मंगलवार, 21 जनवरी 2014

बिहार में सबसे अधिक सीटों पर जीतेगी बीजेपी: सर्वे

बिहार में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देगी. जबकि पश्‍चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) का जलवा रहेगा. यह खुलासा आम चुनावों से ठीक पहले करवाए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है.बिहार
सीएनएन-आईबीएन और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चार फीसदी लोगों का समर्थन मिल सकता है. वहीं, दिल्‍ली में यह नया संगठन 48 फीसदी वोट हासिल कर सकता है.

सर्वेक्षण के अनुसार लोगों के मौजूदा मूड के मुताबिक पश्‍चिम बंगाल में टीएमसी 20 से 28 सीटें जीत सकती है, जबकि वाम मोर्चा को 7 से 13 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को यहां पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

बंगाल में मोदी को सबसे अधिक तरजीह
सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में 60 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन से संतोष जताया है, जबकि नरेंद्र मोदी को लोग प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वाधिक तरजीह दे रहे हैं. मोदी का 18 फीसदी लोगों ने समर्थन किया है. 11 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी को तरजीह दी है.

बिहार में गठबंधन टूटने का दिख सकता है असर
बिहार में बीजेपी को स्पष्ट तौर पर बढ़त हासिल होते दिखाया गया है. गौरतलब है कि वहां पिछले साल बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 साल पुराना गठबंधन टूट गया था. सर्वेक्षण में राज्य में बीजेपी को 16 से 24 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि जेडीयू को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी को 6 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं कांग्रेस को 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वेक्षण के निष्‍कर्ष में कहा गया है कि 63 फीसदी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 55 फीसदी लोगों ने महसूस किया कि राज्य में उनकी सरकार एक और मौका पाने की हकदार है.

ओडिशा में नवीन पटनायक के प्रति संतोष
सर्वेक्षण के अनुसार ओडिशा में अगर अभी चुनाव हुए तो बीजद को 10 से 16 सीटें मिलेंगी, वहीं कांग्रेस 3 से 9 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहां बीजेपी को 0 से 4 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वेक्षण में 70 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रदर्शन के प्रति संतोष जताया है.

मोदी की रैली में चूक के लिए नीतीश जिम्‍मेदार
सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ कि बिहार में ज्यादातर लोगों ने महसूस किया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार थे.

एक निष्‍कर्ष यह भी सामने आया कि 18 राज्यों में 54 फीसदी लोगों ने 'आप' का नाम सुना था, जबकि सिर्फ 3 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है.

इस सर्वेक्षण में 291 संसदीय क्षेत्रों में 1081 स्थानों पर 18 हजार 951 मतदाताओं की राय ली गई है.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें