न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किग साइट्स अपराधों को अंजाम देने का जरिया भी बन रहा है। चिली की एक युवती को अपने बच्चे को फेसबुक पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
18 वर्षीय वेरोनीसा करेरा चैचारो अपने बच्चे को 113 डॉलर (करीब सात हजार रूपए) में बेच रही थी। बच्चे को बेचने में मदद करने के लिए उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल फरवरी में वेरोनीसा को गर्भवती होने का पता चला। उसकी मां और बहन ने उससे गर्भपात कराने या बाद में बच्चे को किसी को गोद दे देने या बेचने का सुझाव दिया। फिर अजन्मे बच्चे को बेचने के लिए फेसबुक पर प्रस्ताव दिया गया।
सैंटियागो के एक दंपती ने वेरोनीसा से संपर्क किया और बच्चे के जन्म पंजीकरण लिए 1870 डॉलर (करीब 1.15 लाख रूपए) फीस देने का प्रस्ताव दिया। चिली के अखबार कोआपरेटिव के मुताबिक बच्चे का पिछले चार नवंबर को जन्म हुआ और उन्होंने उसके जन्म पंजीकरण की फीस चुकता की। साथ ही बच्चे की मां को भी 113 डॉलर का भुगतान किया।
वेरोनीसा की मां और बहन को रविवार को अदालत में पेश किया गया। बच्चे को खरीदने वाले दंपती को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बच्चे को दुनिया में लाने का इंटरनेट पर प्रस्ताव देना कोई अपराध नहीं है भले ही इसके बदले पैसा दिया जाए।
18 वर्षीय वेरोनीसा करेरा चैचारो अपने बच्चे को 113 डॉलर (करीब सात हजार रूपए) में बेच रही थी। बच्चे को बेचने में मदद करने के लिए उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल फरवरी में वेरोनीसा को गर्भवती होने का पता चला। उसकी मां और बहन ने उससे गर्भपात कराने या बाद में बच्चे को किसी को गोद दे देने या बेचने का सुझाव दिया। फिर अजन्मे बच्चे को बेचने के लिए फेसबुक पर प्रस्ताव दिया गया।
सैंटियागो के एक दंपती ने वेरोनीसा से संपर्क किया और बच्चे के जन्म पंजीकरण लिए 1870 डॉलर (करीब 1.15 लाख रूपए) फीस देने का प्रस्ताव दिया। चिली के अखबार कोआपरेटिव के मुताबिक बच्चे का पिछले चार नवंबर को जन्म हुआ और उन्होंने उसके जन्म पंजीकरण की फीस चुकता की। साथ ही बच्चे की मां को भी 113 डॉलर का भुगतान किया।
वेरोनीसा की मां और बहन को रविवार को अदालत में पेश किया गया। बच्चे को खरीदने वाले दंपती को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बच्चे को दुनिया में लाने का इंटरनेट पर प्रस्ताव देना कोई अपराध नहीं है भले ही इसके बदले पैसा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें