शनिवार, 23 अगस्त 2014

रक्षामंत्री बोले, सेना और बीएसएफ दे रही हैं सीजफायर उल्लंघन का मुहतोड़ जवाब -

नई दिल्ली। शनिवार को रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय सेना और भारतीय सीमा सुरक्षा बल पाक सेना द्वारा बार-बार सीज फायर का उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक सेना ने पिछले 16 दिनों में 16 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है। शनिवार सुबह पाक सेना द्वारा की गई भारी गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और एक जवान सहित पांच लोग जख्मी हो गए। इसके साथ ही गांव के पांच घर भी खाक हो गए। पाक सेना ने सीमा पर 22 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। भारतीय नौसेना बेड़े में आइएनएस कमोर्ता को शामिल करने के समारोह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी सेना और बीएसएफ सीज फायर के हर एक उल्लंघन का मुंहतोड़ दे रही है और देश को पूरा भरोसा है। Army, BSF responding effectively to ceasefire violations by Pak - Defence Minister
शनिवार सुबह पाक सेना ने जम्मू सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी 22 भारतीय चौकियों और 13 गांवों पर गोलीबारी की और गोले दागे। सीमा से लगे क्षेत्र में रह रहे करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरएसपुरा सेक्टर में जोरा फार्म में एक घर की छत को तोड़कर पाक सेना द्वारा दागा गया गोला गिरा तो पिता अकरम हुसैन और बेटे असलम की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गए। साथ ही कहा कि इस साल पाक रेंजर्स द्वारा 2003 सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सबसे बड़ी अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी की घटना है।

पाक सेना ने अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आते हुए शनिवार को दो बार सीज फायर का उल्लंघन किया। दूसरी घटना जम्मू के पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर की है, जहां पाक सेना ने स्वचालित और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की। जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें