मंगलवार, 21 जनवरी 2014

तीन सौ स्कूली बच्चों ने जगार्इ मतदाता जागरूकता

तीन सौ स्कूली बच्चों ने जगार्इ मतदाता जागरूकता

बाडमेर, 21 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को तीन सौ स्कूली बच्चों ने गांधी चौक से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

गांधी चौक से प्रारम्भ हुर्इ इस रैली में जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा, जिला रसद अधिकारी सुरेश पुरोहित, जिला जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, नगर पालिका आयुक्त शशिकांत शर्मा व तहसीलदार रामचन्द्र पचार सहित विभिन्न अधिकारी, स्काउट एवं गार्इडस तथा विधालयी छात्र -छात्राएं शरीक हुर्इ। रैली में बैनर तथा तखितयों के साथ स्कूली छात्रों ने नारे लगाकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। रैली में विधालयी छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तखितयां लिये मतदाताओं की जागरूकता के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सन्देश दिया गया। रैली स्टेशन रोड होते हुए अंहिसा सर्किल पर सम्पन्न हुर्इ।

मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 31 को
बाडमेर, 21 जनवरी। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 31 जनवरी को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी से मतदाता सूचियों के पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 31 जनवरी को मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन किया जाएगा।

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 27 को

बाडमेर, 21 जनवरी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 27 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात दोपहर 12.15 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा 12.45 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

-0-



जैनों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का फैसला स्वागत योग्य - जैन समाज


जैनों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का फैसला स्वागत योग्य - जैन समाज

मिठार्इयां बांट किया खुशी का इजहार , सरकार को दिया धन्यवाद


 बाड़मेर। केन्द्र सरकार द्वारा सोमवार को जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा देने के फैसले से जैन समाज में खुशी का माहौल हैं। जैन श्री संघ के तत्वाधान में मंगलवार को दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिये जाने के फैसला का जोरदार स्वागत किया गया ।

जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली ने कहा कि केन्द्र सरकार की जैन समाज को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा देने का फैसला बेहद ही स्वागत योग्य हैं। इससे समाज को वर्षो बाद राष्ट्रीय स्तर पर समुचित हक मिल पाएगा।

जैन श्री संघ के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने कहा कि इससे हमारे धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सकेगा।

इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश जैन ने जैनों को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा देने पर मिलने वाले कानूनी फायदों एवं तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी ।

इंडिया एंगेस्ट वायलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से वर्षो पुराने संघर्ष को मुकाम हासिल हुआ है । इस फैसले का जैन समाज की कर्इ संस्थाओं एवं मण्डलों ने स्वागत किया।

कहां-कहां जैन अल्पसंख्यक

जैनों को देश के 8 राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त हो चुका है। इन आठ में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, छतीसगढ, कर्नाटक, झारखण्ड तथा उतरप्रदेश शामिल हैं। इस फैसले से अब जैनों को देशभर में अल्पसंख्यक वर्ग का अधिकार स्वत: ही मिल जाएगा ।

क्या - क्या होगें फायदे

जैन धर्म की सुरक्षा, जैन कालेजो में 50 प्रतिशत जैन बच्चों के लिए सुरक्षित होगी,

व्यवसाय व तकनीकी शिक्षा हेतु कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध होगे।

वहीं मनिदरों, तीर्थ स्थलो, शैक्षणिक संस्थाओ इत्यादि के प्रबंधक की जिम्मेदारी समुदाय के हाथ में ही होगी

धर्म, धर्मावलम्बी द्वारा पुण्यार्थ, प्राणी सेवार्थ, शिक्षा इत्यादि हेतु दान-धन कर से मुक्त होगा।

आदि सहित कर्इ फायदे जैनो को प्राप्त होगें।

कौन-कौन है अल्पसंख्यक

अभी तक देश भर में मुसिलम, बौद्ध, सिक्ख, र्इसार्इ एवं पारसी धर्मावलमिबयों को अल्पसंख्यकों का दर्जा प्राप्त है। सरकार के इस फैसले के बाद जैनों को भी अल्पसंख्यक का दर्जा मिल जाएगा जिससे जैन धर्मावलम्बी भी इसमें शामिल हो जायेगें।



सरकार के इस कदम का जैन समाज के प्रतिनिधियों सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं मण्डलों ने खुशी जाहिर की तथा केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया । इस पर ़, केवलचन्द बोहरा, भंवरलाल सिंघवीं, हस्तीमल, शंकरलाल, सम्पतराज छाजेड मोहनलाल, केवलचन्द छाजेड़, मुकेश बोहरा, पवन सिघवीं, राजेश गोलेच्छा,, सुरेश वडेरा, , सुनिल सिंघवी, हितेश सिंघवी, जितेन्द्र बांठिया, कैलाश बोहरा, ़मनोज छाजेड़, राहुल बोहरा, महावीर भंसाली रमेश बोथरा, गौतमचन्द बोहरा, सहित सैकड़ो युवाओं ने खुशी जाहिर की।

सज्जनगढ यादव लगातार दूसरी बार बने कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष

यादव लगातार दूसरी बार बने कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष

सज्जनगढ। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ( एकीकृत ) के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र चौधरी की अनुषंशा पर महासंघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सायांवत ने पंचायत समिती सज्जनगढ के लिपिक ग्रेड-प्रथम मनमोहन यादव को लगातार दूसरी बार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ( एकीकृत ) का उपशाखा अध्यक्ष मनोनीत किया है। सायांवत ने शीघ्र ही कार्यकारीणी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के निर्देश दिये है। ज्ञातव्य है कि यादव महेन्द्र चौधरी के करीबी माने जाते है

पहले दिन विधानसभा में गूंजी राजस्थानी

पहले दिन विधानसभा में गूंजी राजस्थानी


विधायको ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर की



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा नव निर्वाचित विधायको से राजस्थानी भाषा में विधानसभा में शपथ लेने कि अपील ने असर दिखाया। समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि विधानसभा के पहले दिन प्रोटेक्ट स्पीकर श्री प्रद्युमन सिंह द्वारा जब विधायको शपथ दिलाई जा रही थी। विधायक अर्जुन राम ने स्पीकर से राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर कि जिस पर स्पीकर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं होने के कारन राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं दिला सकने कि मज्बुि बताई जिस पर विधायक ने हिंदी भाषा में शपथ ली। सदन में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विधायको ने भी राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि इच्छा जाहिर कि थी मगर उन्हें भी अन्य भाषाओ में शपथ लेनी पड़ी। समिति द्वारा किये गए जागरूकता प्रयासो से सदन में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने के प्रयासो कि अनूठी पहल हुई। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल तो सदन में जै राजस्थान जै राजस्थानी के उदघोष के साथ पहुंचे। समिति ने विधायको द्वारा राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि पहल को सकारात्मक बताते हुए विधायको तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया। मुख्यमंत्री कि पहल पर भाजपा के घोषणा पात्र में राजस्थानी भाषा को संवैधानि मान्यता देने तथा राजस्थानी भाषा के समग्र विकास के बीस से अधिक बिंदु शामिल किये हें।

"जहर" से हुई सुनंदा पुष्कर की मौत!

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से भी मौत के असली कारण का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है। इससे पहले सुनंदा के शव का पोर्स्टमार्टम करने वाले एम्स के डाक्टरों की टीम ने सोमवार को एसडीए को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को जांच जारी रखने के आदेश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील शिंदे ने पुलिस से सुनंदा की मौत मामले की जांच तेजी से करने को कहा है। शिंदे ने कहा कि खुद थरूर ने मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है। मैं पहले ही संबंधित लोगों से बात कर चुका हूं। वे ऎसा कर रहे हैं।" थरूर ने गृहमंत्री को पत्र लिखा था।

उधर सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में क्लीनचिट दे सकती है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि सुनंदा की मौत जरूरत से ज्यादा दवाएं खाने के बाद दम घुटने के कारण हुई थी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार शाम को एसडीएम के समक्ष बयान दर्ज करा दिए थे। थरूर ने एसडीएम के समक्ष दर्ज कराए बयान में कहा कि वह हताशा निरोधी ड्रग्स अल्प्रैक्स का सेवन करती थी। हो सकता है कि उसने इसकी अधिक गोलियां खा ली हो। पुलिस के अनुसार उसका पेट खाली था और भोजन नहीं था। इसमें उन्होंने पाक पत्रकार मेहर तरार समेत सभी सवालों के जवाब दिए थे।

शरीर पर 12 से 15 चोट के निशान

केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। सुनंदा के शरीर पर 12 से 15 चोट के निशान पाए गए। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में की गई है। एम्स के डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा है कि सुनंदा के शरीर पर चोट के 12 से 15 निशान पाए गए हैं। हालांकि उन्होंने चोट की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सुनंदा शारीरिक रूप से बेहद कमजोर थीं। भोजन नहीं करने से भूख से ग्रस्त थी। ऎसे में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होना एक वजह हो सकती है। जरूरत से ज्यादा ड्रग्स से स्थिति जानलेवा बन गई।

वसीयत बनवाना चाहती थीं

सुनंदा की मौत के बाद खुलासा हुआ है कि वह अपनी वसीयत बनाना चाहती थी। सूत्रों के अनुसार सुनंदा ने 3 माह पहले ही अपनी वसीयत बनवाने की बात कही थी। उन्होंने अपने दोस्त और कॉरपोरेट लॉयर रोहित कोचर से बात की थी। कोचर से सुनंदा ने कहा था कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। सुनंदा अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान थीं। सुनंदा के पास करीब सवा अरब की संपति है। इसमें उनके दुबई में 12 फ्लैट और कनाडा में करोड़ों का एक घर भी है।

सेक्स रैकेट में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

मुंबई। मुंबई के ओशिवारा इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी के घर से 25 हजार सेक्स सीडी मिली थी। मिस्टी मुखर्जी ने अपने नौकरों पर चोरी का आरोप लगाकर मामले को नया मोड़ दे दिया है। सेक्स रैकेट में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
मिस्टी का आरोप है कि घर काम करने वाली चार नौकरानियों ने उनके परिवार को इस मामले में फंसाया है। मिस्टी का दावा है कि उनका परिवार नया साल मनाने के लिए गोवा गया था। घर पर सिर्फ नौकरानियां थी। उन्होंने घर में पड़ा कैश और ज्वैलरी चुरा ली।

पूरा परिवार गोवा गया हुआ था

मिस्टी ने एक समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने घर में आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फ्लैट के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जब उनका परिवार 2 जनवरी को गोवा से लौटा था। हमने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ था। बकौल मिस्टी जब मैंने लॉकर देखा तो ज्वैलरी और एक लाख रूपए गायब थे।

चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी मिटा दिए गए

सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक थे। कैमरों में कोई रिकॉर्डिग नहीं थी। मैं इस बारे में चारों नौकरानियों से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। घटना के बारे में दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली तो मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन जा रही थी लेकिन तभी पुलिस ने मेरे घर पर छापा मार दिया।

कहां गई चारों नौरानियां ?

पुलिस ने एक्ट्रेस के फ्लैट नंबर 1502 पर छापा मारा था। पुलिस ने फ्लैट से 25 हजार सेक्स सीडी बरामद की थी। पुलिस ने एक्ट्रेस के भाई समर्थ और पिता चंद्रकांत मुखर्जी को अश्लील सामग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मिस्टी मुखर्जी का आरोप है कि नौकरों ने अपने अपराध से ध्यान हटाने के लिए पुलिस को सेक्स सीडी के बारे में शिकायत कर दी। जिस दिन पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा था तब से चारों नौकरानियां गायब हैं।

मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची

मिस्टी ने बताया कि उसका भाई सीडी कलेक्टर है। वह पिछले 20 साल से सीडी और डीवीडी कलेक्ट कर रहा था। हमें पोर्नोग्राफिक मटैरियल के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि हम सभी के कमरे अलग अलग हैं। पुलिस के छापे के बाद समाज में हमारी प्रतिष्ठा गिर गई है। मेरे पिता हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में पैसा लगाते हैं। हमने मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची है।

ब्यावर में इमारत गिरी, चार मरे, कई दबे

ब्यावर। राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलाव हादसे में चार और लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसा मंगलवार दोपहर सवा एक बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। ब्यावर में इमारत गिरी, चार मरे, कई दबे
जानकारी के अनुसार ब्यावर की पुरानी मस्जिद गली में एक पुराने मकान की जगह नई इमारत बनाई जा रही थी। इमारत में तीन मंजिल का काम हो चुका था। मंगलवार दोपहर सवा एक बजे के लगभग इमारत अचानक से ढह गई। इससे ठेकेदार समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चार -पांच अन्य लोगों के दबे होने की सूचना है।

अवैध था निर्माण
शुरूआती जानकारी में सामने आया कि निर्माण अनुमति के विपरीत किया जा रहा था। तय नक्शे के विरूद्ध निर्माण किया गया था। वहीं तंग गली होने के कारण राहत कार्य में भी परेशानी आ रही है। इसके चलते सीमित साधनों से ही राहत कार्य किया जा रहा है।

खान मंत्री कैलाश मेघवाल होंगे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक में कैलाश मेघवाल को 14 वीं राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। मेघवाल अभी खान मंत्री है। मंगलवार सुबह 11 बजे 14वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। प्रोटेम स्पीकर प्रद्युम्न सिंह ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई।खान मंत्री कैलाश मेघवाल होंगे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

राठौड़ ने रखा मेघवाल के नाम का प्रस्ताव

इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कैलाश मेघवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका गुलाबचंद कटारिया ने समर्थन किया। सभी विधायकों ने एक मत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की। बैठक को राजे के अलावा गुलाब चंद कटारिया ने भी संबोधित किया।

बैठक के बाद कटारिया ने बताया कि मेघवाल विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इधर विधानसभा में पहले दिन माहौल नई सरकार के रंग में दिखाई दिया। इस सत्र में सत्ता लॉबी में भाजपा और विपक्ष में कांग्रेस के सदस्य बैठे। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक ना पक्ष लॉबी में हुई।

हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

विधानसभा अध्यक्ष के लिए कैलाश मेघवाल का नाम प्रस्तावित होने के बाद अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना प्रबल हो गई है। मेघवाल खान मंत्री हैं और विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद यह पद खाली हो जाएगा।

राजस्थानी में शपथ नहीं

विधानसभा में विधायक अर्जुनलाल ने राजस्थानी भाष्ाा में शपथ लेनी चाही तो विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ हिंदी या संविधान में स्वीकृत भाष्ाा में ही शपथ ले सकते हैं। इसके बाद विधायक ने हिंदी में ही शपथ ली। आज सबसे पहले सदन की नेता वसुंधरा राजे ने विधायक पद की शपथ ली।

तिवाड़ी और चतुर्वेदी ने संस्कृत में ली बढ़त

इसके बाद गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, नंदलाल मीणा, कालीचरण सराफ, प्रभुलाल सैनी, गजेंद्र सिंह खींवसर और अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। अरूण चतुर्वेदी और घनश्याम तिवाड़ी ने संस्कृत में शपथ ली।

विधायक ने नौकरी के नाम लूटी ली अस्मत

भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना मयूरभंज जिले उपडाला कस्बे की है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक महिला ने विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

दुष्कर्म की घटना तीन जनवरी को राजधानी से 230 किलोमीटर दूर उपडाला कस्बे में हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा सोमवार को विधायक और उनके एक साथी पर मामला दर्ज करने के बाद मामला प्रकाश में आया।

उप-प्रभागीय पुलिस अधिकारी केसी नायक ने बताया, हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। पीडित महिला (38) ने आरोप लगाया है कि श्रीनाथ सोरेन ने कुछ महीने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रूपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर उसने पैसे वापस मांगे।

सोरेन उडाला निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं। पीडिता ने कहा कि बार-बार रूपयों के बारे में पूछने पर विधायक ने उसे तीन जनवरी को रूपए वापस करने के नाम पर उडाला स्थित अपने निवास पर बुलाया।

वहां उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर कथित रूप से अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर, विधायक का कहना है कि आरोप गलत हैं। उनके विरोधी उनकी छवि खराब करने के लिए महिला का उपयोग कर रहे हैं।

कांग्रेस में "आप" से समर्थन वापसी पर विचार

कोरबा। केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली में केजरीवाल सरकार को समर्थन देने के मामले पुनर्विचार कर रहे हैं। महंत ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनहित में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी नेता दिल्ली के नागरिकों पर तुरन्त ही दूसरा चुनाव का भार नहीं डालना चाहते थे। लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ नेता केजरीवाल सरकार को समर्थन के मामले में पुनर्विचार कर रहे हैं।
हाल के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों की चर्चा करते हुए उन्होंने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मतगणना को प्रभावित किया था। डॉ.महंत ने कांग्रेस के 27 विधायकों की पराजय को आश्चर्यजनक करार देते हुए कहा कि इनमें से दस प्रत्याशी भी सफल हो जाते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई होती।

महंत ने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के 11 में से आधे से अधिक क्षेत्रों में कांग्रेस के सांसद चुने जाएंगे। उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्राप्त मतों के आधार पर कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत निश्चित है। इसके अलावे बीस से पचास हजार मतों के अंतर वाले लोकसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस की जीत होगी।

डा.महंत ने छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में बस्तर के झीरम घाटी नरसंहार की जांच में विलम्ब का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को प्रदेश के अधिकारियों से वांछित जानकारी नहीं मिल रही हैं। इसी वजह से जांच में देर हो रही है।

पांच कैदी सर्दी में ठिठुरते पुलिसवालों को चकमा देकर फरार

भीलवाड़ा। राजस्थान में शीतलहर और कड़कड़ाती सर्दी के बीच मंगलवार को हुई तेज बारिश को लेकर भले ही कई लोग मौसम को कोस रहे होंगे लेकिन यही मौसम जेल में बंद उन 5 कैदियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। पांचों कैदी सर्दी में ठिठुरते पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गए।
कैदियों के फरार होने की यह खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हैं। यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में भागने वाले पांचों कैदियों को न्यायालय बैरक में रखा गया था। मामले की सुनवाई के लिए दोपहर बाद जब उन्हें चालानी गार्ड पेशी पर ले जाने लगे तभी मौका देख पांचों कैदी भाग निकले।

पुलिस ने 4 कैदियों को दबोचा

भीलवाड़ा पुलिस के अनुसार न्यायालय से भागने वाले 5 कैंदियों में से 4 को पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से पकड़ लिया है। हालांकि, इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हत्या का अरोपी अब भी फरार

कैदी के भागने की सूचना पर तमाम आला पुलिस अधिकार कोर्ट पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायालय से फरार होने वाले कैदियों में से एक मोहन दास हत्या के आरोप में विचारधीन है। पुलिस मोहन दास को अभी तक नहीं पकड़ सकी है

मोदी पीएम पद के लिए सबसे आगे: सर्वे

नई दिल्ली। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी लोकप्रियता के मामले में अपने प्रतिदंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ दिया।
एक समाचार चैनल के सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री पद की रेस में मोदी सबसे आगे हैं। यह सर्वे बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में कराया गया।

सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी 30 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 9 फीसदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 3 फीसदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 15 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सबसे पीछे हैं। वे सिर्फ एक फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार भाजपा को 16 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है। जदयू को 7 से 13,राष्ट्रीय जनता दल को 6 से 10 और कांग्रेस को 0 से 4 सीटें मिल सकती है। झारखण्ड में भी मोदी का जादू चलता दिख रहा है। यहां मुख्य विपक्षी दल को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

सर्वे के मुताबिक बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 20 से 28 सीटें, लेफ्ट को 7 से 13 सीटें और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिलने के आसार है। यहां बीजेपी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। बीजेपी को 0 से 2 सीट मिलती नजर आ रही। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी 18 फीसदी तो ममता 11 फीसदी लोगों की पंसद है।


सर्वे के अनुसार ओडिशा में भी भाजपा को कोई फायदा नहीं होने जा रहा। यहां बीजू जनता दल को 10 से 16 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 3 से 9 और भाजपा को 0 से 4 सीटें मिल सकती है।

जामुन व चॉकलेट खाइए,मधुमेह से बचिए

एक अध्ययन में पता चला है कि जामुन, चाय और चॉकलेट का हर रोज पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से मधुमेह का खतरा कम रहता है।
ईस्ट एंजेलिया विश्वविद्यालय एवं ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं के मुताबिक जामुन, चाय और चॉकलेट में मौजूद फ्लेवोनॉयड एवं एंथोसाइनिंस का उच्च स्तर टाइप 2 मधुमेह से रक्षा करता है।

पत्रिका "जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन" में प्रकाशित शोध के मुताबिक जामुन, चाय और चॉकलेट का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से इंसुलिन प्रतिरोध का स्तर और रक्त में ग्लूकोज का स्तर ठीक बना रहता है।

शोधकर्ताओं ने करीब 2,000 स्वस्थ महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी कारकों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि जो महिलाएं एंथोसाइनिंस और फ्लेवोंस का भरपूर मात्रा में सेवन करती हैं, उनके शरीर में इंसुलिन का स्तर सामान्य है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना बाकी है कि टाइप 2 मधुमेह के खतरे को पूरी तरह कम करने के लिए वास्तव में इन तत्वों की कितनी मात्रा में सेवन की जरूरत है।

अय्याशी के अड्डे बने रेस्टारेंट,छात्रा से गैंगरेप

इंदौर। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक छात्रा को अय्यासी के अड्डे बन चुके हट रेस्टोरेंट में ले जाकर दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा को दुष्कर्मियों के हवाले करने वाला उसका पूर्व प्रेमी है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। इसमें एक नाबालिग है।
सर्वहारा नगर में रहने वाली 18 वर्षीय पीडिता रविवार रात 12 परिवार सहित एमआई थाने पहुंची। उसने इलाके में ही रहने वाली नितिन (20) पिता मनोज कनोडिया, हितेंद्र (19) पिता संतोष यादव और एक 16 वर्षीय किशोर के खिलाफ अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया।

पीडिता के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे वह कॉल सेंटर से काम कर 56 दुकान के पास रहने वाली रिश्तेदार के यहां गई थी। आधे घंटे बाद वहां से घर के लिए पैदल निकली। रास्ते में नितिन मिला और घर छोड़ने की बात कही।

जोर देने पर वह राजी हो गई। एलआईजी तिराहे पर किशोर मिला, जिसे वह पहले से जानती थी। नितिन ने उसे भी बाइक पर बैठा लिया। दोनों उसे मेघदूत गार्डन ले गए। वहां से जबरन एमआर-10 टोल नाके के पास बने शइन-7 हट रेस्टोरेंट ले गए। रेस्टोरेंट में बनी हट में हितेंद्र भी आ गया। उसने पहले दुष्कर्म किया। बाद में नाबालिग ने भी रेप किया।

इस दौरान बाहर पहरा देता रहा। घटना के बाद तीनों उसे किसी से शिकायत नहीं करने को लेकर मानते रहे। रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी कहासुनी के दौरान मदद को नहीं आए। तीनों से बचकर वह मेन रोड पर पहुंची तो ऑटो से आ रही एक महिला ने उसे देखा और रात करीब 9 बजे घर पहुंचाया। घर पहुंचने पर मां को बताया और फिर पिता तक बात पहुंची।

भाजपा पार्षद भाई का रेस्टोरेंट
रेस्टोरेंट का हट में एक घंटा समय बिताने के डेढ़ सौ से दौ रूपए लिए जाते है। यह रेस्टोरेंट भाजपा के पार्षद हरिशंकर पटेल के भाई का है। पटेल ने बताया कि मैं रिश्तेदार की शादी में भोपाल आया हूं, रेस्टोरेंट की जमीन भाई चंद्रशेखर के नाम पर है।

शौहर के मकबरे में समाई है बेगम की मोहब्बत



बदायूं [लोकेश प्रताप सिंह]। महबूबा की याद में तो बहुतों ने मकबरे या स्मारक बनवाए होंगे, लेकिन बदायूं में एक ऐसा मकबरा है, जिसे बेगम ने शौहर की याद में बनवाया था। यह मकबरा भी 1610 ई. में औरंगजेब के जमाने में तामीर हुआ। ये आलीशान रोजा [मकबरा] नवाब इलियास खां की याद में उनकी महबूबा बेगम ने बनवाया था। इसकी वास्तुकला शैली काफी हद तक ताजमहल जैसी है। महबूबा बेगम के बारे में बताया जाता है कि वे मुमताज महल की रिश्ते में खालू थीं। इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की फिक्र न तो पुरातत्व विभाग को है और न ही पर्यटन विभाग को।



शहर के भीतर जवाहरपुरी मोहल्ले में आबादी के बीच निहायत खूबसूरत आलीशान रोजा है, जिसे लोग नवाब इखलास खां के रोजे के रूप में जानते हैं। जमीन से छह फिट की ऊंचाई पर बने रोजे की लंबाई 153 फिट और इतनी ही चौड़ाई है। चारों कोनों पर चार सुंदर बुर्जियां हैं। लखोरी ईट से बने मोटी दीवार वाले मुख्य भवन की लंबाई और चौड़ाई 77-77 फिट है। दालान के मध्य में बड़ा हॉल है, उसके ऊपर ऊंची गुंबद है। हॉल में पांच कब्रों की ताबीज है, जिसके नीचे असली कब्रें हैं। इसमें से एक कब्र तो नवाब इखलास खां की है और बाकी कब्रें उनके परिवार के लोगों की हैं। असली कब्रों तक जाने के सुरंगनुमा रास्ते उत्तर व दक्षिण दिशा से थे, जिन्हें अब बंद कर दिया गया है। भवन के चारों कोनों पर चार घुमावदार जीने [सीढि़यां] हैं, जो ऊपर जाकर मीनार की शक्ल में बदल जाते हैं। औरंगजेब के शासनकाल में नवाब इखलास खां बदायूं के सूबेदार थे, जिन्हें नवाब की उपाधि मिली थी।


 बताते हैं कि नवाब की बीबी अपने शौहर से बेइंतहा प्यार करती थीं। हिजरी 1071 में जब नवाब का अचानक इंतकाल हो गया तो बेगम ने सन 1610 ई. में इस मकबरे को उन्ही की याद में तामीर करवाया था।


इतिहासकार जिया अली खां अशरफी ने अपनी पुस्तक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का हस्ती बूद में इस मकबरे का वर्णन किया है। इसके बाद दिलकश बदायूंनी से लेकर डॉ. गिरिराज नंदन तक बदायूं के बारे में लिखने वाले सभी इतिहासकारों ने इस मकबरे की खूबसूरती का बखान किया है। पुरातत्व विभाग ने इस मकबरे को संरक्षित करने का बोर्ड तो लगा रखा है, लेकिन देख-रेख व रख-रखाव के अभाव में यह उजड़ता जा रहा है।


इतिहासकार प्रो. गिरिराज नंदन के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा मकबरा है जिसे नवाब शौहर की याद में बेगम ने तामीर करवाया था। यह किसी महिला द्वारा खानदान की याद सहेजने का अनूठा उदाहरण है। अगर पर्यटन विभाग थोड़ी रुचि दिखाए तो यह ऐतिहासिक इमारत पर्यटकों को आसानी से खींच सकती है।