रविवार, 24 अगस्त 2014

चरित्र पर हुआ शक, पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली -

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक होने के चलते की अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। man suicide after killing  wife in ganganagar


पुलिस के अनुसार बसंत विहार कालोनी में राधेराम जाट (52) ने शनिवार रात को अपनी पत्नी मधुबाला (50) के सिर में सोते समय बंदूक से गोली मार दी और दूसरे कमरे में जाकर चारपाई पर लेटकर खुद के सिर में गोली मार ली।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में लिखा था कि बुरा काम का बुरा नतीजा होता है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार सुबह करीब सवा छह बजे लगी जब उसके कमरे में सो रहे अमन को उसकी बहन ममता ने फ ोन करके बताया कि मां फोन नहीं उठा रही।

अमन नीचे आया तो उसे मां चारपाई पर मृत मिली। वह पिता के कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद मिला। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

दरवाजा तोड़कर कमरा खोला गया। पुलिस के अनुसार घटना का कारण किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद बताया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए है। - 

महिला शूटर हुई `लव जेहाद` की शिकार

रांची। महिला निशानेबाज तारा शाहदेव ने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप लगाया है। रांची में राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज तारा शाहदेव ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसके पति ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला।jharkhand shooter tara shahdev new victim of love jihad
खुद को हिन्दू बताने वाला तारा का पति परिवार समेत फरार है। निशानेबाज तारा शाहदेव का आरोप है कि जिस रंजीत सिंह कोहली से उसने शादी की, उसके धर्म के बारे में शादी के बाद पता चला कि वो हिन्दू नहीं मुसलमान है।

शादी की पहली रात तारा शाहदेव को पता चला कि जिस शख्स ने उसे खुद को रंजीत कोहली बताकर शादी की है, उसका नाम रकीबुल हसन उर्फ इकबाल हसन है।

महिला निशानेबाज ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए काफी काफी मारा पीटा और कई दिनों तक खाना तक नहीं दिया।

आरोपी पति फरार
आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। तारा शाहदेव की शिकायत मिलने के बाद पुलिस परिवार सहित फरार रंजीत कोहली की तलाश कर रही है। पुलिस ने फिलहाल धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की जांच कर रही है।

रांची के डीएसपी दीपक अंबष्ट ने बताया कि जांच के बाद साफ होगा कि महिला निशानेबाज पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाला गया या नहीं।

निशानेबाज तारा शाहदेव के शरीर पर कई जख्म हैं। उसका आरोप है कि उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता था और अभी वो ठीक से चल भी नहीं पा रही है।

विरोध में 25 को रांची बंद
हिंदू युवा संघ, हिंदू जागरण मंच, अखंड भारत, शिव सेना, बजरंग दल व नारी सेना ने संयुक्त रूप से कहा है कि तारा शाहदेव को प्रताडित करने व जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्णय लिया कि अगर रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 25 अगस्त 2014 (सोमवार) को रांची बंद किया जाएगा। इससे पूर्व 24 अगस्त की शाम छह बजे मशाल जुलूस निकाली जाएगी।

शूटिंग रेंज में हुई थी मुलाकात
तारा के मुताबिक रंजीत कोहली से उसकी मुलाकात शूटिंग रेंज में हुई थी। उस वक्त रंजीत सिंह कोहली ने खुद एक बड़ी कंपनी का सीएमडी बताया था। शूटिंग रेंज में हुई मुलाकात के बाद तारा शाहदेव और रंजीत कोहली ने अक्सर मुलाकात होने लगी और कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

सात जुलाई 2014 को तारा शाहदेव और खुद को रंजीत कोहली बताने वाली की शादी रांची के फाइव स्टार होटल में बड़े धूम-धाम से हुई। इस शादी में जाने-माने लोग और नेता भी शामिल हुए थे।

निगम आयुक्त करोड़ों के मालिक

जोधपुर।भूखण्ड का नामान्तरण करने की एवज में 35 हजार रूपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार नगर निगम के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी तथा दोनों बिचौलियों को कोर्ट ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उधर, आयुक्त के घर अल-सुबह तक चली कार्रवाई में करोड़ों रूपए के चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं।


ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी पावटा सी रोड पर शक्ति नगर गली-1 निवासी रामकिशोर माहेश्वरी (56), रातानाडा की शक्ति कॉलोनी निवासी निगम के संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार शर्मा व इस्हाकिया स्कूल के पास निवासी नक्शा नवीस मोहम्मद साजिद को शाम को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए।

तीन भूखण्ड व चार मकान


आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के घर की तलाशी में एसीबी को करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले। आयुक्त के नाम विभिन्न बैंकों में सात खाते, पत्नी के नाम दो व पुत्र के नाम तीन खाते हैं। आईसीआईसीआई बैंक में खुद के नाम लॉकर भी है। सोमवार को लॉकर खोले जाने की संभावना है। वहीं, खुद के नाम जोधपुर में दो व बाड़मेर में एक भूखण्ड तथा मां के नाम बाड़मेर में पांच बीघा कृषि भूमि है। जोधपुर के शक्ति नगर, पदमावती नगर, बाड़मेर के महावीर नगर में मकान तथा
जोधपुर के पावटा में जालम विलास क्षेत्र में चालीस गुणा सत्तर का निर्माणाधीन मकान है। इनकी लागत का आंकलन चल रहा है। इसके अलावा एलआईसी की नौ पॉलिसी (13.30 लाख रू) खुद के नाम, पत्नी के नाम एक (50 हजार रू) तथा पुत्र के नाम चौदह पॉलिसी (20.50 लाख रू) है। घर से 23784 रूपए, 46 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण भी मिले।


सुबह तक चली कार्रवाई

जालोरी गेट के भीतर निवासी गोपाल किशन भाटी की बहन शशीकला के नाम भूखण्ड नामान्तरण के बदले में आयुक्त
रामकिशोर माहेश्वरी के लिए बिचौलिए जितेन्द्र कुमार व मोहम्मद साजिद ने शुक्रवार को 35 हजार रूपए लिए थे। बाद में घर से
आयुक्त को भी पकड़ लिया गया था। सुबह पांच बजे ट्रैप कार्यवाही व घर की तलाशी पूरी हो पाई।

आयुक्त के घर में निगम की 63 पत्रावलियां



जोधपुर. भूखण्ड का नामान्तरण करने के बदले रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ने वाले नगर निगम आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने घर को ही दफ्तर सा बना रखा था। उनके घर से निगम के विभिन्न मामलों से जुड़ी 63 पत्रावलियां मिली हैं। ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि पावटा सी रोड शक्ति नगर स्थित आयुक्त के घर से निगम की 64 पत्रावलियां मिलीं।


इनमें से रिश्वत प्रकरण संबंधी पत्रावली एसीबी ने जब्त कर ली। जबकि शेष 63 फाइलें निगम के आयुक्त सम्पत मेघवाल व विनय कुमार के हवाले कर दी गई।

निगम में पोलमपोल


आयुक्त के यहां पत्रावलियां मिलने से स्पष्ट है कि नगर निगम में अधिकारी व कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। नियमानुसार कार्यालय में रहने वाली महत्वपूर्ण प्रकरणों से जुड़ी पत्रावलियां अधिकारी चोरी-छुपे घर ले जा रहे हैं। -  

हेमामालिनी संसद में उठाएंगी लवजेहाद का मुद्दा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव के प्रमुख कारणों में से एक लवजेहाद पर भारतीय जनता पार्टी में एकराय नहीं है।

मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि लवजेहाद एक बड़ी समस्या बन गई है। वह इस मामले को संसद में उठाएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विनय कटियार ने कहा कि पूरे प्रदेश में लवजेहाद की समस्या है। इसका विरोध करना चाहिए।

दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि लवजेहाद भाजपा के एजेंडे में नहीं है। पार्टी इस पर कोई आंदोलन नहीं चलाएगी। लवजेहाद पर हालांकि कार्यसमिति की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन नेताओं को बैठक के बाहर इस पर खुलकर चर्चा करते हुए देखा गया।
bjp in uttar pradesh caution youth against love jihad
गौरतलब है कि खासतौर पर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे विवाह कर रहे हैं। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताई जा रही है।

भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप
जनता दल यू ने कहा है कि उत्तरप्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक में लव जेहाद पर होने वाली चर्चा की आड़ में राज्य में दंगे फैलाने की योजना बनाई जा रही है। पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आशंका व्यक्त की कि भाजपा जिस तरह अपनी प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी की बैठक लव जेहाद के मुद्दे को उठाने वाली है, उससे लगता है कि वह राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाली है और उसकी आड़ में दंगे फैलाने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उत्तरप्रदेश के पश्चिमी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बदायूं जैसे इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है और शांति भंग हुई है। यह देखते हुए लगता है कि भाजपा अपनी बैठक में लव जेहाद पर चर्चा कराकर स्थिति को और बिगाड़ना चाहती है।

उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम युवक हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं तो सरकार के पास इसका आंकड़ा तो होगा। जद यू ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की कि वह ऎसे धर्मपरितर्वनों का आंकड़ा तो पेश करे ताकि भाजपा के दावों की पोल खुल सके। त्यागी ने कहा कि भारतीय समाज में मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच शादी ब्याह पहले से ही होते रहे हैं, लेकिन भाजपा अब इन रिश्तों को सांप्रदायिक रंग दे रही है। -  

शनिवार, 23 अगस्त 2014

कानपुर । टीचर ने तलाशी के लिए उतरवाए कपड़े, छात्रा ने की खुदकुशी

कानपुर । यूपी के कानपुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने खुदकुशी कर ली, वजह ये थी कि स्कूल में एक शिक्षिका ने तलाशी के दौरान उसके कपड़े उतार दिए। लड़की इससे इतनी शमिंüदा हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। लड़की एक प्राइवेट स्कूल पूर्णा देवी इंटर कॉलेज पढ़ती थी। kanpur girl stripsearched in school hangs herself
मृतका की मां ने पुलिस मे स्कूल के टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार स्कूल के एक टीचर छठी क्लास की छात्रा की तलाशी इसलिए ली क्योंकि उसके पास मोबाइल फोन था। टीचर ने तलाशी लेने के लिए सबके सामने छात्रा के कपड़े उतार दिए। इस घटना से आहत छात्रा ने शुक्रवार रात को खुदकुशी कर ली। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी टीचर को पकड़न का प्रयास कर रही है। - 

सहायक से किया कुकृत्य, ब्रिगेडियर की हो सकती है बर्खास्तगी

पूंछ। जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में तैनात सेना के ब्रिगेडियर रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने सहायक के साथ कथित तौर पर कुकृत्य करने के आरोप में बर्खास्त किया जा सकता है। पूर्व मे बैटमेन कहे जाने वाले सहायक नियमित सैनिक होते हैं और अधिकारियों को उनके आधिकारिक कार्य पूरे करने के लिए अधिकारियों के पास तैनात किया जाता है। हालांकि, सेना से खत्म करने का विचार कर रही है क्योंकि आरोप लगते आ रहे हैं कि उनसे आधिकारिक कार्यो की बजाए निजी काम करवाए जाते हैं।Brigadier posted in J&K faces sacking for sodomizing sahayak

ब्रिगेडियर नियंत्रण रेखा के पास पूंछ सेक्टर मे ब्रिगेड कमांडर हैं और उनके क्षेत्राधिकार में वह क्षेत्र आता है जहां आए दिन पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि उनकी हरकतों की शिकायत मिलने के बाद अधिकारी को जांच का सामना करने के लिए इंफेंट्री डिवीजन के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है।
सैन्य मुख्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। अधिकारियो ने बताया कि पूर्व में भी ऎसे मामले सामने आए हैं और अधिकारियों को बर्खास्त कर किया गया है क्योकि सेना में एसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाती हैं। -  

कस्टडी से फरार शातिर ठग मिश्री बाई अरेस्ट

जयपुर। गृह क्लेश का खतरा बता कर अनपढ़ महिलाओं से जेवरात ठगने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आमेर थाने में तैनात संतरी को चमका देकर फरार हुई शातिर ठग मिश्री बाई को पुलिस मध्यप्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। lady gambler mishri bai arrested by jaipur police
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिश्री बाई गत 27 मई को थाने से फरार हो गयी थी। उसे जयपुर शहर में कई महिलाओं को उनके परिवार पर संकट का भय दिखा कर जेवर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय गलत पता लिखाए जाने के कारण मिश्री बाई के ठिकाने पर पहुंचने में पुलिस को काफी समय लग गया। सूत्रों ने बताया कि हाल ही उसके मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला कारागार में बंद होने की इत्तिला मिलने के बाद जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है।

अब मेट्रो और बसों में यात्रा करेंगे मोदी सरकार के मंत्री

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने सभी मंत्रियों, मंत्रालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिल्ली मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है।venkaiah naidu requests ministers and officials to use public transports
इस सलाह में कहा गया है कि ऎसा करने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी यह बेहतर होगा।

केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने जून में दिल्ली एयरपोर्ट से सेंट्रल दिल्ली तक का सफर मेट्रो से तय किया था। उन्होंने अपने सभी साथी मंत्रियों से यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की आग्रह किया है। उन्होंने सभी मंत्रालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी ऎसा ही करने को कहा है।

यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी तत्कालीन तेल एवं गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी अपने बाबुओं से हर बुधवार को मेट्रो का इस्तेमाल करने को कहा था, जिससे की देश में तेल के आयात को लेकर बढ़ते खर्च को कम करने का सांकेतिक संदेश लोगों को दिया जा सके।

नायडु ने कहा कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की थी, वह काफी आरामदायक रही। साथ ही रास्ते में प्राकृतिक सुंदरता को भी देखने का मौका मिला। उस दौरान उनको किसी तरह का तनाव महसूस नहीं हुआ।

नायडु के आग्रह के पर मंत्रियों ने अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया लेकिन उन लोगों ने सभी विभागों और स्वायत्त संस्थाओं को वरिष्ठ भाजपा नेता की सलाह पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया है।
-  

बाड़मेर ए बी वी पी के नरपत मूंढ विजयी घोषित

बाड़मेर ए बी  वी पी के नरपत मूंढ विजयी घोषित 


बाड़मेर राजकीय महाविद्यालय छात्र चुनावो में आखिरकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नरपत मूंढ ने विजय हासिल की। तीसरे मोर्चे के लोकेन्द्र सिंह अंतिम दो चरणो में पिछड़ गए और चुनाव हार गए। सूत्रानुसार काफी समय से लोकेन्द्र सिंह आगे चल रहे थे अंतिम चरणो में नरपत मूंढ ने बढ़त ली। 

रक्षामंत्री बोले, सेना और बीएसएफ दे रही हैं सीजफायर उल्लंघन का मुहतोड़ जवाब -

नई दिल्ली। शनिवार को रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय सेना और भारतीय सीमा सुरक्षा बल पाक सेना द्वारा बार-बार सीज फायर का उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक सेना ने पिछले 16 दिनों में 16 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है। शनिवार सुबह पाक सेना द्वारा की गई भारी गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और एक जवान सहित पांच लोग जख्मी हो गए। इसके साथ ही गांव के पांच घर भी खाक हो गए। पाक सेना ने सीमा पर 22 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। भारतीय नौसेना बेड़े में आइएनएस कमोर्ता को शामिल करने के समारोह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी सेना और बीएसएफ सीज फायर के हर एक उल्लंघन का मुंहतोड़ दे रही है और देश को पूरा भरोसा है। Army, BSF responding effectively to ceasefire violations by Pak - Defence Minister
शनिवार सुबह पाक सेना ने जम्मू सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी 22 भारतीय चौकियों और 13 गांवों पर गोलीबारी की और गोले दागे। सीमा से लगे क्षेत्र में रह रहे करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरएसपुरा सेक्टर में जोरा फार्म में एक घर की छत को तोड़कर पाक सेना द्वारा दागा गया गोला गिरा तो पिता अकरम हुसैन और बेटे असलम की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गए। साथ ही कहा कि इस साल पाक रेंजर्स द्वारा 2003 सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सबसे बड़ी अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी की घटना है।

पाक सेना ने अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आते हुए शनिवार को दो बार सीज फायर का उल्लंघन किया। दूसरी घटना जम्मू के पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर की है, जहां पाक सेना ने स्वचालित और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की। जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। - 

पढिए क्यों शादी पर दुल्हन पहनती है लाल रंग का जोड़ा

नई दिल्ली। शादी के दिन अक्सर दुल्हन लाल के जोड़े में नजर आती है। यह लंबे समय से चलता आ रहा है और भारत में तो लाल रंग के बिना किसी शादी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। तो आखिर दुल्हन शादी के दिन लाल रंग का ही जोड़ा क्यों पहनती है। वैज्ञानिकों की मानें तो लाल रंग में महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर दिखती हैं और पुरूष उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। Wear red : The best way to attract a man
एक नए शोध में यह दावा किया गया है कि लाल रंग के कपड़े पहनने पर महिलाओं की सेक्स अपील बढ़ जाती है और पुरूषों का उनकी तरफ ध्यान जल्दी जाता है। चीन की वुहन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिस्ट्स ने 280 स्टूडेंट्स को 32 तस्वीरें दिखाई। यहां लड़कों को लड़कियों की और लड़कियों को लड़कों की तस्वीरें दिखाई गई। इन तस्वीरों में लोगों ने या तो नीले या सफद और या फिर लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे।

लड़कों को वह लड़कियां ज्यादा पसंद आई जिन्होंने लाल रंग के कपड़े पहने थे। लीड ऑथर डॉ. फैंगफैंग ने कहा कि लाल रंग पहन कर महिलाएं अपनी सेक्शुअल इंटेंशंस पहले ही जाहिर कर देती हैं। लाल रंग प्यार, रोमांस और पैशन का प्रतीक माना जाता है।
वहीं पुरूषों का लाल पहनना ज्यादातर महिलाआं को पसंद नहीं आता और उनका जरूरत से ज्यादा लाल रंग पहनने पर महिलाएं उन्हें गुस्सैल समझ सकती हैं। -  

बाड़मेर। गैंग रेप प्रकरण। बीस माह से हुक्का पानी बंद। जिला प्रशासन पर उठाए सवाल।




बाड़मेर। गैंग रेप प्रकरण। बीस माह से हुक्का पानी बंद। जिला प्रशासन पर उठाए सवाल। 

बाड़मेर में दो बहनों के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा ,खाफ पंचायत ने बीस महीने से कर रखा है परिवार का हुका बंद ,जिला प्रशासन पर उठे सवाल


खाफ पंचायत ने लगा रखा था पत्नी को गाव में आने पर प्रतिबंध ,


खाफ पंचायत ने लगा रखा था परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का फरमान,




बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में घर लौट रही दो बहनों के साथ रेप मामले सनसनी में खेज खुलासे ने बाड़मेर के प्रशाशन पुलिस के साथ ही सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है पीड़ित लड़कियों के पिता ने पहली बार अपने गाव से बाहर आकर अपनी बेटियो का अस्पताल में इलाज करवाने के बाद मडिया से बात करते हुए पिता ने खुलासा किया उसके परिवार का हुका पानी पिछले बीस से समाज ने बंद कर रखा है इससे बड़ा एक और खुलासा किया है कि उसकी पत्नी को गाव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है यह तक पिछले बीस महीने से सरकार योजनाओ के फायदे पर भी समाज ने पाबन्दी लगा रखी है यह राशन डीलर इस परिवार को राशन तक नहीं देता है और इसके पिता कहना है कि उसकी मासूम से बेटियो के साथ गाव के लोगो ने हवस का शिकार बना दिया है पिता की माग है कि या तो सरकार अब न्याय दे या फिर मोत

आज़ाद भारत का मुगालता पालने वालों के लिए एक बुरी खबर हैं । बाड़मेर आज भी तुगलकी ब्रिटिश कालीन स्थिति में हैं। हद हैं 20 माह से ज्यादा समय से एक परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रहा मनरेगा का काम इस परिवार के लिए प्रतिबंधित रहा मज़े की बात यह हैं कि राजस्थान सरकार का नियुक्त राशन डीलर इनके सरकारी राशन कार्ड पर अनाज नही देता था। इसका कारण जान कर आप भी हतप्रभ रहे जायेंगे कि इसको सरकारी !! माफ़ करे !! लोकतान्त्रिक पद्धति से चुनी हुई सरकार ने ये सुविधाएँ नही दी क्यूंकि खाफ पंचायत के इस परिवार को समाज से बहिष्कृत कर रखा था और बाद में इसी समाज के ठेकेदारों ने परिवार की दो युवतियों को हवस का शिकार बना दिया । पुलिस से वहशी भेडियो की हवस का शिकार हुई इन दोनों पीड़िताओ ने बलात्कार के प्रयास की शिकायत भी की लेकिन गिड़ा थाना इनके लिए कोई उम्मीद का सहारा नही रहा। सामूहिक बलात्कार में दरिंदो ने समाज से बहिष्कृत हो चुके इस परिवार की दो बेटियों दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाया लेकिन पुलिस की मूक दर्शी रवैया कायम रहा। अब जब यह मामला प्रकाश में आया तो मानवाधिकार संगठनो ने आगे बढ़ कर इस प्रकरण को आन्दोलन के जरिये आगे बढ़ाने की चेतावनी दी हैं। मानवाधिकार सन्गठन को प्रतिनिधि कविता श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में बाड़मेर कलक्टर और एस पी की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं

कविता श्रीवास्तव ने ने इस प्रकरण को आन्दोलन के जरिये आगे बढ़ाने की चेतावनी दी हैं। मानवाधिकार सन्गठन को प्रतिनिधि कविता श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में बाड़मेर कलक्टर और एस पी की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं पिछले बीस महीने से सरकार योजनाओ के फायदे पर भी समाज ने पाबन्दी लगा रखी है यह राशन डीलर इस परिवार को राशन तक नहीं देता है

अब जरा इन लड़कियों के अभागे पिता की दास्ताँ को सुने। हर पत्थर दिल पिघल जाए। इस अभागे बाप के मुताबिक पिछले 20 माह से वो मर मर कर जिए हैं। उनको अब न्याय नही मिलेगा तो मौत का सहारा लेना पड़ेगा

इस पुरे मामले के सामने आने के दो दिन बीत जाने के बाद भी कलक्टर और एस पी खाफ पंचायत के पंचो के ख़िलाफ़ कोई भी कारवाही नहीं की है साथ ही पीड़ित लड़कियों के इलाज भी कराने कोई जरूरत नहीं समझी दो दिन बाद पीड़ित लड़कियों को मानवाधिकार संगठनो ने इलाज के लिए बाड़मेर के निजी अस्पताल में शरू करवाया है जबकि कानून के मुताबिक दोनों लड़कियों के इलाज के साथ ही पुनर्वास की जिम्दारी भी सरकार की है लेकिन सरकार लगता है वसुंधरा सरकार को इन सब मामले कोई विशेष रूचि नजर नहीं आ रही है अब मानवाधिकार संगठनो नेचेतवानी दिया है कि इस मामले में समाज के पंचो के साथ ही लापरवाह पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जल्द कारवाही हो अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा



--

एक्ट्रेस से दिल्ली के होटल में रेप, आरोपी संगीतकार गिरफ्तार



मुंबई की एक एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक संगीतकार पर रेप का आरोप लगाया है. 27 साल की इस एक्ट्रेस का कहना है कि गुरुवार रात दक्ष‍िण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थ‍ित एक होटल में उसके साथ रेप हुआ है. पुलिस ने आरोपी अंकुर पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती है. दिल्ली के द्वारका निवासी अंकुर से एक्ट्रेस की मुलाकात कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुई थी. उस वक्त से ही दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे.

Symbolic Image

एक्‍ट्रेस ने पुलिस को शुक्रवार करीब 11 बजे दिन में फोन कर घटना की जानकारी दी. अपनी शिकायत में उसने कहा कि दो दिन पहले वो बिजनेस के सिलसिले में दिल्‍ली आई थी.

महिला के मुताबिक गुरुवार को अंकुर प्रोडक्‍शन के काम के सिलसिले में मीटिंग फाइनल करने उसके कमरे में आया था. कुछ देर बाद अंकुर इस एक्‍ट्रेस से छेड़खानी करने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो शुरू में वो मामले को शांत करने का दिखावा किया लेकिन बाद में उसने जबरदस्‍ती शुरू कर दी. उसने एक्‍ट्रेस से रेप किया.

एक्‍ट्रेस ने शोर मचाना शुरू किया तो होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्‍ट कराया है. अंकुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस 20 दिनों के भीतर इस मामले में चार्जशीट दायर करेगी.


 

रामदेवरा मेले के लिए चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर। रामदेवरा मेले के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर जोधपुर और बीकानेर से विशेष रेलगाडिया चलाई जाएंगी। special trains for Jodhpur ramdevra mela 2014
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर से दो एवं बीकानेर से एक मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। जबकि कुछ रेलगाडियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04702 बीकानेर रामदेवरा विशेष रेलगाड़ी तीन से पांच सितम्बर तक शाम 1735 बजे बीकानेर से रवाना होकर 21.20 बजे रामदेवरा पहुंचेगी जबकि गाड़ी संख्या 04701 रामदेवरा से 22.25 बजे रवाना होकर देर रात 1.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

जैन ने बताया कि अभी लालगढ से जैसलमेर के लिए संचालित हो रही 14703 और 14704 तीन से पांच सितम्बर तक की अवधि में बीकानेर से संचालित की जाएगी और बीकानेर तक आएगी। उन्होंने बताया कि इन सभी रेलगाडियों में 25 अगस्त से पांच सितम्बर तक द्वितीय साधारण श्रेणी के चार डिब्बे अस्थाईरूप से जोड़े जाएंगे। -  

मंगल पर मिली डायनासोर की हड्डी!

लंदन। दो साल से मंगल ग्रह की सतह पर सफर कर रहे अमरीकी यान क्यूरियोसिटी रोवर ने अनोखी तस्वीर भेजी है। उसे यहां बड़ी हड्डी मिली है।
dinosaur bone found on tue planet

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवत: मंगल पर डायनासोर थे और ये हड्डी उन्हीं की है।

वैज्ञानिक इसे एलियन की हड्डी भी मान रहे हैं। हड्डी ने मंगल पर कभी जीवन होने की संभावनाओं को और बल दिया है।

अंतरिक्ष में भेजेंगे चूहे
नासा अंतरिक्ष में लंबे समय के लिए चूहे भेजने की योजना बना रही है।

अंतरिक्ष में पहले भी चूहे भेजे जा चुके हैं, लेकिन नए चूहे अंतरिक्ष यात्री के रूप में 30 से 90 दिन रहेंगे, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी बेहोश होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की मुख्य वैज्ञानिक जूली रॉबिंसन ने कहा, 35 अध्ययनों में चूहों को अंतरिक्ष भेजा जा चुका है। कुछ में चूहों को दो हफ्ते से अधिक के लिए भेजा गया।