बुधवार, 2 जुलाई 2014
रेल की चपेट में आने से कटे पैर
अयोग्य की पूजा से मिलेगा उल्टा फल: शंकराचार्य
नई दिल्ली। साई पूजा पर विवादित बयान देने के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साई पर एक और विवादित बयान दिया है।
शंकराचार्य ने कहा कि अगर लोग अयोग्य की पूजा करेंगे तो उल्टा फल ही मिलेगा। ये बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
शंकराचार्य ने कहा कि साई में ऎसी कोई योग्यता नहीं थी जिससे उनका अनुकरण किया जाए या फिर उनकी पूजा की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी का आधार एक है लेकिन साई के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
साई पर विवादित बयान देने के बाद खड़े हुए बवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है जिस पर इतना हो हल्ला मचाया जाए। साधु संत उनके साथ समर्थन में है।
शंकराचार्य ने सरकारी विभागों में हिन्दी लागू करने पर मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को लेकर मोदी के उठाए गए कदम को हमारा समर्थन है।
वहीं दिग्विजय सिंह से अपवने संबंधों पर शंकराचार्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे चेले हैं ना कि मैं उनका चेला हूं।
गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरड़ी साई बाबा की पूजा को उचित नहीं ठहराया था।
उन्होंने साई को भगवान मानने से इंकार करते हुए कहा था कि लोगों को साई की पूजा नहीं करनी चाहिए।
शंकराचार्य ने कहा कि अगर लोग अयोग्य की पूजा करेंगे तो उल्टा फल ही मिलेगा। ये बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
शंकराचार्य ने कहा कि साई में ऎसी कोई योग्यता नहीं थी जिससे उनका अनुकरण किया जाए या फिर उनकी पूजा की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी का आधार एक है लेकिन साई के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
साई पर विवादित बयान देने के बाद खड़े हुए बवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है जिस पर इतना हो हल्ला मचाया जाए। साधु संत उनके साथ समर्थन में है।
शंकराचार्य ने सरकारी विभागों में हिन्दी लागू करने पर मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को लेकर मोदी के उठाए गए कदम को हमारा समर्थन है।
वहीं दिग्विजय सिंह से अपवने संबंधों पर शंकराचार्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे चेले हैं ना कि मैं उनका चेला हूं।
गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरड़ी साई बाबा की पूजा को उचित नहीं ठहराया था।
उन्होंने साई को भगवान मानने से इंकार करते हुए कहा था कि लोगों को साई की पूजा नहीं करनी चाहिए।
कमरे में ले गया इंटरव्यू दिलवाने, फिर लूट ली अस्मत
नई दिल्ली। देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल जस के तस हैं। रात हो या फिर दिन, दरिंदे महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं और अपराध पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है।
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में एक सुरक्षाकर्मी एक महिला को जॉब के लिए इंटरव्यू कराने ले गया। महिला जैसे ही उसके साथ एक कमरे में घुसी, वह शख्स इंसान से दरिंदा बन बैठा।
उसने महिला की अस्मत को तार-तार कर दिया। यह घटना 28 जून की दोपहर तीन बजे की है। यह वारदात जीवन भारती बिल्डिंग के दूसरे टावर के 13वीं मंजिल पर हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी रोशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रोशन उस 34 वर्षीय पीडिता को साफ सफाई का काम दिलाने के बहाने उस बिल्डिंग में ले गया था। महिला जैसे ही कमरे में घुसी आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। फिर उसने पीडिता से रेप किया।उसके बाद उसने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया। उसका दोस्त मौके पर पहुंचता उससे पहले पीडिता को रोशन का मोबाइल हाथ लग गया। उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और पुलिस को फोन कर किया।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीडिता को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। वहां पर उसका मेडिकल जांच हुआ और बयान दर्ज किया गया। -
बृहस्पति के शुभ-अशुभ प्रभाव के ये हैं संकेत
आपके जीवन में शुभ और अशुभ संकेत बराबर मिलते रहते हैं। कुछ संकेत ऎसे हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं अमुक कार्य बृहस्पति देव के प्रभाव से है या नहीं।
बृहस्पति को मान-सम्मान, संतान सुख और विद्या का कारक माना जाता है। बृहस्पति के निर्बल होने पर इसके शुभ फल नष्ट हो जाते हैं। व्यक्ति के अपने आचरण, व्यवहार, कामकाज, रिश्तेदारों, मकान तथा अन्य कई प्रकार की स्वयं से जुड़ी स्थितियों, चीजों और हालातों से भी किसी ग्रह का असर प्रभावित होता है। जैसे यदि बृहस्पति कुंडली में नौवें घर में हो और किसी भी तरीके से अशुभ न हो।
लेकिन ऎसी स्थिति में यदि व्यक्ति पीपल का पेड़ कटवाए या पिता, साधु-संतों, बुजुर्गो, ब्राह्मणों की अवहेलना या अपमान करने लगे तो उसका उत्तम बृहस्पति भी निष्फल हो जाएगा। ऎसे समय सिर पर चोटी के स्थान के बालों का उड़ना, शिक्षा में अड़चनें आना, सोना चोरी होना, बेचना या खोना, बदनामी होना, झूठी अफवाहें फैलना आदि बृहस्पति के अशुभ असर की निशानी होती हैं।
कुंडली में मित्र ग्रहों सूर्य, चंद्रमा और मंगल के साथ युति होने से बृहस्पति की शक्ति में वृद्धि होती है और शुभ फल मिलते हैं। सूर्य के साथ होने पर बृहस्पति प्रतिष्ठा दिलाता है। बुध, शुक्र और राहु, बृहस्पति के शत्रु ग्रह हैं और दृष्टि या युति द्वारा इसके असर को प्रभावित करते हैं। ऎसे में बृहस्पति के मित्र ग्रहों के उपाय से सहायता मिलती है। शुक्र द्वारा बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य और मंगल के उपाय सहायक होते हैं। इसी प्रकार राहु से बृहस्पति पीडित हों, तो सूर्य, चंद्र और मंगल के उपाय सहायक होते हैं।
भारत पर कब्जा करना चाहता है आतंकी संगठन आईएसआईएस, खुली चेतावनी दी -
बगदाद। इराक में आतंक फैला रहे संगठन आईएसआईएस के निशान पर अब भारत देश है। आईएसआईएस के कमांडर इब्राहिम अव्वद अल बद्री ने भारत सहित दुनिया के कई देशों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी कर दुनिया भर को खुली धमकी दी है। इस भाषण को अंग्रेजी, रूसी, फ्रांस, अल्बानियाई और अरबी भाषा में जारी किया है।
अपने भाषण में अलबद्री ने कहा कि भारत सहित फलस्तीन, सोमालिया, अरबी प्रायद्वीप, कॉकेशस, सीरिया, मिस्र, इराक, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, फिलिपिंस, अवहाज, ईरान, पाकिस्तान. ट्यूनीशिया, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को सहित कई देशों में मुसलमानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। अनाथ और विधवाएं अपनी दुर्दशा की शिकायत कर रही हैं। जिन महिलाओं ने अपने बच्चे खो दिए हैं, वो रो रही हैं। मस्जिदों को अपवित्र किया जा रहा है और इन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
रमजान के भाषण में अल बद्री ने अपने समर्थकों से पवित्र महीने में हथियार उठाने की अपील की। उसने कहा कि अल्लाह के दुश्मनों यानी काफिरों में खौफ पैदा करो और ये जहां भी मिलें, इन्हें मौत की सजा दो। यह भाषण मंगलवार देर शाम इंटरनेट पर जारी किया गया। गौरतलब है कि इब्राहिम अव्वद अल बद्री का छदम नाम अबु बक अल बगदादी है।
-
सड़क हादसे में जोधपुर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत -
किशनगढ़। बुजुर्ग महिला अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे जोधपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नेशनल हाइवे स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने कंटेनर की टक्कर से कार में सवार बुधवार को मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत आठ जने घायल हो गए।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।
जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।
इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।
पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।
पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।
जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।
घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। -
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया। घायलों को जोधुपर रेफर कर दिया गया। कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार चकनाचूर हो गई।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। सूचना पाकर कलक्टर भवानीसिंह देथा व एडिशन एसपी सतीशचंद भी मौके व अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली।
जोधुपर के बुचेरी गांव निवासी दाखुदेवी माली (80) की 24 जून को मृत्यु हो गई थी। मृतका के सामाजिक रिति-रिवाज के लिए अस्थियां विसर्जन व अंतिम संस्कार के लिए दाखुदेवी का पुत्र गोवर्घन (44), इसकी पत्नी पुष्पादेवी (40), पुत्र कानाराम (35), एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी (45) एवं पौत्र मंगला (16) समेत परिवार की ही घापूदेवी माली (35), गोलीदेवी (55), अमन (8), मनीष (10), कुमारी बाबू (18) एवं विमला (17), पिपाड़ सिटी क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी प्रेमदेवी (40) और जोधपुर के बिराई गांव निवासी चालक नेमाराम माली (25) कार से हरिद्वार गए हुए थे।
इस परिवार के यह सभी सदस्य हरिद्वार से कार से घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र स्थित नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने सुबह करीब 4 बजे ओवरटेकिंग के दौरान कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी।
कंटेनर की जोरदार टक्कर के कारण कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी जने फंस गए। सूचना पाकर बांदरसिंदरी एसएचओ पारसमल पंवार मय जाब्ते के एवं जेवीके एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहंुच गए।
पुलिस व एम्बुलेंसकर्मियों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत आठ जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहंुचाया।
पांच मरे, आठ घायल
सड़क दुर्घटना में दाखुदेवी का पुत्र गोरर्घन, इसकी पत्नी पुष्पादेवी, पुत्र कानाराम, एक अन्य पुत्रवधु कुसुमीदेवी एवं पौत्र मंगला की मौत हो गई।
जबकि कार चालक जोधपुर के बिराई गांव निवासी नेमाराम माली समेत परिवार की ही घापूदेवी माली, गोलीदेवी, अमन, मनीष, कुमारी बाबू एवं विमला, रिश्तेदार प्रेमदेवी घायल हो गई।
घायलों में घापूदेवी, गोलीदेवी व प्रेमदेवी के गंभीर चोटें लगी है और शेष मामूली रूप से चोटिल हुए है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। -
मोदी से राजे ने की मुलाकात, प्रदेश की जरूरतों से कराया अवगत -
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य के केन्द्र स्तर पर लंबित मुद्दों से अवगत कराया।
वसुंधरा राजे ने मोदी को राजस्थान के विकास और जरूरतों के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार रिफायनरी, ऊर्जा, वन, कृषि, जल संसाधन, सड़क, नगरीय विकास से संबंधित दर्जन भर से ज्यादा मुद्दों पर राजे ने केन्द्र से विशेष सहायता की मांग की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती से मुलाकात की। राजे ने त्वरित सिंचाई लाभांवित परिजयोजना (एआईबीपी) के लिए राजस्थान को विशेष सहायता मांग की।
राजे ने प्रदेश मे प्रदूषण हो रही बीमारियां के बारे में मोदी को जानकारी दी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात के बाद राजे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राजे ने गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य की पड़ोसी देशों सटी सीमा के बारे में और बॉर्डर क्षेत्र में घंसपैठ रोकने के प्रयास और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य के केन्द्र स्तर पर लंबित मुद्दों से अवगत कराया।
वसुंधरा राजे ने मोदी को राजस्थान के विकास और जरूरतों के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार रिफायनरी, ऊर्जा, वन, कृषि, जल संसाधन, सड़क, नगरीय विकास से संबंधित दर्जन भर से ज्यादा मुद्दों पर राजे ने केन्द्र से विशेष सहायता की मांग की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती से मुलाकात की। राजे ने त्वरित सिंचाई लाभांवित परिजयोजना (एआईबीपी) के लिए राजस्थान को विशेष सहायता मांग की।
राजे ने प्रदेश मे प्रदूषण हो रही बीमारियां के बारे में मोदी को जानकारी दी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात के बाद राजे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राजे ने गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य की पड़ोसी देशों सटी सीमा के बारे में और बॉर्डर क्षेत्र में घंसपैठ रोकने के प्रयास और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'
नई दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्रालय से शिकायत की है कि सुनंदा की मौत को सामान्य बताने के लिए उन पर दबाव था। गुप्ता ने इसकी शिकायत केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (सीएटी) से भी की है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता ने दावा किया कि दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों थरूर और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के प्रभाव की वजह से वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असलियत जाहिर नहीं कर पाए।
ज्ञात हो कि सुनंदा पुष्कर का शव 14 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 से बरामद हुआ था। पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से कथित संबंधों को लेकर दंपत्ति के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था। शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की यह तीसरी शादी थी। सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है। यह उनकी दूसरी शादी से था।
हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि किसी कथित प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी, जिसका पता उस समय चला था जब थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है।
सुनंदा की मौत के बाद पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरूर के पीछे पड़ी हैं या उनके साथ उनका कोई संबंध है।
देशभर में 70 नए आयकर संपर्क केंद्र खोले जाएंगे
नई दिल्ली : आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में आयकर संपर्क केंद्र नाम से 70 नए विशेष कार्यालय खोलेगा जहां करदाता अपनी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और शिकायतों का निपटान करा सकेंगे।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को उनकी शिकायतों का निपटान करने में मदद करने एवं पैन कार्ड के लिए आवेदन व आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसी अन्य सेवाओं के लिए विभिन्न शहरों में ये कार्यालय खोलने का निर्णय किया है।
वर्तमान में देश में इस तरह के 189 विशेष कार्यालय काम कर रहे हैं। नए कार्यालय मंडी (हिमाचल प्रदेश), बाड़मेर (राजस्थान), नासिक व लातूर (महाराष्ट्र), इटारसी, रीवा एवं छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), देवघर व जमशेदपुर (झारखंड), बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व दरभंगा (बिहार), जूनागढ़ व जामनगर (गुजरात), चुरू, भरतपुर व हनुमानगढ़ (राजस्थान), अगरतला (त्रिपुरा) और बोंगईगांव व जोरहट (असम) जैसी जगहों पर खोले जाएंगे।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को उनकी शिकायतों का निपटान करने में मदद करने एवं पैन कार्ड के लिए आवेदन व आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसी अन्य सेवाओं के लिए विभिन्न शहरों में ये कार्यालय खोलने का निर्णय किया है।
वर्तमान में देश में इस तरह के 189 विशेष कार्यालय काम कर रहे हैं। नए कार्यालय मंडी (हिमाचल प्रदेश), बाड़मेर (राजस्थान), नासिक व लातूर (महाराष्ट्र), इटारसी, रीवा एवं छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), देवघर व जमशेदपुर (झारखंड), बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व दरभंगा (बिहार), जूनागढ़ व जामनगर (गुजरात), चुरू, भरतपुर व हनुमानगढ़ (राजस्थान), अगरतला (त्रिपुरा) और बोंगईगांव व जोरहट (असम) जैसी जगहों पर खोले जाएंगे।
मंगलवार, 1 जुलाई 2014
गैस के दाम में भी लगी "आग", बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जिन अच्छे दिनों की बात की थी वह फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली रात बढ़ोत्तरी के बाद अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 16.50 रूपए बढ़ा दिया है।
इस बढ़ी हुई कीमत के अनुसार, अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 922.50 रूपए में मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो के भी दाम बढ़ रह हैं।
इराक संकट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की है। कंपनियों ने सोमवार को ही पेट्रोल की कीमत में 1.69 रूपए और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढाये थे।
छह माह बाद इसके दाम बढे हैं। इस वर्ष जनवरी में यह 1241 रूपए का था। डॉलर के मुकाबले रूपए में हाल में आई गिरावट का भी कीमतों पर असर बताया गया है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं, जिसकी कीमत 414 रूपए है।
गैर सबसिडी वाले सिलेंडर की कीमत में पिछले माह 23.50 रूपए की कमी हुई थी। जनवरी के 1241 रूपए की तुलना में फरवरी में कीमत 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गई थी। मार्च में यह 53.50 रूपए घटकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में 100 रूपए घटकर 980.50 रूपए का रह गया था।
मई में इसके दाम 52 रूपए टूटे थे। देश की तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार रसोई गैस पर उसकी अंडर रिकवरी पिछले माह के 432.71 रूपए की तुलना मेें बढ़कर 449 रूपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इस वर्ष जनवरी में अंडर रिकवरी 762.50 रूपए थी। दामों में बढोतरी के बाद चार महानगरों में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें निम्न होंगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली रात बढ़ोत्तरी के बाद अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 16.50 रूपए बढ़ा दिया है।
इस बढ़ी हुई कीमत के अनुसार, अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 922.50 रूपए में मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो के भी दाम बढ़ रह हैं।
इराक संकट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की है। कंपनियों ने सोमवार को ही पेट्रोल की कीमत में 1.69 रूपए और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढाये थे।
छह माह बाद इसके दाम बढे हैं। इस वर्ष जनवरी में यह 1241 रूपए का था। डॉलर के मुकाबले रूपए में हाल में आई गिरावट का भी कीमतों पर असर बताया गया है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं, जिसकी कीमत 414 रूपए है।
गैर सबसिडी वाले सिलेंडर की कीमत में पिछले माह 23.50 रूपए की कमी हुई थी। जनवरी के 1241 रूपए की तुलना में फरवरी में कीमत 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गई थी। मार्च में यह 53.50 रूपए घटकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में 100 रूपए घटकर 980.50 रूपए का रह गया था।
मई में इसके दाम 52 रूपए टूटे थे। देश की तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार रसोई गैस पर उसकी अंडर रिकवरी पिछले माह के 432.71 रूपए की तुलना मेें बढ़कर 449 रूपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इस वर्ष जनवरी में अंडर रिकवरी 762.50 रूपए थी। दामों में बढोतरी के बाद चार महानगरों में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें निम्न होंगी।
जसवंत के निलंबित विधायक बेटे की भाजपा में वापसी संभव
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी की अटकलों के बीच उनके पुत्र और भाजपा के निलंबित विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्तगी की कार्रवाई से प्रदेश नेतृत्व संभवतया पीछे हट गया है।
जसवंत सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का रूख देखते हुए प्रदेश भाजपा अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। निलंबन के ढाई महीने के बाद भी यह प्रकरण पार्टी की अनुशासन समिति को नहीं भेजा गया है।
भाजपा के संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई के लिए यह एक महीने की अवधि में ही यह प्रकरण प्रदेशाध्यक्ष की ओर से केन्द्रीय अनुशासन समिति के पास भेजा जाना चाहिए था।
अब पार्टी संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में आगे की कार्रवाई का अधिकार प्रदेशाध्यक्ष और अनुशासन समिति के दायरे से बाहर होकर प्रदेश कार्य समिति ही ले सकेगी। जब भी प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी, तभी यह प्रकरण कार्रवाई के लिए रखा जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह के पक्ष मेंबदली हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश नेतृत्व भी आगामी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। ऐसे में अब संभवतया भाजपा का प्रदेश नेतृत्व राजनीतिक नियुक्ति की अटकलों के बारे में केन्द्रीय नेतृत्व के किसी निर्णय के बाद ही मानवेन्द्र सिंह के भविष्य का फैसला होगा। गौरतलब है कि मानवेन्द्र को बाड़मेर से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अपने पिता जसवंत सिंह के समर्थन में प्रचार करने के आरोप में भाजपा से निलंबित किया गया था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि अनुशासनहीनता को लेकर प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन समिति के पास मानवेन्द्र के अतिरिक्त अन्य कई मामले भी है।
बाड़मेर, 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
बाड़मेर, एक जुलाई :भाषा: भारत पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल एक 17 वर्षीय किशोर ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
बाड़मेर सर्कल के अधिकारी ओमप्रकाष गौतम ने आज किशोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 3:4 पोस्को अधिनियम, एस सी एस टी अधिनियम के तहत पुलिस सरंक्षण में रखा है, और पीडिता की मेडिकल जांच करवा ली गई है। पीडिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
बाड़मेर सर्कल के अधिकारी ओमप्रकाष गौतम ने आज किशोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 3:4 पोस्को अधिनियम, एस सी एस टी अधिनियम के तहत पुलिस सरंक्षण में रखा है, और पीडिता की मेडिकल जांच करवा ली गई है। पीडिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
भारत और भाजपा की जासूसी करवाना चाहता है अमरीका
नई दिल्ली। अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को भाजपा की जासूसी करने का अधिकार दिया गया है। भाजपा उन छह गैर अमरीकी पार्टियों में शामिल है जिनकी जासूसी के लिए एनएसए को अधिकार दिया गया है।
अमरीका का एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र ने यह खबर दी है। खुलासा एनएसए के व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडन की ओर से मीडिया को जारी डाटा आंकड़ों के जरिए हुआ है। डाटा सोमवार को समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट के सोमवार के एडिशन में प्रकाशित हुए। इनके मुताबिक अमरीका के विदेश खुफिया निगरानी एक्ट के तहत कोर्ट ने न केवल छह दलों की जासूसी करने की अनुमति दी है बल्कि 193 विदेशी सरकारों की जासूसी का भी अधिकार दिया है। इनमें भारत भी शामिल है।
अमरीकी समाचार पत्र के मुताबिक एनएसए को सिर्फ चार देशों की जासूसी करने की अनुमति नहीं मिली। इनमें इंग्लैण्ड,कनाडा,न्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। इन देशों के लिए जासूसी की व्यवस्थाएं नहीं की गई। एनएसए को भाजपा के अलावा जिन अन्य पांच राजनीतिक दलों की जासूसी का अधिकार दिया गया है उनमें लेबनान का अमल,मिश्र का मुस्लिम ब्रदरहुड और नेशनल साल्वेशन फ्रंट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और वेनेजुएला का बोलिवरियन कॉन्टिनेंटल कॉर्डिनेशनल शामिल है।
-
बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी तहसीलदार ने
बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी तहसीलदार ने
बाड़मेर लोकसभा चुनावो में दलित परिवार को नरेंद्र मोदी की पार्टी को वोट नहीं देना महंगा पड़ गया। उसे अपना आशियाना गंवाना पड़ा.दलित परिवार खुले आकाश तले आ गया। दलित परिवार बिलख रहा हैं मगर उसकी सुनाने वाला कोई नहीं।
जिले के बायतु उप खंड के बाटाडू के सिंघोड़िया गाँव में करीब ढाई सौ गौचर भूमि पर बने हैं जिन्हे जिला प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित कर रखा हैं। इसी बस्ती में ददलित परिवार के अतिरिक्त स्वर्ण जाती के परिवार भी सरकारी भूमि पर बेस हुए हैं। इसी में दलितगणपत मेघवाल का परिवार रहता हैं। दो जून की रोटी को मोहताज़ गणपत ने हल ही में एक एक पाई इकट्ठी कर आशियाना बना बच्चो को छत उपलब्ध कराई थी ,गणपत का परिवार लोक सभा चुनावो में नरेंद्र मोदी की पार्टी के उम्मीदवार की बजाय निर्दलीय जसवंत सिंह के प्रचार में था ,जिसके चलते स्थानित जान प्रतिनिधियों का दबाव था की इस दलित परिवार को गांव से बहार करे ,जान प्रतिनिधियों के दबाव के आगे झुकते हुए बायतु तहसीलदार महावीर जैन ने मंगलवार को निर्दयता पूर्वक गणपत का माकन बुलडोजर चला के तोड़ दिया जबकि अतिक्रमण की जद में ढाई सौ परिवार अन्य जातियों के हैं मगर तहसीलदार ने किसी का अतिक्रमण नहीं हटाया सीधे सीधे गणपत का क़ानूनी नोटिस दिए तुरंत फुरन्त तोड़ दिया ,दलित परिवार अपना आशियाना टूटते देख रोता बिलखता रहा मगर निर्दयी तहसीलदार राजनितिक दबाव के आगे बेबस था। में तहसीलदार महावीर जैन से बातचीत में की गणपत के परिवार ने नया अतिक्रमण किया था ,इसीलिए आज हटा दिया ,जब उनसे पूछा की इसी गौचर में ढाई सौ परिवार अतिक्रमी हे उन्हें क्यों नहीं हटाया ,उनका कहना था की सभी को नोटिस दिए हैं। राजनीती दखल की जब उनसे बात की तो हड़बड़ा गए और फोन बंद कर दिया ,इधर दलित परिवार से मुख्यमंत्री ,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की हैं।
श्रीहनुमानचालीसा रहस्य- जीवन के ये 5 बड़े दुःख हर लेते हैं हनुमानजी
हिन्दू धर्मग्रंथों में ज्ञानियों में अग्रणी पुकारे गए श्रीहनुमान के स्वरूप, चरित्र, आचरण की महिमा ऐसी है कि उनका मात्र नाम ही मनोबल और आत्मविश्वास से भर देता है। रुद्र अवतार होने से हनुमानजी का स्मरण दु:खों का अंत करने वाला भी माना गया है।
श्रीहनुमान के ऐसे ही अतुलनीय आचरण, गुणों और विशेषताओं को श्रीराम के परमभक्त गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीहनुमानचालीसा में उतारा है। पूरी श्रीहनुमानचालीसा या इसकी 1 चौपाई का भी पाठ हनुमान भक्ति का न केवल सबसे श्रेष्ट, सरल उपाय है बल्कि धर्मशास्त्रों में बताए जीवन के पांच दु:खों का नाश करने वाला भी माना गया है।
श्रीहनुमानचालीसा के शुरुआती दोहे में हनुमानजी की महिमा का इस तरह स्मरण किया जाता है-
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
इस दोहे में बल, बुद्धि और विद्या पाने की कामना के साथ क्लेशों को हरने के लिए हनुमान से प्रार्थना की गई है। यहां जिन क्लेशों का अंत करने के लिए प्रार्थना की गई है, धर्मशास्त्रों में ये 5 कलह इस तरह भी उजागर हैं- अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश।
अगली स्लाइड्स पर जानिए व्यावहारिक अर्थों सहित ये पांच दु:ख, जिनका हर इंसान कभी न कभी सामना करता हैं और माना जाता है कि हनुमान भक्ति के प्रभाव से इनका शमन भी हो जाता है-
अविद्या- विद्या या ज्ञान का अभाव। विद्या व्यक्ति के चरित्र, आचरण और व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है। व्यावहारिक रूप से भी किसी विषय पर जानकारी का अभाव असुविधा, परेशानी और कष्टों का कारण बन जाता है। इसलिए विद्या के बिना जीवन दु:खों का कारण माना गया है।
अस्मिता- स्वयं के सम्मान, प्रतिष्ठा के लिए भी व्यक्ति कई मौकों पर अहं भाव के कारण दूसरों का जाने-अनजाने उपेक्षा या अपमान कर देता है, जिससे बदले में मिली असहयोग, घृणा भी व्यक्ति के गहरे दु:ख का कारण बन सकती है।
राग- किसी व्यक्ति, वस्तु या विषय से आसक्ति से उनसे जुड़ी कमियां, दोष या बुराईयों को व्यक्ति नहीं देख पाता, जिससे मिले अपयश, असम्मान विरोध भी कलह पैदा करता है।
द्वेष- किसी के प्रति ईर्ष्या या बैर भाव का होना। यह भी कलह का ही रूप है, जो हमेशा ही व्यक्ति को बेचैन और अशांत रखता है।
अभिनिवेश- मौत या काल का भय। मन पर संयम की कमी और इच्छाओं पर काबू न होना जीवन के प्रति आसक्ति पैदा करता है। यही भाव मौत के अटल सत्य को स्वीकारने नहीं देता है और मृत्यु को लेकर चिंता या भय का कारण बनता है।
व्यावहारिक तौर से इन पांच दु:खों (अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष व अभिनिवेश) से मुक्ति या बचाव बुद्धि, विद्या या बल से ही संभव है। धार्मिक दृष्टि से हनुमान उपासना से प्राप्त होने वाले बुद्धि और विवेक खास तौर पर ये पांच तरह के कलह दूर ही रखते हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)