शनिवार, 23 अगस्त 2014

अब मेट्रो और बसों में यात्रा करेंगे मोदी सरकार के मंत्री

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने सभी मंत्रियों, मंत्रालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिल्ली मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है।venkaiah naidu requests ministers and officials to use public transports
इस सलाह में कहा गया है कि ऎसा करने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी यह बेहतर होगा।

केंद्रीय नगर विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने जून में दिल्ली एयरपोर्ट से सेंट्रल दिल्ली तक का सफर मेट्रो से तय किया था। उन्होंने अपने सभी साथी मंत्रियों से यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की आग्रह किया है। उन्होंने सभी मंत्रालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी ऎसा ही करने को कहा है।

यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी तत्कालीन तेल एवं गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी अपने बाबुओं से हर बुधवार को मेट्रो का इस्तेमाल करने को कहा था, जिससे की देश में तेल के आयात को लेकर बढ़ते खर्च को कम करने का सांकेतिक संदेश लोगों को दिया जा सके।

नायडु ने कहा कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की थी, वह काफी आरामदायक रही। साथ ही रास्ते में प्राकृतिक सुंदरता को भी देखने का मौका मिला। उस दौरान उनको किसी तरह का तनाव महसूस नहीं हुआ।

नायडु के आग्रह के पर मंत्रियों ने अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया लेकिन उन लोगों ने सभी विभागों और स्वायत्त संस्थाओं को वरिष्ठ भाजपा नेता की सलाह पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया है।
-  

1 टिप्पणी: