मुंबई। मुंबई के ओशिवारा इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी के घर से 25 हजार सेक्स सीडी मिली थी। मिस्टी मुखर्जी ने अपने नौकरों पर चोरी का आरोप लगाकर मामले को नया मोड़ दे दिया है।
मिस्टी का आरोप है कि घर काम करने वाली चार नौकरानियों ने उनके परिवार को इस मामले में फंसाया है। मिस्टी का दावा है कि उनका परिवार नया साल मनाने के लिए गोवा गया था। घर पर सिर्फ नौकरानियां थी। उन्होंने घर में पड़ा कैश और ज्वैलरी चुरा ली।
पूरा परिवार गोवा गया हुआ था
मिस्टी ने एक समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने घर में आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फ्लैट के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जब उनका परिवार 2 जनवरी को गोवा से लौटा था। हमने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ था। बकौल मिस्टी जब मैंने लॉकर देखा तो ज्वैलरी और एक लाख रूपए गायब थे।
चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी मिटा दिए गए
सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक थे। कैमरों में कोई रिकॉर्डिग नहीं थी। मैं इस बारे में चारों नौकरानियों से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। घटना के बारे में दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली तो मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन जा रही थी लेकिन तभी पुलिस ने मेरे घर पर छापा मार दिया।
कहां गई चारों नौरानियां ?
पुलिस ने एक्ट्रेस के फ्लैट नंबर 1502 पर छापा मारा था। पुलिस ने फ्लैट से 25 हजार सेक्स सीडी बरामद की थी। पुलिस ने एक्ट्रेस के भाई समर्थ और पिता चंद्रकांत मुखर्जी को अश्लील सामग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मिस्टी मुखर्जी का आरोप है कि नौकरों ने अपने अपराध से ध्यान हटाने के लिए पुलिस को सेक्स सीडी के बारे में शिकायत कर दी। जिस दिन पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा था तब से चारों नौकरानियां गायब हैं।
मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची
मिस्टी ने बताया कि उसका भाई सीडी कलेक्टर है। वह पिछले 20 साल से सीडी और डीवीडी कलेक्ट कर रहा था। हमें पोर्नोग्राफिक मटैरियल के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि हम सभी के कमरे अलग अलग हैं। पुलिस के छापे के बाद समाज में हमारी प्रतिष्ठा गिर गई है। मेरे पिता हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में पैसा लगाते हैं। हमने मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची है।
मिस्टी का आरोप है कि घर काम करने वाली चार नौकरानियों ने उनके परिवार को इस मामले में फंसाया है। मिस्टी का दावा है कि उनका परिवार नया साल मनाने के लिए गोवा गया था। घर पर सिर्फ नौकरानियां थी। उन्होंने घर में पड़ा कैश और ज्वैलरी चुरा ली।
पूरा परिवार गोवा गया हुआ था
मिस्टी ने एक समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने घर में आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फ्लैट के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जब उनका परिवार 2 जनवरी को गोवा से लौटा था। हमने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ था। बकौल मिस्टी जब मैंने लॉकर देखा तो ज्वैलरी और एक लाख रूपए गायब थे।
चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी मिटा दिए गए
सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक थे। कैमरों में कोई रिकॉर्डिग नहीं थी। मैं इस बारे में चारों नौकरानियों से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। घटना के बारे में दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली तो मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन जा रही थी लेकिन तभी पुलिस ने मेरे घर पर छापा मार दिया।
कहां गई चारों नौरानियां ?
पुलिस ने एक्ट्रेस के फ्लैट नंबर 1502 पर छापा मारा था। पुलिस ने फ्लैट से 25 हजार सेक्स सीडी बरामद की थी। पुलिस ने एक्ट्रेस के भाई समर्थ और पिता चंद्रकांत मुखर्जी को अश्लील सामग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मिस्टी मुखर्जी का आरोप है कि नौकरों ने अपने अपराध से ध्यान हटाने के लिए पुलिस को सेक्स सीडी के बारे में शिकायत कर दी। जिस दिन पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा था तब से चारों नौकरानियां गायब हैं।
मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची
मिस्टी ने बताया कि उसका भाई सीडी कलेक्टर है। वह पिछले 20 साल से सीडी और डीवीडी कलेक्ट कर रहा था। हमें पोर्नोग्राफिक मटैरियल के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि हम सभी के कमरे अलग अलग हैं। पुलिस के छापे के बाद समाज में हमारी प्रतिष्ठा गिर गई है। मेरे पिता हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में पैसा लगाते हैं। हमने मुंबई में किसी को सेक्स सीडी नहीं बेची है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें