवान सूर्यनारायण परम प्रसन्न हाेकर उनके सामने खड़े हाे गए।पापाें एवं अपकीर्ति से छूटकारा चाहते हैं तो इस प्रसंग को पढ़ें या सुनें
भगवान् सूर्य के तेज से सत्राजित् की आंखें चाैधियां गई। वे प्रयास करने के बाद भी भगवान् सूर्य काे नहीं देख पा रहे थे इसलिए उन्हाेंने अपने सामने खडे़ सूर्यदेव से कहा, प्रभु जैसे मैं प्रतिदिन आपका आकाश में दर्शन करता हूं, वैसे ही प्रचण्ड तेज के रूप में आज भी देखूं, फिर आपके मित्रतावश दर्शन देने की क्या विषेशता हुई। इतना सुनते ही भगवान सूर्यनारायण ने स्यमन्तकणि काे अलग रख दिया। अब सत्राजित् ने भगवान् सूर्य के परम मनाेहर रूप का दर्शन किया। उन्हाेंने दाे घड़ी तक उनसे बात भी की। जब भगवान् सूर्य लाैटने लगे ताे सत्राजित् ने कहा, प्रभु आप जिस दिव्यमणि से तीनाें लाेकाें काे प्रकाशित करते हैं, वह मझे देने की कृपा करें।

भगवान् सूर्य ने कृपा करके वह मणि सत्राजित काे दे दी। सत्राजित जब स्यमन्तकणि काे धारण करके द्वारकापुरी मे गए ताे नगरवासियाें काे लगा कि भगवान् सूर्य आ रहे हैं। इस प्रकार नगरवासियाें काे आश्चर्यचकित करते हुए सत्राजित् अपने रनिवास में चले गए। इस मणि की यह विशेषता थी कि इसके प्रभाव से प्रतिदिन इससे आठ बार साेना झड़ता था। जहां यह रहती थी उस देश में मेघ समय से वर्षा करते थे। आगे चलकर इसी मणि काे लेकर भगवान श्री कृष्ण काे कलंक लगा। जाे इस प्रसंग काे पढ़ता व सुनता है वह सम्पूर्ण पापाें एवं अपकीर्ति से छूटकर परम शान्ति का अनुभव करता है।

बाड़मेर रातानाडा मंदिर के दान पात्र चोरी ,पांच मंदिरो के ताले टूटे

बाड़मेर रातानाडा   मंदिर के दान पात्र चोरी ,पांच मंदिरो के ताले टूटे 


बाड़मेर शहर स्थित रातानाडा गणेश मंदिर परिसर के पांच मंदिरो के ताले अज्ञात चोरों ने तोड़ दान पात्र चुरा ले गए ,जानकारी अनुसार रातानाडा स्थित गणेश मंदिर , दक्षयानी मंदिर ,लक्ष्मी मंदिर सहित पांच मंदिरो के  देर रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए .दान पात्र  ले गए 

शनिवार, 20 सितंबर 2014

बाड़मेर चौहटन में बालिका के साथ दुष्कर्म ,दो गिरफ्तार

बाड़मेर चौहटन में बालिका के साथ दुष्कर्म ,दो गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले  के सरहदी थाना क्षेत्र चौहटन में एक बालिका के साथ सामूहिक दुराचार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,हे पूरा घटनाक्रम आना शेष हैं 

गुर्जर आंदोलन 28 से शुरू करने की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने विशेष पिछड़ा वर्ग एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण तथा देवनारायण योजना का बजट बढ़ाने की मांग को लेकर आगामी 28 सितम्बर से आंदोलन की चेतावनी दी है। Rajasthan gurjar Aarakshan aandolan Sangharsh Samiti has declared to launch a final agitation from september 28
उधर, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने कहा है कि कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के नेतृत्व में जगरोटी में होने वाली महापंचायत कांग्रेस के इशारों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव में ही स्पष्ट हो गया था कि कर्नल किरोडी सिंह बैंसला गुर्जर समाज के लिए नहीं कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने इस वक्त कांग्रेस के पक्ष में अपील जारी कर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई थी।

संघर्ष समिति का कहना है कि इस बार गुर्जर आंदोलन को रेबारी, गडरिया, रायका एवं गाडिया लुहार समाज ने भी समर्थन दिया है। समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर ने शनिवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने गुर्जरों को एसबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि देवनारायण योजना का बजट पांच सौ करोड़ रूपए से कम कर दिया गया जिससे गुर्जर विद्यार्थियों को काफी परेशानी आ रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का बजट दो हजार करोड़ किया जाए। छात्र छात्राओं को गुरूकुल योजना के तहत प्रवेश देने के साथ बयाना में गर्ल्स कॉलेज व नादौत, कैमरी में छात्र कॉलेज तथा 16 देवनारायण आवासीय विद्यालय एवं 47 देवनारायण आदर्श छात्रावास और सात देवनारायण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अतिशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।

गुर्जर ने देवनारायण योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार की स्कूटी विशेष योजना की खामी दूर कर प्रतिवर्ष तीन हजार स्कूटी देने, कोचिंग योजना शुरू करने पर भी जोर दिया। गुर्जर ने आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने, मृतक आंदोलनकारियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए का मुआवजा एवं एक - एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।

रायका आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महराराम राईका सहित गडरिया, रेबारी, गाडिया लुहारों ने भी गुर्जर आरक्षण आंदोलन का समर्थन किया है। गुर्जर समाज ने 28 सितम्बर को करौली जिले के हिन्डौन में महापंचायत आयोजित की है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
-  

छात्रों से नाक रगड़वाना शिक्षक को पड़ा भारी, बयान दर्ज, जांच जारी -

जबलपुर। शिक्षक द्वारा छात्रों ने होमवर्क ना करने पर नाक रगड़वाने का मामला गर्मा गया है। कई संगठन जहां प्रदर्शन पर उतर आए हैं वहीं जांच में भी तेजी आ गई है। अभिभावकों ने शिक्षक के इस दंड पर सख्त एतराज जताया है। अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने संकुल प्राचार्य कल्पना श्रीवास को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। शनिवार को मामले में अभिभावकों और पीडित छात्रों के बयान दर्ज किए गए। Teacher humilated students for not doing homework in Jabalpur
गौरतलब है कि चौथी कक्षा के बच्चों को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने पहले तो फटकारा और पीटा फिर उनसे मैदान में नाक रगड़वाई। मासूम बच्चों से अमानवीयता की यह घटना शुक्रवार को पाटन विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिमरिया (सुरैया) में हुई। अभिभावकों के विरोध पर शिक्षा विभाग हरकत में आया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अभिभावकों छत्तरसिंह, चंद्रराम, रामकुमार का आरोप है कि शिक्षक गुलाब सिंह ने होमवर्क करके नहीं लाने वाले 9 बच्चों को ऎसी सजा दी। उन्हें पहले डांटा-पीटा गया फिर मैदान में नाक रगड़ने को कहा गया। इससे बच्चों की नाक चोटिल हो गई।

पहले भी हुई ऎसी घटनाएं

स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट और प्रताडित करने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में गुरूनानक खालसा उमावि स्कूल, रांझी में एक शिक्षिका पर आरोप लगा कि उसके चांटे से छात्र के कान का पर्दा फट गया। एक साल पहले आधारताल स्थित जनता स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक छात्रा की चोटी काट देने का मामला सामने आया था।


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी भाग 5 निशुल्क दवा योजना में स्टोरकीपर द्वारा की खरीद की जांच ठन्डे बस्ते में क्यों ?



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी भाग 5


निशुल्क दवा योजना में स्टोरकीपर द्वारा की खरीद की जांच ठन्डे बस्ते में क्यों ?


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर में भरस्टाचार की जड़े गहरी होती जा रही हे। आठ माह पूर्व निःशुल्क दवा योजना में विभाग के स्टोरकीपर द्वारा दवा खरीद में की गयी अनियमितताओं के मामले की जांच के आदेश तत्कालीन प्रबंध निदेशक ,आर एम एस सी एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभाग डॉ समित शर्मा ने स्थानीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए थे मगर अधिकारी ने राजनितिक दबाव के चलते जांच को ठन्डे बस्ते में डाल दिया।


निशुल्क दवा योजना के जिला परियोजना समन्वयक डॉ बी एस गहलोत ने प्रबंध निदेशक जयपुर को अधिकृत पत्र क्रमांक ddw /2013 /307 दिनांक 19 /11 /2013 को लिख सनसनी खेज खुलासा करते हुए बताया की की जिला अौषध भंडार में कुछ दवाईयां की भंडार में पूर्ण और अधिकता में उपलब्धता के बावजूद स्थानीय कार्यालय द्वारा स्थानीय स्तर पर क्रय कर चिकित्सा संस्थानों को उनकी जानकारी के बिना भिजवा दी जिसके कारन चिकित्सा संस्थान दवाईयो की मांग नहीं कर रहे जिसके चलते भंडार में में उपलब्ध दवाईया अवधि पार हो रही हे। ऐसी दवाईया बड़ी मात्रा में उपलब्ध हे ,उन्होंने स्पष्ट लिखा की इस अनियमित खरीद में मुख्य चिकित्सा विभाग के स्टोरकीपर द्वारा सारे नियम ताक में रख खरीद की गयी हे।


परियोजना समन्वयक ने लिखा था की उनके द्वारा चिकित्सा संस्थानों में किये निरिक्षण से इस अनियमित खरीद का खुलासा हुआउङ्के द्वारा सिनधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करने पर उन्हें वहा dompreridone 10mg diclofine gel nifedipine और cotrimoxazole मिली जो औषध भंडार से नहीं भेजी गयी। यह दवाईया भंडार में उपलब्ध होने के बावजूद बाज़ार से क्रय की गयी थी। उन्होंने निदेशक से पुरे मामले की जांच के लिए लिखा था। जिस पर तत्कालीन प्रबंध निदेशक समित शर्मा में अपने पत्र क्रमांक 6303/21/11/2013 के तहत विभागीय अधिकारियो को लिखा की यह मामला बहुत गंभीर हे। इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर से लेकर तत्काल कार्यवाही करे।

प्रबंध निदेशक के आदेश के बावजूद स्टोरकीपर के खिलाफ ना कोई जांच हुई न ही कार्यवाही। इससे विभाग में फेली भरष्टाचार पर उंगली उठाना स्वाभाविक हें।

प्रश्न यह उठता हे की औषध भंडार में दवाइयां उपलब्ध होने के बावजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्टोरकीपर ने जिला परिजोयाजना समन्वयक को अँधेरे में रख लाखो रुपयों की दवाईयों की खरीद खुले बाज़ार से क्यों की ।इनके उपलब्ध दवाइयां खरीदने से भंडार में उपलब्ध दवाईयों की मांग ना आने से लाखो रुपयों की दवाईया अवधिपार हो गयी। जिसके जिम्मेदार कौन हे। स्वास्थ्य विभाग की अंधेरगर्दी का यह आलम हे की विभाग में क्या कुछ हो रहा हे उसकी जानकारी तक चिकित्सा अधिकारी को नहीं हे।

स्वास्थ्य विभाग में घोटाले दर घोटाले हो रहे हें ।खुद विभाग जे अधिकारी हैरान हे की उनके द्वारा राज्य सरकार को लिखे जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती।

रिलायंस फिर खोलेगी पम्प, कीमतें होंगी समान

नई दिल्ली। डीजल की कीमतें बाजार मूल्य के करीब पहुंचने से उपजी संभावनाओं को भुनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) करीब छह साल बाद अपने ईंधन रिटेल आउटलेटों को दोबारा खोलने की संभावनाएं तलाश रही है। reliance to open pump again
डीलरों से बातचीत
इसी क्रम में कंपनी अपने डीलरों से अधिक कमीशन के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी कमीशन से लेकर कीमत तक सभी मुद्दों पर एक विस्तृत योजना 20 से 25 दिनों के भीतर अपने डीलरों के सामने प्रस्तुत कर सकती है।

आरआईएल ने रिटेल आउटलेट दोबारा खोलने के लिए जिन ईंधन डीलरों के साथ बातचीत की है उनका कहना है कि कंपनी ने अधिक कमीशन के लिए फिलहाल मौखिक तौर पर आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने कहा है कि आरआईएल के आउटलेट पर डीजल को उसी दर पर बेचा जाएगा, जिस पर उसे तेल विपणन कंपनियां बेचती हैं।

बराबर मूल्य पर बेचेंगे डीजल
जयपुर के एक ईंधन रिटेलर ने कहा कि पिछली बार के खराब अनुभव के बाद हमने आरआईएल से कहा है कि हम आउटलेट को तब तक दोबारा नहीं खोलेंगे जब तक मुनाफे को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाते।

कंपनी ने हमसे कहा है कि वह तेल विपणन कंपनियों के बराबर मूल्य पर ईंधन बेचेगी। आरआईएल ईंधन कीमतों की जानकारी अपने संभावित साझेदार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से ले सकती है।

12 साल बाद मुनाफा
ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 96 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क चुका है जो पिछले 26 महीने का न्यूनतम स्तर है। इसके सबसे बड़े ग्राहक चीन से मांग घटने और वैश्विक बाजार में आपूर्ति बढ़ने के कारण कीमतों में नरमी दर्ज की गई है।

इससे तीनों तेल विपणन कंपनियों को 12 साल में पहली बार 35 पैसा प्रति लीटर मुनाफा हुआ है।

ज्यादा चाहिए कमीशन
फिलहाल देशभर में रिलायंस के कुछ पम्प चल रहे हैं, कंपनी प्रति लीटर डीजल की बिक्री पर 0.50 पैसे और प्रति लीटर पेट्रोल की बिक्री पर 0.75 पैसे कमीशन की पेशकश कर रही है, जबकि डीलर इससे कहीं अधिक कमीशन चाहते हैं।

आरआईएल जिस कमीशन की पेशकश कर रही है वह तीनों सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कमीशन से कम है।

पीएफ खाता धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर

नई दिल्ली। पीएफ खाता धारकों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने हाल ही में एक अहम फैसला लिया है।

इपीएफओ के इस फैसले के लागू होने के बाद पीएफ खाता धारक कर्मचारियों को वक्त पड़ने पर अपना पीएफ निकालने में समस्या नहीं आएगी।

दरअसल अभी तक निजी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को एक संस्थान से दूसरे संस्थान में स्विच करने पर पीएफ की समस्या से जूझना पड़ता था।

नई कंपनी कभी कर्मचारी का पुराना पीएफ खाता जारी रखती है, तो कुछ कंपनियों की ओर से कर्मचारी का नया पीएफ खाता बनवाया जाता रहा है।

ज्यादातर देखा गया है कि कर्मचारी का नया पीएफ खाता बनने के बाद उसे अपने पुराने संस्थान के पीएफ को निकालना ही पड़ता था।

अब ऎसा नहीं होगा, ईपीएफओ ने कंपनियों के लिए अपने कर्मचारियों का बैंक खाता नंबर देना अनिवार्य कर दिया है।
EPFO mandates firms to provide workers bank account numbers for easy PF transfer
ईपीएफओ ने सभी संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है कि कर्मचारियों को यूनिवर्सल पीएफ अकाउंट नंबर दिया जाएगा।

ईपीएफओ ने कर्मचारियों के हित में संस्थानों को निर्देश जारी किया है कि पीएफ की रकम का भुगतान करने के लिए कर्मचारियों के बैंक शाखाओं के आईएफएससी कोड समेत बैंक खाता नंबर देना जरूरी है।

इतना ही नहीं 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों का बैंक खाता नंबर ईपीएफओ को मुहैया करा देना है। बैंक खाता नंबर होने से पीएफ की सदस्यता खत्म होने की स्थिति में कर्मचारी को सहजता से भुगतान किया जा सकेगा। ईपीएफओ ने यूनिवर्सल पीएफ अकाउंट नंबर जारी करने की प्रक्रिया इस साल जुलाई में शुरू कर दी थी। 

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया हाईवे जाम

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया हाईवे जाम
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ससियो के तला एन एच 15 पर मोटर साईकिल और टैकर के टककर से दो बाइक सवार की मौत हो गई और आक्रोशित लोगो हाईवे जाम करवा दिया ।


मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रोज सुबह करीब नो बजे ससियो के तला एन एच 15 पर मोटर साईकिल और टैकर के टककर लगने से दो बाइक सवार की मौत हो गई आक्रोशित लोगो ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस ने मोके पर पहुंच कर लोगो से समजाइश कर जाम खुलवा दिया। मोके पर एबुलेंस पहुंची। मिली जानकारी मुताबिक टैकर केयर्न कंपनी में काम कर रही किसी कपनी का है और आक्रोशित लोगो ने कंपनी के अधिकारियो को बुलाने की माग कर रहे है। बाकि जानकारी आनी बाकी है।

जैसलमेर तनोट माता मंदिर में बीएसएफ कर रही है नवरात्र की तैयारियां


जैसलमेर तनोट माता मंदिर में बीएसएफ कर रही है नवरात्र की तैयारियां
 



जैसलमेरसे लगती भारत-पाक की सीमा के निकट स्थित करीब 1200 साल पुराने ऐतिहासिक चमत्कारिक तनोट मातेश्वरी मन्दिर में आगामी 25 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।


इसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। बीएसएफ की 135वीं वाहिनी के जवानों द्वारा दिनरात मेहनत करते हुए पूरे मन्दिर परिसर को सुसज्जित किया जा रहा है। नवरात्र में दिन में तीन बार तनोट माता की आरती प्रतिदिन हवन कार्यक्रम होंगे। बीएसएफ के जवान अधिकारियों ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों अन्य व्यवस्थाओं के लिए खास प्रबंध किए हैं। 135वीं वाहिनी के कमांडेंट जमील अहमद के अनुसार भारत-पाक के बीच 1965 1971 युद्धों के साक्षी रहे ऐतिहासिक चमत्कारी तनोट मातेश्वरी मंदिर शारदीय नवरात्र के लिए सजधज कर तैयार है।
बीएसएफ के जवानों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुविधाओं के तहत 3 पीने की प्याऊ उपलब्ध होगी। श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर एक मेडिकल कैंप भी शुरु किया जा रहा है जो 9 दिन चलेगा। प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी चलाया जाएगा। कमांडेंट अहमद ने बताया कि मातेश्वरी तनोट राय के मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र में सुबह 6 बजे, दोपहर 12 तथा शाम 6.45 बजे आरती होगी।



"पापा, मैं सर का मुंह नहीं देखना चाहती "

जोधपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के पीछे विद्या नगर के गुलजार नगर की नाबालिग छात्रा ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक की नापाक हरकतों से आहत होकर चुन्नी से फंदा लगा आत्महत्या की थी।

घर में मिले सुसाइड नोट व मां के बयानों से साफ है कि "गुरू" की बेजा हरकतों व सेक्सुअल हैरेसमेंट के चलते चौदह वर्षीय छात्रा ने अपनी जान गंवाने जैसा कदम उठा लिया। महामंदिर थाना पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज किया है।

उप निरीक्षक रामाकिशन देथा के अनुसार गुलजार नगर निवासी पिंकी (14) पुत्री गुलाबराम प्रजापत घर के आगे वाली में स्थित संध्या माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवीं में पढ़ती थी। गुरूवार शाम पांच बजे उसकी मां व भाई आगे वाले कमरे में बैठे थे।

पिता बाहर गए हुए थे। तभी छात्रा ने पीछे वाले कमरे का दरवाजा बगैर चिकटनी लगाए बंद किया और चुन्नी से फंदा लगाकर पंखे पर झूल गई। कुछ ही देर बाद भाई वहां आया तो बहन को फंदे से लटका देख चिल्लाया। मां भी वहां आ गई। भाई ने कैंची से चुन्नी काटकर उसे नीचे उतारा और तुरन्त ही महात्मा गांधी अस्पताल लेकर रवाना हुए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
student upset from his teacher and then girl hanged
शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पिता की रिपोर्ट पर विद्यालय के शिक्षक उ मेदसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विद्यालय में अपशब्द बोलता व पीछा करता जांच के दौरान परिजनों को कमरे में सुसाइड नोट मिला।

जो पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। सुसाइड नोट में छात्रा का आरोप है कि शिक्षक उ मेदसिंह उसे तंग व परेशान करता है। वह कई बार गलत हरकतें कर चुका है। इतना ही शिक्षक उसे गलत शब्द बोलकर चिढ़ाता भी था।

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदनलाल सुथार को शिकायत भी की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।

उधर, छात्रा की मां ने पुलिस को दिए बयानों में आरोप लगाया कि उसकी बेटी विद्यालय में लघुशंका को जाती तो शिक्षक भी पीछे-पीछे आ जाता। वह उसका पीछा करता था। इतना ही नहीं एक मर्तबा छात्रा को नीचे गिरा दिया और छेड़छाड़ व ओछी हरकतों का प्रयास भी किया।

भारतीय सरहद में फिर घुसे चीनी फौजी, पहाड़ी पर जमाया डेरा

लेह/नई दिल्ली। भारतीय सरहद पर चीन की लुकाछुपी जारी है।

गुरूवार देर रात अपने क्षेत्र में लौटे चीनी जवानों में से 35 शुक्रवार को फिर से भारतीय सीमा में घुस आए। सूत्रों के अनुसार, चीन के 35 फौजी लद्दाख के चुमार क्षेत्र में एक पहाड़ी पर कब्जा जमा बैठे।

दावा किया, यह इलाका चीन का हिस्सा है। इनके करीब 300 साथी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी सीमा में जमे हैं।

इनमें से कुछ सैन्य वाहनों पर हैं तो कुछ पैदल। चीन की इस हरकत को देखते भारतीय जवान भी उसी इलाके में रूक गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

रास्ता खोलने का विरोध
इस बीच, मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम के रास्ते नाथूला दर्रा से दूसरा रास्ता खोलने को लेकर चीन के साथ गुरूवार को हुए करार का उत्तराखंड में विरोध शुरू हो गया। प्रदेश के कुमायूं क्षेत्र में प्रदर्शन हुआ।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी विरोध जताया। रावत ने कहा, लोग मानसरोवर यात्रा पारंपरिक रास्ते से ही करना चाहते हैं, जो उत्तराखंड से होकर गुजरता है। सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ा नहीं जा सकता है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। प्रदेश में लोगों ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।
Chinese soldiers again enter India
नाम गलत, गई नौकरी
दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का गलत नाम लेना एक एंकर को भारी पड़ गया। दरअसल एंकर ने शी जिनपिंग का नाम "इलेवन जिनपिंग" पढ़ दिया था।

वाकया बुधवार को दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। शी जिनपिंग के नाम का शी रोमन में एक्सआई लिखा जाता है। एंकर गलती से इसे इलेवन पढ़ दिया था। दूरदर्शन के एक अधिकारी ने कहा, यह अक्षम्य अपराध है। एंकर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

लौटने लगे थे जवान
चुमार-डेमचोक में घुसपैठ का मुद्दा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में भी उठाया था। फिर भारतीय क्षेत्र में 11 दिन से जमे चीनी सैनिक गुरूवार रात पीछे हटने लगे थे। भारतीय फौजी भी पीछे हटने लगे थे।

मोदी को शियान बुलाया
इधर, तीन दिवसीय भारत यात्रा के बाद जिनपिंग शुक्रवार को बीजिंग लौट गए। यात्रा में निवेश, व्यापार, वाणिज्य, रेलवे को लेकर कई करार हुए। जिनपिंग ने मोदी को गृहनगर शियान आने का न्योता दिया है। टेराकोटा कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध शियान पर्यटक स्थल है।

1400 साल पूर्व भारत आए बौद्ध भिक्षु ह्वेन सांग ने अपनी जिंदगी का आखिरी वक्त यहीं बिताया था। इससे पूर्व जिनपिंग लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले। वे भारतीय डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस के परिजनों से भी मिले।

मौत के बाद आपके फेसबुक, ट्विटर और गूगल अकाउंट का क्या होगा?

नई दिल्ली: आज के समय में हर शख्स इंटरनेट पर एक्टिवेट है। लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट का गूगल और सोशल मीडिया पर अकांउट है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद इंटरनेट पर मौजूद उसके अकाउंट का क्या होता है। इस खबर के जरिए आप यह जान सकेंगे कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद इंटरनेट पर उस व्यक्ति की वर्चुअल लाइफ का क्या होता है।
मौत के बाद आपके फेसबुक, ट्विटर और गूगल अकाउंट का क्या होगा?
गूगल आपको "inactive account manager" नाम का एक टूल उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप मैनेज कर सकते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या हो। आप जी मेल और गूगल प्लस अकाउंट पर एक टाइम लिमिट (6 महीने या 12 महीने) तय कर सकते हैं, जिसके बाद आपके अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमेटिक्ली डिलीट कर दिया जाएगा। अगर आप चाहे तो किसी व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकते हैं जो आपके मेल लिसीव करता रहेगा। 

फेसबुक अपने किसी यूजर की मौत के बाद आपके किसी भी रिश्तेदार को आपके अकाउंट का एक्सेस नहीं देती। इसकी जगह आपके चाहने वाले फेसबुक से आपके अकाउंट को "memorialized" करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद फेसबुक उसके नाम को "people you may know" या suggesting friends की लिस्ट में नहीं दिखाता।

वही, ट्विटर पर किसी शख्स का डेथ सर्टिफिकेट दिखाने पर ट्विटर उस अकांउट को डिएक्टिवेट कर देता है। इसके अलावा कंपनी मरने वाले व्यक्ति से जुड़ी कुछ और जानकारियां भी मांगती है। सभी आवश्यक जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट को पर्मानेंटली डिएक्टिवेट कर देता है।