सोजत।थाना क्षेत्र के अटबड़ा गांव के समीप मंगलवार अलसुबह शौच के लिए गई महिला का सफेद रंग की कार में सवार होकर आए चार अज्ञात लुटेरों ने अपहरण कर लिया। दो किलोमीटर दूर कार खराब होने के कारण बेरा हनुमान सागर के समीप वे कार को वहीं छोड़ महिला के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। आस-पास के गांवों के लोगों को जानकारी होने पर लामबंद हुए लोगों ने दो युवकों को घेर लिया, जिनकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। दो अन्य आरोपित फरार हैं।
थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह ने बताया कि गांव की एक महिला अलसुबह शौच के लिए गई थी। जहां कार में सवार होकर आए अज्ञात लुटेरों ने उसे पकड़कर कार में डाल दिया तथा दो किमी दूर ले गए। इसी दौरान अचानक कार खराब हो गई। लुटेरे उसे उठाकर एक खेत के समीप ले गए तथा महिला के कपड़े फाड़कर उसका मुंह ढक दिया। आरोपितों ने महिला के जेवरात लूट लिए। इस दौरान महिला की एक सोने की कंठी मौके पर छूट गई।
महिला के चिल्लाने पर समीप से गुजर रहे लोग पहुंचे तो आरोपित भागने लगे। लोगों की सूचना पर आस-पास के गांवों में यह खबर फैल गई और दो आरोपितों को बाइक से पीछा कर बिलाड़ा थाना क्षेत्र के पाटवा गांव में घेर लिया।
लोगों ने इनकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। इनकी पहचान गोटन थाना क्षेत्र के बायड़ निवासी भगवानराम और गगराना निवासी उगमाराम के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस अभी भी तस्दीक से इनकार कर रही है। इनके साथ के दो युवक फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच उप अधीक्षक राजेश माथुर व थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह कर रहे हैं।
एसपी ने किया मौका निरीक्षण
वारदात की सूचना पाकर एसपी जयनारायण भी सोजत पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लेकर अन्य आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। मौके पर लुटरों की कार में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। छीना-झपटी के समीप मौके पर छूटी कंठी मिल गई। वहीं वारदात के समय महिला के चेहरे पर मामूली चोटें आई है। उसका सोजत अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।
पहले डीजल चोरी
आरोपितों ने इस वारदात से अटबड़ा ग्राम बस स्टैण्ड के समीप खड़ी एक ट्रक में डीजल टंकी का ताला तोड़ डीजल चोरी किया।
पूर्व में भी हुई वारदात
बाला ग्राम में नौ दिन पूर्व एक महिला के जेवरात भी इसी तरह कार में सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटे थे। उसका बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज है। कापरड़ा गांव में भी ऎसी वारदात हो चुकी है।
थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह ने बताया कि गांव की एक महिला अलसुबह शौच के लिए गई थी। जहां कार में सवार होकर आए अज्ञात लुटेरों ने उसे पकड़कर कार में डाल दिया तथा दो किमी दूर ले गए। इसी दौरान अचानक कार खराब हो गई। लुटेरे उसे उठाकर एक खेत के समीप ले गए तथा महिला के कपड़े फाड़कर उसका मुंह ढक दिया। आरोपितों ने महिला के जेवरात लूट लिए। इस दौरान महिला की एक सोने की कंठी मौके पर छूट गई।
महिला के चिल्लाने पर समीप से गुजर रहे लोग पहुंचे तो आरोपित भागने लगे। लोगों की सूचना पर आस-पास के गांवों में यह खबर फैल गई और दो आरोपितों को बाइक से पीछा कर बिलाड़ा थाना क्षेत्र के पाटवा गांव में घेर लिया।
लोगों ने इनकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। इनकी पहचान गोटन थाना क्षेत्र के बायड़ निवासी भगवानराम और गगराना निवासी उगमाराम के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस अभी भी तस्दीक से इनकार कर रही है। इनके साथ के दो युवक फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच उप अधीक्षक राजेश माथुर व थाना प्रभारी भंवर रणधीरसिंह कर रहे हैं।
एसपी ने किया मौका निरीक्षण
वारदात की सूचना पाकर एसपी जयनारायण भी सोजत पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लेकर अन्य आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। मौके पर लुटरों की कार में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। छीना-झपटी के समीप मौके पर छूटी कंठी मिल गई। वहीं वारदात के समय महिला के चेहरे पर मामूली चोटें आई है। उसका सोजत अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।
पहले डीजल चोरी
आरोपितों ने इस वारदात से अटबड़ा ग्राम बस स्टैण्ड के समीप खड़ी एक ट्रक में डीजल टंकी का ताला तोड़ डीजल चोरी किया।
पूर्व में भी हुई वारदात
बाला ग्राम में नौ दिन पूर्व एक महिला के जेवरात भी इसी तरह कार में सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटे थे। उसका बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज है। कापरड़ा गांव में भी ऎसी वारदात हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें