मंगलवार, 21 जनवरी 2014

"जहर" से हुई सुनंदा पुष्कर की मौत!

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से भी मौत के असली कारण का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है। इससे पहले सुनंदा के शव का पोर्स्टमार्टम करने वाले एम्स के डाक्टरों की टीम ने सोमवार को एसडीए को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को जांच जारी रखने के आदेश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील शिंदे ने पुलिस से सुनंदा की मौत मामले की जांच तेजी से करने को कहा है। शिंदे ने कहा कि खुद थरूर ने मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है। मैं पहले ही संबंधित लोगों से बात कर चुका हूं। वे ऎसा कर रहे हैं।" थरूर ने गृहमंत्री को पत्र लिखा था।

उधर सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में क्लीनचिट दे सकती है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि सुनंदा की मौत जरूरत से ज्यादा दवाएं खाने के बाद दम घुटने के कारण हुई थी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार शाम को एसडीएम के समक्ष बयान दर्ज करा दिए थे। थरूर ने एसडीएम के समक्ष दर्ज कराए बयान में कहा कि वह हताशा निरोधी ड्रग्स अल्प्रैक्स का सेवन करती थी। हो सकता है कि उसने इसकी अधिक गोलियां खा ली हो। पुलिस के अनुसार उसका पेट खाली था और भोजन नहीं था। इसमें उन्होंने पाक पत्रकार मेहर तरार समेत सभी सवालों के जवाब दिए थे।

शरीर पर 12 से 15 चोट के निशान

केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। सुनंदा के शरीर पर 12 से 15 चोट के निशान पाए गए। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में की गई है। एम्स के डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा है कि सुनंदा के शरीर पर चोट के 12 से 15 निशान पाए गए हैं। हालांकि उन्होंने चोट की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सुनंदा शारीरिक रूप से बेहद कमजोर थीं। भोजन नहीं करने से भूख से ग्रस्त थी। ऎसे में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होना एक वजह हो सकती है। जरूरत से ज्यादा ड्रग्स से स्थिति जानलेवा बन गई।

वसीयत बनवाना चाहती थीं

सुनंदा की मौत के बाद खुलासा हुआ है कि वह अपनी वसीयत बनाना चाहती थी। सूत्रों के अनुसार सुनंदा ने 3 माह पहले ही अपनी वसीयत बनवाने की बात कही थी। उन्होंने अपने दोस्त और कॉरपोरेट लॉयर रोहित कोचर से बात की थी। कोचर से सुनंदा ने कहा था कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। सुनंदा अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान थीं। सुनंदा के पास करीब सवा अरब की संपति है। इसमें उनके दुबई में 12 फ्लैट और कनाडा में करोड़ों का एक घर भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें