रविवार, 24 अगस्त 2014

26 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे प्रमोट -

जयपुर। प्रदेश में मंत्रालयिक संवर्ग के 26 हजार पदों पर सितंबर से पदोन्नतियां शुरू होंगी। पदोन्नतियों के बाद नीचे का काम प्रभावित न हो इसका विशेष्ा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी प्रमुख वित्त सचिव सुभाष्ा गर्ग ने कर्मचारी नेताओं को उनके साथ हुई वार्ता में दी।
26 thousand govt employees promotion from next month in rajasthan


प्रदेश के मंत्रालयिक संवर्ग के करीब 26 हजार पदों पर पदोन्नतियां होना बाकी है। कर्मचारी संगठनों के सरकार को बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी पदोन्नतियों के मामले में कुछ नहीं हो रहा है। इन पदोन्नतियों के अटकने का मुख्य कारण राज्य सरकार के पास पिछले 6-7 माह से पदोन्नति रूल्स में संशोधन नहीं होना माना जा रहा है।

मांगों को लेकर राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख वित्त सचिव सुभाष गर्ग के बीच हुई वार्ता में कर्मचारी नेताओं ने बताया प्रदेश में कि वर्षो से पदोन्नतियां नहीं होने के कारण आज इनकी संख्या 26 हजार पहुंच गई है।

अगर आगे भी पदोन्नतियों के अवसर नहीं खोले गए तो यह संख्या और भी बढ़ती जाएगी। कई कर्मचारी तो ऎसे भी हैं, जो बिना पदोन्नति लिए ही सेवानिवृत्त हो गए।

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अगले माह से पदोन्नतियां शुरू हो जाएंगी। पदोन्नतियां इस प्रकार होंगी कि कार्यालयों में कार्य भी प्रभावित न हो तथा कर्मचारियों को पदोन्नतियों का लाभ भी मिल सके।

प्रतिनिधिमंडल में ये शामिल
प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक, प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका, गोपालसिंह मीणा, कजोड़ मल बैरवा, गजेंद्र टाक, फतेहबहादुर व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ शामिल थे। -  

सांसद देवजी पटेल ने छात्र नेताओं को विजयी होने पर दी बधाई



सांसद देवजी पटेल ने छात्र नेताओं को विजयी होने पर दी बधाई

सांसद पटेल ने छात्रसंघ चुनाव में विजयी होने पर प्रत्याषियों को पत्र भेजकर दी बधाई
नईदिल्ली,

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जालोर-सिरोही जिले के महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में विजयी हासिल करने वाले प्रत्याशियो को पत्र भेजकर दी हार्दिक बधाई।

सांसद देवजी पटेल ने छात्रनेताओं को सिख देते हुए कहा कि छात्रहित में कार्य करते हुए निरन्तर अध्ययनरत रहने के साथ ही अनुशासन व समय के पाबन्ध रहते हुए समाज एवं देश के विकास में भागीदार बने।

संपादक महोदय को प्रकाषनार्थ प्रेषित:-

बाड़मेर स्व. सोहनलाल तापड़िया को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्व. सोहनलाल तापड़िया को अर्पित की श्रद्धांजलि



बाड़मेर श्री गोपाल गौषाला के संस्थापक ट्रस्टी एवं संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री सोहनलाल तापड़िया की पुण्य तिथि पर आज श्री गोपाल गौषाला प्रागण में गौषाला ट्रस्ट मण्डल एवं तापड़िया परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ट्रस्ट मण्डल एवं उपस्थित परिवारजनों एवं नागरिकों द्वारा पुश्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष षंकरलाल पड़ाइया, वरिश्ट उपाध्यक्ष हस्तीमल सिंघवी, रमेष सर्राफ, महेन्द्र हालावाला, संदीप तापड़िया, इन्द्र प्रकाष पुरोहित, पुखराज तापड़िया द्वारा श्री सोहन जी द्वारा गौषाला की स्थापना से लेकर अंतिम समय तक गौषाला में उनके समर्पित सहयोग को याद कर उन्हे अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

तापड़िया परिवार की तरफ से इस अवसर पर समस्त गौवंष के लिये लापसी वितरण का आयोजन रखा गया एवं गौषाला की दैनिक यजमान योजना के तहत प्रतिवर्श श्री तापड़िया की पुण्य तिथि पर गौषाला को 31000/- की राषि प्रदान करने के क्रम में पहला चैक स्व. सोहन जी की धर्मपत्नि श्रीमति मंजु तापड़िया द्वारा गौषाला को भंेट किया गया।

श्रीगंगानगर: खुली जेल से दो उम्रकैदी फरार

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना क्षेत्रा में स्थित खुली जेल से शनिवार को उम्र कैद की सजा भुगत रहे दो कैदी फ रार हो गए। two life convicts escaped from open prison in ganganagar
जेलअधीक्षक नंद सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम कैदियों के गणना के दौरान कालू खां उर्फ वारिस अली और लालचंद मेघावाल अनुपस्थित पाए गए। तब देर रात पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया कि कालू खां हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के की करवाली गांव का है। चार मार्च 2005 को हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

अच्छे चाल चलन के बाद उसे 25 जुलाई 12 को गंगानगर की खुली जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि लालचंद मेघावाल भी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के पीर कामडिया गांव का है।

हत्या के आरोप में उसे भी उम्र कैद की सजा हुई थी। उसे पिछले वर्ष 12 सितम्बर को खुली जेल लाया गया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

गाजियाबाद दोस्तों को परोसा पत्नी का जिस्म

गाजियाबाद। सात जन्मों तक पत्नी के दुख-सुख में साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति दरिंदा बन गया। इस कलियुगी पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के सामने परोस दिया।woman gangraped by husbands friends in masuri ghaziabad
घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं, पुलिस की मानें तो महिला दो दिन पहले भी थाने पहुंची थी।

तब उसने पति और उसके दोस्तों पर मारपीट का आरोप लगाया था।

लेकिन दो दिन बाद ही महिला के आरोप बदल गए हैं। महिला के दो अलग-अलग आरोपों के चलते पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

मसूरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने पहले बताया था कि उसके पति ने उसे अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया था।

महिला के सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते ही पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सप्षट हो सकेगा कि महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ था या महिला गलत आरोप लगा रही है।

बाड़मेर नशाबंदी शिविर में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

बाड़मेर नशाबंदी शिविर में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत 

बाड़मेर जिले के  शिव में नशबंदी केम्प में लापरवाही का नतीजा एक महिला को महंगा पड़ गया।चिकित्सको की ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गयी। 

    

जानकारी अनुसार लिकड़ी बालासर निवासी शायर देवी पत्नी गणेशा राम जाती भील   नशबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गई।  बेहोशी का कारण ओप्रेसन के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा हैं। चिकित्सक हेमंत सिंघल इस शिविर में सेवाए दे रहे थे ,उसे चिकित्सा विभाग की गाड़ी से बाड़मेर ले   गया मगर वो बच नही सकी।बाड़मेर में उसने डैम तोड़ दिया घटना दोपहर बाद की है।

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

जलदाय विभाग और सीसीडीयू करेगा आवेदन

देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का बनेगा रिकार्ड


बाड़मेर पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेष अपने अंदर निहित रखने वाली देष की सबसे बड़ी संाप-सीढी का तमगा अपने खाते में दर्ज करवाने के बाद बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये एक अच्छी खबर है। बाड़मेर जल्द ही एक नये नेषनल रिकार्ड बनाने के लिये कदम बढाता नजर आयेगा। इस बार भी नेषनल रिकार्ड में थीम सेव द वाटर ही रहेगा। इस रिकोर्ड के लिये जल्द ही आवेदन किया जायेगा। इस रिकोर्ड के कायम हो जाने के बाद बाड़मेर देष का पहला और एकमात्र जिला होगा जिसके जलदाय विभाग के नाम एक साथ दो दो नेषनल रिकोर्ड दर्ज होगें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सीसीडीयू इकाई के अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड 2014 में जल चेतन की थीम पर आधारित देष की सबसे बड़ी सांप-सीढी का रिकार्ड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू के नाम दर्ज हुआ है और अब हम एक ओर नेषनल रिकार्ड के लिये आवेदन करने जा रहे है। यह नेषनल रिकोर्ड देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का रहेगा। इस पेन्टिंग काॅलार्ज में पांच हजार पेन्टिंग जोड़ी जायेगी और इसकी लम्बाई तकरीबन 3 किमी के करीब होगी। इस काॅलार्ज के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू की जायेगी। इस काॅलार्ज की सबसे बड़ी खासीयत यह रहेगी कि इस काॅलार्ज में लगने वाली सभी पेंन्टिंग बाडमेर जिले की 380 ग्राम पंचायतों के बच्चों द्वारा तैयार की जा रही है। बीते दिनों शुरू जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीसीडीयू और अर्पण सेवा संस्थान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के ग्रामीण आयोजनों के तहत आयोजित की जा रही चित्रकला प्रतियोगिताओं से चयनित पेटिंग को इस कालार्ज में शामिल किया जायेगा। इनकी संख्या तकरीबन 5000 है यह कालार्ज तैयार करने की सम्पूर्ण रूपरेखा सीसीडीयू के आईसी अनुभाग द्वारा तैयार की जा रही है।
कई है चुनौतियां
बाड़मेर द्वारा एक और नेषनल रिकोर्ड के लिये किये जाने वाले नेषनल रिकार्ड के लिये कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हांलाकी बाड़मेर द्वारा देष के सबसे बड़े पेटिंग कालार्ज के लिये आवेदन किया जायेगा। लेकिन इसे देष की सबसे बड़ी पेटिंग के सूची में रखा जायेगा। जिसका रिकार्ड पहले से सच्चा डेरा सौदा के 5025 लोगों द्वारा बनाई गई पेटिंग से रहेगा। इसके अलावा ऐआरजे ग्रुप आॅफ इण्डिस्ट्रीज द्वारा डोनेट बल्ड सेव लाइफ पेटिंग 1600 फिट, रिदम आॅफ यूथ पेटिंग और 33000 फिट की पेटिंग का रिकार्ड पहले से दर्ज है जो कि अपने आप मैं एक चुनौति है।
तीन किलोमीटर में पांच हजार पेटिंग
बाड़मेर के जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के सीसीडीयू इकाई द्वारा तैयार की जा रही रूपरेखा के अन्तर्गत बनने वाले पेटिंग कालार्ज की लम्बाई 3 किमी होने के साथ-साथ इस तीन किलोमीटर में तकरीबन पांच हजार के करीब पेटिंग लगाई जायेगी जो कि अपने आप में विषेष होगी। ये सारी पेटिंग बाड़मेर के विद्यालय विद्यार्थीयों द्वारा तैयार की जा रही है और हर पेटिंग में पानी को बचाने, पानी की एक-एक बूंद को सहेजने और वर्षा जल सग्रहित करने की बाते सम्मिलित की गई है।

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में 
बाड़मेर में पुलिस ने किया ABVP के छात्रों पर लाठीचार्ज तो दूसरी जगह पुलिस जवानो ने छात्रों को इतनी बेहरमी से मारा ,एहतिहार के तोर पर पुरे शहर में पुलिस बल तैनात 
,

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मे छात्र संघ चुनाव मतदान प्रक्रिया के दौरान और बाद में जमकर उड़दंग हुआ शाम होते होते पुलिस ने छात्रों पर काबू पाने लिए शहर में दो जगहों पर लाठीचार्ज किया वही छात्रों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बाजी की देर होते होते शहर के हालात तनाव को देखते हुए पुरे शहर चपे चपे पर पुलिस बल तैनात कर दिया ।समे छात्र फर्जी मतदान करते समय तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत मे लिया तो छात्र आक्रोशित हो गये और कोतवाली पुलिस थाने के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कोतवाल कैलाश चंद्र मीणा ने समझाइस करने की बजाय छात्रो को भारी पुलिस बल ने चारो तरफ घेर कर छात्रो पर जमकर लाठियांभांजी। लाठी चार्ज के दौरान छात्रो ने जवाब मे पुलिस पर पत्थर फैंके। इन दोनों घटनाओ के बाद बाड़मेर-जैसलमेर के के भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,विधयाक कैलाश चौधरी ने जिला कलेकटर से मुलाकात कर पुलिस वालो को हटाने की माग की है अगर 24 घंटे में जिला कलेकटर इस मामले में कोई कारवाही नहीं करते है तो अपनी ही सरकार के प्रशाशन खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।



चरित्र पर हुआ शक, पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली -

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक होने के चलते की अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। man suicide after killing  wife in ganganagar


पुलिस के अनुसार बसंत विहार कालोनी में राधेराम जाट (52) ने शनिवार रात को अपनी पत्नी मधुबाला (50) के सिर में सोते समय बंदूक से गोली मार दी और दूसरे कमरे में जाकर चारपाई पर लेटकर खुद के सिर में गोली मार ली।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में लिखा था कि बुरा काम का बुरा नतीजा होता है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार सुबह करीब सवा छह बजे लगी जब उसके कमरे में सो रहे अमन को उसकी बहन ममता ने फ ोन करके बताया कि मां फोन नहीं उठा रही।

अमन नीचे आया तो उसे मां चारपाई पर मृत मिली। वह पिता के कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद मिला। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

दरवाजा तोड़कर कमरा खोला गया। पुलिस के अनुसार घटना का कारण किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद बताया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए है। - 

महिला शूटर हुई `लव जेहाद` की शिकार

रांची। महिला निशानेबाज तारा शाहदेव ने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप लगाया है। रांची में राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज तारा शाहदेव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसके पति ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।jharkhand shooter tara shahdev new victim of love jihad
खुद को हिन्दू बताने वाला तारा का पति परिवार समेत फरार है। निशानेबाज तारा शाहदेव का आरोप है कि जिस रंजीत सिंह कोहली से उसने शादी की, उसके धर्म के बारे में शादी के बाद पता चला कि वो हिन्दू नहीं मुसलमान है।

शादी की पहली रात तारा शाहदेव को पता चला कि जिस शख्स ने उसे खुद को रंजीत कोहली बताकर शादी की है, उसका नाम रकीबुल हसन उर्फ इकबाल हसन है।

महिला निशानेबाज ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए काफी काफी मारा पीटा और कई दिनों तक खाना तक नहीं दिया।

आरोपी पति फरार
आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। तारा शाहदेव की शिकायत मिलने के बाद पुलिस परिवार सहित फरार रंजीत कोहली की तलाश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की जांच कर रही है।

रांची के डीएसपी दीपक अंबष्ट ने बताया कि जांच के बाद साफ होगा कि महिला निशानेबाज पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाला गया या नहीं।

निशानेबाज तारा शाहदेव के शरीर पर कई जख्म हैं। उसका आरोप है कि उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता था और अभी वो ठीक से चल भी नहीं पा रही है।

विरोध में 25 को रांची बंद
हिंदू युवा संघ, हिंदू जागरण मंच, अखंड भारत, शिव सेना, बजरंग दल व नारी सेना ने संयुक्त रूप से कहा है कि तारा शाहदेव को प्रताडित करने व जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्णय लिया कि अगर रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 25 अगस्त 2014 (सोमवार) को रांची बंद किया जाएगा। इससे पूर्व 24 अगस्त की शाम छह बजे मशाल जुलूस निकाली जाएगी।

शूटिंग रेंज में हुई थी मुलाकात
तारा के मुताबिक रंजीत कोहली से उसकी मुलाकात शूटिंग रेंज में हुई थी। उस वक्त रंजीत सिंह कोहली ने खुद एक बड़ी कंपनी का सीएमडी बताया था। शूटिंग रेंज में हुई मुलाकात के बाद तारा शाहदेव और रंजीत कोहली ने अक्सर मुलाकात होने लगी और कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

सात जुलाई 2014 को तारा शाहदेव और खुद को रंजीत कोहली बताने वाली की शादी रांची के फाइव स्टार होटल में बड़े धूम-धाम से हुई। इस शादी में जाने-माने लोग और नेता भी शामिल हुए थे।

निगम आयुक्त करोड़ों के मालिक

जोधपुर।भूखण्ड का नामान्तरण करने की एवज में 35 हजार रूपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार नगर निगम के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी तथा दोनों बिचौलियों को कोर्ट ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उधर, आयुक्त के घर अल-सुबह तक चली कार्रवाई में करोड़ों रूपए के चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं।


ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी पावटा सी रोड पर शक्ति नगर गली-1 निवासी रामकिशोर माहेश्वरी (56), रातानाडा की शक्ति कॉलोनी निवासी निगम के संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार शर्मा व इस्हाकिया स्कूल के पास निवासी नक्शा नवीस मोहम्मद साजिद को शाम को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।

तीन भूखण्ड व चार मकान


आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के घर की तलाशी में एसीबी को करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले। आयुक्त के नाम विभिन्न बैंकों में सात खाते, पत्नी के नाम दो व पुत्र के नाम तीन खाते हैं। आईसीआईसीआई बैंक में खुद के नाम लॉकर भी है। सोमवार को लॉकर खोले जाने की संभावना है। वहीं, खुद के नाम जोधपुर में दो व बाड़मेर में एक भूखण्ड तथा मां के नाम बाड़मेर में पांच बीघा कृषि भूमि है। जोधपुर के शक्ति नगर, पदमावती नगर, बाड़मेर के महावीर नगर में मकान तथा
जोधपुर के पावटा में जालम विलास क्षेत्र में चालीस गुणा सत्तर का निर्माणाधीन मकान है। इनकी लागत का आंकलन चल रहा है। इसके अलावा एलआईसी की नौ पॉलिसी (13.30 लाख रू) खुद के नाम, पत्नी के नाम एक (50 हजार रू) तथा पुत्र के नाम चौदह पॉलिसी (20.50 लाख रू) है। घर से 23784 रूपए, 46 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण भी मिले।


सुबह तक चली कार्रवाई

जालोरी गेट के भीतर निवासी गोपाल किशन भाटी की बहन शशीकला के नाम भूखण्ड नामान्तरण के बदले में आयुक्त
रामकिशोर माहेश्वरी के लिए बिचौलिए जितेन्द्र कुमार व मोहम्मद साजिद ने शुक्रवार को 35 हजार रूपए लिए थे। बाद में घर से
आयुक्त को भी पकड़ लिया गया था। सुबह पांच बजे ट्रैप कार्यवाही व घर की तलाशी पूरी हो पाई।

आयुक्त के घर में निगम की 63 पत्रावलियां



जोधपुर. भूखण्ड का नामान्तरण करने के बदले रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ने वाले नगर निगम आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने घर को ही दफ्तर सा बना रखा था। उनके घर से निगम के विभिन्न मामलों से जुड़ी 63 पत्रावलियां मिली हैं। ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि पावटा सी रोड शक्ति नगर स्थित आयुक्त के घर से निगम की 64 पत्रावलियां मिलीं।


इनमें से रिश्वत प्रकरण संबंधी पत्रावली एसीबी ने जब्त कर ली। जबकि शेष 63 फाइलें निगम के आयुक्त सम्पत मेघवाल व विनय कुमार के हवाले कर दी गई।

निगम में पोलमपोल


आयुक्त के यहां पत्रावलियां मिलने से स्पष्ट है कि नगर निगम में अधिकारी व कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। नियमानुसार कार्यालय में रहने वाली महत्वपूर्ण प्रकरणों से जुड़ी पत्रावलियां अधिकारी चोरी-छुपे घर ले जा रहे हैं। -  

हेमामालिनी संसद में उठाएंगी लवजेहाद का मुद्दा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव के प्रमुख कारणों में से एक लवजेहाद पर भारतीय जनता पार्टी में एकराय नहीं है।

मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि लवजेहाद एक बड़ी समस्या बन गई है। वह इस मामले को संसद में उठाएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विनय कटियार ने कहा कि पूरे प्रदेश में लवजेहाद की समस्या है। इसका विरोध करना चाहिए।

दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि लवजेहाद भाजपा के एजेंडे में नहीं है। पार्टी इस पर कोई आंदोलन नहीं चलाएगी। लवजेहाद पर हालांकि कार्यसमिति की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन नेताओं को बैठक के बाहर इस पर खुलकर चर्चा करते हुए देखा गया।
bjp in uttar pradesh caution youth against love jihad
गौरतलब है कि खासतौर पर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे विवाह कर रहे हैं। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताई जा रही है।

भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप
जनता दल यू ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक में लव जेहाद पर होने वाली चर्चा की आड़ में राज्य में दंगे फैलाने की योजना बनाई जा रही है। पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आशंका व्यक्त की कि भाजपा जिस तरह अपनी प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक लव जेहाद के मुद्दे को उठाने वाली है, उससे लगता है कि वह राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाली है और उसकी आड़ में दंगे फैलाने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उत्तरप्रदेश के पश्चिमी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बदायूं जैसे इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है और शांति भंग हुई है। यह देखते हुए लगता है कि भाजपा अपनी बैठक में लव जेहाद पर चर्चा कराकर स्थिति को और बिगाड़ना चाहती है।

उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम युवक हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं तो सरकार के पास इसका आंकड़ा तो होगा। जद यू ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की कि वह ऎसे धर्मपरितर्वनों का आंकड़ा तो पेश करे ताकि भाजपा के दावों की पोल खुल सके। त्यागी ने कहा कि भारतीय समाज में मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच शादी ब्याह पहले से ही होते रहे हैं, लेकिन भाजपा अब इन रिश्तों को सांप्रदायिक रंग दे रही है। -  

शनिवार, 23 अगस्त 2014

कानपुर । टीचर ने तलाशी के लिए उतरवाए कपड़े, छात्रा ने की खुदकुशी

कानपुर । यूपी के कानपुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने खुदकुशी कर ली, वजह ये थी कि स्कूल में एक शिक्षिका ने तलाशी के दौरान उसके कपड़े उतार दिए। लड़की इससे इतनी शमिंüदा हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। लड़की एक प्राइवेट स्कूल पूर्णा देवी इंटर कॉलेज पढ़ती थी। kanpur girl stripsearched in school hangs herself
मृतका की मां ने पुलिस मे स्कूल के टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार स्कूल के एक टीचर छठी क्लास की छात्रा की तलाशी इसलिए ली क्योंकि उसके पास मोबाइल फोन था। टीचर ने तलाशी लेने के लिए सबके सामने छात्रा के कपड़े उतार दिए। इस घटना से आहत छात्रा ने शुक्रवार रात को खुदकुशी कर ली। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी टीचर को पकड़न का प्रयास कर रही है। - 

सहायक से किया कुकृत्य, ब्रिगेडियर की हो सकती है बर्खास्तगी

पूंछ। जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में तैनात सेना के ब्रिगेडियर रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने सहायक के साथ कथित तौर पर कुकृत्य करने के आरोप में बर्खास्त किया जा सकता है। पूर्व मे बैटमेन कहे जाने वाले सहायक नियमित सैनिक होते हैं और अधिकारियों को उनके आधिकारिक कार्य पूरे करने के लिए अधिकारियों के पास तैनात किया जाता है। हालांकि, सेना से खत्म करने का विचार कर रही है क्योंकि आरोप लगते आ रहे हैं कि उनसे आधिकारिक कार्यो की बजाए निजी काम करवाए जाते हैं।Brigadier posted in J&K faces sacking for sodomizing sahayak

ब्रिगेडियर नियंत्रण रेखा के पास पूंछ सेक्टर मे ब्रिगेड कमांडर हैं और उनके क्षेत्राधिकार में वह क्षेत्र आता है जहां आए दिन पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि उनकी हरकतों की शिकायत मिलने के बाद अधिकारी को जांच का सामना करने के लिए इंफेंट्री डिवीजन के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है।
सैन्य मुख्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। अधिकारियो ने बताया कि पूर्व में भी ऎसे मामले सामने आए हैं और अधिकारियों को बर्खास्त कर किया गया है क्योकि सेना में एसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाती हैं। -  

कस्टडी से फरार शातिर ठग मिश्री बाई अरेस्ट

जयपुर। गृह क्लेश का खतरा बता कर अनपढ़ महिलाओं से जेवरात ठगने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आमेर थाने में तैनात संतरी को चमका देकर फरार हुई शातिर ठग मिश्री बाई को पुलिस मध्यप्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। lady gambler mishri bai arrested by jaipur police
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिश्री बाई गत 27 मई को थाने से फरार हो गयी थी। उसे जयपुर शहर में कई महिलाओं को उनके परिवार पर संकट का भय दिखा कर जेवर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय गलत पता लिखाए जाने के कारण मिश्री बाई के ठिकाने पर पहुंचने में पुलिस को काफी समय लग गया। सूत्रों ने बताया कि हाल ही उसके मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला कारागार में बंद होने की इत्तिला मिलने के बाद जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है।