दिल्ली। इस इश्क के कई रंग हैं, इश्क करने वाला कब कौन रंग में रंग जाए कोई नहीं जानता। वो उससे बेइंतहा प्यार करती थी लेकिन उस बेवफा आशिक ने उसे कोठे पर नीलाम करने की साजिश ही रच डाली। घटना दिल्ली के हौजकाजी इलाके की है। यहां के तमन्ना रेस्टोरेंट में एक युवती के खुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है । मृत युवती एक युवक के साथ कूच बिहार से भागकर दिल्ली आई थी, गत 27 अगस्त को युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था ।
घटना के बाद से युवक फरार है । जांच में पता चला कि युवक उसे जीबी रोड पर बेचने के फिराक में था । इस बात की भनक लगने के बाद युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान रंजू के रूप में हुई है। महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि युवक लड़की को जीबी रोड के किसी कोठे पर बेचने की फिराक में था और इसके लिए उसने रंजू से संपर्क किया था।
पुलिस को गत 27 अगस्त की रात हौजकाजी स्थित तमन्ना रेस्टोरेंट में एक युवती के फांसी लगाने की जानकारी मिली। युवती की पहचान कूच बिहार निवासी रिंकू शाह के रूप में हुई। जांच में पता चला कि रिंकू को एक युवक भगाकर लाया था और दो दिन जलपाई गुड़ी में रहने के बाद 25 अगस्त को दिल्ली पहुंचा था। उसके बाद से दोनों पति-पत्नी के तौर पर तमन्ना रेस्टोरेंट में रह रहे थे। पुलिस ने घटना के बाद से फरार युवक की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि युवक युवती को कोठे पर बेचने आया था और इसके लिए उसने रंजू से संपर्क किया था। पुलिस ने रंजू को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। -
घटना के बाद से युवक फरार है । जांच में पता चला कि युवक उसे जीबी रोड पर बेचने के फिराक में था । इस बात की भनक लगने के बाद युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान रंजू के रूप में हुई है। महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि युवक लड़की को जीबी रोड के किसी कोठे पर बेचने की फिराक में था और इसके लिए उसने रंजू से संपर्क किया था।
पुलिस को गत 27 अगस्त की रात हौजकाजी स्थित तमन्ना रेस्टोरेंट में एक युवती के फांसी लगाने की जानकारी मिली। युवती की पहचान कूच बिहार निवासी रिंकू शाह के रूप में हुई। जांच में पता चला कि रिंकू को एक युवक भगाकर लाया था और दो दिन जलपाई गुड़ी में रहने के बाद 25 अगस्त को दिल्ली पहुंचा था। उसके बाद से दोनों पति-पत्नी के तौर पर तमन्ना रेस्टोरेंट में रह रहे थे। पुलिस ने घटना के बाद से फरार युवक की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि युवक युवती को कोठे पर बेचने आया था और इसके लिए उसने रंजू से संपर्क किया था। पुलिस ने रंजू को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। -