शिकागो। अमरीका के मिशिगन प्रान्त में एक महिला का ममीकृत शव रहस्यमय परिस्थितियों में उसके घर के गैराज में खड़ी कार की पिछली सीट से बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि महिला की मौत करीब छह साल पहले हो चुकी है।
महिला की ओर से बैंक के बिलों का भुगतान रूक जाने और इसके बाद बैंक द्वारा भेजी गयी चेतावनियों पर भी उसकी ओर से क ोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बैंक की ओर से महिला के घर भेजे गये एक कर्मचारी के पहुंचने पर महिला का ममी बनाकर कार की पिछली सीट पर रखा महिला का शव उसके ही गैराज से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया।
ताजुव्ब इस बात का है कि बैंक कर्मचारी के पिया फैरनकोफ नामकी इस महिला के घर पहुंचने से पहले किसी नेे यहां तक की उसके पड़ोसियों ने पिया के घर में कोई असमान्य हरकत नहीं देखी। पिया के पड़ोसियों का कहना है कि वह पिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते, हां इतना जरूर है कि वह अक्सर बाहर रहती थीं। पुलिस ने बताया कि पिया को आखिरी बार 2008 में देखा गयाथा।
उसके घर की तलाशी में कुछ भी असमान्य चीज न तो दिखी और न ही बरामद की गई। शव का परीक्षण करने वाले अधिकारियों ने बताया गया कि पिया का शव बेहद चतुराई से गैराज मे कार की पिछली सीट पर ममीकृत करके रखा गया था। ममीकृत शव का पर्यावरण के विघटनकारी तत्वों के साथ संपर्क नहीं होने के कारण पिया की त्वचा ठीक बनी रही। हालांकि उसके अंरूनी अंग खराब हो गये और पूरी जांच के बाद पिया की मौत के कारणों का खुलासा होने में लंबा समय लगेगा।
महिला की ओर से बैंक के बिलों का भुगतान रूक जाने और इसके बाद बैंक द्वारा भेजी गयी चेतावनियों पर भी उसकी ओर से क ोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बैंक की ओर से महिला के घर भेजे गये एक कर्मचारी के पहुंचने पर महिला का ममी बनाकर कार की पिछली सीट पर रखा महिला का शव उसके ही गैराज से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया।
ताजुव्ब इस बात का है कि बैंक कर्मचारी के पिया फैरनकोफ नामकी इस महिला के घर पहुंचने से पहले किसी नेे यहां तक की उसके पड़ोसियों ने पिया के घर में कोई असमान्य हरकत नहीं देखी। पिया के पड़ोसियों का कहना है कि वह पिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते, हां इतना जरूर है कि वह अक्सर बाहर रहती थीं। पुलिस ने बताया कि पिया को आखिरी बार 2008 में देखा गयाथा।
उसके घर की तलाशी में कुछ भी असमान्य चीज न तो दिखी और न ही बरामद की गई। शव का परीक्षण करने वाले अधिकारियों ने बताया गया कि पिया का शव बेहद चतुराई से गैराज मे कार की पिछली सीट पर ममीकृत करके रखा गया था। ममीकृत शव का पर्यावरण के विघटनकारी तत्वों के साथ संपर्क नहीं होने के कारण पिया की त्वचा ठीक बनी रही। हालांकि उसके अंरूनी अंग खराब हो गये और पूरी जांच के बाद पिया की मौत के कारणों का खुलासा होने में लंबा समय लगेगा।
Greetings! I know this is kinda off topic however , I'd figured I'd
जवाब देंहटाएंask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest
writing a blog post or vice-versa? My blog discusses a lot
of the same subjects as yours and I believe we could greatly benefit from each other.
If you might be interested feel free to send me an e-mail.
I look forward to hearing from you! Terrific blog
by the way!
Feel free to surf to my webpage :: heroes of dragon age cheats