मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

 बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित कीे जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2014 तक की प्रगति सूचना सहित बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला पर्यावरण समिति कीे बैठक 20 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी उद्धेश्यों की कि्रयानिवति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की कि्रयानिवति एवं प्रगति समीक्षा के अलावा जिले में मुख्य औधोगिक इकार्इयों द्वारा ली गर्इ पर्यावरणीय स्वीकृतियों में अधिरोपित शर्तो की पालना, ठोस कचरा निस्तारण, पालीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, लूनी नदी के प्रदूषण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-जैण्डर संवेदी कार्यशाला आयोजित

बाडमेर, 11 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जैण्डर संवेदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि जैण्डर एक महत्वपूर्ण मुददा है, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सकारात्मक एवं नर्इ सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने रूढिवादी मानसिकता को छोडकर नर्इ दिशा की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता जतार्इ। महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयोजना सहायक नखताराम चौधरी ने सन्दर्भ व्यकित के रूप में विभिन्न सत्रों में विषय से संबंधित जानकारी करार्इ।

कार्यशाला में उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने समान अवसर, सुरक्षित जीवन पर बल देते हुए जैण्डर के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने महिलाओं को मुख्य धारा से जोडने एवं सोच बदलने की बात कही। वहीं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने भ्रुण हत्या चुनौती, खेती में महिलाओं का योगदान, महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी पर प्रकाश डाला।

-0-

जिला स्तरीय किसान मेला 14 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 14 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर होगी तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल एवं संयुक्त निदेशक कृषि जोध्ेापुर खण्ड कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक शिक्षा) पृथ्वीराज दवे ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही समस्त गतिविधियों के कम्पोनेन्टस प्रभारियों एवं ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों (सर्व शिक्षा अभियान) को कम्पोनेन्टस की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

टास्क फोर्स की बैठक 17 को

बाडमेर,11 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस ( पल्स पोलियों अभियान 23 फरवरी) के सफल कि्रयान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें