मैं आपका विष्वास बनाए रखूगी : डा.प्रियंका
बाड़मेर मगंलवार को भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने नोखड़ा व क्षेत्र के कर्इ गावो भ्रमण किया एवं जनसमस्याऐं सुनी और उनके समाधान का आष्वासन दिया तथा भरोसा दिलाया कि मै आपके विष्वास को बनाऐ रखूगी। इस दौरान डा. चौधरी ने सामाजिक कार्यकमों में भी षिरकत की तथा वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याषी को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाते हुए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डा. प्रियंका के साथ कर्इ भाजपा कार्यकर्ता टीेकमाराम थौरी , विषनाराम बैनीवाल , दलाराम बैनीवाल ,मानाराम सियाग , जोगाराम धतरवाल, थानाराम डूडी आदि मौजूद रहे।
बाड़मेर मगंलवार को भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने नोखड़ा व क्षेत्र के कर्इ गावो भ्रमण किया एवं जनसमस्याऐं सुनी और उनके समाधान का आष्वासन दिया तथा भरोसा दिलाया कि मै आपके विष्वास को बनाऐ रखूगी। इस दौरान डा. चौधरी ने सामाजिक कार्यकमों में भी षिरकत की तथा वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याषी को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाते हुए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डा. प्रियंका के साथ कर्इ भाजपा कार्यकर्ता टीेकमाराम थौरी , विषनाराम बैनीवाल , दलाराम बैनीवाल ,मानाराम सियाग , जोगाराम धतरवाल, थानाराम डूडी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें