मंगलवार, 21 जनवरी 2014

कांग्रेस में "आप" से समर्थन वापसी पर विचार

कोरबा। केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली में केजरीवाल सरकार को समर्थन देने के मामले पुनर्विचार कर रहे हैं। महंत ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनहित में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी नेता दिल्ली के नागरिकों पर तुरन्त ही दूसरा चुनाव का भार नहीं डालना चाहते थे। लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ नेता केजरीवाल सरकार को समर्थन के मामले में पुनर्विचार कर रहे हैं।
हाल के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों की चर्चा करते हुए उन्होंने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मतगणना को प्रभावित किया था। डॉ.महंत ने कांग्रेस के 27 विधायकों की पराजय को आश्चर्यजनक करार देते हुए कहा कि इनमें से दस प्रत्याशी भी सफल हो जाते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई होती।

महंत ने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के 11 में से आधे से अधिक क्षेत्रों में कांग्रेस के सांसद चुने जाएंगे। उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्राप्त मतों के आधार पर कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत निश्चित है। इसके अलावे बीस से पचास हजार मतों के अंतर वाले लोकसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस की जीत होगी।

डा.महंत ने छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में बस्तर के झीरम घाटी नरसंहार की जांच में विलम्ब का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को प्रदेश के अधिकारियों से वांछित जानकारी नहीं मिल रही हैं। इसी वजह से जांच में देर हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें