मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, थानों 18 प्रकरण दर्ज


विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, जिसके विरूद्ध जिले के थानों 18 प्रकरण दर्ज
जैसलमेर जिले स्थापित विन्ड मिल कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु आदेश दिये गये। उक्त आदेशों की पालना में जिले के समस्त थाना हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त तेज की गर्इ। जिले में लगातार नाकाबंदी होने के फलस्वरूप आज दिनांक 11.02.2014 को एनरकोन कम्पनी में पदस्थापित सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस टीम मुकेष चावड़ा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय थाना जाब्ता द्वारा जिले के विभिन्न थानो में विभिन्न प्रकरणो हत्या का प्रयास चोरी ,नकबजनी, विधुत तार चोरी एवं मारपीट जैसे गम्भीर अपराधो में लम्बे समय से फरार आरोपी हरिसिह पुत्र श्री गजेसिह जाति राजपूत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड़ की गिरफतारी किया गया। उक्त अपराधी लम्बेे समय फरार चल रहा था तथा उसको गिरफतार करने हेतु थाना सांगड से अलग अलग टीमो का गठन कर लम्बे समय से तलाश जारी थी। हरिसिंह पर जिले के विभिन्न थानों में कर्इ मुकदमें दर्ज है। जिसमें से पुलिस थाना सांगड में 14 मुकदमे तथा पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं पुलिस थाना खुहडी में 02-02 मुकदमें दर्ज है। हरिसिंह से लगातार पुछताछ जारी है। जिसने दौराने पुछताछ जिला के विभिन्न थानो में विभिन्न वारदाते अपनी गेंग के सदस्यो जगमालसिह पुत्र हुकमसिह, यारूखान पुत्र श्रीखेतेखान, आरबखान पुत्र श्री खेतेखान, मेवेखान पुत्र श्री सायरेखान ,खेतसिह पुत्र श्री अमरसिह जसवन्तसिह पुत्र भवरसिह के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें