मुंबई। वैवाहिक जीवन में ना जाने किस मामले पर दरार पड़ जाए ये कोई नहीं जानता।
ऎसे दो अजीब मामलेद सामने आए है जिनके आधार पर कोर्ट ने पति-पत्नी को तलाक मंजूर कर दिया।
पहला मामला:
एक औरत अपने पति को हिजड़ा कहती थी। बार-बार हिजड़ा सुनकर परेशान हुए पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी।
कोर्ट ने पति की पीड़ा समझते हुए तलाक मंजूर कर लिया। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार तलाक लेने वाली दंपति की शादी वर्ष 2011 में हुई थी।
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घरेलू कामकाज में रूचि नहीं लेती और सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने को कहती है।
पीडित के अनुसार शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर उसकी पत्नी खुद को नुकसान पहुंचाकर उसके परिजनों को फ ंसाने की धमकी देती थी।
वहीं कई बार उसकी पत्नी हिजड़ा कहकर मानसिक रूप से प्रताडित करती थी।
कोर्ट ने आरोप साबित होने पर मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक का फैसला सुना दिया।
दूसरा मामला:
दूसरे मामले में एक पत्नी ने अपने पति से इसलिए तलाक ले लिया क्योंकि वो उसे पंखा नहीं चलाने देता था।
पत्नी ने तलाक की अर्जी दाखिल कर तिाया कि उसका पति बेहद कंजूस है।
बिजली का बिल ज्यादा ना आ जाए इसलिए भीषण गर्मी में भी वो उसे पंखा नहीं चलाने देता था।
कोर्ट ने दोनों की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली और पति को से महिला को 10 लाख रूपए गुजारा भत्ता देने का आदेश भी सुनाया। -
ऎसे दो अजीब मामलेद सामने आए है जिनके आधार पर कोर्ट ने पति-पत्नी को तलाक मंजूर कर दिया।
पहला मामला:
एक औरत अपने पति को हिजड़ा कहती थी। बार-बार हिजड़ा सुनकर परेशान हुए पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी।
कोर्ट ने पति की पीड़ा समझते हुए तलाक मंजूर कर लिया। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार तलाक लेने वाली दंपति की शादी वर्ष 2011 में हुई थी।
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घरेलू कामकाज में रूचि नहीं लेती और सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने को कहती है।
पीडित के अनुसार शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर उसकी पत्नी खुद को नुकसान पहुंचाकर उसके परिजनों को फ ंसाने की धमकी देती थी।
वहीं कई बार उसकी पत्नी हिजड़ा कहकर मानसिक रूप से प्रताडित करती थी।
कोर्ट ने आरोप साबित होने पर मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक का फैसला सुना दिया।
दूसरा मामला:
दूसरे मामले में एक पत्नी ने अपने पति से इसलिए तलाक ले लिया क्योंकि वो उसे पंखा नहीं चलाने देता था।
पत्नी ने तलाक की अर्जी दाखिल कर तिाया कि उसका पति बेहद कंजूस है।
बिजली का बिल ज्यादा ना आ जाए इसलिए भीषण गर्मी में भी वो उसे पंखा नहीं चलाने देता था।
कोर्ट ने दोनों की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली और पति को से महिला को 10 लाख रूपए गुजारा भत्ता देने का आदेश भी सुनाया। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें