रविवार, 7 सितंबर 2014

पैलेस आॅन व्हील्स रविवार को जैसलमेर पहुंची ,भव्य स्वागत हुआ

पैलेस आॅन व्हील्स रविवार को जैसलमेर पहुंची ,भव्य स्वागत हुआ 





सैलानियों की सुरक्षा के लिये रेल्वे पुलिस फोर्स द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये थे।

जैसलमेर गत 3 सितम्बर को इस सीजन के प्रथम फेरे के लिये नई दिल्ली से रवाना हुवे पैलेस आॅन व्हील्स रविवार को जैसलमेर पहुंवी। 22 कोच की इस गाड़ी में दिल्ली से 21 सैलानी बैठे थे लेकिन आज जैसलमेर केवल 16 ही सैलानी पहुंचे। पर्यटन विभाग द्वारा इनका तिलक लगाकर व माल्र्यापण कर स्वागत किया गया, जैसलमेर रेल्वे स्टेषन पर सैलानियों के लिये आकर्षित रंगोली बनाई गई थी तथा रेड कारपेट बिछाकर सैलानियों को अभिभूत करने के प्रयास किये गये थे।
पैलेस आॅन व्हील्स में सितम्बर व अपे्रल माह आॅफ सीजन के रूप में कहलाये जाते है ंइस दौरान सैलानियों को 25 प्रतिषत की छूट दी जाती हैं इन दोनो महिनों के लिये पैलेस आॅन व्हील्स का प्रतिदिन का किराया 430 डाॅलर प्रति दिन हैं जबकि बाकी महिनों के लिये इसका किराया 585 डाॅलर हो जाता है। इस बार के फेरे में बड़ी में ब्रिटिष सैलानियों ने पैलेस आॅन व्हील्स की बुकिंग करवाई हैं जिसमें करीब 500 से ज्यादा सेलानी ब्रिटेन के ग्रेट रेल जर्नी से संबंधित हैं, वैसे यह टेªन हर बुधवार दिल्ली से रवाना होकर जयुपर, सवाईमाधोपुर, चितौड़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर व आगरा होते हुवे वापस दिल्ली पहुंवती हैं इसमें कुल 22 कोच हैं जिसमें 14 सैलून, 2 बार रूम, 2 डाईनिंग व एक स्पा सैलून हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें