रविवार, 9 मार्च 2014

कांग्रेस प्रत्याशी ने थामा बीजेपी का दामन


भोपाल। लोकसभा चुनाव की सभी दलों की जोरदार तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश के भिंड (अजा) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के एक दिन बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए रविवार को बीजेपी का दामन थामन लिया।

कांग्रेस नेता डॉ. प्रसाद ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेशअध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। तोमर और अन्य नेताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

प्रसाद ने दावा किया कि उनका यह फैसला अचानक हुआ है और वह पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे। कांग्रेस सरकार में आईएसएस अधिकारी के तौर पर अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके डॉ. प्रसाद ने कांग्रेस के संबंध में सवालों का जवाब बड़े सोच समझकर दिया और कहा कि इन दिनों वह गुटबाजी से जूझ रही है। उसके नेताओं में एकता नहीं है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तोमर ने डॉ. प्रसाद के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सेंधमारी और तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करती है लेकिन मौजूदा लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और भाजपा यह चुनाव जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इसके पहले लगभग पांच माह पहले राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान होशंगाबाद से कांग्रेस सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने भाजपा का दामन थामकर कांग्रेस को करारा झटका दिया था। पिछले वर्ष ही जुलाई माह में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह ने अचानक विधानसभा में ही अपनी पार्टी की खिलाफत की और फिर कुछ ही देर बार भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

डॉ. भागीरथ प्रसाद को भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार को ही घोषित किया गया। राज्य की 29 में से 22 सीटों पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। माना जा रहा है कि अब भाजपा प्रसाद को भिंड से पार्टी प्रत्याशी बना सकती है। भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा राज्य की सभी 29 सीटों पर विजय हासिल करने के उद्देश्य से "मिशन 29" पर काम कर रही है। सूत्रों का दावा है कि कुछ और कांग्रेस नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काफी पहले से संपर्क में हैं। पार्टी सभी मुद्दों पर विचार के बाद सिर्फ जीत हासिल करने के लिए ही कोई कदम उठा रही है।

डॉ. प्रसाद ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित भिंड लोकसभा सीटसे पिछला चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और तब उन्हें भाजपा के अशोक अर्गल के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी थी। वह भिंड जिले के अटेर क्षेत्र में आने वाले मसूरी गांव के निवासी हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त होने के बाद इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए थे। इसके बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

 

सावधान! आपके कम्प्यूटर में "विण्डोज एक्सपी" है तो संभल जाएं

जयपुर। अगर आपके कम्प्यूटर में विण्डोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसें जल्द से जल्द हटाकर दूसरा ओएस डालने में ही फायदा है। क्योंकि इसमें किसी भी तरह के वायरस और बग आने के साथ-साथ इसका अपडेट भी नहीं मिलेगा। इसके लिए सपोर्ट और सिक्योरिटी खत्म होने पर सिस्टम पर हमला आसानी से किया जा सकता है।
विण्डोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऎलान किया है कि 8 अप्रैल 2014 से वह इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कोई मदद नहीं देगी। कंपनी ने 8 मार्च को यह ओएस यूज करने वाले लोगों की कम्प्यूटर स्क्रीन पर यह चेतावनी जारी की है।

माइक्रोसॉफ्ट का अपने इस बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट बंद करने के फैसले के पीछे उसके नए ओएस के लिए यूजर्स को ले जाने का है। जिसमें विण्डोज 7, विण्डोज 8 तथा उसके उन्नत संस्करण शामिल है।


विण्डोज एक्सपी अक्टूबर 2001 में हुआ था लॉन्च

अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज एक्सपी को अक्टूबर 2001 में बिक्री के लिए जारी किया था। यह ओएस इतना लोक प्रिय हुआ कि बाजार शोध फर्म नेट एप्लीकेशंस के आंकड़ों के मुताबिक 2012 तक इस कंपनी का यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ओएस रहा।


विण्डोज 7 और विण्डोज 8 की ओर ले जाने का है लक्ष्य

माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य यूजर्स को अपने नए ओएस की ओर ले जाने का है। क्योंकि विण्डोज 7 तथा 8 में ऎसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है कि हमलावरों द्वारा घुसपेठ करने पर भी ओएस की आंतरिक कार्यप्रणाली छिपी रहती है।

शिंदे का साम्प्रदायिक चेहरा,पुजारी से तिलक नहीं लगवाया लेकिन मौलवी से टोपी पहन ली

सोलापुर। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे नए विवाद में घिर गए हैं। शिंदे पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगा है। सोलापुर के लोगों का आरोप है कि शिंदे धार्मिक एकता की बजाय भेदभाव को प्रमोट कर रहे हैं। शिंदे का साम्प्रदायिक चेहरा,पुजारी से तिलक नहीं लगवाया लेकिन मौलवी से टोपी पहन ली
सोमवार को सोलापुर में उर्दू भवन कॉम्लेक्स की आधारशिला का कार्यक्रम था। इस दौरान जब एक हिंदू पुजारी ने गृह मंत्री को सिंदुर का तिलक लगाना चाहा तो उन्होंने इनकार कर दिया लेकिन जब मौलवी ने फुंदेदार टोपी पहनाई तो उन्होंने फट से पहन ली। आयोजकों ने साम्प्रदायिक सौहार्द दिखाने के लिए हिंदू पुजारी और मुस्लिम मौलवी को बुलाया था।

सूत्रों के मुताबिक सोलापुर के एक वोटर ने बताया कि जब हिंदू पुजारी शिंदे के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाने के लिए उनके पास पहुंचा तो गृह मंत्री ने उसे दूर हटा लिया। वक्त नहीं होने का बहाना बनाते हुए शिंदे ने पुजारी को मंत्र भी नहीं पढ़ने दिए। शिंदे ने कुछ चावल झपटे और उन्हें जल्द ही हवा में उछाल दिया।

साथ ही पुजारी से माइक्रोफोन छीन लिया और उसे मौलवी को थमा दिया। मौलवी ने कुछ इस्लामिक धार्मिक पाठ पढ़ा। सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में शिंदे की बेटी और विधायक परिणिती शिंदे भी मौजूद थी। उन्होंने भी फूंदेदार टोपी पहनी हुई थी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कपड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान भी मौजूद थे। गौरतलब है कि जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मौलवी के हाथों टोपी पहनने से इनकार कर दिया था तब बहुत विवाद हुआ था।

"हनीमून के दौरान सेक्स से मना करना क्रूरता नहीं"

जीवनसाथी का हनीमून के दौरान सेक्स से मना करना क्रूरता की श्रेणी में नहीं आता। बोम्बे हाईकोर्ट ने इस आधार पर जोड़े को तलाक की अनुमति देने के फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। "हनीमून के दौरान सेक्स से मना करना क्रूरता नहीं"
कोर्ट ने कहा कि शादी के तुरंत बाद पत्नी का दफ्तर के काम के लिए कस्बे से बाहर जाना और कभी-कभार शर्ट और पतलून पहनकर ऑफिस जाना पति के प्रति क्रूरता नहीं है। जस्टिस वीके ताहिलरमानी और पीएन देशमुख की पीठ ने कहा, शादीशुदा जिंदगी का संपूर्णता में मूल्यांकन होना चाहिए। कुछ वक्त के लिए छिट-पुट दृष्टांत क्रूरता की श्रेणी में नहीं आते।

पीठ ने कहा, बुरा बर्ताव पहले से लंबे वक्त से होना चाहिए और जीवनसाथी के बर्ताव और कार्यो की वजह से संबंध इस स्तर तक बिगड़ जाएं जहां एक पक्ष को लगता है कि दूसरे पक्ष के साथ लंबे वक्त तक साथ रहना नितांत मुश्किल है तो उसे मानसिक क्रूरता कहा जा सकता है।

केवल नगण्य चिढ़ और झगड़े जो हर परिवार में हर दिन होते रहते हैं,को क्रूरता कहकर तलाक देने की अनुमति देने के लिए पर्याप्त नहीं है। केवल निरंतर अन्यायोचित और निंदनीय बर्ताव,जो दूसरे साथी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा हो वही मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है। मौजूदा केस में इसके कोई सबूत नहीं है।

दिसंबर 2012 में फैमिली कोर्ट ने एक जोड़े को तलाक की अनुमति दे दी थी। क्रूरता को आधार बनाकर फैमिली कोर्ट ने तलाक की डिक्री दे दी। फैसले से असंतुष्ट 29 साल की पत्नी ने फैमिली कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। पत्नी की अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तलाक देने के फैमिली कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया।

दो लाख रुपए रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार, मांगे थे 6 लाख और 10 बीघा जमीन



लाडनूं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अजमेर के दल ने शनिवार शाम लाडनूं थानेदार नरेश कुमार व एएसआई रावताराम सहित तीन लोगों को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी थानेदार के कथित दोस्त व बिचौलिए सलीम तगाला है। आरोपियों से रिश्वत की राशि और दस बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने संबंधी कागजात जब्त किए गए हैं। नागौर एसपी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि लाडनूं थानेदार नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दो लाख रुपए रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार, मांगे थे 6 लाख और 10 बीघा जमीन
इसलिए ली थी रिश्वत

मेगा हाइवे स्थित करोड़ों रुपए की करीब 215 बीघा जमीन के विवाद में लाडनूं थाने में मामले दर्ज हैं। जांच थानेदार नरेश कुमार व एएसआई रावता राम कर रहे थे। थानेदार ने परिवादी निर्मल भरतिया को जमीन कुर्क करने की धमकी दी और फैसला पक्ष में करने के लिए तीन लाख रुपए मांगे। भरतिया ने अजमेर एसीबी में शिकायत कर दी। पौने पांच बजे निर्मल कुमार भरतिया थाने आया। कुछ देर उनकी बातचीत चली। एसीबी टीम को एक इशारा हुआ और दो लाख की रिश्वत पकड़ी गई।

घूस में मांगे थे 6 लाख रु. और 10 बीघा जमीन

परिवादी निर्मल कुमार भरतिया ने बताया कि मामला निबटाने के लिए वह तीन लाख रुपए पहले ही दे चुका था। शनिवार सुबह दो लाख व शाम को ही एक लाख रुपए और देने थे। 10 बीघा जमीन की रजिस्ट्री भी थानेदार ने अपने आदमी के नाम कराने को कहा था।

पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत की पत्नी का निधन

जयपुर। पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत की पत्नी सूरज कंवर का रविवार को राजधानी के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थी। रविवार सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को उन्हें सांस में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे विद्याधर नगर स्थित श्मशान घाट पर होगा। अंतिम संस्कार में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी ने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए।

सूरज कंवर की निधन सूचना मिलते ही भाजपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सूरज कंवर के परिजनों को फोन कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने दिल्ली से ही भेजे शोक संदेश में सूरज कंवर के निधन पर संवेदना जताई।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति की पत्नी के निधन पर गहरा शोक जताया जताते हुए उनकेनिधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। - 

शनिवार, 8 मार्च 2014

dekhe suchi ....लोकसभा चुनाव 2014: कांग्रेस की पहली सूची जारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 194 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली और राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में युवाओं और महिलाओं को पहले की तुलना में खासी तरजीह दी गई है।
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को यूपी के फूलपुर से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को बिलासपुर से, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को औरंगाबाद से और यूआईडीएआई के अध्यक्ष नंदन निलेकणि को दक्षिण बेंगलुरू सीट से टिकट देने के अलावा के भोजपुरी फिल्मों केमशहूर सितारे रवि किशन जौनपुर से टिकट दिया गया। अन्य नाम इस प्रकार हैं-

अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार - कुलदीप राय शर्मा

असम
करीमगंज- ललित मोहन शुक्ला बैद्य

सिलचर- श्रीमती सुष्मिता देव
स्वायत्त जिला- बीरेन सिंह

बारपेटा - स्माइल हुसैन
गुवाहाटी - मानस बोरा

तेजपुर - भूपेन बोरा
कालिया बोर - गौरव गोगोई

जोरहट - बीके हांडिक
डिब्रूगढ़ - पवन सिंह घाटोबार

लखीमपुर - रानी नराह

बिहार
सुपौल - रंजीता रंजन
किशनगंज - मो. अशरीफुल हक

पूर्णिया - अमरनाथ तिवारी
मुजफ्फरपुर - अखिलेश प्रतापसिंह

गोपालगंज - दिलीप कुमार मांझी
हाजीपुर - प्रतिमा कुमारी

समस्तीपुर - अशोकराम
पटना साहेब - राजकुमार रंजन

सासाराम - मीराकुमारी
औरंगाबाद - निखिल कुमार

छत्तीसगढ़
सरगुजा - रामदेव राम

रायगढ़ - डॉ. मनेखा सिंह
जांजगीर चंपा - प्रेमचंद जस्सी

कोरबा - चरणदास महंत
बिलासपुर - करूणा शुक्ला

राजनांदगांव - कमलेश्वर वर्मा
दुर्ग - तमराध्वाज साहू

रायपुर - छाया वर्मा
बस्तर - दीपक कर्मा

दादरनगर हवेली
दादरनगर हवेली - मोहन डेलकर

गुजरात
सावरकांठा - शंकर सिंह बाघेला

सुरेंद्र नगर- शोमाभाई गांदाभाई पटेल
राजकोट - कुंवरजीभाई बावालिया

जामनगर - विक्रमभाई मदम
आनंद - भरतभाई सोलंकी

दाहोद - डॉ. प्रभाबेन तबियाद
छोटा उदयपुर- नारणभाई राठवा

बारदोली - डॉ. तुषार चौधरी
वलसाड़ - किशनभाई पटेल

हरियाणा
कुरूक्षेत्र - नवीन जिंदल

हिसार - संपत सिंह
करनाल-अरविंद शर्मा

सोनीपत-जगबीर मलिक
रोहतक-दीपेंद्र सिंह हुड्डा

भिवानी-महेंद्रगढ़-श्रुति चौधरी
फरीदाबाद-अवतार सिंह भड़ाना

झारखंड
गोड्डा-फुरकान अंसारी

धनबाद-अजय दुबे
सिंहभूम-चित्रसेन सिंकु

खूंटी-कालीचरण मंुडा
लोहरदगा-रामेश्वर उरांव

हजारीबाग-सौरभ नारायण सिंह

कर्नाटक
बीजापुर-प्रकाश राठोड़
गुलबर्गा-मçल्लकार्जुन खड़गे

बीदर-धरम सिंह
बेल्लारी-जस्टिस एनवाई हनुमनथापा

दावानागरे-एसएस मल्लिकार्जुन
उडुपी चिकमंगलौर-जयप्रकाश हेगडे

हासन-ए मंजू
टुमकुर-एसपी मुदाहनुमेगोड़ा

मंडया-दिव्य स्पंदन राम्या
मैसूर-एएच विश्वनाथ

कामराजनगर (सु.)- आर. ध्रुवनारायण
बंगलुरू ग्रामीण - डीके. सुरेश

बंगलुरू दक्षिण - नंदन निलेकणी
कोलार (सु.) - केएच. मुनियप्पा

मध्यप्रदेश
भिंड (सु.) - भागीरथ प्रसाद
ग्वालियर - अशोक सिंह

गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर - गोविंद सिंह राजपूत

टीकमगढ़ (सु.) - डॉक्टर कमलेश्वर वर्मा
दमोह - महेंद्र प्रताप

खजुराहो - राजा पटैरिया
रीवा - सुंदर लाल तिवारी

सीधी - इंद्रजीत पटेल
शहडोल (सु.) - राजेश नंदिनी सिंह

जबलपुर - विवेक तन्खा
बालाघाट - सुश्री हिना कावरे

छिंदवाड़ा - कमलनाथ
भोपाल - पीसी. शर्मा

देवास (सु.) - सज्जन कुमार वर्मा
उज्जैन (सु.) - प्रेमचंद गुड्डु

मंदसौर - मीनाक्षी नटराजन
रतलाम (सु.) - कांतिलाल भूरिया

इंदौर - सत्यनारायण पटेल
खरगोन(अजा) - रमेश पटेल

खंडवा - अरूण यादव
बैतूल (अजजा) - राहुल चौधरी

महाराष्ट्र
नंदुरबार(अजजा)- मानिकराव एच गावित
धुले - अमरीशभाई रसिकभाई पटेल

रामटेक (अजा) - मुकुल वासनिक
नागपुर - विलास मुत्तेमवर

मुंबई उत्तर - संजय बी निरूपम
मुंबई उत्तर पश्चिम - गुरदास कामत

मुंबई उत्तर मध्य - श्रीमती प्रिया सुनील दत्त
मुंबई दक्षिण मध्य - एकनाथराव गायकवाड़

- मुंबई दक्षिण - मिलिंद मुरली देवड़ा
- शिरडी(अजा)- भाउसाहेब वाकचौरे

शोलापुर (अजा) - सुशील कुमार शिंदे
सांगली - प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल

रत्नागिरी सिंधुदुर्ग - डॉ. नीलेश नारायण राणे

मणिपुर
आंतरिक मणिपुर - डॉ. थोकचोम मैन्या

बाहरी मणिपुर (अजा) - थांग्सो बैटे

मेघालय
तुरा (अजजा) - जेनिथ संगमा

मिजोरम
मिजोरम (अजजा)- सीएल रूआला

ओडिशा
केओनझार (अजजा) - माधव सरदार

जाजपुर(अजजा) - अशोक दास
धेनकनाल - सुधीर कुमार सामल

बोलानगिर - शरत पटनायक
कटक - श्रीमती अपराजिता मोहंती

पुरी - श्रीमती सुचित्रा मोहंती
भुवनेश्वर - बिजली मोहंती

बहरामपुर - चंद्रशेखर साहू
कोरापुट (अजजा) - डॉ. गिरिधर गमांग

पंजाब
खादूर साहिब - हरमिंदर सिंह गिल
अनंतपुर साहिब - परनीत सिंह बिट्टू

संगरूर - विजय इंदर सिंगला
पटियाला - श्रीमती प्रेनीत कौर

राजस्थान
बीकानेर (अजजा) - शंकर पन्नू
सीकर - पीएस जाट

अलवर - जीतेंद्र सिंह
बाड़मेर - हरीश चौधरी

चित्तौड़गढ़ - डॉ. गिरिजा व्यास
कोटा - अजयराज सिंह

त्रिपुरा
त्रिपुरा पश्चिम -प्रो. अरूणोदय साहा
त्रिपुरा पूर्व (अजजा) - सचित्रा देबबर्मा

उत्तर प्रदेश
सहारनपुर - इमरान मसूद
मुजफ्फरनगर-सूरज सिंह वर्मा-

रामपुर-काजिम अली खान(नावेद मियां)
मेरठ- दयानंद गुप्ता

अलीगढ़- बिजेंद्र सिंह
आगरा-उपेंद्र सिंह जाटव

आंवला-सलीम इकबाल शेरवानी-
बरेली-प्रवीण सिंह आरोन

पीलीभीत-संजय कपूर
शाहजहांपुर-चेतराम

खेरी-जफर अली नकवी
धोराहरा-जतिन प्रसाद

सीतापुर-श्रीमती वैशाली अली
हरदोई-सर्वेश कुमार जनसेवक

मिसरिक-ओमप्रकाश रावत
उन्नाव-अंजू टंडन

मोहनलालगंत-नरेंद्र गौतम
रायबरेली-सोनिया गांधी

अमेठी-राहुल गांधी
सुल्तानपुर-अमिता सिंह

प्रतापगढ़-रत्ना सिंह
फर्रूखाबाद-सलमान खुर्शीद

कानपुर-श्रीप्रकाश जायसवाल
अकबरपुर-राजाराम पाल

जालौन-विजय चौधरी
झांसी-प्रदीप जैन आदित्य

हमीरपुर-जयवंत सिंह
बांदा-विवेक सिंह

फतेहपुर-ऊषा मौर्य
फूलपुर-मोहम्मद कैफ

बाराबंकी-पीएल पुनिया
फैजाबाद-डॉ निर्मल खत्री

बहराइच-कमल किशोर
श्रावस्ती-विनय कुमार पांडेय

गोंडा-बेनी प्रसास वर्मा
बस्ती-संजय जैसवाल

महाराजगंज-हर्षवर्घन सिंह
गोरखपुर-अष्टभुजा तिवारी

कुशीनगर-आरपीएन सिंह
देवरिया-सभा कुंअर कुशवाहा

बांसगांव-संजय कुमार
लालगंज-बलिबिहारी बाबू

आजमगढ़- अरविंद जैसवाल
घोसी-राष्ट्रकुंअर सिंह

सलेमपुर- भोला पांडे
बलिया- सुधा राय

जौनपुर- रवि किशन
गाजीपुर - मोहम्मद मकसूद खान

भदोही - सरताज इमाम
रॉबर्ट्सगंज (सु.) - भगवती प्रसाद चौधरी

पश्चिम बंगाल
कूचबिहार (सु.)- केशब रे

अलीपुरदॉर्स (सु.) - जोसेफ मुंडा
जलपाईगुड़ी (सु.) - डॉक्टर सुखविलास वर्मा

रायगंज - दीपा दासमुंशी
माल्दा उत्तर - मौसम नूर

माल्दा दक्षिण - एएचआर खान चौधरी
जंगीपुर - अभिजीत मुखर्जी

बहरामपुर - अधीर रंजन चौधरी
मुर्शिदाबाद - अब्दुलमन्नान हुसैन

रानाघाट (सु.) - प्रताप रॉय
बारासात - रिजुल घोषाल

जय नगर - अर्णब रॉय
डायमंड हार्बर - मोहम्मद कमरउज्जान कमर

कोलकाता उत्तर - सौमेंद्रनाथ मित्रा
उलुबेरिया - असित मित्रा

पुरूलिया - नेपाल महतो
बीरभूम - सैय्यद सिराज जिम्मी -  

फेसबुक ने शुरू की फ्री कॉलिंग, जानिए कैसे करें कॉल

जयपुर। फेसबुक मैसेंजर एक ऎसा सोशल मैसेजिंग ऎप है जिसने बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब फेसबुक ने फ्री कॉलिंग के जरिए लोगों के लिए नई सर्विस शुरू की है।
फेसबुक मैसेंजर अभी तक मैसेज, फोटो ओर वॉयस मैसेज शेयरिंग की सुविधा देता था। पर अब फेसबुक के जरिए आप फ्री वॉयस कॉलिंग भी कर सकते हैं।

फेसबुक ने अपने मोबाइल फेसबुक मैसेंजर पर फ्री वॉयस कॉलिंग सेवा शुरू की है। फेसबुक की फ्री फोन कॉल सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

कैसे कर सकते हैं कॉल
फेसबुक की फ्री कॉलिंग सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास एंड्रायड फोन होना चाहिए। इसके अलावा जिसको कॉल कर रहे हैं उसके पास भी एंड्रायड फोन होना चाहिए।

फ्री कॉलिंग के लिए आपको फेसबुक के चैट में जाकर अपने अपने फ्रेंड के इंफो में जाकर को कॉल करनी होगी।

फेसबुक के अलावा कई ऎप्स देते है फ्री कॉलिंग सुविधा
फेसबुक से पहले कई ऎसे ऎप हैं जो फ्री कॉलिंग की सुविधा देते हैं। इनमें वाइबर, वी-चैट और लाइन प्रमुख हैं। इसके बाद अब फेसबुक भी इन सभी ऎप्स को टक्कर देने के लिए आ गया है। -  

चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में नमों टी स्टॉल पर उमड़ी युवाओं की भीड़


चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में नमों टी स्टॉल पर उमड़ी युवाओं की भीड़

बालोतरा। चाय पे चर्चा नमों के साथ कार्यक्रम के दूसरे भाग के तहत सिटीजन्स फॉर ऑकउंटेबल गवर्नेंस संस्था के साथ शनिवार शाम 5 बजे समदड़ी रोड़ एम आई फैक्ट्री के सामने नमों टी स्टॉल पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों समाजसेवियों,बुद्धिजिवीयों,युवाओं के साथ महिलाओं ने चाय पर चर्चा में भाग में लिया।

कार्यक्रम संयोजक भीखदान चारण ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विदेशों में 30 जगहों पर एवं भारत में 1500 से ज्यादा स्थानों के साथ 500 से ज्यादा शहरों में लोगों ने अपनेें विचार नरेंद्र मोदी के समक्ष रखें। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं के सशक्तिरण की बात करते हुए उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ लोगों को भी नारी के प्रति अपनी मानसिकता बदलने की बात कहीं। नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चाएं भी की। मोदी ने संबोधन में उनकी सुरक्षा के लिए हम हर मुमकिन कोशिश करेंगे और अपनी माताओं-बहनों की सुरक्षा को प्राथमिकता से लागू करने का काम भाजपा सबसे पहले करेंगी। मोदी ने अपने अंदाज में कहा कि ‘आज का युग तेरा है परिणीता,नारी तुझ पर संसार गर्विता’ के साथ नारी शक्ति को सम्मान,सुरक्षा व बराबर का महत्व देने पर जोर दिया। इस अवसर पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा,बाबुलाल ओस्तवाल,रमेश भंसाली,पार्षद नेमीचंद माली,रोहित सोलंकी,महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा अग्रवाल,शैतानसिंह,हिरालाल गोयल,हितेश पटेल,महेंद्र पटेल,पुखराज माली,नरेंद्र चारण,गिरधारी लुहार,मंगलाराम पटेल,गोविंद चारण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कर्नल सोनाराम चौधरी भाजपा में होंगे शामिल ?

कर्नल सोनाराम चौधरी भाजपा में होंगे शामिल ?


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट से तीन बार कांग्रेस से सांसद और एक बार बायतु से विधायक रहे दिग्गज जात नेता और अशोक गहलोत के घूर विरोधी कर्नल सोनाराम चौधरी भाजपा का दामन थमने कि तयारी में हें। पुख्ता सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कर्नल ने लोकसभा के लिए बाड़मेर से टिकट कि दावेदारी कि थी मगर पार्टी ने सांसद हरीश चौधरी पर फिर से विश्वास जताया जिससे कर्नल आहात हुए ,उन्होंने स्व्यं तो स्वीकार नहीं किया मगर नज़दीकी सूत्रो ने बताया कि कर्नल भाजपा में शामिल हो सकते हें। उन्होंने भाजपा के कई नेताओ से मुलाक़ात कि हें ऐसी पुख्ता खबर हें।

बाड़मेर से हरीश चौधरी होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

बाड़मेर से हरीश चौधरी होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

बाड़मेर आगामी लोकसभा चुनावो के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को घोषित एक सौ चौरानवे के छह सीटो पर प्रत्यासी घोषित कर दिए हें। बाड़मेर से कांग्रेस ने निवर्तमान संसद हरीश चौधरी को मैदान में उतारा हें। शेष सेटो में सीकर - पी अस जाट

बीकानेर - शंकर पन्नू
अलवर - जितेंदर सिंह
बाडमेर - हरीश चौधरी
चित्तौर - गिरिजा व्यास
कोटा - इजै राज सिंह


कांग्रेस के प्रत्यासी होंगे --

महिला को "ममी" बनाया, छह साल बाद कार में मिला शव

शिकागो। अमरीका के मिशिगन प्रान्त में एक महिला का ममीकृत शव रहस्यमय परिस्थितियों में उसके घर के गैराज में खड़ी कार की पिछली सीट से बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि महिला की मौत करीब छह साल पहले हो चुकी है। महिला को "ममी" बनाया, छह साल बाद कार में मिला शव
महिला की ओर से बैंक के बिलों का भुगतान रूक जाने और इसके बाद बैंक द्वारा भेजी गयी चेतावनियों पर भी उसकी ओर से क ोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बैंक की ओर से महिला के घर भेजे गये एक कर्मचारी के पहुंचने पर महिला का ममी बनाकर कार की पिछली सीट पर रखा महिला का शव उसके ही गैराज से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया।

ताजुव्ब इस बात का है कि बैंक कर्मचारी के पिया फैरनकोफ नामकी इस महिला के घर पहुंचने से पहले किसी नेे यहां तक की उसके पड़ोसियों ने पिया के घर में कोई असमान्य हरकत नहीं देखी। पिया के पड़ोसियों का कहना है कि वह पिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते, हां इतना जरूर है कि वह अक्सर बाहर रहती थीं। पुलिस ने बताया कि पिया को आखिरी बार 2008 में देखा गयाथा।

उसके घर की तलाशी में कुछ भी असमान्य चीज न तो दिखी और न ही बरामद की गई। शव का परीक्षण करने वाले अधिकारियों ने बताया गया कि पिया का शव बेहद चतुराई से गैराज मे कार की पिछली सीट पर ममीकृत करके रखा गया था। ममीकृत शव का पर्यावरण के विघटनकारी तत्वों के साथ संपर्क नहीं होने के कारण पिया की त्वचा ठीक बनी रही। हालांकि उसके अंरूनी अंग खराब हो गये और पूरी जांच के बाद पिया की मौत के कारणों का खुलासा होने में लंबा समय लगेगा।

कैसा ये इश्क है? बुजुर्ग किशोरी के साथ फरार

भोपाल। मोहब्बत भी अजीब होती है। न इसमें कोई उम्र देखता है और न ही मजहब। एक 70 साल के व्यक्ति को अपनी पोती की उम्र की एक लड़की से मोहब्बत हो जाती है। और एक दिन दोनों फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने बुजुर्ग आशिक के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है।

आरोपी हाफीज बजरिया इलाके का रहने वाला है जबकि लड़की पुराने शहर के कैंप इलाके की रहने वाली है। 15 वर्षीय लड़की 10वीं में पढ़ती है और दादी के साथ रहती है। उसके पिता झांसी में रहते हैं।

पढ़ाने आए, फिर मोहब्बत हुई
पुलिस ने बताया कि हाफीज लड़की को उसके घर पर तालीम देने आता था। लेकिन पिछले छह माह से उसके घर नहीं गया। उसके बाद से ही दोनों को मोहब्बत हो गई और दोनों मिलने लगे।

उन्होंने बताया कि चार मार्च को वह लड़की को अपने कमरे पर लाया। तब पड़ोसियों ने विरोध किया तो वे वहां से चले गए। उसी रात लड़की की दादी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हाफीज पर अपहरण का आरोप
उसकी दादी ने हाफीज पर अपहरण का आरोप लगाया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की पर वे कमरे पर नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की के मोबाइल को ट्रैक करना शुरू कर दिया है। दोनों की तलाश की जा रही है। - 

लोकसभा चुनाव: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 52 लोगों को टिकट दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में वापस आए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा शिमोगा से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी अनंत कुमार को बेंगलुरू साउथ और सदानंद गौड़ा को बेंगलुरू नार्थ से चुनावी मैदान में उतारेगी।

इस सूची में कर्नाटक के 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है। ओडिशा के पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल ा है।

पश्चिम बंगाल से 9 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। केरल में 3 और त्रिपुरा में 2 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 28 फरवरी को जारी की थी, उसमें 54 लोगों को टिकट दिया गया है। -  

बाड़मेर सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे

बाड़मेर सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे

चन्दन  सिंह भाटी


बाड़मेर: घास के मैदान व आश्रय स्थल नष्ट होने से सीमा पार से थार में पहुंचने वाली तिलोर चिडि़या की संख्या अब कम होने लगी है। कोयम्बटूर स्थित ‘सालिम अली इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्निथोलॉजी एंड नेचुरल हिस्ट्री’ द्वारा भारतीय मरूस्थल पर किए गए शोध के मुताबिक थार में तिलोर की संख्या लगातार कम हो रही है। तिलोर घास के मैदानों में प्रजनन करते हैं।

पाकिस्तासन की सीमा से लगे राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिले और जोधपुर जिले के कुछ इलाकों में मवेशियों की संख्या बढ़ने और चारागाह कम होने से सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे हैं।बाड़मेर सरहदी गाँवो में कुछ स्थानो पर तिलोर देखे जा सकते हें। थोड़े बहुत बचे तिलोर शिकारियो के शिकार हो रहे हें

बाड़मेर में भी नहीं दिखते

‘भारतीय प्राणी सर्वेक्षण’ के पक्षी विशेषज्ञ डॉ. नारायण सिंह सोलंकी कहते हैं कि पहले बाड़मेर के आस-पास के इलाकों तिलोर अक्सर दिखाई दे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कभी-कभार दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जरूर कुछ तिलोर देखे जाते हैं।

कुरजां की संख्या बढ़ी

‘अंतरराष्ट्रीय क्रेंस फाउंडेशन’ के शोध के मुताबिक साइबेरिया से दक्षिणी पूर्वी एशिया में आने वाले क्रेन्स अफगानिस्तान ‘फ्लाई वे’ के बाद गायब हो जाते थे। वैज्ञानिकों ने इसकी जांच की, तो पता लगा कि अफगानिस्तान के आकाश के ऊपर से गुजरते इन पक्षियों को मनोरंजन और शिकार के लिए मार गिराया जाता था, लेकिन इसमें अब कमी आई है। पक्षी विशेषज्ञ डॉ. नारायण सिंह के अनुसार मारवाड़ के कुछ इलाकों में पानी व भोजन की उपलब्धता में कमी के कारण भी उन इलाकों में आने वाली कुरजां अब जोधपुर जिले के खींचन ,बाड़मेर के पचपदरा स्थित नवोड़ा बेर की और शिफ्ट हो गई। पचपदरा ,नवोड़ा बेरा खींचन में कुरजां के लिए भोजन व पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। कुल मिलाकर, पूरे राजस्थान में कुरजां की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

--

--