मंगलवार, 4 मार्च 2014

बिना अंडरवियर के प्रवेश किया यहां सभी महिलाओं ने

जयपुर। एक टीवी चैनल पर आई खबर के मुताबिक एक पादरी ने महिलाओं के विरूद्ध तुगलकी फरमान जारी कर तहलका मचा दिया है।
पादरी के इस फरमान के मुताबिक महिलाओं को चर्च में अंडरवियर पहनने से पाबंद किया गया है। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि महिलाओं ने इस फरमान को मान भी लिया और पिछले रविवार को उन सभी ने बिना अंडरवियर पहने चर्च में प्रवेश किया।

पादरी का कहना है कि महिलाओं के अंडरवियर की वजह से भगवान ईसा मसीह उनके शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे । इसलिए ईश्वर की कृपा पाने के लिए वे लोग कंमाडो यानि किबिना अंडरवियर पहने ही चर्च में आएं।

यह दकियानूसी विचार दिया है नाइजीरिया के एक चर्च के एक पादरी ने। रेव नोही नामक यह पादरी केन्या का रहने वाला है।


पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए पादरी ने कहा कि पैंटी और ब्रा पहनकर आने वाली औरतों को चर्च में प्रवेश नहीं देना चाहिए।

रेव लॉड्र्स प्रोफेलर रिडेंपशन चर्च का प्रतिनिधित्व करता है। अचरज की बात यह है कि पादरी ने पुरूषों के अंडरगारमेंट्स के बारे में कुछ नहीं कहा।

धार्मिक सभा के दौरान पादरी रेव ने महिला श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें बिल्कुल मुक्त होकर चर्च आना चाहिए। कोई भी अंडरगारमेंट्स नहीं पहनने चाहिए। क्राइस्ट को अपने शरीर में पूरी तरह से प्रवेश करने देना चाहिए।

रेव ने तर्क दिया कि चर्च जाते समय लोगों को मन और शरीर से पूरी तरह फ्री होना चाहिए। उनके मुताबिक इस काम में अंडरगारमेंट्स बाधा पहुंचाते हैं।

"मांओं, ध्यान रहे तुम्हारी बेटियां भी न पहनने पाए अंडरवियर"
रेव ने यह सिर्फ कहा ही हो ऎसा नहीं है बल्कि उन्होेने तो धमकी भी दे डाली है कि अगर चर्च का कोई सदस्य गुपचुप ढंग से अंडरगारमेंट्स पहनकर आया, तो उसके साथ बहुत बुरा होगा।

पादरी ने महिलाओं से कहा कि चर्च में आने से पहले उन्हें अपनी बेटियों को चेक करना होगा, ताकि वह अंदरूनी कपड़े पहनकर न आ सकें। पादरी की यह धमकी काम कर गई और पिछले रविवार को हुई धार्मिक सभा में सभी महिलाओं ने बिना अंडरवियर पहने ही चर्च में प्रवेश किया।

ब्रेकिंग : शीला दीक्षित केरल की नई राज्यपाल


ई दिल्ली। एक बड़ी खबर आई है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केरल का राज्यपाल बना दिया गया है। - 

. . . तो न्याय के लिए सेक्स वर्कर ने उतारे कपड़े

जयपुर। एक सेक्स वर्कर के साथ पांच लोगों ने जानवरों सा व्यवहार किया। उसे इस कदर पीटा कि वह अधमरी हो गई। इससे भी बुरा तब हुआ जब सेक्स वर्कर को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली।
उल्टा पुलिस उसे पागल बताने लगी। पुलिस की उदासीनता से परेशान होकर उसने अपने कपड़े उतार दिए। अब पुलिस सेक्स वर्कर के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना पुणे की है।

पैसे मांगने पर किया अमानवीय व्यवहार
मूलरूप से बांग्लादेश की रहने वाली यह सेक्स वर्कर काफी समय से पुणे में रह रही है। उसने कुछ समय पहले एक ऑटो चालक को रूपए उधार दी थी।

पीडिता के अनुसार 27 फरवरी को वह ऑटो चालक से अपनी रकम वापस मांगने एक होटल पर गई थी। वहां चार अंजान लोग पहले से मौजूद थे। पैसे मांगते ही पांचों सेक्स वर्कर पर हावी हो गए।

उसे कुकर, रॉड और पत्थर से मारा। आरोपियों के हमले में उसके एक कान का पर्दा भी फट गया। वो न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची। पीडिता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे भगा दिया।

और फिर उतार दिए कपड़े
पीडिता को इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ा। वो एक मार्च को फिर पुलिस के पास पहुंची। तब भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। दो मार्च को पीडिता उसी होटल पर पहुंची जहां उसके साथ घटना हुई थी। कहीं कोई सुनवाई न होने पर होटल के सामने ही परेशान पीडिता ने अपने कपड़े उतार दिए।

उसके साथ की एक सेक्स वर्कर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला के इस कदम के बाद पुलिस कुछ हरकत में आई। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि महिला के मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज: आम चुनाव का ऎलान कल

नई दिल्ली। अभी अभी बड़ी खबर यह आ रही है कि चुनाव आयोग कल चुनाव का ऎलान करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ यहां के विज्ञान भवन में कल सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
मालूम रहे कि आगामी के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा के चुनावों को 7 से 9 चरणों में कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है :-

7 से 10 अप्रेल पहला चुनावी चरण
20 से 22 मडं आखिरी चुनावी चरण
25 मई से पहले तमाम नतीजे घोषित
31 मई तक लोकसभा गठन की सारी कार्यवाही संपूर्ण
1 जून तक नई लोकसभा का गठन

गौरतलब रहे कि इस बार लोकसभा चुनावों में 82 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। यह अब तक दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी मतदाता संख्या होने वाली है। इस बार भारत चीन को मतदाताओं की संख्या में भी मात देने वाला है।

यह भी सनद रहे कि साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70 करोड़ मतदाता थे और 29 करोड़ वोट पड़े थे। इस बार चूंकि युवा मतदाता काफी भारी संख्या में चुनावों में भाग लेगा इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में वोट संख्या काफी ज्यादा रहने वाली है।
 

अब बैंक से मिलेगी पेंशन की राशि

चित्तौडगढ़। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि सामाजिक पेंशन धारियों को उनकी पेंशन अगले वित्त वर्ष से बैंकों के माध्यम से मिला करेगी। चतुर्वेदी ने मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अब तक पेंशन वितरण का कार्य डाक विभाग के माध्यम से हो रहा था जिसके कारण लोगों तक समय पर पेंशन नहीं पहंुच रही थी और वे लाभ से वंचित हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पेंशन के चैक अब प्रत्येक पात्र का बैंक खाता खुलवाकर बैंक के माध्यम से दी जाएगी।

उन्होंने लंबित चल रहे छात्रवृति के मामलों पर कहा कि इस वर्ष जितने भी छात्रवृति के आवेदन आए है उन्हें 31 मार्च तक स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने इस बारे में बताया कि गत वर्ष अप्रैल तक के कुल चार लाख 19 हजार प्रकरण निपटा दिए गए है जबकि इस वर्ष जनवरी तक कुल तीन लाख 24 हजार मामले आए जिनमें दो लाख 42 हजार मामलों का निस्तारण कर दिया गया व शेष को भी 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

चतुर्वेदी ने बताया कि घुमंतु गाडोलिया लौहार समाज के लिए राज्य सरकार आवास ऋण योजना के तहत तीन किश्तों में 70 हजार की राशि दे रही है। उन्होंने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वृद्धाश्रम खोलने एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मोटराईज्ड रिक्शा की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की।

उन्होंने चितौडगढ़ जिला मुख्यालय पर एमआर होम के लिए 22 लाख एवं चंदेरिया के मूक बधिर विद्यालय के लिए आठ लाख की राशि स्वीकृत करने की जानकारी भी दी। इससे पूर्व उन्होंने यहां प्रतापनगर चौराहे के समीप स्थित गाडोलिया लौहार विद्यालय परिसर में देवनारायण योजनातर्गत 85 लाख की लागत से बने देवनारायण छात्रावास का लोकार्पण भी किया। -  

भारीरथी का विमोचन 8 को जयपुर में मुख्यमंत्री करेगी विमोचन

भारीरथी का विमोचन 8 को जयपुर में मुख्यमंत्री करेगी विमोचन
Displaying vasu ji.jpg
बाड़मेर 04 मार्च। पानी की पुरी कहानी को अपने में समेटे भागीरथी पुस्तक का विमोचन 08 मार्च को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेगी। इस पुस्तक में पानी के विषयो के जानकारो की ओर से पानी के हर पहलु को छुने का प्रयास किया गया हैं। पुस्तक के सम्पादक अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में पानी के विषय पर पानी महत्ता,बचत,उपयोग,उपभोग के साथ साथ पानी की कान्ति जैसे मुद्दो पर इस विषय पर विशेषज्ञ द्वारा उनके आलेखो का प्रकाशन इस पुस्तक में किया गया। उन्होने बताया कि इस पुस्तक का सह सम्पादन चन्दनसिंह भाटी,मदन बारूपाल व प्रवीण बोथरा ने किया है वही पुस्तक की साज सज्जा अमित माथुर ने की है। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में सरकारी योजनाओं के साथ साथ राज्य सरकार की जलनिति,पानी का स्वास्थ्य पर असर,पारम्परीक जल स्त्रोत,कैसे बचाये पानी,बचे पानी के अपव्यय से सरीखे कई मुद्दो पर विशेषज्ञ की ओर से अपनी सौच को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास भागीरथी की ओर से किया जायेगा।

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को
बाड़मेर । विचक्षणमणि गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी म. सा. की सुशिष्या नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को कल्याणपुा बाड़मेर में होगी ।
भूरचन्द छाजेड़ ने बताया कि थार नगरी के समीपवर्ती सिंयाणी नगर में 13 फरवरी को ऐतिहासिक एवं भव्याातिभव्य दीक्षा महोत्सव में जिनकी कच्ची दीक्षा सम्पन्न हुर्इ थी । जिसकी 15 दिन के बाद बड़ी दीक्षा का योगा में प्रवेश होता है जो काल अवधि सम्पन्न हो चुकी है जिसके उपरान्त बड़ी दीक्षा का उपाध्यााय प्रवर श्री मणिप्रभ सागर जी म. सा. की निश्रा में , गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी आदि ठाणा एवं डा विधुतप्रभाश्री के पावन सानिध्य में महावीर चौक कल्याणपुरा में 5 मार्च को प्रात: 10 बजे सम्पन्न होगी ।

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू-
रामसर व षिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाड़मेर। शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित मिले बच्चों के उपचार के लिए मंगलवार से रेफरल कैंपों की शुरूआत हुर्इ। पहले दिन षिव व रामसर सीएचसी पर रेफरल कैंप आयोजित किए गए। आगामी दिनों में सभी ब्लाकों की दो-दो सीएचसी पर षिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान 14 मार्च तक चलेगा। षिव में आयोजित षिविर के दौरान बतौर अतिथि समाजसेवी गिरधरसिंह एवं बीर्इर्इओ गोपालसिंह सोढ़ा मौजूद थे। कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
सीएमएचओ डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन षिविरों में चिनिहत बच्चों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को नि:षुल्क परामर्ष, उपचार व दवाएं भी दी जाएंगी। षिविर के पहले दिन रामसर व षिव में दांत, कान, नाक, गला, त्वचा व आंखों की बीमारियों से संंबंधित 302 बच्चों की जांच कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान सर्व षिक्षा अभियान के नरसिंह प्रसाद जांगिड़, आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री, बीसीएमओ अषोक मीणा, सीनियर फिजीषियन डा. देवेंद्र भाटिया, डा. टीना गोहिल, ग्लोबल हेल्थ स्टे्रटजीज के जिला समन्वयक अमित शर्मा, चंद्रकांत तिवारी, एएनएम नजमा एवं चंपा कुमावत भी मौजूद थी। जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिष्नोर्इ ने बताया कि कि बुधवार को बिषाला व जसोल, सात को चौहटन, समदड़ी व बायतु, आठ को सेड़वा व बाटाडू, दस को गुड़ामलानी, 11 मार्च को कल्याणपुर व सिणधरी, 12 को नोखड़ा व गडरारोड और 13 मार्च को नाहटा अस्पताल बालोेतरा एवं 14 मार्च को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के हिंगलाज गांव में एक युवती को जबरन विवाह करने के उद्देश्य से कुछ लोगो द्वारा उसके घर में घुसकर अपहरण करने का असफल प्रयास किया जिसके चलते युवती को जन से मरने के लिए उस पर लाठियो से वार कर घायल कर दिया। पोलिस सूत्रानुसार प्रार्थी श्री पुखराजपुरी पुत्र नरसिंग पुरी स्वामी नि. हिंगलाज ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गोविन्दपुरी पुत्र उमपुरी स्वामी नि. हिंगलाज वगेरा 6 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को शादी करने की नियत से जबरन घर में घुसकर जान से मारने की नियत से लाठियो से मारपीट करना व अपहरण का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6914 धारा 147, 363511, 458, 323, 307149 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछड़ाउ गांव में एक महिला द्वारा गाँव के युवक पर रात्रि के घर में घूसकलर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार प्रार्थीया ने पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम सताराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. बाछडाड द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीसा के घर में प्रवेष कर बलात्कार का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5514 धारा 457, 376511 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप


बाड़मेर जिले सरहदी थाना क्षेत्र के में एक वृद्धा कि हत्या कर जला देने का आरोप मृतका के पुत्र ने लगते हुए रामसर थाना में मुक़दमा दर्ज कराया। हें पोलिस सूत्रानुसार श्यामाराम पुत्र गोकलाराम राणा राजपूत नि. कुण्डा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गजा पुत्र जुगता राणा राजपूत नि. नोपाटिया वगेरा 3 द्वारा षडयंत्र पूर्वक परिवादी की माता रूपोदेवी उम्र 70 वर्ष को मारकर अनितम संस्कार करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 1214 धारा 302, 201, 120बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही

ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही


बाड़मेर चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर मय पुलिस पार्टी केन्द्रीय विदयालय जालीपा व आर्मी अस्पताल के पास मुलजिम स्वरूपाराम पुत्र मघाराम राणा राजपूत नि. कुण्डा को टेम्पो में तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 3114 धारा 46 आर.एन.सी. एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालेातरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम जितु पुत्र संतोष दर्जी नि. रेगरपुरा बालोतरा को अंक लगाकर गुब्बा खार्इ वाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 240 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9214 धारा जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में शराब मफिययो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देकर पुलिस ने बड़ी मात्र में अवैध शराब। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के अनुसार शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर जसोल फांटा के पास मुलजिम खेताराम पुत्र दोलाराम जाट निवासी मण्डावला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 36 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9314 धारा 1954, 1457 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।
इसी तरह नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर मोजा दांता में मुलजिम कोजराजसिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत नि. सुरा जागीर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 16 बोतल बीयरब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर पर प्रकरण संख्या 3014 धारा 1954 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला [राकेश में आया। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना क्षेत्र के बारसँ गांव में गांव के ही चार युवको ने एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए तथा बलात्कार किया। इस घटना के बाद पीड़िता के पिटा प्रार्थी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रमेषकुमार पुत्र हरूराम विष्नोर्इ नि. बारासण वगेरा 3 द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर दुष्कर्म करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 3814 धारा 376(2)जी भादसं व पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।