बुधवार, 22 जनवरी 2014

बेटी का"ऎसा"फोटो देख थाने पहुंचा पिता

झुंझुनूं। मुंबई में सीआरपीएफ में तैनात एक 24 साल की लड़की का उसकी के गांव के एक युवक ने फेसबुक पर ऎसा फोटो पोस्ट कर दिया जिस देख लड़की के पिता थाने पहुंच गए।
पिता की शिकायत पर पुलिस ने पहले तो शांति भंग करने के आरोप में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिलानी थाना इलाके के बिगोदना गांव की एक लड़की की शादी हो जाने के बाद भी एक युवक ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाई और उसके साथ खुद की फोटो चिपका डाली। इस फोटो के बारे में जब परिजनों को पता चला तो हंगाम हो गया।

पहले पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

जब मामला सामने आया तो युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराना चाहा। लेकिन एक बार तो प्रार्थना पत्र गुम हो जाने का बहाना बनाकर पुलिस ने उसे टाल दिया लेकिन कुछ दिन बाद पिता दुबारा थाना पहुंचा तो आरोपी युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामले को बंद कर दिया।

पुलिस अधीक्षक का दखल, दर्ज हुई एफआईआर

जानकारी के मुताबिक बिगोदना गांव के एक व्यक्ति ने गांव के अनिलकुमार पुत्र श्रीचंद जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि उसने उसकी बेटी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस पर अपनी बेटी के साथ अपनी फोटो लगाकर दुरूपयोग कर रहा है। पुलिस ने जब मामला दर्जन नहीं किया तो लड़की के पिता जिला पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला

लड़की के पिता ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी की शादी हो चुकी है और वह मुंबई में सीआरपीएफ में तैनात है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की खबर जब परिवार के लोगों को लगी तो 23 दिसंबर 13 को युवती के पिता ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन पिलानी थाने ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद तीन जनवरी 2014 को युवती के पिता ने फिर रिपोर्ट दी जिस पर अनिल जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। लेकिन अब पिता उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करवाना चाहता है और कार्रवाई करवाना चाहता है।

मृत हेड कांस्टेबल अचानक हो गया जिंदा

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक हेड कांस्टेबल को डाकटरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन वह जीवित हो गया। मृत हेड कांस्टेबल अचानक हो गया जिंदा
नागपुर के इमामबाड़ा पुलिस थाने का हेड कांस्टेबल विनोद दसारतल गत दिवाली से बीमार रहने के कारण यहां के डा. जय देशमुख अस्पताल में भर्ती थे जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कुछ समय बाद दोबारा तबीयत खराब होने पर उन्हे फिर अस्पताल में भर्ती किया गया। सूत्रों के अनुसार कल उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। उनके परिजनों ने बताया कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाकर तैयार कराया दिया गया था। अस्पताल ने कल जब दसारतल का शव उनके परिजनों के सुपुर्द करने के लिए उनके घर भेजा तो उनके पैरों के अंगूठों में कुछ हरकत हुई तथा अंतिम संस्कार किए जाने से थोड़ी देर पहले वह उठ कर खड़े हो गए।

सिद्धिविनायक मंदिर



मुंबई में प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर देश में गणेश के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। महाराष्ट्र में गणपति पूजा की ऐतिहासिक लोकप्रियता से हम सभी परिचित हैं ही। सिद्धिविनायक के पुराने मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा 19 नवंबर, 1801 को की गई थी। उस समय एक छोटे से मंदिर के रूप में स्थापित यह मंदिर अब मुंबई के सबसे भव्य व संपन्न मंदिरों में से एक है। नेताओं-अभिनेताओं व बॉलीवुड फिल्मों ने 1975 के बाद से इस मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में आश्चर्यजनक तरीके से इजाफा किया। यहां स्थापित गणेश की प्रतिमा भी विशिष्ट है। भव्य सिंहासन पर स्थापित ढाई फुट ऊंची और दो फुट चौड़ी प्रतिमा एक ही काले पत्थर से गढ़ी गई है। उनकी चार भुजाओं में से एक में कमल, दूसरे में फरसा, तीसरे में जपमाला और चौथे में मोदक है। बाएं कंधे से होते हुए उदर पर लिपटा सांप है। माथे पर एक आंख उसी तरह से है, जैसे शिव की तीसरी आंख होती है। प्रतिमा के एक तरफ रिद्धि व दूसरी तरफ सिद्धि की प्रतिमा है।

प्रेमिका ने प्रेमी को पेटी में बंद किया, दम घुटने से हुई मौत

संगरूर. पिछले 9 साल से मेरा व उसका अफेयर था। लेकिन मेरी शादी हो गई थी और मैं अपने डेढ़ साल के बेटे व पति के साथ खुश थी, लेकिन गांव लसोई मलेरकोटला जिला संगरूर का रहने वाले 40 साल का हरप्रीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह मेरी जिंदगी को बर्बाद कर रहा था। इस कारण उसको मारने का फैसला लिया।

यह बातें क्राइम ब्रांच व सदर खरड़ पुलिस थाना टीम को हरप्रीत मर्डर केस में पकड़ी आरोपी महिला 33 साल की अमनदीप कौर ने कही। पुलिस ने गत 2 जनवरी को रंधावा रोड पर खेतों से मिले अज्ञात के मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए खरड़ दीप नगर में रहने वाली अमनदीप कौर, उसके पति राजविंदर सिंह व नौकर दर्शन को हत्या, सबूत मिटाने के केस में पकड़ा है।

जहां तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। सदर थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर रजाई का गिलाफ, लकड़ी की पेटी व स्विफ्ट कार बरामद की है। जिनका हत्या के लिए प्रयोग किया गया।
बोली मेरे पति आ गए हैं छुप जाओ

गत एक जनवरी को ट्रांसपोर्टर हरप्रीत सिंह खरड़ में अमनदीप से मिलने के लिए उसके घर आ गया। अमनदीप ने अपने माथे पर बिना शिरकत डाले हरप्रीत को चाय पिलाई। हरप्रीत ने जैसे ही चाय खत्म की अमनदीप ने उसको कहा कि लगता है उसका पति राजविंदर घर आ गया।

अमनदीप ने हरप्रीत को छिपने को कहा। हरप्रीत ने छुपने के लिए जगह पूछी तो अमनदीप ने पेटी का ढक्कन उठाते हुए उसमें छुपने को कहा। हरप्रीत पेटी के अंदर छुप गया और अमनदीप ने ढक्कन की कुंडी लगा दी। थोड़ी देर बाद हरप्रीत का दम घुटने लगा तो उसने झटपटाना शुरू किया और अंदर से ढक्कन खोलने के लिए आवाजें लगाई, लेकिन अमनदीप ने कुंडी नहीं खोली और हरप्रीत कुछ समय बाद मर गया।
कुछ यूं हुआ हत्या का खुलासा

एसएसपी इंद्रमोहन सिंह ने बताया कि क्योंकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी तो पुलिस ने शिनाख्त के लिए पंजाब, हिमाचल व अन्य एरिया में फोटो भेजी थी। तभी पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि खन्ना थाने में एक हरप्रीत नाम के शख्स की मिसिंग रिपोर्ट उसके भाई ने दर्ज करवाई है।

पुलिस ने हरप्रीत की फोटो का मिलान करवाया तो शिनाख्त हो पाई। जिसके बाद पुलिस की इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई और पुलिस ने खेतों के पास का मोबाइल का डंप डाटा उठाया। जिसके बाद यह जांच आगे बड़ी और केस सॉल्व हो गया। हालांकि पुलिस ने हरप्रीत का 7 जनवरी को संस्कार खुद ही कर दिया था।
चार दिनों तक पेटी में ही बंद करके रखी हुई थी लाश

अमनदीप ने दो दिन तक तो इसका पता नहीं चलने दिया। जब शब से बद्बू आनी शुरू हुई तो उसने अपने पति को सारी बात बताई। जिसके बाद राजविंदर ने अपने नौकर दर्शन सिंह के साथ मिलकर शव को पेटी से निकालकर रजाई के गिलाफ में लपेट कर अपनी स्विफ्ट कार में डालकर 4 जनवरी की देर रात रंधावा रोड खेतों में फेंक दिया। 5 जनवरी की सुबह खेतों के मालिक शमशेर सिंह बडाली ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचित किया।

महिला का अपहरण कर दुष्कर्म, जेवरात लूटे

सोजत।थाना क्षेत्र के अटबड़ा गांव के समीप मंगलवार अलसुबह शौच के लिए गई महिला का सफेद रंग की कार में सवार होकर आए चार अज्ञात लुटेरों ने अपहरण कर लिया। दो किलोमीटर दूर कार खराब होने के कारण बेरा हनुमान सागर के समीप वे कार को वहीं छोड़ महिला के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। आस-पास के गांवों के लोगों को जानकारी होने पर लामबंद हुए लोगों ने दो युवकों को घेर लिया, जिनकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। दो अन्य आरोपित फरार हैं।

थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह ने बताया कि गांव की एक महिला अलसुबह शौच के लिए गई थी। जहां कार में सवार होकर आए अज्ञात लुटेरों ने उसे पकड़कर कार में डाल दिया तथा दो किमी दूर ले गए। इसी दौरान अचानक कार खराब हो गई। लुटेरे उसे उठाकर एक खेत के समीप ले गए तथा महिला के कपड़े फाड़कर उसका मुंह ढक दिया। आरोपितों ने महिला के जेवरात लूट लिए। इस दौरान महिला की एक सोने की कंठी मौके पर छूट गई।


महिला के चिल्लाने पर समीप से गुजर रहे लोग पहुंचे तो आरोपित भागने लगे। लोगों की सूचना पर आस-पास के गांवों में यह खबर फैल गई और दो आरोपितों को बाइक से पीछा कर बिलाड़ा थाना क्षेत्र के पाटवा गांव में घेर लिया।


लोगों ने इनकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। इनकी पहचान गोटन थाना क्षेत्र के बायड़ निवासी भगवानराम और गगराना निवासी उगमाराम के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस अभी भी तस्दीक से इनकार कर रही है। इनके साथ के दो युवक फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच उप अधीक्षक राजेश माथुर व थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह कर रहे हैं।


एसपी ने किया मौका निरीक्षण


वारदात की सूचना पाकर एसपी जयनारायण भी सोजत पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लेकर अन्य आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। मौके पर लुटरों की कार में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। छीना-झपटी के समीप मौके पर छूटी कंठी मिल गई। वहीं वारदात के समय महिला के चेहरे पर मामूली चोटें आई है। उसका सोजत अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।

पहले डीजल चोरी


आरोपितों ने इस वारदात से अटबड़ा ग्राम बस स्टैण्ड के समीप खड़ी एक ट्रक में डीजल टंकी का ताला तोड़ डीजल चोरी किया।

पूर्व में भी हुई वारदात


बाला ग्राम में नौ दिन पूर्व एक महिला के जेवरात भी इसी तरह कार में सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटे थे। उसका बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज है। कापरड़ा गांव में भी ऎसी वारदात हो चुकी है।

मंदिर से छत्र व नकदी चुरा ले गए चोर

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव मे स्थित भूरेरियाराय माता के मंदिर से मंगलवार को अज्ञात चोर तिजोरी मे रखी नकदी व चांदी के छत्र चुरा ले गए। सुबह मंदिर पुजारी ने सामान बिखरा पाया और तिजारी मे रखा चढ़ावा व चांदी के छत्र गायब पाए तो मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यो को इत्तला की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मंदिर पुजारी भजनलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव मे श्रीपत पुरोहित व जगाणी पुरोहित पुष्करणा ब्राह्मणो की देवी भूरेरियोराय माता के मंदिर से चोर 29 चांदी के छोटे छत्र व एक बड़ा छत्र चुरा ले गए, जिनका कुल वजन 3 से 4 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर मे रखी तिजोरी से करीब 10-15 हजार रूपए भी चोरी हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई शैतानसिंह कर रहे हैं। जैसलमेर जिले के मंदिरो मे पिछले कुछ दिनो से लगातार हो रही चोरी की वारदातो को लेकर लोगो मे रोष है। उन्होने धार्मिक स्थलो मे ऎसी वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है।

बाड़मेर नाबालिग से जबरन शादी करने का आरोप


बाड़मेर नाबालिग से जबरन शादी करने का आरोप

बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत एक नाबालिग की जबरन शादी करवाने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) निवासी दिलीपसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग बेटी यहां पर अपनी बहन से मिलने आई थी। उनके दामाद ने बेटी की सगाई की रस्म अदायगी करवाई। मंगलवार को वर पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती शादी के लिए दबाव डाला। इस दौरान फिलहाल शादी के लिए मना करने के बावजूद वे नहीं माने और बेटी को कार में डालकर ले जाने लगे। इस दौरान सब्जी मंडी के बाहर बेटी को मुश्किल से छुड़ाया। जिसे लेकर महिला थाने ले गया। जहां महिला पुलिसकर्मियों ने बालिका के बयान दर्ज किए। बालिका ने कहा कि मेरी उम्र चौदह साल है, ऐसे में मुझ पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद प्रकरण कोतवाली थाने को सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
 

वीरता पुरस्कार का हकदार कौन?

बाड़मेर।छह वर्ष पहले गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान बूंदी जिले में शहीद हुए बाड़मेर जिले के कांस्टेबल बाबूलाल के वीरता पुरस्कार को लेकर शहीद की पत्नी व माता-पिता के बीच ठन गई है। पांच दिन बाद गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के हाथों यह पुरस्कार दिया जाना है। बाबूलाल के दस्तावेजों में उनकी पत्नी मालूदेवी नॉमिनी (नामित) है, लेकिन उसका दूसरा विवाह हो जाने के कारण वीरता पुरस्कार पर शहीद के माता-पिता हक जता रहे हैं।

राजस्थान पुलिस में कार्यरत बाड़मेर जिले के चौखोणियों की ढाणी भीमडा निवासी कांस्टेबल बाबूलाल पुत्र जैसाराम 29 मई 2007 को गुर्जर आरक्षण आंदोलन में बूंदी जिले में डयूटी के दौरान शहीद हो गया।

तत्पश्चात बाबूलाल की पत्नी मालूदेवी को जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति मिली। बाबूलाल व मालूदेवी के एक पुत्री थी, जिसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत मालूदेवी ने नौकरी मिलने के बाद एक बार फिर घर बसाया। पुनर्विवाह के पश्चात उसे फिर से मातृत्व सुख मिला है। उसे ढाई माह का पुत्र है।


उधर शहीद बाबूलाल के पिता जैसाराम का आरोप है कि मालूदेवी ने दूसरा विवाह करने के पश्चात उनसे नाता तोड़ दिया है। वह उनका भरण पोषण नहीं कर रही है। साथ ही शहीद को मरणोपरान्त मिलने वाले पुरस्कार व अन्य भत्तों का अकेले ही उपयोग व उपभोग कर रही है।



इधर, मालूदेवी ने इस तरह के सभी आरोपों को नकारते हुए बताया कि बाबूलाल के शहीद होने के पांच वर्ष बाद उसने पुन: घर बसाया। इस दौरान वह ससुराल में पूरे परिवार के साथ ही रही। यह तो वही जानती है कि इन पांच वर्षाें में उसका जीवन किस तरह चला।

हम भी हैं हकदार


बाबूलाल हमारा पुत्र था। उसकी पत्नी मालूदेवी ने दूसरा विवाह कर लिया। उसकी नौकरी लग गई। हमने पुत्र खो दिया, पुत्रवधु भी चली गई। हमारे पास बाबूलाल की यादों के अलावा क्या रहा? माता-पिता होने के नाते वीरता पुरस्कार व परिलाभों के हम भी हकदार हैं। यह पुरस्कार व परिलाभ बाबूलाल की पत्नी को अकेले ही नहीं मिलने चाहिए।
-जैसाराम व नखतूदेवी
(शहीद के पिता-माता)


कानून व समाज जैसा कहे


इस मामले में कानून व समाज जो भी कहे, मैं वह करने के लिए तैयार हूं। मैंने एस पी साहब से कहा कि यदि विवाद की स्थिति है तो मैं पुरस्कार लेने नहीं जाऊंगी। लेकिन साहब ने कहा कि आपको जाना है। मैं तो यह चाहती हूं कि शहीद का सम्मान होना चाहिए, उसका नाम रहना चाहिए। पुरस्कार मिल जाए, उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी व समाज के लोग जो कहेंगे, उसे मान लूंगी।
-मालूदेवी
(शहीद बाबूलाल की वीरांगना)
नॉमिनी ही हकदार
शहीद कांस्टेबल बाबूलाल के दस्तावेजों में नॉमिनी के रूप में उनकी पत्नी मालूदेवी का नाम है। जहां तक मुझे नियमों की जानकारी है, उसके अनुसार पुरस्कार व परिलाभ पर नॉमिनी का हक बनता है। गणतंत्र दिवस पर शहीद बाबूलाल को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया जा रहा है, जिसे मालूदेवी ग्रहण करेंगी। शहीद के माता-पिता मुझसे मिले थे, उनके पक्ष का विधिक परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
-हेमन्त शर्मा,
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

आप की गुंडागर्दी, महिला पत्रकार को दिया धक्का

नई दिल्ली। पुलिस वालों के तबादले की मांग को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक समाचार चैनल की महिला पत्रकार से गलत बर्ताव किया। साथ ही चैनल के कैमरामैन से मारपीट भी की। आप की गुंडागर्दी, महिला पत्रकार को दिया धक्का
महिला पत्रकार रत्ना शुक्ला के साथ उस वक्त बदसलूकी हुई जब कृषि भवन पर आम लोग उन्हें अपनी समस्याएं बता रहे थे। आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने रत्ना शुक्ला को धक्का दिया। इसी दौरान आप के अन्य समर्थकों ने चैनल के कैमरामेन अशोक पवार को घेर लिया। उसका कैमरा छीनने की कोशिश की। यहीं नहीं पवार को चांटा भी जड़ दिया।

पवार को इसलिए पीटा गया क्योंकि वे आम लोगों की समस्याओं को कवर कर रहे थे। आप के नेता संजय सिंह ने रत्ना शुक्ला के साथ हुए गलत बर्ताव के लिए बाद में माफी भी मांग ली। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेलवे भवन पर धरने पर बैठने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।

अजन्मे बच्चे की फेसबुक पर नीलामी, युवती गिरफ्तार

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किग साइट्स अपराधों को अंजाम देने का जरिया भी बन रहा है। चिली की एक युवती को अपने बच्चे को फेसबुक पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।अजन्मे बच्चे की फेसबुक पर नीलामी, युवती गिरफ्तार
18 वर्षीय वेरोनीसा करेरा चैचारो अपने बच्चे को 113 डॉलर (करीब सात हजार रूपए) में बेच रही थी। बच्चे को बेचने में मदद करने के लिए उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल फरवरी में वेरोनीसा को गर्भवती होने का पता चला। उसकी मां और बहन ने उससे गर्भपात कराने या बाद में बच्चे को किसी को गोद दे देने या बेचने का सुझाव दिया। फिर अजन्मे बच्चे को बेचने के लिए फेसबुक पर प्रस्ताव दिया गया।

सैंटियागो के एक दंपती ने वेरोनीसा से संपर्क किया और बच्चे के जन्म पंजीकरण लिए 1870 डॉलर (करीब 1.15 लाख रूपए) फीस देने का प्रस्ताव दिया। चिली के अखबार कोआपरेटिव के मुताबिक बच्चे का पिछले चार नवंबर को जन्म हुआ और उन्होंने उसके जन्म पंजीकरण की फीस चुकता की। साथ ही बच्चे की मां को भी 113 डॉलर का भुगतान किया।

वेरोनीसा की मां और बहन को रविवार को अदालत में पेश किया गया। बच्चे को खरीदने वाले दंपती को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बच्चे को दुनिया में लाने का इंटरनेट पर प्रस्ताव देना कोई अपराध नहीं है भले ही इसके बदले पैसा दिया जाए।

चीन में छह युवतियों से दुष्कर्म करने वाले को मौत की सजा



बीजिंग। चीन में छह युवतियों को तहखाने में कैद करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को फांसी दे दी गई।

शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक हेनान प्रांत की लुओयांग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने वर्ष 2012 में 36 वर्षीय ली हाओ को हत्या और दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। सरकारी मीडिया की रिपोर्टो में बताया गया था कि पूर्व सरकारी कर्मचारी ली ने नाइट क्लब और बार में काम करने वाली छह युवतियों का अपहरण करने के बाद उन्हें अपने द्वारा बनाए गए तहखाने में रखा था और उनके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। इनमें से 23 साल की एक युवती यहां से भागने में कामयाब हो गई थी। जब वह पुलिस को इस तहखाने तक लाई तो दो युवतियां मृत मिली थीं।
ली ने इन सभी को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया था और इनके अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाले थे। उसने तीन युवतियों को अन्य दो युवतियों की हत्या करने का भी आदेश दिया था। इन तीनों को भी हत्या का दोषी ठहराया गया, लेकिन उनकी सजा में उदारता बरती गई। इनमें से एक को तीन साल की सजा दी गई जबकि दो को निगरानी में रखा गया है।

कराची में तीन पोलियो कार्यकर्ताओं की हत्या



कराची। पाकिस्तान में कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन पोलियो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं।

सिंध के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रांत के करीब 76 लाख बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ किए जाने के एक दिन बाद कयुमाबाद क्षेत्र में ये हत्याएं हुई हैं। पोलियो टीकाकरण का यह राष्ट्रव्यापी अभियान गुरुवार तक चलेगा। टीकाकरण अभियान के पहले दिन कोई अवांछित घटना नहीं हुई थी। पाकिस्तान में तीन करोड़ 30 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा दी जानी है।
पाकिस्तान विश्व के उन तीन देशों में शामिल है जहां अभी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों पर बार-बार हो रहे हमले से पाकिस्तान में इस बीमारी के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयास प्रभावित हुए हैं। जुलाई, 2012 में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सोहराब गोथ के पास संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर किए गए हमले में एक विदेशी डॉक्टर घायल हो गया था। कराची में पोलियो कार्यकर्ताओं पर हुए अधिकांश हमले शहर के बाहरी क्षेत्र में हुए हैं। इस क्षेत्र को आतंकियों का मजबूत गढ़ माना जाता है।

बिहार में सबसे अधिक सीटों पर जीतेगी बीजेपी: सर्वे

बिहार में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देगी. जबकि पश्‍चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) का जलवा रहेगा. यह खुलासा आम चुनावों से ठीक पहले करवाए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है.बिहार
सीएनएन-आईबीएन और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चार फीसदी लोगों का समर्थन मिल सकता है. वहीं, दिल्‍ली में यह नया संगठन 48 फीसदी वोट हासिल कर सकता है.

सर्वेक्षण के अनुसार लोगों के मौजूदा मूड के मुताबिक पश्‍चिम बंगाल में टीएमसी 20 से 28 सीटें जीत सकती है, जबकि वाम मोर्चा को 7 से 13 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को यहां पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

बंगाल में मोदी को सबसे अधिक तरजीह
सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में 60 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन से संतोष जताया है, जबकि नरेंद्र मोदी को लोग प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वाधिक तरजीह दे रहे हैं. मोदी का 18 फीसदी लोगों ने समर्थन किया है. 11 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी को तरजीह दी है.

बिहार में गठबंधन टूटने का दिख सकता है असर
बिहार में बीजेपी को स्पष्ट तौर पर बढ़त हासिल होते दिखाया गया है. गौरतलब है कि वहां पिछले साल बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 साल पुराना गठबंधन टूट गया था. सर्वेक्षण में राज्य में बीजेपी को 16 से 24 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि जेडीयू को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी को 6 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं कांग्रेस को 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वेक्षण के निष्‍कर्ष में कहा गया है कि 63 फीसदी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 55 फीसदी लोगों ने महसूस किया कि राज्य में उनकी सरकार एक और मौका पाने की हकदार है.

ओडिशा में नवीन पटनायक के प्रति संतोष
सर्वेक्षण के अनुसार ओडिशा में अगर अभी चुनाव हुए तो बीजद को 10 से 16 सीटें मिलेंगी, वहीं कांग्रेस 3 से 9 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहां बीजेपी को 0 से 4 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वेक्षण में 70 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रदर्शन के प्रति संतोष जताया है.

मोदी की रैली में चूक के लिए नीतीश जिम्‍मेदार
सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ कि बिहार में ज्यादातर लोगों ने महसूस किया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार थे.

एक निष्‍कर्ष यह भी सामने आया कि 18 राज्यों में 54 फीसदी लोगों ने 'आप' का नाम सुना था, जबकि सिर्फ 3 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है.

इस सर्वेक्षण में 291 संसदीय क्षेत्रों में 1081 स्थानों पर 18 हजार 951 मतदाताओं की राय ली गई है.


 

मैं आपका विष्वास बनाए रखूगी : डा.प्रियंका

मैं आपका विष्वास बनाए रखूगी : डा.प्रियंका

बाड़मेर मगंलवार को भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने नोखड़ा व क्षेत्र के कर्इ गावो भ्रमण किया एवं जनसमस्याऐं सुनी और उनके समाधान का आष्वासन दिया तथा भरोसा दिलाया कि मै आपके विष्वास को बनाऐ रखूगी। इस दौरान डा. चौधरी ने सामाजिक कार्यकमों में भी षिरकत की तथा वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याषी को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाते हुए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डा. प्रियंका के साथ कर्इ भाजपा कार्यकर्ता टीेकमाराम थौरी , विषनाराम बैनीवाल , दलाराम बैनीवाल ,मानाराम सियाग , जोगाराम धतरवाल, थानाराम डूडी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने जारी की नए प्रवक्ताओं की लिस्ट

कांग्रेस ने जारी की नए प्रवक्ताओं की लिस्ट
दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नए प्रवक्ताओं की लिस्ट | कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए पार्टी के नए प्रवक्ताओ कि सूचि जरी कि हें। पी.चिदम्बरम, ज्योतिरादित्य, शकील अहमद, आनंद शर्मा, गुलाबनबी आजाद, रीता बहुगुणा जोशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी बने प्रवक्ता