मंगलवार, 21 जनवरी 2014

तीन सौ स्कूली बच्चों ने जगार्इ मतदाता जागरूकता

तीन सौ स्कूली बच्चों ने जगार्इ मतदाता जागरूकता

बाडमेर, 21 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को तीन सौ स्कूली बच्चों ने गांधी चौक से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

गांधी चौक से प्रारम्भ हुर्इ इस रैली में जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा, जिला रसद अधिकारी सुरेश पुरोहित, जिला जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, नगर पालिका आयुक्त शशिकांत शर्मा व तहसीलदार रामचन्द्र पचार सहित विभिन्न अधिकारी, स्काउट एवं गार्इडस तथा विधालयी छात्र -छात्राएं शरीक हुर्इ। रैली में बैनर तथा तखितयों के साथ स्कूली छात्रों ने नारे लगाकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। रैली में विधालयी छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तखितयां लिये मतदाताओं की जागरूकता के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सन्देश दिया गया। रैली स्टेशन रोड होते हुए अंहिसा सर्किल पर सम्पन्न हुर्इ।

मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 31 को
बाडमेर, 21 जनवरी। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 31 जनवरी को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी से मतदाता सूचियों के पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाकर 31 जनवरी को मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन किया जाएगा।

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 27 को

बाडमेर, 21 जनवरी। अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 27 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात दोपहर 12.15 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा 12.45 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें