रविवार, 24 अगस्त 2014

निगम आयुक्त करोड़ों के मालिक

जोधपुर।भूखण्ड का नामान्तरण करने की एवज में 35 हजार रूपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार नगर निगम के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी तथा दोनों बिचौलियों को कोर्ट ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उधर, आयुक्त के घर अल-सुबह तक चली कार्रवाई में करोड़ों रूपए के चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं।


ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी पावटा सी रोड पर शक्ति नगर गली-1 निवासी रामकिशोर माहेश्वरी (56), रातानाडा की शक्ति कॉलोनी निवासी निगम के संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार शर्मा व इस्हाकिया स्कूल के पास निवासी नक्शा नवीस मोहम्मद साजिद को शाम को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।

तीन भूखण्ड व चार मकान


आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के घर की तलाशी में एसीबी को करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले। आयुक्त के नाम विभिन्न बैंकों में सात खाते, पत्नी के नाम दो व पुत्र के नाम तीन खाते हैं। आईसीआईसीआई बैंक में खुद के नाम लॉकर भी है। सोमवार को लॉकर खोले जाने की संभावना है। वहीं, खुद के नाम जोधपुर में दो व बाड़मेर में एक भूखण्ड तथा मां के नाम बाड़मेर में पांच बीघा कृषि भूमि है। जोधपुर के शक्ति नगर, पदमावती नगर, बाड़मेर के महावीर नगर में मकान तथा
जोधपुर के पावटा में जालम विलास क्षेत्र में चालीस गुणा सत्तर का निर्माणाधीन मकान है। इनकी लागत का आंकलन चल रहा है। इसके अलावा एलआईसी की नौ पॉलिसी (13.30 लाख रू) खुद के नाम, पत्नी के नाम एक (50 हजार रू) तथा पुत्र के नाम चौदह पॉलिसी (20.50 लाख रू) है। घर से 23784 रूपए, 46 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण भी मिले।


सुबह तक चली कार्रवाई

जालोरी गेट के भीतर निवासी गोपाल किशन भाटी की बहन शशीकला के नाम भूखण्ड नामान्तरण के बदले में आयुक्त
रामकिशोर माहेश्वरी के लिए बिचौलिए जितेन्द्र कुमार व मोहम्मद साजिद ने शुक्रवार को 35 हजार रूपए लिए थे। बाद में घर से
आयुक्त को भी पकड़ लिया गया था। सुबह पांच बजे ट्रैप कार्यवाही व घर की तलाशी पूरी हो पाई।

आयुक्त के घर में निगम की 63 पत्रावलियां



जोधपुर. भूखण्ड का नामान्तरण करने के बदले रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ने वाले नगर निगम आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने घर को ही दफ्तर सा बना रखा था। उनके घर से निगम के विभिन्न मामलों से जुड़ी 63 पत्रावलियां मिली हैं। ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि पावटा सी रोड शक्ति नगर स्थित आयुक्त के घर से निगम की 64 पत्रावलियां मिलीं।


इनमें से रिश्वत प्रकरण संबंधी पत्रावली एसीबी ने जब्त कर ली। जबकि शेष 63 फाइलें निगम के आयुक्त सम्पत मेघवाल व विनय कुमार के हवाले कर दी गई।

निगम में पोलमपोल


आयुक्त के यहां पत्रावलियां मिलने से स्पष्ट है कि नगर निगम में अधिकारी व कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। नियमानुसार कार्यालय में रहने वाली महत्वपूर्ण प्रकरणों से जुड़ी पत्रावलियां अधिकारी चोरी-छुपे घर ले जा रहे हैं। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें