बुधवार, 21 मई 2014

बाड़मेर जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को


जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को

बाड़मेर / जैन परिवार ‘पाक्षिक’ के 14 वें वार्शिक स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘समाज गौरव’ अलंकरण व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में 15 जून 2014, रविवार को प्रातः 10.00 बजे कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में होगा।
आयोजक व सम्पादक लूणकरण सिंघवी ने बताया कि 15 जून 2014, रविवार को जैन परिवार ‘पाक्षिक’ का 14 वां वार्शिक स्थापना दिवस समारोह कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजस्थान सरकार होंगे तथा अध्यक्ष जिला सत्र एवं न्यायाधीष प्रतापगढ पवन एन. चन्द्र करेंगे। विषिश्ट अतिथि के रूप में गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी, गुजरात विधानसभा के विधायक ताराचंद भाई छेड़ा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति नगर परिशद् श्रीमती उशा जैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति रमणलाल मुथा मोन्टेक्ष ग्रुप एवं पूर्व अध्यक्षा नगरपालिका बालोतरा श्रीमती प्रभा सिंघवी षिरकत करेंगे। समारोह में सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतवर्श के 15 विषिश्ट महानुभावों को ‘‘समाज गौरव’’ अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मुख्य प्रबंधक माँगीलाल सिंघवी ने बताया कि जैन परिवार के जिनषासन व जैन रत्न स्तम्भों का भी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर देष के कई नगरों से सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हर ब्लाक पर होगी पेयजल की जांच

हर ब्लाक पर होगी पेयजल की जांच

-बायतु-बाड़मेर के बाद हर ब्लाक लक्ष्य
-पेयजल की टेस्टिंग का फायदा आम जनता को 

 Displaying water leb 2.jpg
बाड़मेर , खारे पानी और भूजल में मौजूद रसायनो से अब तक अनभिज्ञ रहने वाले जिले के हर ग्रामीण को अब उनके गाव में पानी ली पूरी जानकारी मिल पायेगी।  जिले के आठ ब्लाक में से अब तक बायतु और बाड़मेर के बाद हर गाव एक नविन पदति से अपने गाव के पानी के हाल को जान पायेगा।  सरकार द्वारा हर किसी को अपने गाव के पानी की जानकारी देने के उद्देश्य से आठ ब्लॉक में आठ प्रयोगशाला से ग्रामीणो को जानकारी देता नजर आएगा।  इनमेसे अब तक बाड़मेर और बायतु में पानी की प्रयोगशाला की स्थापना की जा चुकी है और बाकी रहे इलाको में काम युद्ध स्तर पर जारी है. 
पश्चिमी राजस्थान के रेतीले इलाके बाड़मेर में जितनी पारिस्थिकी को लेकर भिन्नताएं है उतने ही अलग अलग हालत पानी में मौजूदा रसायनो को लेकर भी है।  बाड़मेर के आठ ब्लॉक में से महज एक ब्लाक अच्छी स्थिति में है बाकि सात जॉन डार्क जॉन में सुमार कर चुके है और यह की अधिकतर आबादी भूजल पर निर्भर है ऐसे में यह के भूजल की सही रासायनिक स्थित का पता होना बेहद जरुरी है।  बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी स्वयं की प्रयोगशाला प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर शुरू करने की कवायद शुरू कर चूका है । इस ख़ास योजना के अंतरगर्त जिले के बाड़मेर व बायतु ब्लॉक में लैब स्थापित हो चुकी है। आगामी जून तक जिले की सभी पंचायत समिति स्तर पर लैब में पेयजल की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य पानी से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगाना है। उल्लेखनीय है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयोगशाला खोलने के प्रस्ताव भेजे थे। स्वीकृति मिलने से प्रयोगशाला खोलने की विस्तृत तैयारी चल रही है। बाड़मेर जिले में भूजल में फ्लोराइड तथा अन्य घातक रसायन की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती रही है। इसके समाधान के लिए विभाग की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह पेयजल में हो रहे परिवर्तन को मापने के लिए पहले से जिला मुख्यालय पर प्रयोगशाला संचालित हो रही थी। इस प्रयोगशाला में ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल की जांच की कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। सिर्फ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से प्राप्त पानी के सैम्पल की जांच की जाती थी। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी होती थी। यह प्रयोगशाला के बनने के बाद ग्रामीण हो या शहरवासी सभी को स्वच्छ व शुद्ध पानी मिलने की उम्मीद बंधी है। इन लेबोरेट्री में अत्याधुनिक उपकरणों से पानी में किसी भी प्रकार की बीमारी का पता आसानी से और जल्दी चल पाएगा। चिकित्सालयों को अब तक पानी टेस्ट करवाने के लिए जिला मुख्यालयों पर सैंपल भेजने पड़ते थे। इनकी रिपोर्ट काफी समय बाद उपलब्ध हो पाती थी। ऐसे में बीमारियों की जल्दी रोकथाम नहीं हो पाती थी। अब अधिकतम दो दिन में पानी के सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी।

स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी -स्वरुप सिंह

स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी -स्वरुप सिंह

राजपूत युवा संगठन की समाज की आगामी रणनीति को लेकर बैठक रानी रूपादे संस्थान में हुई।

Displaying 20140520_192651-1.jpg
समाज ने इन लोकसभा चुनावो में स्वाभिमान और न्याय की महान लड़ाई लड़ी हैं और 36 कौम ने अपना जी जान से साथ दिया हैं और हम उनके सदेव आभारी रहेंगे।बैठको और चर्चाओ का ये सिलसिला बनाये रखना हैं क्यूंकि हमें लम्बा संघर्ष करना हैं और सभी की सम्मिलित भागीदारी से ही हम अपने स्वाभिमान की रक्षा कर पाएंगे।ये बात स्वरुप सिंह चाडी ने कही।


कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप सिंह रणधा ने पूज्य तन सिंह जी द्वारा रचित 'झंकार' पुस्तक में संकलित प्रार्थना से की।


सांग सिंह लूनू ने आयुवान सिंह हुडिल रचित हमारी एतिहासिक भूले के कुछ अंश पढ़कर सुनाये जो आज के परिप्रेक्ष में भी एकदम सटीक हैं।


इतिहास साक्षी हैं कि समय सभी का आता हैं और हमें अपने सहयोग और असहयोग को बस दिल में रखे और जब मौका पड़े हम जवाब ये उदगार थे कमल सिंह रानीगांव के।


राजेंद्र सिंह भियाड़ ने बताया हम निराश नहीं हो हताश नहीं हो हमने एक महान लड़ाई लड़ी हैं अन्याय और लालच के विरुद्ध जिसमे हमें जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिला और ये हमारी जीत हैं।


किशोर सिंह कानोड़ ने बताया कि आगामी 31 मई को प्रताप जयंती धोरीमन्ना में मनाई जाएगी जिसमे सभी समाज बन्धुओ को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी हैं।


कार्यक्रम का सञ्चालन महेंद्र सिंह तारातरा ने किया।


बैठक में मांगू सिंह बिशाला,भुर सिंह आगोरिया,महिपाल सिंह,भवानी सिंह लूनू,बालम सिंह आगोर,हनुवन्त सिंह कवास, सुमेर सिंह लूनू,पदम् सिंह,दुर्जन सिंह,तन सिंह महाबार,बाबू सिंह सरली, गोवर्धन सिंह लूनू,मदन सिंह चुली,नेपाल सिंह तिबनिय़ार,तनवीर सिंह फोगेरा,नरेशपाल सिंह तेज्मालता,देवेन्द्र सिंह रोहिली,सुरेन्द्र सिंह आगोर, रघुवीर सिंह तामलोर,महिपाल सिंह कुंडा, स्वरुप सिंह कपूरडी, हिन्दू सिंह तामलोर, मांगू सिंह आगोर, कालिंद्र सिंह फोगेरा,युवराज सिंह आटी, सोहन सिंह आगोर, निरंजन सिंह भदरू,दिलीप सिंह आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट गुरूवार को

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम गुरूवार को जयपुर में घोषित किया जाएगा।

बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त आर के मीणा ने बुधवार को यहां बताया कि शिक्षा मंत्री कालीचरण सरार्फ जयपुर में राधाकृष्ण शिक्षा संकुल में स्थित राजीव गांधी भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।

कला वर्ग में इस वर्ष कुल 454612 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से 441216 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। बोर्ड सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह परिणाम रिजल्ट्स डॉट पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम और पत्रिका डॉट कॉम पर देखा जा सकेगा।

परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी एस एम एस के माध्यम से मोबाईल पर भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग की अंकतालिकाकी प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से शुक्रवार से प्राप्त की जा सकेगी। 

पुराने दोस्त वाघेला ने मोदी पर कसे ताने



अहमदाबाद
नरेंद्र मोदी के पुराने दोस्त और अब राजनीतिक विरोधी कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा में मोदी के आखिरी दिन उन पर खूब तंज कसे। वाघेला ने कहा कि मोदी को अब अयोध्या में राम मंदिर बनवाना है और काला धन वापस लाने के लिए रामदेव के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन करना है।

vaghela 
 गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपने भाषण में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अब तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है, इसलिए उन्हें संविधान के दायरे में रहते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनवा ही देना चाहिए। हालांकि इस बयान पर कांग्रेस को शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।

पुराने भाजपाई वाघेला ने कहा, 'जब आडवाणीजी ने रथ यात्रा निकाली थी, तब वोटों के मामले में बीजेपी अपने क्लाइमेक्स पर थी, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को एनडीए की वजह से कई समझौते करने पड़े। अब बीजेपी के पास अपना बहुमत है। अगर एनडीए साथ आता है तो बहुत अच्छी बात नहीं। नहीं तो संविधान के दायरे में राम मंदिर बनवाइए।'
वाघेला का यह भाषण नरेंद्र मोदी की विदाई के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में हुआ। इस मौके पर वाघेला ने बीजेपी को उसके कई पुराने वादे याद दिलाए। उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की भी बात की।

बीजेपी से अलग होकर वाघेला ने 1996 में अपनी राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाई थी और मुख्यमंत्री भी बने। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए। व्यंग्यात्मक लहजे में दिए गए भाषण में वाघेला ने विभिन्न विवादित मुद्दों के साथ ही गोधरा मुद्दे का भी जिक्र किया।

गोधरा में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड में कारसेवकों के जलने के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। वाघेला ने कहा, 'गोधरा ने दो गुजरातियों की जिंदगी में अहम भूमिका निभाई है और दोनों प्रधानमंत्री बने। 1927 में जब गोधरा में दंगे हुए थे तब मोरारजी देसाई वहां के डेप्युटी कलेक्टर थे। उन पर भी दंगों को संभालने में पक्षपात का आरोप लगा था। उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गए। वह भी प्रधानमंत्री बने।'

वाघेला ने इसके बाद मोदी की ओर देखते हुए कहा, 'आपने गोधरा और वड़ोदरा में प्रचारक के तौर पर जिंदगी बिताई है। और 2002 में क्या हुआ, उसका जिक्र में नहीं करना चाहता।' वाघेला ने मोदी से कहा कि प्रचार के दौरान आपने बहुत सारे वादे गिए हैं और शपथ लेने के बाद आपको ये वादे पूरे करने हैं।

उन्होंने कहा, 'आपने कहा है कि छह महीने में इन्फ्लेशन को 25 फीसदी तक कम करेंगे। हम एक साल तक आपसे सवाल नहीं पूछेंगे। लेकिन एक साल बाद हम महंगाई पर सवाल पूछेंगे।'

सांसद चैधरी दो दीवसीय धन्यवाद एंव धार्मिक यात्रा पर

सांसद चैधरी दो दीवसीय धन्यवाद एंव धार्मिक यात्रा पर
 

दिल्ली - 21 मई :- नव-निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी चार दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता द्वार दिये गए समर्थन एंव मत पर धन्यवाद अर्पीत करने हेतु एंव धार्मिक स्थलों में देवी देवताओं एंव पीठाधिशो का आशिर्वाद प्राप्त करने हेतु शुक्रवार एंव शनिवार को दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा पर रहेगें।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने बताया की सांसद गुरूवार को अपने जोधपुर निवास पर अपने समर्थको एंव शुभचिंतको से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को वे 9.00 बजे शिकारपुरा गादीपती राजाराम जी महाराज से आर्शिवाद लेगे 10.00 बजे सिवाणा विधानसभा क्षेत्र के समदडी 11.00 बजे सिवाना मे आम जनता से रूबरू होकर धन्यवाद यात्रा मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो एंव कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथपश्चात वे 12.00 बजे आसोतर ब्रहमधाम गादीपती तुलक्षाराम जी महाराज के दर्शन करेगें 12.00 बजे जसोल माता राणी भटीयाणी, 1.00 बजे जैन तिर्थ स्थल नाकोडा भैरव एंव तीर्थकर पाश्र्वनाथ के दर्शन करेगे उसके बाद 2.00 बजे सिणधरी हनुमानजी के अखाडे मे आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे 3.00 बजे चवा में धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम को सम्बोन्धित करेगे 5.00 बजे बाड़मेर उतरलाई रोड़ स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगें।
शनिवार को सांसद 12.00 बजे भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर कार्यालय मे बैठक लेगें तथपश्चात 2.00 बजे भारतीय जनता पार्टी के माॅंत्री संगठन राष्टिय स्वंयक सेवक संघ कार्यालय मे प्रचारको से चर्चा करेगें। रविवार को सांसद विधानसभा शिव एंव जैसलमेर के दौरे पर रहेगें।



गडकरी मानहानि केसः बेल न लेने पर केजरीवाल को जेल



नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने नितिन गडकरी अवमानना केस में बेल बॉन्ड न भरने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल को 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ देर शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ के बाहर जमकर हंगामा किया। जैसे ही आप कार्यकर्ताओं को केजरीवाल को तिहाड़ भेजने की खबर मिली, वे तिहाड़ के बाहर जमा होने शुरू हो गए। संजय सिंह, योगेंद्र यादव समेत आप के कई बड़े नेता वहां पहुंच गए।

इसके बाद उन्होंने वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से हरकत में आई पुलिस तुरंत उन्हें वहां से हटाने में जुट गई। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं से उनकी हल्की झड़प भी हुई। आम कार्यकर्ता वहां से हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस योगेंद्र यादव, संजय सिंह समेत आप के दूसरे नेताओं को घसीटते हुए वहां से ले गई। इस हंगामे से जेल रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने अब तिहाड़ के आसपास धारा 144 लगा दी है।
तिहाड़ के पास जाम

नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर जनवरी में आपराधिक मानहानि का केस किया था। आपराधिक मानहानि के केस में केजरीवाल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कह कोर्ट से समय मांगा था। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से पहले उनके सामने जमानत लेने का रास्ता भी रखा था। कोर्ट ने केजरीवाल को 10 हजार का मुचलका भरकर जमानत लेने को कहा था, लेकिन केजरीवाल ने मुचलका भरने और जमानत लेने से इनकार कर दिया।

बेल बॉन्ड भरने से इनकार पर कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह ऐसा चाहते हैं कि उनके साथ कुछ विशेष तरह का व्यवहार किया जाए? दरअसल सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा कि वह यह हलफनामा देने को तैयार हैं कि वह कोर्ट के समक्ष पेश होंगे, लेकिन बेल बॉन्ड नहीं भरेंगे।

इस पर मैजिस्ट्रेट ने कहा, 'मैं पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन वह (केजरीवाल) बेल के लिए बॉन्ड क्यों नहीं भरेंगे? क्या समस्या है? एक प्रक्रिया है और हमें इस मामले में दूसरी प्रक्रिया क्यों अपनानी चाहिए? मैं सहमत हूं कि वह कोर्ट में पेश होंगे, लेकिन प्रक्रिया यह है कि किसी भी व्यक्ति को बेल के लिए बॉन्ड भरना होता है। क्या आप चाहते हैं कि आपके साथ कोई विशेष तरह का व्यवहार किया जाए?' इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 23 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी।



नितिन गडकरी की वकील पिंकी आनंद ने कहा कि केजरीवाल विवादित बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं। उन्होंने जान बूझकर जमानत लेने से इनकार किया। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के बेल बॉन्ड न भरकर जेल जाने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं और हमने किसी में भी बेल बॉन्ड नहीं भरा है।

सिसोदिया ने कहा कि जब हमने कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर बेल बॉन्ड क्यों भरें। उन्होंने कहा कि हमें जेल भेजा जा रहा है, वाकई अच्छे दिन आ गए। वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सारी परिस्थितियों को देखकर आगे फैसला किया जाएगा।

आप लीडर आशुतोष ने कहा कि जमानत के लिए बॉन्ड नहीं भरना कोई अपराध नहीं है। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने जमानत नहीं लेने के केजरीवाल के फैसले के बारे में कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके वकील ही इस बारे में बेहतर बता सकते हैं।

मोदी का इस्तीफा, आनंदी बेन होंगी नई सीएम



अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राज्यपाल कमला बेनीवाल से मिलने पहुंचे और उन्हें इस्तीफा सौंपा।

 
इसके तुरंत बाद हुई विधायक दल की बैठक में आनंदीबेन पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया। बैठक में भाजपा प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय निरीक्षक थावरचंद गहलोत के साथ ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी उपस्थिति थे। नई मुख्यमंत्री को राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी।

इससे पहले गुजरात विधानसभा में मोदी का विदाई सत्र आयोजित किया गया। वहां मोदी साथी विधायकों के साथ ही विपक्षी नेताओं से भी गर्मजोशी से मिले। नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला से उन्होंने गले मिलकर बधाई स्वीकार की।

विदाई सत्र के दौरान मोदी के करीबी अमित शाह ने कहा, गुजरात में हुए विकास को अब पूरे देश में लागू करना है। आनंदीबेन पटेल और अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया।

वाघेला ने भी अपने संबोधन में मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, देश को मोदी से काफी आशाएं हैं। 1984 में भाजपा के पास दो सीटें थीं, अब 282 सीटें हैं। सारा श्रेय मोदी को जाता है।

अपने विदाई भाषण के दौरान मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैंने गलती से भी किसी के साथ बुरा व्यवहार किया हो तो मुझे माफ करे। उन्होंने यह भी कहा, आज का ये सत्र भी गुजरात का मॉडल है। इसका श्रेय विपक्ष को जाता है। मोदी ने वाघेला का आभार भी जताया। उन्होंने गुजरात में आए भीषण भूकंप के दिन भी याद किए।

उन्होंने कहा, मेरी कामयाबी इसी में है कि मेरे बाद गुजरात का विकास और तेज हो। गुजरातियों का मुझ पर स्वाभाविक हक है। उन्होंने कहा, देश या गुजरात की दुविधा से महात्मा गांधी को भी गुजरना पड़ा था। -

मंगलवार, 20 मई 2014

साहित्यकार उपध्यानचंद्र कोचर का निधन



बीकानेर। जाने-माने पर्यटन लेखक व अधिवक्ता उपध्यानचंद्र कोचर का निधन सोमवार रात को मुम्बई में हो गया। वे 82 के थे। कोचर अपने पीछे पत्नी कमला कोचर, दो पुत्रिया, एक पुत्रवधु व दो पौत्र को छोड़कर गए हैं।

Writer and lawyer Updhyanchandra Kochar diesकोचर ने अपने साहित्यिक जीवन के दौरान सात किताबें लिखी। साथ ही बीकानेर की हवेलियों के संरक्षण को लेकर कोचर ने कई आलेख लिखे और इस पर उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हुई।

कोचर ने हवेलियों के संरक्षण को लेकर आंदोलन की मुहिम भी शुरू की। इसके अलावा उन्होंने शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। - 

इमाम अबू हमजा आंतकवाद का दोषी करार



न्यूयार्क। लंदन में इमाम अबू हमजा अल-मसरी को न्यूयार्क में आतंकवाद के आरोपों में दोषी करार दिया गया है, अबू हमजा को पश्चिम विरोधी बयान देने के चलते 4 सप्ताह हुई पूछताछ के बाद दोषी करार दिया गया।

imam Abu Hamza al-Masri, convicted of terrorism charges in New Yorkमामले में कम से कम दो दिन चर्चा करने के बाद आठ पुरूषों और चार महिलाओं की संयुक्त जूरी ने अबू हमजा को आंतकवाद के 11 मामलों में दोषी ठहराया। अमेरिकी एटॉर्नी हैरिक होल्डर ने कहा कि अबू हमजा ने चरमपंथ में सहयोग करने का काम किया है।

मुस्तफा को दोषी करार दिया जान मैनहेटन के शीर्ष संघीय अभियोजक प्रीत भराड़ा के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है। भारतीय मूल के भराड़ा ने कहा कि अबू हजमा को उसके किए के लिए दोषी करार दिया गया है।

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाए थे कि अबू हमजा ने एक साजिश का नेतृत्व कर 1998 में पश्चिमी पर्यटकों का अपहरण कर चार बंधकों की हत्या करवा दी। हमजा पर लोगों को आतंकवादी प्रशिक्षण सुविधा दिलाने, आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले कार्यकलापों में लिप्त रहने और आंतकी संगठन अलकायदा और तालिबान के सहयोग करने के भी आरोप लगाए गए थे।

अबू हमजा अपने जन्म के नाम मुस्तफा कामेल मुस्तफा के नाम से 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका में दोषी पाया गया था, हमजा ने 2012 में प्रत्यर्पण से पहले हिंसा फैलाने के आरोप में ब्रिटेन जेल में आठ साल बिताए।

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति मनाई

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति मनाई

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने अपनी स्वर्ण जयन्ति के अवसर पर आज एक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। विषेष सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेन्ट जनरल वी. के. सक्सेना, महानिदेषक सेना वायु रक्षा एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडाण्ट ने स्थापना से लेकर आज तक कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की व्यवसायिक दक्षता एवं उपलब्धियाॅं बताईं। जनरल ने बताया कि ब्रिगेड ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध समेत विभिन्न आॅपरेषनों में बेहतरीन योगदान दिया है। पिछले 50 वर्षों में देष में विभिन्न अवसरों पर फाॅर्मेषन की तैनाती का ब्यौरा भी दिया। महानिदेषक ने आधुनिक परिप्रेक्ष्य में जहाॅं वायु रक्षा युद्ध विजय का एक महत्वपूर्ण पहलू है, वहीं वायु रक्षा की जटिलताओं की विवेचना की।

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की स्थापना 01 मई 1964 को गुवाहाटी में हुई। इसकी स्थापना से लेकर आज तक आॅपरेषन अब्लेज, आॅपरेडन रिडल, आॅपरेषन कैक्टस लिलि, आॅपरेषन विजय आॅपरेषन पराक्रम जैसे बड़े आॅपरेषनों में भाग लिया। वर्तमान समय में डेजर्ट कोर में स्थित इस ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति समारोह के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किये। इनमें मुख्य कार्यक्रम थे भू-नौकायन अभियान, गौरव सेनानी रैली, बच्चों के लिए भविष्य नियोजन मेला एवं सैनिक भोज। इन समारोह का मुख्य उद्देष्य आपसी तालमेल एवं सहयोग को बढ़ाना, खेलों एवं साहसिक गतिविधियों में लोगों का रूझान लाना एवं मौलिक सैन्य मूल्यों को बढ़ाना था।

इस अवसर पर महानिदेषक ने सभी पदों को आव्हान किया कि हम स्वयं को व्यवसायिक दक्षता की बुलंदियाॅं हासिल करने को तथा देष सेवा को समर्पित करें। अंत में ‘‘आकाषे शत्रुन जहि’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के जयकारे के साथ ही यह समारोह सम्पन्न हो गया।

बाड़मेर बोलेरो मोटर साइकल की भिड़ंत ,दो की मौत ,बाइक में लगी आग

बोलेरो मोटर साइकल की भिड़ंत ,दो की मौत ,बाइक में लगी आग
बाड़मेर जिले के
नेशनल हाई वे बारह पर बायतु के समीप एक बोलेरो और मोटर बाइक की भिड़ंत में दो जनो की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रानुसार बायतु के समिट सुबह बोलेरो पिक आप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक सवार दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद बाइक में आग लग गयी। घटना की सूचना पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं

बिना कपड़ों में प्रेमी के साथ थी युवती और तभी..



उमरिया। शादी के बाद भी एक युवती अपने प्रेमी के साथ यौन संबंध बनाती रही। उसके इस नाजायज संबंध का बड़ा ही खौफनाक परिणाम सामने आया। युवती घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर अपने प्रेमी को बुला लिया। वो प्रेमी के साथ बिना कपड़ों में थी।

12 year old boy murdered when he caught his married sister with his lover 
तभी उसका छोटा 12 साल का भाई वहां आ गया। बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख वो चौंक गया।

छोटे भाई को देख युवती और उसका प्रेमी भी स्तब्ध रह गए। दोनों ने मासूम को बहुत मनाया कि वो जो कुछ भी देखा है उसे भूल जाए। लेकिन मासूम बच्चा अपनी बहन की करतूत को पचा नहीं पा रहा था। वो यह बोलता रहा कि वो सबकुछ पिता को बता देगा।

चौंका देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश उमरिया के मानपुर जनपद मे आया है। जब मासूम नहीं माना तो उसकी सगी बड़ी बहन ने अपने नाजायज प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

दो दिन बाद जब पिता वापिस लौटा पुत्र को ना पाकर उसने कल्लो से पूछा तो उसने बताया कि रात 8 बजे भोजन करने के बाद पड़ोसी के घर पर टीवी देखने के लिए गया था, तब से वापस नहीं आया है।

अनहोनी की आशंका लिए पिता लालमन पड़ोसियों के घर पर बेटे की तलाश कर रहा था, तभी रास्ते में उसे गांव का राम सिंह कोल मिला, जिसने बताया कि वंशराज गांव के सरकारी स्कूल में औंधे मुंह पड़ा हुआ था।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। छानबीन पर कल्लो ने प्रेमी विनोद के साथ मिलकर हत्या करना कुबूल लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत मे ले लिया है। मंगलवार को न्यायलय में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।

26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 26 मई को शाम 6 बजे कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।

Narendra Modi To Be Sworn In As Prime Minister on May 26शपथ ग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमानों को बुलाया गया है। मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने मोदी को विधिवत पत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई दी। इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को मोदी को चुने जाने की जानकारी दी। एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल में लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,मुरली मनोहर जोशी,अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल,अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह,टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू,शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान,नागा पीपुल्स फ्रंट के एन.रियो शामिल थे।

चार मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। कहा जा रहा है कि मोदी के साथ चार मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

राजनाथ सिंह बन सकते हैं गृह मंत्री

सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है तो अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष बनाया जाएगा। अरूण जेटली वित्त मंत्री बन सकते हैं। मुरली मनोहर जोशी को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। आडवाणी को पार्टी का मार्गदर्शक बनने के लिए कहा जा सकता है। एनडीए ने लोकसभा की 543 में 336 सीटें जीती है।

एनडीए और भाजपा ने मोदी को चुना नेता

संसद के सेंट्रल हॉल में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। मुरली मनोहर जोशी,वेंकैया नायडू,नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज,करिया मुंडा,गोपीनाथ मुंडे,अरूण जेटली,रविशंकर प्रसाद,मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद भाजपा के सभी 282 सांसदों ने मोदी को नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद संसद के ही सेंट्रल हॉल में एनडीए में शामिल घटक दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें अकाली दल,लोकजनशक्ति पार्टी,टीडीपी सहित अन्य दलों के सांसदों ने मोदी को अपना नेता चुना। इससे पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। 

लाइव अपडेट्स: संसद में रो पडे नरेंद्र मोदी



नई दिल्ली। कांगे्रस वाली संप्रग सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाली भाजपा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुना।

live updates of narendra modi elected as nda leader 

उसके बाद राजग के मोदी को अपना नेता चुनने के बाद मोदी एक प्रतिनिधिनमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

आज का दिन नई सरकार के गठन के लिए महत्वपूर्ण और काफी गहमा-गहमी वाला है। ऎसे में सियासी गलियारे में होने वाली पल-पल की हलचल से कराएंगे आपको रूबरू-

12:55 मोदी ने कहा कि वे ऎसा नहीं मानते हैं कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। वह पिछली सरकारों को हर विकास के लिए धन्यवाद देते हैं लेकिन अब जिम्मेदारी की राजनीति शुरू हुई है।

12:51 मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा कि मोदी ने कृपा की है। अरे मां पर कोई कृपा हो सकती है। एक बेटा मां पर कृपा नहीं कर सकता है। भारत मेरी मां है और एक बेटा अपनी मां की सेवा करता है। वह उसके लिए तत्पर है। पार्टी ने उन पर ये कृपा कि है कि वह उनको एक नेतृत्व दिया है।

12:50 उन्होंने कहा कि हमे उनके सपनों को पूरा करना है।

12:48 मोदी ने कहा कि सरकार वह हो जो गरीबों की सुने, उनके लिए जीए। नई सरकार देश के सभी युवाओं और मां-बहनों के लिए समर्पित है। यह सरकार उनकी आशाओं की पूर्ति के लिए है।

12:47 मोदी ने कहा कि संविधान का सामथ्र्य है, लोकतंत्र की ताकत है कि एक गरीब आदमी आज इस जगह पर पहुंच गया है। यह अपने आप में किसी भी राष्ट्र की ताकत है।

12:46 उन्होंने आजादी दिलाने वाले देश के सभी महापुरूषों को प्रणाम किया और संविधान निर्माताओं के समक्ष भी शीश झुकाया।

12:45 मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रचार के दौरान एक कार्यकर्ता के तरह काम किया।

12:42 मोदी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करना होगा।

12:41 मोदी ने कहा कि आज अगर इस मौके पर अटल जी होते तो आज सोने पर सुहागा होता। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है। इस मंदिर में पूरी पवित्रा के साथ बैठक कर हम पूरे देशवासियों की आशाओं को समेट कर बैठे हैं। इस दौरान अटल जी का नाम लेते हुए मोदी भावुक हो गए।

12:40 मोदी ने कहा कि वह सभी लोगों के आभारी हैं कि आप लोगों ने उनको ऎसा दायित्व सौंपा है।

12:39 आडवाणी के संबोधन के बाद मोदी ने संसदीय दल को संबोधित किया।

12:36 आडवाणी ने बताया कि मोदी ने यह ऎतिहासिक क्षण दिया है कि उनकी आखों में आंसू आ गए। उन्होंने मोदी को बहुत-बहुत बधाई दी।

12:31 आडवाणी ने कहा कि चुनाव प्रचार से लेकर मोदी को संसदीय दल के नेता चुने जाने तक का क्षण ऎतिहासिक है। आडवाणी ने बताया कि उनका 1927 में जन्म हुआ। उसके बाद उनका एक ही सपना था कि यह भारत आजाद कब होगा। जब देश 1947 में आजाद हुआ तो वह ऎतिहासिक क्षण था।

12:30 आडवाणी ने कहा कि उनके जीवन में यह क्षण ऎतिहासिक प्रसंग है। यह क्षण नरेंद्र मोदी के जीवन में भी ऎतिहासिक प्रसंग होगा।

12:26 राजनाथ सिंह ने अंत में पार्टी और सभी सांसदों की ओर से मोदी का अभिनंदन किया।

12:22 राजनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव के बाद अब भाजपा विरोधी राजनीति की शुरूआत होगी, इससे पहले कांग्रेस विरोधी राजनीति होती थी। मोदी के नेतृत्व में भाजपा श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करेगी।

12:20 राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का ऎतिहासिक क्षण है। यह पहली बार है जब किसी गैर कांग्रेसी दल ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। इससे पहले वाजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी लेकिन वह गठबंधन की सरकार थी।

12:18 संसदीय दल का नेता चुने जाने पर वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, मनोहर परिकर ने मोदी को बधाई दी।

12:15 राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सबके समर्थन से मोदी को संसदीय दल का नेता घोषित करते हैं। इस पर सभी सांसदों ने मेज थपथपा कर समर्थन किया।

12:12 नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में ख्याति अर्जित करेगा। वह आडवाणी जी के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।

12:11 सुषमा स्वराज ने कहा कि वह आडवाणी के प्रस्ताव का समर्थन करती हैं और मोदी को यशस्वी प्रधानमंत्री होने की शुभकामना देती हैं।

12:09 मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी के प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह एक ऎसे नेता के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं जो गैर कांग्रेसी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन करके वह गौरव महसूस कर रहे हैं।

12:07 आडवाणी ने कहा कि वह गुजरात के सीएम और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम का संसदीय दल के नेता के तौर प्रस्ताव करते हैं।

12:05 आडवाणी ने कहा कि इस कक्ष में यहीं पर संविधान स्वीकार किया गया।

12:04 राजनाथ सिंह निर्वाचन अधिकारी बने। आडवाणी मोदी के नाम का प्रस्ताव करने वाले हैं।

12:00 राजनाथ सिंह ने संसदीय दल की बैठक शुरू की। उन्होंने कहा कि मोदी पहली बार संसद भवन में आए हैं, खासतौर पर एक संसद सदस्य के नाते। आज एक ऎतिहासिक क्षण है।

11:58 मोदी ने संसद भवन की सीढियों को नमन किया।

11:54 मोदी सेंट्रल हॉल में पहुंचे। उन्होंने आडवाणी के पैर छुकर आर्शीवाद लिए। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों का अभिवादन स्वीकार किया। राजनाथ सिंह भी पहुंच गए हैं।

11:50 मोदी का काफिला संसद भवन पहुंच गया है। कुछ देर में ही बैठक शुरू होने वाली है।

11:45 राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। मोदी के मंत्रीमंडल में 12 से 20 मंत्री हो सकते हैं।

11:41 मोदी सरकार में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को मंत्री बनाए जाने की संभावना बहुत ही कम है।

11:38 अमित शाह को भाजपा में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

11:35 भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली अभी संसद भवन नहीं पहुंचे हैं।

11:34 राजग के घटक दलों की बैठक दोपहर 01:00 बजे होगी।

11:32 मोदी के दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमित शाह, सांसद सत्यपाल सिंह, वरूण गांधी, डॉ. हर्षवर्घन सेंट्रल हॉल में पहुंच गए हैं।

11:30 देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:50 बजे संसद भवन पहुंचेंगे।

11:28 भाजपा संसदीय दल की बैठक अब दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।

11:25 एनडीए का नेता चुने जाने के बाद दोपहर 2:30 बजे मोदी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।

11:22 भाजपा सांसद बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचने लगे हैं।

11:20 भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बैठक में शामिल हाने के लिए संसद भवन पहुंचे।

11:15 भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी बैठक में मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखेंगे।

11:10 भाजपा के संसदीय दल की बैठक सुबह 11.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी।

11:00 भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुनेंगे।