कानपुर।ज्योति की डायरी में है हनीमून की दुखद दास्तां
कानपुर। ड्यू टू हर... इन शब्दों ने बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में कानपुर पुलिस के कई सवाल हल कर दिए हैं क्योंकि इन शब्दों से ज्योति के पति पीयूष के उसकी प्रेमिका से सम्बन्धों के पुख्ता सबूत मिल रहे हैं।
हाई प्रोफाइल मर्डर की शिकार ज्योति देसानी की डायरी से पुलिस मुतमुईन है कि अब वह हत्यारों को सजा दिलाने में सफल रहेगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके चतुर्वेदी ने बताया कि डायरी में उसने अपना सर्वाधिक पीड़ादायक समय हनीमून को बताया है जिसमें 12 दिन वह अपमान और पीड़ा के असीम दौर से गुजरी है।
चतुर्वेदी के अनुसार ज्योति ने लिखा है.. हनीमून के समय पीयूष मुझे एयरपोर्ट पर दो घंटे अकेला छोड़कर कहीं चला गया था और वापस आने पर बताया कि वह अपने मित्र से व्यापार के सिलसिले में चैटिंग के लिए गया था। -
कानपुर। ड्यू टू हर... इन शब्दों ने बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में कानपुर पुलिस के कई सवाल हल कर दिए हैं क्योंकि इन शब्दों से ज्योति के पति पीयूष के उसकी प्रेमिका से सम्बन्धों के पुख्ता सबूत मिल रहे हैं।
हाई प्रोफाइल मर्डर की शिकार ज्योति देसानी की डायरी से पुलिस मुतमुईन है कि अब वह हत्यारों को सजा दिलाने में सफल रहेगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके चतुर्वेदी ने बताया कि डायरी में उसने अपना सर्वाधिक पीड़ादायक समय हनीमून को बताया है जिसमें 12 दिन वह अपमान और पीड़ा के असीम दौर से गुजरी है।
चतुर्वेदी के अनुसार ज्योति ने लिखा है.. हनीमून के समय पीयूष मुझे एयरपोर्ट पर दो घंटे अकेला छोड़कर कहीं चला गया था और वापस आने पर बताया कि वह अपने मित्र से व्यापार के सिलसिले में चैटिंग के लिए गया था। -