हैदराबाद । पुलिस फोर्स ने यहां एक तेलुगू अभिनेत्री की संलिप्तता वाले एक वेश्यावृति रैकेट का भंडाफोड़ कर एक दलाल को गिरफ्तार किया है जो टॉलीवुड में सहायक निर्देशक है। गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद पुलिस के टास्क फोर्स ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स ने छापा मारकर तेलुगु अभिनेत्री समेत दो लोगों को पकड़ा। जिसमें एक सहायक फिल्म निर्देशक बालू भी है, जो बिचौलिये का काम करता था।
टास्क फोर्स एडिशनल डीसीपी एन. कोटी रेaी ने कहा कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर बीती रात बंजारा हिल्स स्थित होटल में नकली ग्राहक के रूप में टास्क फोर्स ने छापा मारा। इसमें एक अभिनेत्री और कथित तौर पर देह व्यापार से जुडे बालू को पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि बालू ने पुलिस के नकली ग्राहक से अभिनेत्री की तरफ से एक लाख रूपये की मांग की थी। इसमें से 15,000 रूपये बालू ने जबकि बाकी पैसे अभिनेत्री ने रखे थे। अभिनेत्री को सुधार गृह भेजकर बालू को हिरासत में ले लिया गया है -
टास्क फोर्स एडिशनल डीसीपी एन. कोटी रेaी ने कहा कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर बीती रात बंजारा हिल्स स्थित होटल में नकली ग्राहक के रूप में टास्क फोर्स ने छापा मारा। इसमें एक अभिनेत्री और कथित तौर पर देह व्यापार से जुडे बालू को पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि बालू ने पुलिस के नकली ग्राहक से अभिनेत्री की तरफ से एक लाख रूपये की मांग की थी। इसमें से 15,000 रूपये बालू ने जबकि बाकी पैसे अभिनेत्री ने रखे थे। अभिनेत्री को सुधार गृह भेजकर बालू को हिरासत में ले लिया गया है -