शनिवार, 8 मार्च 2014

फेसबुक ने शुरू की फ्री कॉलिंग, जानिए कैसे करें कॉल

जयपुर। फेसबुक मैसेंजर एक ऎसा सोशल मैसेजिंग ऎप है जिसने बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब फेसबुक ने फ्री कॉलिंग के जरिए लोगों के लिए नई सर्विस शुरू की है।
फेसबुक मैसेंजर अभी तक मैसेज, फोटो ओर वॉयस मैसेज शेयरिंग की सुविधा देता था। पर अब फेसबुक के जरिए आप फ्री वॉयस कॉलिंग भी कर सकते हैं।

फेसबुक ने अपने मोबाइल फेसबुक मैसेंजर पर फ्री वॉयस कॉलिंग सेवा शुरू की है। फेसबुक की फ्री फोन कॉल सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

कैसे कर सकते हैं कॉल
फेसबुक की फ्री कॉलिंग सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास एंड्रायड फोन होना चाहिए। इसके अलावा जिसको कॉल कर रहे हैं उसके पास भी एंड्रायड फोन होना चाहिए।

फ्री कॉलिंग के लिए आपको फेसबुक के चैट में जाकर अपने अपने फ्रेंड के इंफो में जाकर को कॉल करनी होगी।

फेसबुक के अलावा कई ऎप्स देते है फ्री कॉलिंग सुविधा
फेसबुक से पहले कई ऎसे ऎप हैं जो फ्री कॉलिंग की सुविधा देते हैं। इनमें वाइबर, वी-चैट और लाइन प्रमुख हैं। इसके बाद अब फेसबुक भी इन सभी ऎप्स को टक्कर देने के लिए आ गया है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें