शनिवार, 23 अगस्त 2014

सहायक से किया कुकृत्य, ब्रिगेडियर की हो सकती है बर्खास्तगी

पूंछ। जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में तैनात सेना के ब्रिगेडियर रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने सहायक के साथ कथित तौर पर कुकृत्य करने के आरोप में बर्खास्त किया जा सकता है। पूर्व मे बैटमेन कहे जाने वाले सहायक नियमित सैनिक होते हैं और अधिकारियों को उनके आधिकारिक कार्य पूरे करने के लिए अधिकारियों के पास तैनात किया जाता है। हालांकि, सेना से खत्म करने का विचार कर रही है क्योंकि आरोप लगते आ रहे हैं कि उनसे आधिकारिक कार्यो की बजाए निजी काम करवाए जाते हैं।Brigadier posted in J&K faces sacking for sodomizing sahayak

ब्रिगेडियर नियंत्रण रेखा के पास पूंछ सेक्टर मे ब्रिगेड कमांडर हैं और उनके क्षेत्राधिकार में वह क्षेत्र आता है जहां आए दिन पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि उनकी हरकतों की शिकायत मिलने के बाद अधिकारी को जांच का सामना करने के लिए इंफेंट्री डिवीजन के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है।
सैन्य मुख्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। अधिकारियो ने बताया कि पूर्व में भी ऎसे मामले सामने आए हैं और अधिकारियों को बर्खास्त कर किया गया है क्योकि सेना में एसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाती हैं। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें