रविवार, 9 मार्च 2014

दो लाख रुपए रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार, मांगे थे 6 लाख और 10 बीघा जमीन



लाडनूं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अजमेर के दल ने शनिवार शाम लाडनूं थानेदार नरेश कुमार व एएसआई रावताराम सहित तीन लोगों को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी थानेदार के कथित दोस्त व बिचौलिए सलीम तगाला है। आरोपियों से रिश्वत की राशि और दस बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने संबंधी कागजात जब्त किए गए हैं। नागौर एसपी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि लाडनूं थानेदार नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दो लाख रुपए रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार, मांगे थे 6 लाख और 10 बीघा जमीन
इसलिए ली थी रिश्वत

मेगा हाइवे स्थित करोड़ों रुपए की करीब 215 बीघा जमीन के विवाद में लाडनूं थाने में मामले दर्ज हैं। जांच थानेदार नरेश कुमार व एएसआई रावता राम कर रहे थे। थानेदार ने परिवादी निर्मल भरतिया को जमीन कुर्क करने की धमकी दी और फैसला पक्ष में करने के लिए तीन लाख रुपए मांगे। भरतिया ने अजमेर एसीबी में शिकायत कर दी। पौने पांच बजे निर्मल कुमार भरतिया थाने आया। कुछ देर उनकी बातचीत चली। एसीबी टीम को एक इशारा हुआ और दो लाख की रिश्वत पकड़ी गई।

घूस में मांगे थे 6 लाख रु. और 10 बीघा जमीन

परिवादी निर्मल कुमार भरतिया ने बताया कि मामला निबटाने के लिए वह तीन लाख रुपए पहले ही दे चुका था। शनिवार सुबह दो लाख व शाम को ही एक लाख रुपए और देने थे। 10 बीघा जमीन की रजिस्ट्री भी थानेदार ने अपने आदमी के नाम कराने को कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें