मंगलवार, 21 जनवरी 2014

पांच कैदी सर्दी में ठिठुरते पुलिसवालों को चकमा देकर फरार

भीलवाड़ा। राजस्थान में शीतलहर और कड़कड़ाती सर्दी के बीच मंगलवार को हुई तेज बारिश को लेकर भले ही कई लोग मौसम को कोस रहे होंगे लेकिन यही मौसम जेल में बंद उन 5 कैदियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। पांचों कैदी सर्दी में ठिठुरते पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गए।
कैदियों के फरार होने की यह खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हैं। यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में भागने वाले पांचों कैदियों को न्यायालय बैरक में रखा गया था। मामले की सुनवाई के लिए दोपहर बाद जब उन्हें चालानी गार्ड पेशी पर ले जाने लगे तभी मौका देख पांचों कैदी भाग निकले।

पुलिस ने 4 कैदियों को दबोचा

भीलवाड़ा पुलिस के अनुसार न्यायालय से भागने वाले 5 कैंदियों में से 4 को पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से पकड़ लिया है। हालांकि, इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हत्या का अरोपी अब भी फरार

कैदी के भागने की सूचना पर तमाम आला पुलिस अधिकार कोर्ट पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यायालय से फरार होने वाले कैदियों में से एक मोहन दास हत्या के आरोप में विचारधीन है। पुलिस मोहन दास को अभी तक नहीं पकड़ सकी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें