सोमवार, 3 फ़रवरी 2014

इंदिरा गांधी नहर के पानी की गुणवत्ता पर राजे चिंतित


पंजाब की औद्योगिक इकाइयों द्वारा अशोधित अपशिष्ट एवं सीवेज छोडा जा रहा


मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र् लिखकर बताया है कि सतलुज एवं इसकी सहायक नदियों में पंजाब की औद्योगिक इकाइयों द्वारा अशोधित अपशिष्ट एवं सीवेज छोडा जा रहा है। यह पानी राजस्थान के लोगों के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।
उन्होंने इसके लिये जिम्मेदार औद्योगिक इकाइयों एवं स्थानीय निकायों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए बताया कि पंजाब की ओर से औद्योगिक अपशिष्ट एवं सीवेज को बिना शोधन के निरन्तर रूप से सतलुज एवं इसकी सहायक नदियों में बहाये जाने के कारण इनका पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है।
उन्होंने बताया कि हरिके बैराज से नहरों के माध्यम से छोडे जाने वाले प्रदूषित पानी के कारण इन्दिरा गांधी फीडर में पानी की गुणवत्ता को लेकर राजस्थान सरकार बेहद चिन्तित है क्योंकि पश्चिमी राजस्थान के 8 जिलों में इस फीडर का पानी पेयजल के रूप में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह दूषित पानी स्वास्थ्य के लिये अत्यधिक हानिकारक है। इसके कारण इस क्षेत्र् के लोग जल जनित बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
राजस्थान सरकार ने इस संबंध में बार-बार पंजाब सरकार से इस मामले में आग्रह किया है लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है। नवम्बर,2012 में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्र्ण बोर्ड ने पंजाब से निकलने वाली नहरों के पानी की गुणवत्ता की जांच कर अपनी रिपोर्ट में पंजाब प्रदूषण नियंत्र्ण बोर्ड को इस संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे। इन सुझावों पर तुरन्त कार्यवाही करना जरूरी है।

जैसलमेर विधायक भाटी ने जवाहिर चिकित्सालय आकस्मिक निरीक्षण किया


व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिये निर्देश

जैसलमेर , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने सोमवार को श्रीजवाहिर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चिकित्सा व्यवस्थाओं में ओर अधिक सुधार लाएं।
विधायक भाटी ने वि६वास दिलाया कि अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही राज्य सरकार स्तर से कराई जाएगी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.डी.खींची ने विधायक को चिकित्सालय में स्वीपर ,ड्राईवर ,होस्पीटल मैनेजर एवं कर्मचारियों के रिक्त पद भरवाने ,चार दीवारी मरम्मत के लिए बीआरजीएफ से बजट दिलवाने , पुलिस चौकी को मुख्य द्वार पर स्थापित कराने के संबंध में आग्रह किया। इन समस्त व्यवस्थाओं की आव६यकता पर चर्चा करने के बाद विधायक भाटी ने चिकित्सालय प्रशासन एवं मरीजों के परिजनों को आ६वस्त किया कि उक्त समस्त समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जायेगा।
विधायक भाटी के साथ चतुराराम पूर्व प्रधान, मुरलीजी खत्री, अरूण पुरोहित, सवाईसिंह देवडा, कंवराजसिंह चौहान, रावतमल सांवल, चन्द्रप्रकाश शारदा एवं अन्य शहरी व ग्रामीण कार्यकर्ता थे।

बाड़मेर राजस्थानी भाषा समिति का हस्ताक्षर अभियान आज शहर में

बाड़मेर राजस्थानी भाषा समिति का हस्ताक्षर अभियान आज शहर में  


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से मंगलवार को बाड़मेर शहर में हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया जायेगा। छात्र परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवरिया ने बताया कि प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए जन समर्थन हासिल किया जा रहा हें जिसके तहत मायड़ भाषा के समर्थन में मंगलवार को स्थानीय हाई स्कूल में हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया जायेगा।

सनी लियोन के 5 हॉट शॉट्स का धमाल

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म "जिस्म-2" के जरिए पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन नई फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के रिलीज से पहले ही हिट होती जा रही है। एकता कपूर की ओर से यू ट्यूब पर जारी ऑफिशियल ट्रेलर को एक दिन में दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
दरअसल, 3.05 मिनट के इस ट्रेलर में सनी ने जबरदसत बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। दर्शक को इस ट्रेलर में ही वो सब देखने को मिल रहा है जो वे सनी लियोन की फिल्म से उम्मीद करते हैं।

टे्रलर में सनी की कपड़े उतारते और अभिनेता के गर्मागम चुबंन लेने के साथ-साथ बिस्तर पर सेक्स करते हुए दिखाई दे रही है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में सनी के 5 हॉट शॉट्स है जिन पर दर्शकों की निगाहे टिकी की टिकी रह गई है-

1. इस सीन में सनी नंगे बदन अभिनेता से लिपटते हुए चुंबने ले रही है। सनी टॉप लेस है और उसके उभार साफ झलक रहे हैं।
2. ट्रेलर के इस सीन में अभिनेता की गोद में सनी का अंदाज बेहद हॉट है।
3. बिस्तर पर सनी अभिनेता की गर्दन से चेहरे तक सेक्सी अंदाज में किस करते हुए जीभ लचलचाती है।
4. सनी के टॉपर उतारने का यह सीन खास अंदाज में फिल्माया गया है,जिसके बाद लाल ब्रा में उसके उभारों पर फोकस होता है।
5. ट्रेलर का सबसे हॉट चुंबन है जिसमें सनी अभिनेता को लम्बा किस करते दिख रही है।

कैंसर ले रहा है महामारी का रूप

जयपुर। देश में तम्बाकू सेवन से हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है, वहीं लगभग साढे पांच हजार बच्चे तम्बाकू निर्मित उत्पादों जैसे सिगरेट, बीडी, गुटका, पान मसाला आदि की शुरूआत कर इनकी गिरफ्त में आ जाते हैं। आइए तम्बाकू छोड़ने का संकल्प "विश्व कैंसर दिवस" के अवसर पर लें ।
चार फरवरी को संपूर्ण विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल के नाक, कान एवं गला (ईएनटी) विशेषज्ञ डॉ. पवन सिंघल ने बताया कि तम्बाकू सेवन सबसे बड़ी मानव निर्मित त्रासदी हैं। इसके कारण देश में हर साल दस लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।

सिंघल ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार हर तीसरा भारतीय किसी न-न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करता है। इनमें एक तिहाई लोग कैंसर, दिल की बीमारी जैसी बीमारियों के कारण समय पूर्व मृत्यु के शिकार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में तीस या इससे अधिक की उम्र में होने वाली हर पांच मौतों में से दो मौतें धूम्ररहित तम्बाकू के कारण होती हैं। देश में प्रतिवर्ष कैंसर से करीब पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2005 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2015 तक कैंसर से मरने वालों की संख्या लगभग सात लाख हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 32.3 प्रतिशत लोग तम्बाकू सेवन के आदी हैं जिन्हें समय रहते आगाह किया जाए तो कैंसर, ह्वदयाघात एवं सांस आदि रोगों से बचाया जा सकता है।

बिना फूड लाइसेन्स खाध सामग्री विक्रय करने पर होगी कार्यवाही


आवेदन का आज अनितम दिन

बिना फूड लाइसेन्स खाध सामग्री विक्रय करने पर होगी कार्यवाही


बाडमेर, 3 फरवरी। भारत सरकार द्वारा पारित खाध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व नियम 2011 को 5 अगस्त, 2011 को लागू किया गया है। इस अधिनियम की धारा 63 के अनुसार किसी भी खाध सामग्री के विक्रय करने के लिए खाध अनुज्ञा पत्र आवश्यक किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम विश्नोर्इ ने बताया कि इस फूड लाइसेन्स को अनिवार्य रूप से लागू करने कीे अनितम तिथि 4 फरवरी, 2014 है। उन्होने बताया कि इस अवधि तक हर खाध विक्रेता को हर हाल में फूड लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। इस कानून के अनुसार कोर्इ भी खाध विक्रेता खाध सामग्री जो मानव उपभोग के काम आती है, को बिना अनुज्ञा पत्र के विक्रय न करें। अगर बिना खाध अनुज्ञा पत्र के कोर्इ भी फूुड बिजनेस आपरेटर किसी खाध सामग्री को विक्रय, स्टाक, परिवहन, उत्पादन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध एफएसएसए की धारा 63 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसमें 6 माह का कठोर कारावास व 5 लाख रूपये जुर्माना से दणिडत किया जाएगा।

रजिस्टे्रशन करवाना होगा

लाइसेन्स व रजिस्टे्रशन व्यापारी के व्यापार के टर्न आवर पर निर्भर करता है। जिस व्यापारी का वार्षिक टर्नआवर 12 लाख या इससे कम है उन्हे केवल रजिस्टे्रेशन करवाना होगा जिसका शुल्क 100 रूपये है तथा जिनका वार्षिक टर्न आवर 12 लाख से ज्यादा है, उन व्यापारियों को लाइसेन्स बनाना होगा जिसका शुल्क 2000 रूपये होगा। शुल्क के बारे में विस्तृत जानकारीूूूण्ेिेंपण्हवअण्पद पर प्राप्त कर सकते है।

नये कानून के तहत खाध पदार्थ जो मानव उपभोग के लिये विक्रय, प्रासेसिंग, पैकिंग, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन, आयात, निर्यात, परिवहन कर रहे हो, उन सभी व्यापारियों को खाध का लाइसेन्स रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी किराणा स्टोर, हलवार्इ, रेस्तरा, दूध उत्पादक एवं विक्रेता, होटल, पूजा स्थल पर प्रसाद बेचने वाले, केटरस, टिपिन सर्विस वाले भी इसमें शामिल है। इस कानून के दायरे में छोटा हाथठेला व्यापारी से लेकर बडी-बडी उत्पादक यूनिटे भी शामिल है।

आवेदन का तरीका

10 दिसम्बर, 2013 के बाद सभी फूड लाइसेन्स व रजिस्टे्रशन आन लार्इन किये जा चुके है। सभी व्यपारियों को अपना आवेदन आन लार्इन भरना होगा। लाइसेन्स के लिए प्रत्येक फूड बिजनेस आपरेटर को र्इ-मेल आर्इडी व मोबार्इल नम्बर देना अनिवार्य है तथा रजिस्टे्रशन के लिए केवल मोबार्इल नम्बर ही पर्याप्त है।

कौन कर सकेगा कार्यवाही

उन्होने बताया कि खाध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व नियम 2011 एक विशिष्ट विधि है, इसमें 101 धाराएं है जिसकी धारा 38 में खाध सुरक्षा अधिकारी को असीमित अधिकार प्राप्त है। खाध सुरक्षा अधिकारी इस धारा के अधीन किसी भी स्थान जहां खाध सामग्री स्टाक, उत्पवादन, संग्रहण या विक्रय की जा रही है, के परिसर की तलाशी, जाच आदि कर सकता है। व्यापारी के व्यापार से संबंधित समस्त रिकार्ड को उचित कारण होने पर सीज करने का अधिकार खाध सुरक्षा अधिकारी को प्राप्त है।

विशेष ग्राम सभा की बैठक स्थगित

बाडमेर, 3 फरवरी। पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत चवा में 5 फरवरी को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा की बैठक स्थगित कर दी गर्इ है।

आर्इडब्ल्युएमपी योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 (चतुर्थ बैच) में स्वीकृत परियोजना बाड़मेर आर्इडब्ल्युएमपी-64 की ग्राम पंचायत चवा में जल ग्रहण उप समिति के गठन हेतु 5 फरवरी को विशेष ग्राम सभा की बैठक निर्धारित की गर्इ थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।

-0-

जिला आयोजना समिति कीे बैठक 10 को

बाडमेर, 3 फरवरी। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 10 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोािजत होने वाली उक्त बैठक में बीआरजीएफ वार्षि कार्य योजना वर्ष 2012-13 एवं उससे पूर्व की अवशेष राशि के विरूद्ध संशोधन प्रस्तावों का अनुमोदन, पूर्व वार्षिक योजना बीआरजीएफ में अवशेष राशि में नये कार्यो का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

गार्गी पुरस्कार समारोह 2014 आज

बाडमेर, 3 फरवरी। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में माध्यमिक परीक्षा 2013 में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार स्वरूप चैक वितरण समारोह का आयोजन अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बाडमेर में मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश महरवाल ने बताया कि उक्त समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विशिष्ट अतिथि डा. प्रियका चौधरी तथा जोगाराम जाखड होंगे।

-0-

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव

कुल तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत


बाडमेर, 3 फरवरी। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत पंचायत समिति बायतु के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 एवं पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के लिए सोमवार तक कुल तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि बायतु पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 के उप चुनाव के लिये निर्दलीय जतू देवी तथा पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के लिय भारतीय जनता पाटी के गुमानसिंह व इणिडयन नेशनल कांग्रेस के अमीचंद द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

-0-

नगर पालिका उप चुनाव चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
बाडमेर, 3 फरवरी। नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1 के पार्षद के उप चुनाव हेतु सोमवार तक कुल चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1 के उप चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के नारायण पुरी, निर्दलीय नरेश कुमार, बांकाराम व सुरतान सिंह द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

-0-

बाड़मेर बस ट्रक कि भिडंत सात घायल

बाड़मेर बस ट्रक कि भिडंत सात घायल 

एल आर सेजु 

बाड़मेर जिले के 
शिव तहसील के निम्बला गाँव के बस स्टैंड पर सोढा ट्रावेल्स की बस सवारिया उतारने के लिए स्टैंड पर रुकी उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मर दी। जिससे ट्रकचालक समेत 6-7 लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर शिव से 108 के ई एम् टी बटुकेश्वर और पायलट पुरुषोत्तम ने घायलों को बाड़मेर के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इस हादसे में बादाखान/मिराखान 22 सुवाडा(रामसर),इन्द्रदान/पन्नेदान 38 सुमलियाई(फतेहगढ़),भैराराम/जुग्तारम 43 परा (बाड़मेर) और अन्य घायल हो गये।जिन्हे राजकीय अस्प्ताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें। 

एकतरफा प्यार में पागल हुआ मामा, फेंका भांजी पर एसिड

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 35 वर्षीय मामा अपनी भांजी के ही एकतरफा प्यार में ही पागल होकर उस पर एसिड से फेंक दिया। आरोपी ने पहले अपनी 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 वर्षीय भांजी का अपहरण कर लिया। लेकिन जब पीडिता ने उसके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां पर उसकी स्थिती सामान्य है। एकतरफा प्यार में पागल हुआ मामा, फेंका भांजी पर एसिड

पूरी घटना पर एक नजर...

शहर के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली पीडिता अपनी ट्यूशन क्लास लेने जा रही थी। तभी आरोपी का कॉल उसके पास आता है। उसने उसे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन जब पीडिता ने मिलने से मना कर दिया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और बोला कि अगर वह तुरंत उससे नहीं मिली तो उसे वह जान से मार देगा। धमकी से डरकर पीडिता आरोपी से मिलने बाराबिरवाह चौक मिलने चली गई। जहां पर उसे इंडिया कार में बैठाया। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी । जब पीडिता ने आरोपी को गंदी हरकत करने से रोका और उसके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया।

पीडिता हमले के बाद कार से कूदने में सफल रही। उसके बाद उसने एक टैम्पो ड्राइवर से सहायता मांगी, जिसने उसे रामबाई पुलिस स्टेशन पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया। पीडिता के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहे थे। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह एक तरफा प्यार का मामला हो सकता है। बाकी जांच अभी पुलिस कर रही है।

सीमा पर शहादत को 14 साल से भूलाया



झुंझुनूं। सेना में सबसे अधिक जांबाज देने वाले राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक परिवार अपने सपूत की शहादत के 14 साल बाद भी सरकारी घोषणाओं और सुविधाओं से महरूम है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद शहीद के आश्रितों ने फिर से उम्मीदें पालना शुरू कर दिया है कि शहीद पैकेज के जरिए उनकी भी कोई सुध लेगा।



उल्लेखनीय है कि जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के जयसिंवास गांव के जाबांज अमर चन्द्र जांगिड़ कारगिल युद्ध में 28 दिसम्बर 1999 को शहीद हो गए थे। लेकिन शहादत के 14 साल बाद भी शहीद के परिजन सरकार व सैनिक कल्याण विभाग की और से सहायता का इंतजार कर रहे है। शहीद के आश्रितों को सरकार की और से मिलने वाले शहीद पैकेज का आज भी इंतजार है।


इतलौते बेटा का सफना भी फौजी बनना


शहीद के परिजन सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन न्याय नहीं मिला है। शहीद का एकलौता पुत्र विकास अपने पिता की शहादत के समय सिर्फ पांच वर्ष का था जो अब बालिग हो चुका है और अपने रिश्तेदारों की मदद से इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। विकास के अनुसार वह भी अपने पिता की तरह देश की सेवा का जज्बा दिल में रखता है और सेना में भर्ती होकर अपने पूरे गांव का नाम रोशन करना चाहता है।


वीरांगना के भरोसे घर खर्च,बेटे की शिक्षा


शहीद की वीरांगना सुशीला देवी अपने इकलौते बेटे की उच्च शिक्षा व घर खर्च के लिए पशु पालन व खेती करती है। सुशीला सहित उसके परिजनों को आज भी न्याय की आशा है। सरकारें बदलती रही पर शहीद के परिजनों की किसी ने सुध नहीं ली अब जब राजस्थान में नई सरकार बनी है तो शहीद के परिजनों को सरकार से न्याय की आशा है।

राष्ट्रपति से एक मुलाकात के लिए सरेआम उतारे कपड़े

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में अंदर जाने के लिए सोमवार को एक जोड़े ने हैरान करने वाला कदम उठाया तो सब लोग अचंभित हो गए। इस जोडे को राष्ट्रपति में प्रवेश पाने से रोका गया तो इन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और सबके सामने निवस्र्त्र हो गए।
पुलिस के मुताबिक यह जोड़ा सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचा और अंदर जाकर राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति मांगने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने जब पूछा कि वे राष्ट्रपति से क्यों मिलना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उचित जवाब नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया।

इस पर दंपत्ति ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें कपड़े पहनाने का प्रयास किया तो वे इसका विरोध करने लगे। पुलिस दोनों को थाने ले गई और उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

कांची शंकराचार्य अस्वस्थ होकर गिर पडे

नेल्लौर। कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में रविवार रात गिर पड़े।
शंकराचार्य उच्च रक्तचाप के कारण जिले के शंकरमठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करने के दौरान अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।

होली खेलने गोवर्धन से नाथद्वारा पहुंचेंगे श्रीजी



जयपुर. गोवर्धन (मथुरा, उप्र) के आन्यौर-जतीपुरा से गोवर्धन-गिरिराजजी उदयपुर के नाथद्वारा में होली खेलने जाएंगे। गोवर्धन-गिरिराजजी का विग्रह सात दिन तक नाथद्वारा रहेगा। इस दौरान तीन दिन लगातार होली की धमाल भी होगी। 29 जनवरी को जतीपुरा के मुखारबिंद में गोवर्धन पूजा व डोला के साथ यात्रा शुरू हुई। ये यात्रा 5 फरवरी को नाथद्वारा प्रवेश करेगी।
होली खेलने गोवर्धन से नाथद्वारा पहुंचेंगे श्रीजी
ऐसा माना जा रहा है कि 388 साल पहले आन्यौर-जतीपुरा के मध्य स्थित गोवर्धन पर्वत से नाथद्वारा गए श्रीनाथजी से पहली बार भगवान गोवर्धन का मिलन होगा। श्री गिरिराजजी मुखारबिंद कमेटी व पुरोहित सेवा समिति के तत्वावधान में जतीपुरा से रवाना हुए श्रीजी का विग्रह डोले और 15 गाडिय़ों के लवाजमे के साथ शनिवार को जयपुर पहुंचा। यहां से इनकी यात्रा सोमवार को अजमेर और मंगलवार को ब्यावर पहुंचेगी। यहां विश्राम के बाद पांच फरवरी को नाथद्वारा पहुंचेगी।

संस्था मंत्री दाऊदयाल पुरोहित व व्यवस्थापक पंकज कौशिक के मुताबिक पहली बार बृजवासियों द्वारा तीन दिन होली का धमाल होगा। नवंबर 2006 नाथद्वारा से नवनीतप्रियाजी का विग्रह जतीपुरा में गिरिराजजी मुखारबिंद के लिए रवाना हुआ था। यहां उनका विग्रह 13 दिन रुका था। इस विग्रह को बृजवासियों ने पूरे बृज क्षेत्र का भ्रमण करवाया था।
इसके साथ ही अलग-अलग दिन मनोरथ कार्यक्रम भी हुए थे।

तीन दिन लट्ठमार व गुलाल होली
07 फरवरी को होली महोत्सव मनाया जाएगा नाथद्वारा में।
08 फरवरी को लट्ठमार होली का आयोजन होगा।
09 फरवरी को हुरंगा यानी गुलाल की होली खेली जाएगी।

12 फरवरी को होगी विदाई
10 फरवरी को निकुंज मनोरथ, 11 फरवरी को छप्पन भोग झांकी तथा 12 फरवरी को विदाई होगी।

यात्रा को लेकर विवाद के सुर
श्री गिरिराज के नाथद्वारा पधारने को लेकर नाथद्वारा में असमंजस है। यहां लगे बैनर और निमंत्रण पत्रिका में सात दिन का कार्यक्रम तय है, पर तिलकायत राकेश महाराज को बिना मंजूरी मुख्य अतिथि दर्शाने पर स्वयं तिलकायत ने नाराजगी जाहिर की है तो मंदिर प्रशासन के पास जानकारी नहीं होना सामने आया है।

रविवार, 2 फ़रवरी 2014

अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में आज कांग्रेस के रोड शो के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को एक युवक ने थप्पड़ जड़ मार दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानीपत में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हु्डा एक खुली जीप पर सवार थे। तभी एक युवक हुड्डा के करीब पहुंचा और उन्हें थपपड़ जड़ दिया। अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!
इस युवक की पहचान कमल मखीजा के रूप में हुई है। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया और इसे हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह पढ़ा लिखा युवक बेरोजगार है और राज्य में नौकरी ना मिल पाने को लेकर अपने गुस्से का इजहार करने के लिए उसने मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की। पुलिस कमल से पूछताछ कर रही है।

गजब! महिला ने किराए पर दे दिया अपना पति



वियना। औरत अगर अपनी किसी चीज का बंटवारा सहन कर नहीं कर सकती वो सिर्फ पति है। कोई भी और नहीं चाहती कि उसका पति किसी और के पास जाए, लेकिन इस दुनिया में एक ऎसी औरत भी है जिसने अपने पति क ो किराए दे दिया।




अपने पति को किराए पर देने वाली यह महिला रेनेट कोगर है ऑस्ट्रिया की रहने वाली है। इस औरत का कहना है कि जिस घर में मर्द की कमी हो वो महिला उसका पति किराए पर ले जा सकती हैं।

इतना ही नहीं बल्कि रेनेट ने अपने पति की रेट भी फिक्स कर रखी है। इसका कहना है कि उसके पति को किराए पर ले जाने वाली महिला को 2 हजार रूपए प्रति घंटे के हिसाब से पैस देना होगा।

रेनेट का कहना है कि उसने ऎसा अपने घर की आर्थिक हालत सुधारने के लिए किया है। हालांकी इस महिला ने यह भी साफ कर दिया कि उसके पति को किराए पर ले जाने वाली महिला उससें सिर्फ घरेलू काम ही करवाएगी इसके अलावा और कुछ भी नहीं।

कैदी और महिला वकील ने की शादी

चेन्नई। जेल में सदाचारी बनकर रहना एक कैदी के लिए वरदान जैसा साबित हुआ है, एक सजायाप्ता कैदी रविवार को महिला अधिवक्ता के साथ यहां परिणय सूत्र में बंधा। उम्र कैद की सजा काट रहे इस कैदी को शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी दी गई है। कैदी और महिला वकील ने की शादी
दस दिन का पैरोल

मद्रास हाईकोर्ट ने 38 वर्षीय अपराधी सोमसुन्दरम को शादी करने के लिए 10 दिन का पैरोल दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में सोमसुन्दरम को शनिवार शाम 4 बजे जेल से छोड़ने के आदेश दिए थे। उसे 10 फरवरी की शाम 7 बजे तक की मोहलत मिली है। शादी के लिए छुट्टी की याचिका सोमसुन्दरम की पत्नी अरूणा ने दाखिल की थी।

रविवार सुबह सोमसुंदरम दूल्हे के लिवास में पुलिस सुरक्षा के साथ व्यासरपाडी की बी. वी. कॉलोनी के फिलीकॉन मुनीश्वरर अंगालेश्वरी मंदिर आए। अरूणा भी दुल्हन की साड़ी में सजी थी। आठ बजकर पचास मिनट पर सोमसुंदरम ने अरूणा के गले में मंगलसूत्र बांधा।


सुरक्षा के पूरे इंतजाम

कोर्ट ने पैरोल के दौरान सोमसुन्दरम की सुरक्षा और उस पर ध्यान रखने के लिए जरूरी इंतजाम करने के भी आदेश दिए हैं। जेल अधिकारियों ने जुलाई 2012 में सोमसुन्दरम के जेल में अच्छा व्यवहार करने की पुष्टि की थी। वह योग और ध्यान क्लासेज में भी नियमित रूप से भाग लेता है। इस अपराधी को पैरोल देते समय न्यायाधीश ने टिप्पणी की, अपराधी जेल में 10 साल से है और उसका व्यवहार अच्छा है। इसके खिलाफ इस दौरान कोई शिकायत नहीं आई।

गौरतलब है कि सोमसुन्दरम सहित 13 अन्य को 2001 में पूर्व विधायक एमके बालन की हत्या करने के अपराध में आजीवन कारावास की सजा मिली थी।