मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

अर्जुन राम ने संसद में उठाया पोंग बांध विस्थापितों का मुद्दा

नई दिल्ली। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने लोक सभा में जल संसाधन मंत्री से राजस्थान में पोग बांध विस्थापितों को भूमि आंवटन के बारे मे प्रश्न पूछा। सांसद ने पूछा कि क्या सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का अनुपालन करते हुए राजस्थान मे पोंग बांध के विस्थापितों को भूमि आवंटन करने संबंधी विवाद का समाधान करने हेतू एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की है, यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है और उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों के नाम क्या हंै। अर्जुन राम ने संसद में उठाया पोंग बांध विस्थापितों का मुद्दा
सांसद ने पूछा कि आज की तारीख तक इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठकों तथा इन बैठकों में लिए गए निर्णयों का ब्यौरा क्या है और अगली बैठक कब होगी तथा सरकार व समिति द्वारा किए गए निर्णयों का पालना कब तक किया जायेगा।

मंत्री ने दिया लिखित में जवाब

सांसद के प्रश्न का जवाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लिखित जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुपालन में राजस्थान मे पोंग बांध के विस्थापित लोगों के लिए भूमि आंवटन से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिनांक 06 सितंबर, 1996 के आदेश के तहत एक उच्च प्राधिकार समिति का गठन किया गया है।

जिसके अध्यक्ष सचिव जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार है तथा सदस्य के रूप में प्रधान सचिव (राजस्व) राजस्थान सरकार जयपुर एवं वित्त आयुक्त व सचिव(राजस्व) हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को नियुक्त किया गया था।

सांसद द्वारा समिति की बैठकों की जानकारी तथा निर्णयों की पालना का जवाब जल संसाधन सूचनाओं के अभाव मे नहीं दे पाए। मंत्री ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है और सभा पटल पर रख दी जायगी तथा उच्चाधिकार समिति की अगली बैठक की तारीख बैठक के कार्यवृत्त के संबंध में संबंधित राज्यों से की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट पर निर्भर करती है।

सांप के साथ सेक्स को करता है मजबूर

हरारे। दुनिया में महिलाओं को प्रताडित करने संबंधी खबरें आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन यह सबसे अलग मामला है।
जिम्बाब्वे की एक महिला की मानें तो उसका पति उसे सांप के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करता है।

बुलावायो की महिला का कहना है कि उसके पति ने जानबूझकर एक सांप खरीदा। वह उसे उसके साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करता था।

क्रेजी न्यूज वेबसाइट के अनुसार, महिला का दावा है कि वो जब भी अपने पति के साथ यौन संबंध बनाती बीमार पड़ जाती है। उसका कहना है कि उसने अपने घर के शुद्घिकरण के लिए प्रोफेट को बुलाया था। उसी समय उसे ये सांप मिला।

महिला ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसने कई बार सांप को खोजकर मारने की कोशिश की लेकिन उसे निराशा मिली। महिला का कहना है कि उसके पति की पहले ही पांच शादियां हो चुकी हैं और सभी पत्नियों की अस्वाभाविक मौत हुई थी।

महिला का कहना है कि वह बहुत डरी हुई है। वैसे मजिस्ट्रेट ने महिला को पति से अलग रहने की इजाजत देते हुए उसके पति को उसे हर माह हर्जाना देने का आदेश सुनाया है।

बाड़मेर में कलेक्ट्रेट कैंटीन में होगी मोदी के साथ चाय पर चर्चा


बाड़मेर में कलेक्ट्रेट कैंटीन में होगी मोदी के  साथ चाय पर चर्चा
चाय चर्चा के साथ मोदी का वर्चुअल भाषण भी

बाड़मेर. ​सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा कार्यक्रम 12 फरवरी
​​शाम 5 को आयोजित किया जाना है। संस्था के
​जिला संयोजक
​सबलसिंह भाटी ने बताया कि पूरे देश में एक साथ तीन सौ स्थानों पर कार्यक्रम होना है, इसके लिए
​बाड़मेर​
​ के
​ कलेक्ट्रेट कैंटीन को कार्यक्रम के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि एलसीडी, सेट-टॉप बॉक्स के इंतजाम के लिए टीम आयोजन स्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं।
​ जहां से मोदी वर्चुअल भाषण देते नजर आएंगे।
​ चाय पर चर्चा में शामिल लोग चाय की चुस्की के साथ मोदी का भाषण तो सुनेंगे ही, उनके साथ फोटो भी खिचवा सकते हैं।

स्कूल में टीचर ने की छात्रा से छेड़छाड़

झुंझनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सागवा में कार्यरत एक शिक्षक के स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक सहित अन्य कार्मिकों को स्कूल में नहीं घुसने दिया।

सरपंच गोकुलचन्द के अनुसार अध्यापक देवेन्द्र कुमार ने आठवीं कक्षा में अध्यनरत एक छात्रा से छेड़छाड़ की। पीडित छात्रा ने शनिवार को प्रध्यानाध्यापक को घटना से अवगत कराया तो उन्होंने मामलें को दबाने के लिए छात्रा पर अनावश्यक दबाव बनाया। इस पर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया।

छात्रा के परिजन एवं ग्रामीण सोमवार को सवेरे लगभग पौने दस बजे स्कूल पहुंचे और देवेन्द्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ताला लगाकर मुख्य द्वार के आगे धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलने पर तहसीलदार संदीप कुमार एवं पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ एक सप्ताह में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर साढे बारह बजे मामला शांत किया।

पीडित छात्रा के पिता ने थाने में देवेन्द्र कुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच उपाधीक्षक मदनदान सिंह को सौंप दी है।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऎलान



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एशिया कप और टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी।

टीम में बल्लेबाज सुरेश रैना को एशिया कप टीम से बाहर रखा गया है, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हालांकि रैना मार्च में बांग्लादेश में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप के लिए टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
शिखर धवन
रोहित शर्मा
विराट कोहली
चेतेश्वर पुजारा
अंबाती रायुडू
अजिंक्या रहाणे
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
वरूण आरोन
स्टुअर्ट बिन्नी
अमित मिश्रा
ईश्वर पांडे

टी-20 विश्वकप के लिए टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
शिखर धवन
रोहित शर्मा
विराट कोहली
सुरेश रैना
युवराज सिंह
अजिंक्या रहाणे
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
स्टुअर्ट बिन्नी
अमित मिश्रा
मोहित शर्मा
वरूण आरोन

विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, थानों 18 प्रकरण दर्ज


विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, जिसके विरूद्ध जिले के थानों 18 प्रकरण दर्ज
जैसलमेर जिले स्थापित विन्ड मिल कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु आदेश दिये गये। उक्त आदेशों की पालना में जिले के समस्त थाना हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त तेज की गर्इ। जिले में लगातार नाकाबंदी होने के फलस्वरूप आज दिनांक 11.02.2014 को एनरकोन कम्पनी में पदस्थापित सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस टीम मुकेष चावड़ा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय थाना जाब्ता द्वारा जिले के विभिन्न थानो में विभिन्न प्रकरणो हत्या का प्रयास चोरी ,नकबजनी, विधुत तार चोरी एवं मारपीट जैसे गम्भीर अपराधो में लम्बे समय से फरार आरोपी हरिसिह पुत्र श्री गजेसिह जाति राजपूत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड़ की गिरफतारी किया गया। उक्त अपराधी लम्बेे समय फरार चल रहा था तथा उसको गिरफतार करने हेतु थाना सांगड से अलग अलग टीमो का गठन कर लम्बे समय से तलाश जारी थी। हरिसिंह पर जिले के विभिन्न थानों में कर्इ मुकदमें दर्ज है। जिसमें से पुलिस थाना सांगड में 14 मुकदमे तथा पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं पुलिस थाना खुहडी में 02-02 मुकदमें दर्ज है। हरिसिंह से लगातार पुछताछ जारी है। जिसने दौराने पुछताछ जिला के विभिन्न थानो में विभिन्न वारदाते अपनी गेंग के सदस्यो जगमालसिह पुत्र हुकमसिह, यारूखान पुत्र श्रीखेतेखान, आरबखान पुत्र श्री खेतेखान, मेवेखान पुत्र श्री सायरेखान ,खेतसिह पुत्र श्री अमरसिह जसवन्तसिह पुत्र भवरसिह के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया हैं ।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

 बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित कीे जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2014 तक की प्रगति सूचना सहित बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला पर्यावरण समिति कीे बैठक 20 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी उद्धेश्यों की कि्रयानिवति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की कि्रयानिवति एवं प्रगति समीक्षा के अलावा जिले में मुख्य औधोगिक इकार्इयों द्वारा ली गर्इ पर्यावरणीय स्वीकृतियों में अधिरोपित शर्तो की पालना, ठोस कचरा निस्तारण, पालीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, लूनी नदी के प्रदूषण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-जैण्डर संवेदी कार्यशाला आयोजित

बाडमेर, 11 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जैण्डर संवेदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि जैण्डर एक महत्वपूर्ण मुददा है, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सकारात्मक एवं नर्इ सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने रूढिवादी मानसिकता को छोडकर नर्इ दिशा की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता जतार्इ। महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयोजना सहायक नखताराम चौधरी ने सन्दर्भ व्यकित के रूप में विभिन्न सत्रों में विषय से संबंधित जानकारी करार्इ।

कार्यशाला में उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने समान अवसर, सुरक्षित जीवन पर बल देते हुए जैण्डर के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने महिलाओं को मुख्य धारा से जोडने एवं सोच बदलने की बात कही। वहीं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने भ्रुण हत्या चुनौती, खेती में महिलाओं का योगदान, महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी पर प्रकाश डाला।

-0-

जिला स्तरीय किसान मेला 14 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 14 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर होगी तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल एवं संयुक्त निदेशक कृषि जोध्ेापुर खण्ड कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक शिक्षा) पृथ्वीराज दवे ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही समस्त गतिविधियों के कम्पोनेन्टस प्रभारियों एवं ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों (सर्व शिक्षा अभियान) को कम्पोनेन्टस की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

टास्क फोर्स की बैठक 17 को

बाडमेर,11 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस ( पल्स पोलियों अभियान 23 फरवरी) के सफल कि्रयान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

बाडमेर सम्पर्क समाधान अभियान के तहतजिला स्तरीय सुनवार्इ बुधवार को


सम्पर्क समाधान अभियान के तहतजिला स्तरीय सुनवार्इ बुधवार को 


बाडमेर, 11 फरवरी। जिले में आम जन की परिवेदनाओं की सुनवार्इ एवं समस्याओं के समाधान हेतु 13 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सिथत भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवार्इ का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि कार्यक्रम के आवर आल इन्चार्ज जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर होंगे। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे तथा मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिशिचत करेंगे। उन्होने अधिकारियों को सुगम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के संबंध में पूर्ण विवरण के साथ उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक माह द्वितीय गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना, जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक माह जिला मुख्यालय पर सुनवार्इ के आयोजन, प्रकरणों का निस्तारण तथा ब्लाक स्तर के आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करना आदि कार्य सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

मोदी से मिलेंगी अमरीकी राजदूत नैंसी

नई दिल्ली। अमरीका भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री को अमरीकी वीजा न दे रहा हो लेकिन अमरीका को मोदी की जरूरत है।
मालूम हो कि भारत में अमरीका की राजदूत नैंसी पावेल ने मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। सूत्र बताते हैं कि इसी माह अहमदाबाद में पावेल और मोदी की मुलाकात हो सकती है।

गुजरात दंगों के बाद से अमरीका अब भी मोदी को दोषी मानता है। बीते नौ साल से उन्हें सांप्रदायिक मानते हुए अमरीकी वीजा दिए जाने पर रोक है।

नाम संस्कार, लिख दिया अंतिम संस्कार

नागौर। "रसद विभाग की ओर से दिया गया राशनकार्ड जब मैंने देखा तो मेरे मन-मस्तिष्क को गहरा आघात पहुंचा। राशनकार्ड में मेरे पुत्र का नाम संस्कार चौहान के स्थान पर अंतिम संस्कार लिखा गया है। ऎसा लगता है जैसे किसी ने जानबूझ कर यह कारस्तानी की है।
मैं मानती हूं कम्प्यूटर प्रणाली से कुछ गलतियां हो सकती हैं, लेकिन अर्थ का अनर्थ नहीं हो सकता। ऎसे में एक मां की भावनाओं को जानबूझ कर आहत किया गया है।"

यह कहना है कि शहर के रामपोल फुलवारियों का मोहल्ला में रहने वाली एक महिला का, जिसके राशनकार्ड में कम्प्यूटर ठेकेदार कंपनी के कार्मिकों ने बेटे के नाम के अर्थ का अनर्थ कर दिया।

नागौर शहर सहित जिले भर में वितरित किए जा रहे नए राशनकार्डो में ऎसी-ऎसी गलतियां की गई हैं जिन्हें देखकर लगता है कंपनी के कार्मिकों ने जानबूझ कर लोगों को परेशान करने के लिए ऎसा किया है।

ये नजर आई गड़बडियां

वार्ड संख्या 5 में रहने वाले श्यामसुन्द्र सियाग के राशनकार्ड में फोटो किसी और का लगा हुआ है और उम्र एक भी सदस्य की सही नहीं है। मूण्डवा में बांटे गए राशनकार्डो में पत्नी की उम्र 13 वर्ष बताई है, जबकि पति 30 वर्ष का है।

मूण्डवा के वार्ड 13 में रहने वाली गुलाबी पत्नी मदनलाल के नाम से चार राशनकार्ड बने हैं, लेकिन एक भी सही नहीं है, चारों में पुरूषों के फोटो लगे हुए हैं और वो भी अनजानों के। ऎसे एक नहीं कई राशनकार्ड हैं जिन्हें देखकर परिवार के मुखिया ही नहीं, खुद विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी चौंक रहे हैं।

शिविर लगाकर सुधारेंगे

राशनकार्डो में त्रुटियां होने की जानकारी मिली है। कई उपभोक्ता कार्यालय भी आ रहे हैं। इसके लिए हमने प्रगणकों को निर्देश दिए है कि राशनकार्ड का वितरण करते समय यदि कोई उपभोक्ता उसमें त्रुटि की शिकायत करता है तो उसे दर्ज कर लें।

एपीएल का बीपीएल या बीपीएल का एपीएल हो गया है तो हम उसे हाथों-हाथ सुधार देंगे, लेकिन जो बड़ी गलतियां हैं उनके लिए पूरे कार्ड वितरित होने के बाद ब्लॉकवार शिविर लगाएंगे और उपभोक्ताओं को नि:शुल्क सुधार कर देंगे।

- रामेश्वरलाल जाखड़, डीएसओ, रसद विभाग, नागौर

सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

जैसलमेर सरहद पार कर पाकिस्तान भागा अज्ञात व्यक्ति ,


जैसलमेर सरहद पार कर पाकिस्तान भागा अज्ञात व्यक्ति ,

जैसलमेर एक फ़िल्मी घटनाक्रम में जैसलमेर जिले कि पाकिस्तान से सटी बबलियां सीमा चौकी से एक अज्ञात व्यक्ति सीमा चौकी पार कर सरहद पार पाकिस्तान चला गया। जब तलाक सीमा सुरक्षा बल को भनक लगती काफी चुकी थी। जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले कि सबसे महत्वपूर्ण सीमा सुरक्षा चौकी बबलियां जहा सीमा सुरक्षा बल के जवान राउंड दा क्लॉक मुस्तैद रहते हें से एक अज्ञात युवक ने अंतराष्ट्रीय तारबंदी के नीचे मिटटी खोद निचे से निकल सरहद पार कर पाकिस्तान चला गया। सुरक्षा बल को भनक तक नहीं लगी जब लगी तब तलाक बहुत चुकी थी। खुर्रा चेकिंग के दौरान सरहद पर खाई खुदी देख सुरक्षा बल के जवानो को माजरा समझ में आया। जवानो ने उच्च अधिकारियो को घटना कि जानकारी दी। बल के अधिकारी मौके पात्र पहुँच घटना कि जानकारी जुटा रहे हें। आखिरकार कौन था संदिग्ध व्यक्ति जो पाकिस्तान भागा।


--

आप जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ है मानवेन्द्रसिंह


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अधिकारियों को किया आश्वस्त, कहा

आप जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ है



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप पूरे ध्यये के साथ काम करके जनता को राहत पहुंचाओं, सरकार आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार की मंशा के अनुसार आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में गंभीरता नहीं दिखायी गयी, तो ऐसे अधिकारियरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएगे।


मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे और उन्हें सरकार द्वारा पहुंचार्इ गर्इ राहत का अहसास होना चाहिए। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों ने विधायक को स्टाफ की कमी की बात कही। मानवेन्द्र ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर स्टाफ की समस्या के स्थायी समस्या के समाधान के प्रयास करेगें, लेकिन तब तकउपलब्ध स्टाफ और संसधानों के साथ अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं के समाधान में जुट जाए। उन्होनें कहा कि वे स्टाफ और संसाधनों के प्राथमिकता से आवंटन के पूरे प्रयास किए जाएगें।

मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर हालत में जनता को राहत पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें। मानवेन्द्र ने अवैघ कनेक्शनों को गंभीरता से लेते हुए जलदाय और विघुत विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होनें कहा कि ना तो लोग चाहते है अवैध कनेक्शन हो और ना ही सरकार, ऐसे में अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेे। उन्होंने बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि जहां-जहां पानी की लार्इन पूरानी हो रखी हैं और क्षतिग्रस्त हैं,

तत्काल बदलकर नर्इ बिछार्इ जाए या मरम्मत की जाए ताकि गर्मी के मौसम से पूर्व आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिखाए। उन्होंने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी से कहा कि वह जिले में जहां-जहां बिजली चोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं, उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि बिजली चोरी रूकने से बिजली की कमी को काफी कम किया जा सकता हैं और इस बिजली को किसानों को पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा सकती हैं। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं डिस्काम से अधीक्षण अभियंता मौजुद थे। अधिकारियों ने भी शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को आश्वस्त किया कि आम जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जनता हो राहत पहुंचार्इ जाएगी

रिश्ते पर दाग, प्रेगनेंट हुई नाबालिग

बांसवाड़ा। जिले के अरथूना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हैरतअंगेज तथ्य सामने आए हैं। मेडिकल मुआयने से पीडिता सवा दो माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है, वहीं आरोपित उसका नजदीकी रिश्तेदार है। हालांकि उसकी उम्र को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अरथूना क्षेत्र के एक युवक ने शनिवार को रिपोर्ट दी कि उसकी 15 वर्षीया बहन के साथ सुभाष नाम के युवक ने दुष्कर्म किया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दुनिया में नहीं है और वह खुद मुम्बई में मजदूरी करता है। पीछे गांव के ही आरोपित ने पांच माह पूर्व यह कृत्य किया।

इस पर अनुसंधान अधिकारी डीएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया। डीएसपी जोधा ने बताया कि पीडिता कभी स्कूल नहीं गई, इसके चलते उम्र सम्बन्घित रिकार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया। सोनोग्राफी से पता चला कि पीडिता को 24 सप्ताह, 5 दिन का गर्भ है। उसके भाई ने उम्र 15 वर्ष बताई है। उम्र सम्बन्घित संशय दूर करने के लिए पुलिस ने बोर्न टेस्ट करवाया है।

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

नावां शहर/मारोठ। नागौर जिले के मारोठ पुलिस थाने में रविवार को एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विमल नेहरा ने बताया कि मारोठ थाना क्षेत्र के ग्राम चकडारा का बास निवासी पीडिता के पिता ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मारोठ थाना पुलिस ने रविवार को आमेर निवासी महेश मीणा, सीकर रोड जयपुर निवासी कैलाश अग्रवाल व रामपुरा-जयपुर निवासी मोहनसिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। पीडिता के पिता के अनुसार आरोपी उसकी चौदह वर्षीय पुत्री को गत 27 जनवरी को जबरन गाड़ी में डालकर जीणवार मार्ग पर ले गए व वहां दुष्कर्म किया। पुलिस उपाधीक्षक ने रविवार को मौका मुआयना कर किशोरी का मेडिकल-मुआयना करवाया।

बाड़मेर निशुल्क चिकित्सा और जन चेतना शिविर का आयोजन

बाड़मेर निशुल्क चिकित्सा और जन चेतना शिविर का आयोजन


बदलते मौसम में सावधानी से ही बिमारियों से बचाव। . डॉ खत्री

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कच्ची बस्ती मोहनजी का क्रेसर के समीप नगर परिषद् बाड़मेर के तत्वाधान में श्री कृष्णा संस्था के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर और जन चेतना शिविर का आयोजन डॉ खुशवंत खत्री के मुख्य आतिथ्य ,प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी कि अध्यक्षता और पार्षद दमाराम माली के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए डॉ खुशवंत खत्री ने कहा कि लोगो को बदलते मौसम में सावधानिया बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सावधानी रखने मात्र से हैम कई प्रकार कि मौसमी बीमारियो से निजात पा सकते हें। उन्होंने कहाकि लोगो को साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ठंडी हवा से बचने के साथ गर्म कपडे निरंतर पहने रखे। खान पान का पूरा ध्यान रखे। बासी खाना ना खाये। इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने कहा कि नगर परिषद् के माध्यम से राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाए संचालिओट कि जा रही हें मगर लोगो को जानकारी के आभाव में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने परिषद् द्वारा संचालित योजनाओ कि जानकारी देने के साथ निशुल्क शिविर को सार्थक बताते हुए लोगो को इसका लाभ लेना का आह्वान किया। पार्षद दमाराम माली ने कहा कि चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य कच्ची बस्तियों में बीमारियो कि रोकथाम करना। उन्होंने कहा कि आम लोगो को इसका फायदा उठाना चाहिए। माली ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारो के कल्याणार्थ कटिबद्ध हें। इस अवसर पर संस्था निदेशक चन्दन सिंह भाटी ने भी योजनाओ कि जानकारी के साथ गरीब लोगो कि मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने कि बात कही। शिविर प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने भी जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर में विकर्म सिंह कोटड़ा ने अपनी सेवाए दी ,मरीजो के स्वास्थ्य कि जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईया दी।

तीन दिन तक बंधक बनाकर लूटते रहे अस्मत

दौसा। दौसा जिले मे विवाहिता को बंधक बनाकर तीन दिन तक सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडिता ससुराल से पीहर जा रही थी। घटना जिले के बसवा थाना क्षेत्र की है। तीन दिन तक विवाहिता के जिस्म से खेलने के बाद वे उसे बदहवास हालत में छोड़ गए। मामले में तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। तीन दिन तक बंधक बनाकर लूटते रहे अस्मत
पीहर छोड़ने के बहाने लूटी इज्जत
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि 4 फरवरी को वह अपने ससुराल रेनी से पीहर बसवा जा रही थी। इस दौरान रास्ते में गांव के तीन लोग मिल गए। उन्होंने उसे गांव छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी उसे गांव ले जाने के बजाए अलवर ले गए। इसके बाद उसे एक कमरे में बंधक बना लिया और उससे बलात्कार किया। पीडिता का कहना है कि गांव के रहने वाले अशोक, सुरेंद्र व एक अन्य आरोपी ने तीन दिन तक उससे बलात्कार किया। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की।

छोड़ गए बदहवास
पीडिता के अनुसार आरोपी उसे शुक्रवार दोपहर को मालाखेड़ा के पास एक पेट्रोल पम्प पर छोड़कर चले गए। इस दौरान आरोपियों ने घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी। डिप्टी एसपी को मामले की जांच सौंप दी गई है।