शनिवार, 23 अगस्त 2014

रामदेवरा मेले के लिए चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर। रामदेवरा मेले के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर जोधपुर और बीकानेर से विशेष रेलगाडिया चलाई जाएंगी। special trains for Jodhpur ramdevra mela 2014
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर से दो एवं बीकानेर से एक मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। जबकि कुछ रेलगाडियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04702 बीकानेर रामदेवरा विशेष रेलगाड़ी तीन से पांच सितम्बर तक शाम 1735 बजे बीकानेर से रवाना होकर 21.20 बजे रामदेवरा पहुंचेगी जबकि गाड़ी संख्या 04701 रामदेवरा से 22.25 बजे रवाना होकर देर रात 1.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

जैन ने बताया कि अभी लालगढ से जैसलमेर के लिए संचालित हो रही 14703 और 14704 तीन से पांच सितम्बर तक की अवधि में बीकानेर से संचालित की जाएगी और बीकानेर तक आएगी। उन्होंने बताया कि इन सभी रेलगाडियों में 25 अगस्त से पांच सितम्बर तक द्वितीय साधारण श्रेणी के चार डिब्बे अस्थाईरूप से जोड़े जाएंगे। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें