मथुरा। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव के प्रमुख कारणों में से एक लवजेहाद पर भारतीय जनता पार्टी में एकराय नहीं है।
मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि लवजेहाद एक बड़ी समस्या बन गई है। वह इस मामले को संसद में उठाएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विनय कटियार ने कहा कि पूरे प्रदेश में लवजेहाद की समस्या है। इसका विरोध करना चाहिए।
दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि लवजेहाद भाजपा के एजेंडे में नहीं है। पार्टी इस पर कोई आंदोलन नहीं चलाएगी। लवजेहाद पर हालांकि कार्यसमिति की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन नेताओं को बैठक के बाहर इस पर खुलकर चर्चा करते हुए देखा गया।
गौरतलब है कि खासतौर पर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे विवाह कर रहे हैं। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताई जा रही है।
भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप
जनता दल यू ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक में लव जेहाद पर होने वाली चर्चा की आड़ में राज्य में दंगे फैलाने की योजना बनाई जा रही है। पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आशंका व्यक्त की कि भाजपा जिस तरह अपनी प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक लव जेहाद के मुद्दे को उठाने वाली है, उससे लगता है कि वह राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाली है और उसकी आड़ में दंगे फैलाने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उत्तरप्रदेश के पश्चिमी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बदायूं जैसे इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है और शांति भंग हुई है। यह देखते हुए लगता है कि भाजपा अपनी बैठक में लव जेहाद पर चर्चा कराकर स्थिति को और बिगाड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम युवक हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं तो सरकार के पास इसका आंकड़ा तो होगा। जद यू ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की कि वह ऎसे धर्मपरितर्वनों का आंकड़ा तो पेश करे ताकि भाजपा के दावों की पोल खुल सके। त्यागी ने कहा कि भारतीय समाज में मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच शादी ब्याह पहले से ही होते रहे हैं, लेकिन भाजपा अब इन रिश्तों को सांप्रदायिक रंग दे रही है। -
मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि लवजेहाद एक बड़ी समस्या बन गई है। वह इस मामले को संसद में उठाएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विनय कटियार ने कहा कि पूरे प्रदेश में लवजेहाद की समस्या है। इसका विरोध करना चाहिए।
दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि लवजेहाद भाजपा के एजेंडे में नहीं है। पार्टी इस पर कोई आंदोलन नहीं चलाएगी। लवजेहाद पर हालांकि कार्यसमिति की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन नेताओं को बैठक के बाहर इस पर खुलकर चर्चा करते हुए देखा गया।
गौरतलब है कि खासतौर पर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे विवाह कर रहे हैं। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताई जा रही है।
भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप
जनता दल यू ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक में लव जेहाद पर होने वाली चर्चा की आड़ में राज्य में दंगे फैलाने की योजना बनाई जा रही है। पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आशंका व्यक्त की कि भाजपा जिस तरह अपनी प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक लव जेहाद के मुद्दे को उठाने वाली है, उससे लगता है कि वह राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाली है और उसकी आड़ में दंगे फैलाने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उत्तरप्रदेश के पश्चिमी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बदायूं जैसे इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है और शांति भंग हुई है। यह देखते हुए लगता है कि भाजपा अपनी बैठक में लव जेहाद पर चर्चा कराकर स्थिति को और बिगाड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम युवक हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं तो सरकार के पास इसका आंकड़ा तो होगा। जद यू ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की कि वह ऎसे धर्मपरितर्वनों का आंकड़ा तो पेश करे ताकि भाजपा के दावों की पोल खुल सके। त्यागी ने कहा कि भारतीय समाज में मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच शादी ब्याह पहले से ही होते रहे हैं, लेकिन भाजपा अब इन रिश्तों को सांप्रदायिक रंग दे रही है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें