गुरुवार, 8 मई 2014

राजस्थान बोर्ड कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी, सौरभ और मृदुल रहे टॉपर



अजमेर। राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा का कॉमर्स और साइंस वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने जयपुर में रिजल्ट जारी किया। परिणाम में एक बार फिर से लड़कियों का दबदबा रहा।

भरतपुर के मृदुल ने कॉमर्स में टॉप किया। विज्ञान संकाय में कोटा के सौरभ पंवार ने टॉप किया है।

स्थान - नाम - अंक व प्रतिशत
1 सौरभ सिंह पंवार 487-97.40
2. ओमप्रकाश मालवीय 483-96.60
3. वरूण कुमार 481-96.20
4. हर्षिता ढाक 479-95.80
5. राहुल सिंह 478-95.60
5. राहुल कुमार 477-95.40
6. वर्षा जैन 477-65.40
8. नरेन्द्र सिंह 477 -95.40
9. समित गर्ग 477-95.40
10. नीरज टेलर 476-95.20
11. विकाश 476-95.20
12. अमिषा यादव 475-95


परीक्षार्थी परिणाम पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम, रिजल्ट्स डॉट पत्रिका डॉट कॉम पर देख सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स में इस बार 70529 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। वहीं विज्ञान में वर्ग में 1.77 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। रोचक बात ये है कि इस बार राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने में सीबीएसई को भी पीछे छोड़ दिया है। राजस्थान बोर्ड इस बार साइंस और कॉमर्स दोनों वर्गो का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।

परिणाम जारी करने के संबंध में मंगलवार को उर्स की छुट्टी होने के बावजूद बोर्ड अधिकारियों ने समीक्षा बैठक ली। चार घंटे चली बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक आर. के. मीणा ने की। बोर्ड के जनसंपर्क निदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से विषयवार प्राप्त हुए प्राप्तांकों के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही प्राप्तांक नहीं भेजने वाले परीक्षकों से तत्काल प्राप्तांक मंगाने के निर्देश दिए।


  http://rajresults.nic.in/AjmBrdInd12s.htm




http://rajresults.nic.in/AjmBrdInd12c.htm











 

हथाई। ……। भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास




हथाई। ……।  भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास

बाड़मेर सरहदी लोक सभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर मे असलि और नकली भजपा कि लड़ाई क क़िस्से सोलाह मइ को खतम होगा। बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने किसे असली भजपा और किसे नकली भजपा मान यह तय होगा। अलबत्ता चुनाव परिणाम से पहले भाजपाई यह मन रहे हैं कि जसवंत सिंह सित नीकाल रहे हं तो भजपा प्रत्याशि कर्नल सोनाराम समर्थक यह मान रहे हैं कि जाट मतदाताओ के एक मुष्ट और मोड़ी लहर से उनकि जीत होंगी। भाजपा से निष्काषित निर्दलीय जसवंत सिंह समर्थको क मनन ह कि जसवंत सिंघ को पेंतीस कौम से भरपुर वोट मिले जो उनकि बडी जीट क ईशारा हेन। जसवंत सिंह को भाजपा कि भीतरघात क जोरदार फयडा मिल्ने कि संभावनाए बताई जा रही हैं वही भाजपा के भीतरघात से भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को नुक्सान कि संभावनाए बताई जा रही हैं। राजीनीतिक विश्लेषकों का मनन ह कि निर्दलीय का पलड़ा भारी हैं क्यूंकी उन्हे मुस्लिम मतदाताओं सहित अनुसूचित जाति जन जति ,मॉली ,कुम्हार ,जैन ,रवारी ,विश्नोइ ,राजपूत ,दर्ज़ी ,ब्रह्मण मतदाताओ क खुला साथ मिला वाहि भजपा के वॉट भि उनकी खाते मे गये ,कर्नल सोनाराम को भाजपा के तीस फीसदी वोट मिलने कि सम्भावना ह। कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी अपनी ज़मानत बच ले गनीमत होंगी ,जसवंत सिंह और वसुंधरा राजे के बीच यह चुनाव था। वसुंधरा राजे ने अपना सियासी जोर आजमाइश जसवंत सिंह को हराने मे कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब सव सौ नेताओ और मंत्रीयो क बाड़मेर मे जमावडा रह। .

 
अनावश्यक नेता जमावड़े के करन भि कर्नल को नुक्सान हुआ। भाजपा के स्थानीय नेताओ को इन नेताओ कि आवभगत से फ़ुरसत नहि मिलति कि चुनव प्रचार करे। करनाल को हराने के लिये कांग्रेस के छोटे बड़े नेता सहित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आजमाइश करके गये। अशोक गहलोत इशारो ही इशारों मे अपने को कांग्रेस उम्मीद्वार को जाट मतदाताओ द्वारा वोट नहि देने कि सताती मे जसवंत सह्योग करने क कह गये थे जीसका हि असर था कि कॉंग्रेस्स के कई नेता जसवंत सिंह के साथ खड़े थे वाही भाजपा के नेता अन्दर हि अन्दर जसवंत को मदद कर थे। इधर अपने भरोसे के मंत्री बाड़मेर कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिये भेजे उनमे से अधिकाँश ने कर्नल को सहयोग देने मे रुचि नहि दिखाई , गजेन्द्र सिंह खींवसर ,वासुदेव देवनानी ,गुलाब चन्द कटारिया ,सुरेन्द्र गोयल ,किशन राम नांई ,यूनस खान ,जनार्दन सिंह गेहलोत सहित कई नाम हे जो खाना पूर्ति पूरती करते नज़र आये। सौलह मई को परिणाम आने ह जिला प्रषासन तणाव मे हैन सूरक्षा के व्यपक बंदोबस्त किये हैं। ताकि जिले का बिगड़े

सबसे लंबी लड़की जल्द बनेगी दुल्हन, लेकिन इसकी लाइफ में है एक ट्रैजिडी

ब्राजीलिया। ब्राजील की सबसे लंबी युवती जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी दुल्हन बनने वाली है। 6 फीट-8 इंच लंबी महत्वाकांक्षी मॉडल एलिस्ने डे क्रूज सिल्वा पिछले तीन सालों से 5 फीट-4 इंच लंबे फ्रैंकिनाल्डो डा सिल्वा कार्वाल्हो के साथ डेटिंग कर रही है। दोनों की हाइट में 1 फीट-4 इंच का फर्क है, लेकिन इन दोनों को अपने रोमांटिक रिश्ते को आगे बढ़ाने में कोई परवाह नहीं है। बीती 29 मार्च को दोनों ने सगाई की।

सबसे लंबी लड़की जल्द बनेगी दुल्हन, लेकिन इसकी लाइफ में है एक ट्रैजिडीगर्भवती नहीं हो सकती एलिस्ने

यह अनोखा प्रेमी जोड़ा, ब्राजील के सैलिनपोलिस में पिछले एक साल से साथ-साथ रह रहा है और जल्द ही ये शादी करने वाले हैं। ब्राजीलियन मीडिया की खबरों के अनुसार, एलिस्ने अभी मात्र 18 साल की हैं, लेकिन वह मां बनना चाहती है। चूंकि एलिस्ने, जिगैन्टिज़म (महाकायता) से पीड़ित हैं, इसलिए शायद वह कभी गर्भवती नो हो पाए। ऐसी स्थित में वह बच्चा गोद लेने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि पिट्रूइटेरी ग्लैन्ड में ट्यूमर के कारण कई बार इंसान की लंबाई असामान्य ढंग से बढ़ने लगती है।

अपने रिश्ते से खुश हैं दोनों

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एलिस्ने कहती है, "मैंने उसे कई बार मना किया था कि मुझसे शादी करने का निवेदन मत करना क्योंकि मेरा जवाब ना ही होगा। लेकिन, मालूम नहीं कि मैं कैसे मान गई।"

वहीं दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन वर्कर फ्रैंकिनाल्डो अपने रिश्तों के बारे में बताते हैं, "मैं हमेशा ही खुद से ज्यादा लंबी लड़की का साथ चाहता था और तब वो मेरी जिंदगी में आई। हम दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं।"

फ्रैंकिनाल्डो कहते हैं, "वह दूसरों से अलग है और मैं जानता हूं कि मैं उसे खुश रख सकता हूं। हमारा रिश्ता खास है क्योंकि वह मुझे समझती है और मैं उसे समझता हूं।"

वाराणसी : अारती में न शामिल होने के लिए मोदी ने मां गंगा से मांगी माफी

वाराणसी. बीजेपी के पीएम पद के प्रत्‍याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली की मंजूरी न मिलने के विरोध में गुरुवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली और अमित शाह धरने पर बैठेंगे। बता दें कि मोदी के यहां 3 कार्यक्रम प्रस्तावित थे। बेनियाबाग में रैली, गंगा आरती में जाना और रोहनिया ग्रामीण क्षेत्र में सभा। लेकिन कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं दी। उधर, नरेंद्र मोदी बुधवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 4 बजे से वह बेनियाबाग की रैली को संबोधित करेंगे। उधर, राहुल गांधी भी 10 मई को यहां एक रोडशो में शामिल होंगे।

वाराणसी : अारती में न शामिल होने के लिए मोदी ने मां गंगा से मांगी माफीप्रशासन पर आरोप
अरुण जेटली ने कहा कि कलेक्टर झूठ बोल रहे हैं। आईबी ने कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है। फैसला सियासी साजिश है। इससे पहले, अमित शाह ने समय पर इजाजत न मिलने का हवाला देते हुए रोहनिया का कार्यक्रम छोड़कर बाकी सभी को रद्द कर दिया।

मोदी ने मांगी माफी
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि मैं गंगा आरती में न शामिल होने के लिए मां गंगा से माफी मांगता हूं। काश, लोग समझ पाते कि मां का प्‍यार किसी तरह की राजनीति से ऊपर होता है। इस बीच जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के 10 मई को होने वाले रोड शो को मंजूरी देकर भाजपा को आरोप लगाने का मौका दे दिया है।

नकाबपोशों ने महिला का स्तन काटा


हुगली: तारकेश्वर के चापाडांगा अंतर्गत नस्करपुर गांव के चरकतल्ला में तीन नकाबपोश युवकों ने एक महिला का स्तन काट दिया. घटना मंगलवार रात की है. पीड़ित महिला का नाम सांत्वना मंडल (42) है. उसे गंभीर अवस्था में तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया.

चंदननगर के एसडीपीओ एस घोष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. सांत्वना ने कहा है कि वह मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मोबाइल फोन का रिचार्ज कराने घर से निकली थी.

अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया. तीनों ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था. अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की बहन मोनिका मालिक ने कहा कि सांत्वना का बेटा इस बार लोकसभा चुनाव में माकपा का पोलिंग एजेंट था.

संभवत: हमलावर उसके बेटे को ढूंढ़ रहे थे. स्थानीय माकपा नेता सुनील सरकार ने आरोप लगाया कि हमला करनेवाले तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं. इस बाबत पार्टी की ओर से शिकायत की जायेगी. आरोप के मुताबिक, मतदान के बाद से ही माकपा कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों पर हमले हो रहे हैं. इधर, तृणमूल के नेता दिलीप यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐसी किसी घटना का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अभी भी जिंदा है कसाब, पाक स्कूल शिक्षक का दावा



लाहौर: 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को कथित तौर पर पढाने वाले शिक्षक ने आज पाकिस्तान की एक अदालत को बताया कि जिस अजमल को वह जानते थे वह अभी भी जिंदा है और उसे भारत में फांसी नहीं हुई है.

clip लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर पंजाब के ओकारा जिले के देपालपुर तहसील के फरीदकोट स्थित एक प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक ने कहा, ‘‘मैंने अजमल को पढाया था लेकिन उसे नहीं जिसे मुम्बई हमले के संबंध में भारत में फांसी दी गई.’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘जिस अजमल कसाब को मैंने पढाया था वह जिंदा है तथा जिसे भारत में फांसी हुई उसका दाखिला इस विद्यालय में नहीं हुआ था.’’ शिक्षक ने इसके साथ ही छात्र का विद्यालय रिकार्ड भी पेश किया.

शिक्षक इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में अभियोजन पक्ष का गवाह था जो कि वर्तमान समय में भारतीय की वित्तीय राजधानी मुम्बई में हुए हमला मामले की सुनवायी कर रही है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.कसाब के बयान का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले पंजाब की एनएएमएएल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख भी अदालत में पेश हुए लेकिन अनुवाद प्रस्तुत नहीं कर सके क्योंकि बचाव पक्ष ने यह कहते हुए आपत्ति जतायी कि कसाब के बयान को अभी मामले का हिस्सा बनाना बाकी है. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवायी 14 मई तक के लिए स्थगित कर दी.

बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान


बालोतरा दो फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान




  जसोल/बालोतरा
जसोल कस्बे के राइकाबाग क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दीवार सटी कपड़े की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं एक फैक्ट्री तो आग से पूरी तर जलकर स्वाह हो गई। आग पर करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
  

 

जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.45 बजे राइकाबाग क्षेत्र स्थित विमल टैक्स प्रोडेक्ट नामक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से एकबारगी पूरे राइकाबाद क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। आग की उठती गगनचुंबी लपटों को देखकर आसपास के फैक्ट्री के उद्यमियों के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग धीरे-धीरे बेकाबू होते चली जा रही थी। इतने में आग कुछ चिंगारियां एक ही दीवार से सटी महावीर फेब टैक्स नामक इकाई तक पहुंच, जिससे वह फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण करते हुए दोनों फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरी दोनों फैक्ट्रियों रखा करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। महावीर फेब टैक्स फैक्ट्री में दो फर्में संचालित हो रही थी। आग से दो फर्मों का माल जल कर खाक हो गया। सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची तीन दमकलों से आग पर काबू पाया गया।
कच्चा रास्ता होने के कारण एक घंटे देरी से पहुंची दमकल, बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, आग से एक फैक्ट्री पूरी हर जलकर हुई खाक
:


दोनों मासूमों समेत महिला के आत्मदाह मामले में पति दोषी, 10 साल की सजा


दोनों मासूमों समेत महिला के आत्मदाह मामले में पति दोषी, 10 साल की सजा 


सुमेरपुर के निकट कानावास गांव में महिला व उसके दोनों बच्चों की जलने से हुई थी मौत
  

सुमेरपुर सुमेरपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट)के न्यायाधीश झुमरलाल चौहान ने कानावास गांव में दो साल पहले दो मासूम बच्चों के साथ महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में फैसला देते हुए मृतका के पति मंशाराम प्रजापत को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे दहेज प्रताडऩा व आत्महत्या के लिए उत्पे्ररित करने का दोषी ठहराते हुए 15 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया। अभियोजन के अनुसार 1 अक्टूबर,2012 कानपुरा गांव में मंशाराम प्रजापत का पुत्र गिरीश (5)तथा रवि (3) रात को अपने कमरे में सो रहे थे। खाना खाना के बाद परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान शराब के नशे में मंशाराम द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर उसकी पत्नी मंजू (35) ने बच्चों के कमरे में गई और दरवाजा बंद कर केरोसिन छिड़क आग लगा ली। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक मंजू की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से भगवान महावीर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। 2 अक्टूबर को मृतका के भाई शांतिलाल प्रजापत ने अपने बहनोई मंशाराम व उसकी माता भगीदेवी व भगाराम के खिलाफ उसकी बहन व बच्चों की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पति मंशाराम को पत्नी व बच्चों की मौत के लिए उतरदायी मानते हुए उसे 10 साल का कठोर कारावास व 15 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

बुधवार, 7 मई 2014

बीजेपी को वोट नहीं दिया तो पति ने मार दी गोली



Untitled-1
पटना
बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर में पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने बीजेपी की जगह आरजेडी को वोट दे दिया। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मोहिउद्दीनगर गांव के विनोद पासवान ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वोट देने के लिए उसका आदेश नहीं माना।

गंभीर हालत में घायल महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी विनोद पासवान नामक शख्स ने अपनी पत्नी से बीजेपी को वोट देने को कहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने आरजेडी कैंडिडेट को वोट दे दिया।

इससे नाराज होकर पति ने पत्नी को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी विनोद पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी विनोद अभी फरार है। बिहार में बुधवार को 7 सीटों पर वोटिंग चल रही है। उजियारपुर भी उन्हीं 7 लोकसभा सीटों में शामिल है।

मोदी को झटका:काशी में न गंगा आरती कर पाएंगे और न रैली -



वाराणसी। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बनारस में गंगा के घाट पर होनी वाली आरती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिला प्रशासन ने मोदी को गंगा आरती में हिस्सा लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

No rally, no `Ganga Aarti` for Narendra Modi in Varanasiप्रशासन का कहना है कि नेताओं और मीडिया के चुनावी मकसद के लिए गंगा के घाटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। एडीएम(सिटी)एमपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। जब मुझे स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस से अंतिम रिपोर्ट मिलेगी तभी कुछ स्पष्ट कर पाएंगे।

मोदी गुरूवार को वाराणसी के बेनियाबाग में रैली नहीं कर पाएंगे। जिला प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जगह रैली करने की बात कही गई थी वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और वहां बड़ी रैली नहीं की जा सकती। जिला प्रशासन के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा को खतरे के चलते रैली की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था।

अनुरोध पत्र देरी से मिलने का बनाया जा रहा बहाना

अधिकारी यह भी बहाना बना रहे हैं कि ग्राउंड के लिए सुरक्षा एजेंसियों से अनुरोध पत्र काफी देरी से मिला था। अधिकारियों के मुताबिक बेनियाबाग में रैली के लिए मंगलवार को ही अनुरोध पत्र मिला था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से जमीनी हालात की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मंजूरी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। एडीएम एमपी सिंह ने कहा कि मोदी की रैली के लिए मंगलवार को आवेदन मिला था। इनपुट प्राप्त करने के लिए आवेदन स्थानीय खुफिया शाखा और पुलिस के पास भेज दिया गया है। एलआईयू और पुलिस से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।

चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग

भाजपा ने इस कदम को अनोखा और कभी नहीं सुना जाने वाला बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग की है। भाजपा ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को पत्र लिखा है। भाजपा नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा देने से इनकार के लिए डीएम अविश्वसनीय बहाने बना रहे हैं। रैली करना हर उम्मीदवार का अधिकार है। मोदी को अनुमति देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

डीएम को किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए

जेटली ने कहा,अगर पुरानी तारीख के पत्रों और कथित खुफिया अलर्ट के आधार पर मंजूरी नहीं देने की बात कही गई है तो वे सिर्फ बहाना बना रहे हैं। जब जेटली से पूछा गया कि क्या अनुमति नहीं देने के पीछे यूपी की सपा सरकार का हाथ है तो उन्होंने कहा,मैं नहीं जानता कि कौन हस्तक्षेप कर रहा है लेकिन डीएम(जो निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं)इस तरह की चीजों पर फैसले के लिए स्वतंत्र है। उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोदी की रैली के लिए अनुमति नहीं देने को साजिश करार दिया है।

दो रैलियों और रोड शो की थी योजना

मोदी की वाराणसी में दो रैलियां और एक रोड शो करने की योजना थी। वाराणसी में 12 मई को मतदान है। मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी बनारस से चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस ने यहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। कौमी एकता दल से जुड़े मुख्तार अंसारी ने अजय राय को समर्थन देने का एलान किया है। 

एक टवेरा गाड़ी के पलट जाने से एक महिला की मोत

 
बालोतरा के निकटवर्ती टापरा गांव की सरहद में आज सुबह करीब सात बजे मेगा हाईवे पर एक टवेरा गाड़ी के पलट जाने से एक महिला की मोत हो गई ओर चार लोग घायल हो गये। टवेरा गाड़ी का टायर फट जाने से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर बालोतरा से 108 एंबुलेंस मोके पर पहुची ओर घयलो को बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल पहुचाया। घायलो मे दो की हालत गंभीर है। हादसे में हताहत परिवार गुजरात के महेसाणा कस्बे का रहने वाला है ओर जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के रूणीचा धाम के दर्शन करने जा रहा था।

नागौर से भाजपा को उम्मीद नहि ,कांग्रेस उत्साहित

नागौर से भाजपा को उम्मीद नहि ,कांग्रेस उत्साहित

जयपुर। राजस्थान में सरकार होने और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हवा होने के बावजूद नागौर लोकसभा क्षेत्र के नतीजे भाजपा के लिए चौंकाने वाले हो सकते हैं। इसका खुलासा नागौर लोकसभा क्षेत्र की वोटिंग ट्रेंड रिपोर्ट और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक रिपोर्ट में हुआ है। पार्टी सूत्रों की मानें तो नागौर में करीब आधा दर्जन भाजपा विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार सीआर चौधरी को पूरा सहयोग नहीं दिया।

Nagaur seat may go in Congress favour, shows BJP feedback reportभाजपा विधायकों ने दिया कांग्रेस का साथ
फीडबैक में कहा गया है कि भाजपा विधायकों ने कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए प्रचार अभियान व जनसम्पर्क को लेकर उदासीन रवैया अपनाए रखा। इसके कारण भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के मुकाबले अपने पक्ष में माहौल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस रिपोर्ट मेंं कुछ भाजपा विधायकों के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रभाव में आने की बात कही गई है।

10 मई को पेश होगी रिपोर्ट
बूथ स्तर से मिली जानकारी में कहा गया कि विधायक प्रचार से उदासीन रहे, तो कुछ अंदरखाने कांग्रेस उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने में लगे रहे। रिपोर्ट में एक कैबिनेट मंत्री पर ही पार्टी का साथ देने का भरोसा जताया गया। रिपोर्ट 10 मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष पेश की जाएगी।

विधायकों पर साथ नहीं देने का आरोप
मंगलवार शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय फीडबैक रिपोर्ट देने नागौर से आए स्थानीय पदाधिकारियों ने भी विधायकों द्वारा पार्टी उम्मीदवार का पूरा समर्थन नहीं देने की बात कही। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में 3-4 पार्टी विधायकों का रवैया निराशाजनक रहा। उनके कामकाज को देखकर लगा कि वे जानबूझकर दूसरे उम्मीदवारों का फायदा पहुंचाना चाह रहे हों। -

बाड़मेर डॉ डी के स्वर्णकार का निधन ,अपूरणीय क्षति

डॉ डी के स्वर्णकार का निधन ,अपूरणीय क्षति 

बाड़मेर नेत्र विशेषज्ञ दर्ज डी के स्वर्णकार का बुधवार को जोधपुर के गोयल अस्पताल मे दोपहर तीन बजेः ऊपचार के  दौरान निधन हो गय। डॉ स्वर्णकार कैंसर से पीड़ित थे। डॉ स्वर्णकार बाड़मेर के राजकीय अस्पातल सहित भरमनशील नेत्र ईकाइ मे पिछले दो दशको से अपनी सेवांए दे रहे थे ,दर्ज स्वर्णकार ने नेत्र शिविरो मे करिब पेंतीस हज़ार लोगो के नेत्र ओप्रेसन कर नेत्र ज्योति लौटाये। डॉ स्वर्णकार जिला प्रशासन से  कई बार सम्मानित हो चुके थे। गत साल उन्हें पेट का केन्सर हो गया था ,बाद मे उन्होने कैंसर क ऊपचार कराया। पिछले दिनों पुनः बीमार पद जाने पर उन्हे जोधपूर के गोयल अस्पताल मे भर्ती कराया जन्हा आज उन्होने दमतोड़  दिया।

महिला ने भाई और भाभी को जिंदा जलाया

देवास। मध्यप्रदेश में देवास जिले के दतातेर गांव के पास जमीन विवाद के चलते एक महिला ने अपने माता-पिता के सामने सगे भाई और भाभी पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी जिससे भाभी की मौत हो गई।
husband and wife burned alive in MP villageभाई का गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंकनोट प्रेस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपी महिला द्रोपदी बाई उसकी माता लक्ष्मीबाई और पिता रामप्रसाद फरार हो गए।

दतातेर गांव में रामप्रसाद पाटीदार उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई तथा उसकी बेटी द्रोपदी बाई गांव की पैतृक जमीन को सालों से बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर रामप्रसाद के बेटे महेश और उनकी बहू सुमन बाई के बीच कई बार विवाद हुआ। मंगलवार को भी इसी प्रकार का विवाद हुआ और द्रोपदीबाई ने महेश और सुमनबाई पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी।

दोनों को गंभीर स्थिति में इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुमनबाई की मौत हो गई और महेश का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पीडित महेश के माता-पिता और बहन फरार हो गए। 

इश्क का चढ़ा बुखार, विवाहिता प्रेमी संग फरार



अलवर। एक शादीशुदा युवती पर इश्क का नशा इस कदर चढ़ा कि वह अपने ससुराल से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। लेकिन वह अपनी मोहब्बत की मंजिल तक पहु ंचती इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

alwar woman flees with boyfriend police caught bothयह घटना अलवर के सदर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती के घरवालों ने विवाहिता के भगा ले जाने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे थाने लेकर आई। फिर उसे कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि युवती बालिग है और उसे अपने अनुसार कहीं भी रहने का अधिकार है। कोर्ट के इस आदेश के बाद सीओ (ग्रामीण) ने उसे मदर टेरेसा होम भेज दिया।

जब उसके घरवालों को इसकी सूचना मिली तो वे मदर टेरेसा होम पहुंच गए और उसे जबरन अपने साथ घर ले गए। पुलिस को उसके घरवालों की इस हरकत का पता चला तो पुलिस तत्काल युवती के घर पहुंची और उसे दोबारा मदर टेरेसा होम लेकर आई।