जैसलमेर। जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव मे स्थित भूरेरियाराय माता के मंदिर से मंगलवार को अज्ञात चोर तिजोरी मे रखी नकदी व चांदी के छत्र चुरा ले गए। सुबह मंदिर पुजारी ने सामान बिखरा पाया और तिजारी मे रखा चढ़ावा व चांदी के छत्र गायब पाए तो मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यो को इत्तला की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मंदिर पुजारी भजनलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव मे श्रीपत पुरोहित व जगाणी पुरोहित पुष्करणा ब्राह्मणो की देवी भूरेरियोराय माता के मंदिर से चोर 29 चांदी के छोटे छत्र व एक बड़ा छत्र चुरा ले गए, जिनका कुल वजन 3 से 4 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर मे रखी तिजोरी से करीब 10-15 हजार रूपए भी चोरी हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई शैतानसिंह कर रहे हैं। जैसलमेर जिले के मंदिरो मे पिछले कुछ दिनो से लगातार हो रही चोरी की वारदातो को लेकर लोगो मे रोष है। उन्होने धार्मिक स्थलो मे ऎसी वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर जिले के मूलसागर गांव मे श्रीपत पुरोहित व जगाणी पुरोहित पुष्करणा ब्राह्मणो की देवी भूरेरियोराय माता के मंदिर से चोर 29 चांदी के छोटे छत्र व एक बड़ा छत्र चुरा ले गए, जिनका कुल वजन 3 से 4 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर मे रखी तिजोरी से करीब 10-15 हजार रूपए भी चोरी हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई शैतानसिंह कर रहे हैं। जैसलमेर जिले के मंदिरो मे पिछले कुछ दिनो से लगातार हो रही चोरी की वारदातो को लेकर लोगो मे रोष है। उन्होने धार्मिक स्थलो मे ऎसी वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें