शनिवार, 18 जनवरी 2014

काला जादू ! सेक्स के बाद चिपका जोड़ा

क्या आपको काला जादू पर यकीन है? अगर नहीं तो इस घटना को पढिए .. हो सकता है कि आपके विचार बदल जाएं ।
घटना अफ्रीका के एक गांव में घटी ...

यह एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर है खासकर इस वैज्ञानिक युग में...

इस सच्ची घटना में एक जोड़ा जिसमें से एक विवाहित महिला थी और दूसरा उसका प्रेमी...

दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक रात दोनों ने मिलने का प्रोग्राम बनाया लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी यह मुलाकात और रात भर किया जाने वाला मजा उनके लिए इतना भारी पड़ने वाला है।

दोनों ने बिना किसी रूकावट के पूरी रात किया सेक्स... लेकिन समस्या हो गई ...

क्योंकि जब अलसुबह इन्होंने अलग होना चाहा तो नाकामयाब रहे क्योंकि एक काले जादू के प्रभाव से दोनों आपस में चिपक गए।

उस पर एक और सितम हुआ जब इस महिला का पुरूष भी वहां आ धमका और उन्हें इस शर्मिंदगी भरे हालात में देख लिया।

देखते ही देखते पूरा का पूरा गांव उन्हें देखने के लिए एकत्रित हो गया।

दोनों की हालत पतली और देखने लायक थी।

जब उनको अलग करने के सारे हथियार फेल हो गए तो उन दोनों को उसी हालत में उठा व कंबलों में लपेट कर अस्पताल तक ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने जैसे तैसे अलग किया।

यह काला जादू किया था उस महिला के पति ने जिसे शक था कि उसकी बीबी का किसी और पुरूष्ा के साथ अफेयर चल रहा है। इसलिए उसने बाहर जाने से पहले अपने घर को एक काले जादू के प्रभाव से कैद कर दिया था।

भोर का समापन मंच देता है आत्मविश्वास






भोर का समापन  मंच देता है आत्मविश्वास

बाड़मेर;18जनवरी  मंच देता है आत्मविश्वास धइसी आत्मविश्वास के ज़रिये लड़कियों को शादी से पहले कैरियर की परवाह करनी चाहिए ध अगर इस वक़्त को हम अपनी म्हणत और लगन से इस्तेमाल करें तो यह हमारी तकदीर बना देता है धयह उदगार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुण पुरोहित ने भोर.2014 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर व्यक्त किये धपुरोहित ने कहा कामयाबी के लिए ज़रूरी है कि हम अपनी गलतियों से बचते हुए दूसरों की गलतियों से सबक लें ध पुरोहित ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा हमें लक्ष्य बताय करने के बाद अपनी पूरी ऊर्जा उस दिशा में लगानी चाहिए धकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉण् हुक्माराम सुथार ने कहा यह महाविद्यालय हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है लेकिन अन्य विषयों का अभाव तथा स्नातकोत्तर स्तर की गैर मौजूदगी छात्राओं के आगे बढ़ने में बाधा बन रही हैधविशिष्ट अतिथि पूर्व अभाविप राज्य मंत्री जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा हमारे चारित्रिक विकास के लिए ज़रूरे है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा का अनुसरण करें धराजपुरोहित ने कहा हमें अपने घरों में देश भक्तो शहीदों के तस्वीरें लगाने चाहिए ध

कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ वन्दना के बाद अतिथिजनों का स्वागत करते हुए साफा पहनाया गया तथा सम्मान स्वरुप शोल ओढ़ाया गया धछात्रा संघ अध्यक्षा सोनू राठोड़ ने धस्वागत उद्बोधन करते हुए कहा हमारा प्रयास है कि छात्राओं को आगे बढ़ने और पढने के सभी सहूलियात मिलेंधधन्यवाद ज्ञापन खेल अधिकारी देवाराम चौधरी ने किया धकार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया धकार्यक्रम में वर्ष भर में आयोजित मुकाबलों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ध कार्यक्रम में छात्रा संघ उपाध्यक्षा डिम्पल खोरवाल एमहासचिव भावना चौधरी और संयुक्त सचिव पूजा राठी व समस्त स्टाफ सदस्यगण एवं सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं ध

डॉण्हुक्माराम सुथार ने अनेकानेक प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए बताया इन्द्रप्रकाश पुरोहित एप्रमिला शर्मा और लीला लखारा के निर्णायक मंडल ने एकल न्रत्य में सरस्वती दाधीच को प्रथम एभारती को द्वितीय और संतोष परमार को तृतीय स्थान दिया धयुगल नृत्य में प्रियंका शगुन की जोड़ी को प्रथम दमयंती तारामती की जोड़ी को द्वितीय और नेहा करिश्मा की जोड़ी को तृतीय स्थान मिला धसमूह नृत्य में चंद्रिका एंड पार्टी को प्रथम करिश्मा एंड पार्टी को द्वितीय और वर्षा एंड पार्टी को तृतीय स्थान मिला धकॉलेज सुन्दरी के रोचक मुकाबलें में 14 छात्राओं ने हिस्सा लिया और सोनू राठोड़ को प्रथम वैशाली शर्मा और नेहा खत्री को द्वितीय और दीक्षा राठोड़ को तीसरा स्थान मिला धएक से बढ़कर एक आकर्षक लिबास में सजी धजी इन लड़कियों ने जहां अपने लिबास की खूबी और अपनी पसंद और मिजाज़ के बारे में बताया वहीं निर्णायक मंडल के रोचक प्रश्नों के जवाब भी दिए ध







धोरीमन्ना - कारगील कि कहानी में देशभक्ति का समां बाधा (ABVP का पर्तिभा सम्मान समारोह सम्पन)

धोरीमन्ना - कारगील कि कहानी में देशभक्ति का समां बाधा 

ABVP का पर्तिभा सम्मान समारोह सम्पन


धोरीमन्ना में हाई स्कुल के प्रंगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्मेलन के मुख्य अतिथि  महावीर चक्र विजेता नायक दिगेंद्र कुमार (परस्वाल) मुख्य वक्ता राजेश कुमार गुजर व् अध्यक्षता नाथूराम  चौधरी, आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दाता श्री बाबूलाल जी पुंगिलिया ने आशिर्वाद प्रदान किया। कार्येक्रम में धोरीमन्ना क्षेत्र की समस्त प्रतिभावन विधार्थियों क़ो समानित किया महावीर चक्र विजेता नायक दिगेंद्र कुमार कारगिल युद्ध की अपने साथ घटित साहसिक घटना व् उन्होंने बताया कि किस प्रकार  से हम  सैनिकों ने  (3 जुलाई 1969) महावीर चक्र विजेता, भारतीय सेना की 2 राज राइफल्स में थे. उन्होंने कारगिल युद्ध के समय जम्मू कश्मीर में तोलोलिंग पहाड़ी की बर्फीली चोटी को मुक्त करवाकर 13 जून 1999 की सुबह चार बजे तिरंगा लहराते हुए भारत को प्रथम सफलता दिलाई मुझे  भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त, 1999 को महावीर चक्र से अलंकृत किया गया। उन्होंने विधार्थियों को (VBVP) कि महता बताते हुए कहा उसमें जुड़कर देश व समाज  सेवा का संकल्प दिलाया। कार्येक्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत में अभी हजारों विवेकांनद ओऱ बनने  कि जरुरत हैं।उन्होंने शक्ति को महाशक्ति बताते हुए कहा कि यूवा वर्ग को निभानी होगा।मुख्य अतिथि  नाथूराम  चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय वि़द्यार्थी परिषद द्वारा बहुत अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जो भी बच्चे विशिष्ट श्रेणी प्राप्त करते है उन्हें आगे बढने का मौका दिया जाना चाहिए। सम्मान समारोह में लगभग तीन  सो  छात्रा-छात्राओं को प्रशस्ति पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तहसील प्रमुख़  मनोज तेतरवाल ने स्वागत भाषण दिया समस्त ग्रामवासियों व छात्रों का आभार प्रकट  किया। कार्येकम का संचालन  तहसील सयोंजक सुरेश कड़वासरा ने किया।

बालोतरा पुलिस ने तीन शातिर चोरो को पकड़ा, 16 मोटर साईकिल बरामद

बालोतरा पुलिस ने तीन शातिर चोरो को पकड़ा, 16 मोटर साईकिल बरामद 


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस को शनिवार की रोज बड़ी सफलता हाथ लगी और 16 मोटर साईकिल बरामद कर तीन चोरो को गिरफतार किया जिन्होंने करीब 30 वारदातो को अजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ने पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ होते हुए तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया चोरो से करीब 16 मोटर साईकिल बरामद कर ली है और इन चोरो ने करीब .चोरो की 30 वारदातो को अंजाम दिया। बाकी चोरी कि वारदातो का खुलासा होना बाकी है बाकी समाचार अभी आने है।

आयकर वकील राठौड़ का स्वर्गवास


आयकर वकील राठौड़ का स्वर्गवास

आयकर वकील राठौड़ का स्वर्गवास बाड़मेर आयकर, बिक्रीकर एवं सम्पति कर के सुविख्यात वकील एवं ‘‘काॅमर्शियल टैक्सेज व्यू’’ मासिक पत्रिका के सम्पादक वकील रावतसिंह राठौड़ का शुक्रवार को लम्बी बिमारी के बाद स्वर्गवास हो गया हैं। आपका राजपूत श्मशान घाट में अन्तिम दाह संस्कार उनके पुत्र हरी सिंह राठोड ,राजेंद्र सिंह राठोड ने मुखाग्नि देकर किया। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार कि और से दिवंगत   आत्मा को शर्धांजलि। ...

ऎसा लगता है कि इस नानी मां की तो मानो जवानी जाने का नाम ही नहीं ले रही है...

यह चीज ही ऎसी है कि अच्छे अच्छों को अपने मोहपाश में बांध लेता है चाहे वह औरत हो या आदमी। लेकिन यहां तो एक नानी मां ही इसके लपेटे में आ गई है।
ऎसा लगता है कि इस नानी मां की तो मानो जवानी जाने का नाम ही नहीं ले रही है...

अब देखिए न, इसने अपने 100वें जन्मदिन पर वो काम कर दिखाया जो शायद आप और हम अपनी जवानी के दिनों में भी करने से पहले चार बार सोचें।

असल में नानी मां को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाने की खुमारी चढ़ी और फिर क्या था उन्होंने एक के बाद एक ऑप्शन पर विचार करना शुरू कर दिया।

उनका मानना था कि सलेक्ट किया गया ऑप्शन ऎसा हो ताकि उनका यह जन्मदिन यादगार बन जाए।

कई उपाय आजमाए गए ...

इनमें से जो सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो था हेलिकॉप्टर राइड करना।

लेकिन यह क्या...

इस नानी मां ने हेलिकॉप्टर के चालक से एक ऎसी इच्छा जाहिर कर दी जिसे सुनकर शायद कोई भी शरमा जाए...

हैलिकॉप्टर चालक को कहा गया कि उसे इस यात्रा के दौरान इस नानी मां की खुशी के लिए स्ट्रिप होकर भी दिखाना पड़ेगा।

अब यह सुनकर तो बेचारे हैलिकॉप्टर चालक की तो सिट्टी पिट्टी ही गुम हो गई।

उसने तो मना करने में ही अपनी भलाई समझी

और नतीजा नानी मां को मिली मायूसी... लेकिन यह नानी मां कहां हार मानने वाली थी ।

उनकी खुशी के लिए एक मेल स्ट्रिपर को बुलाया गया ...

इस स्ट्रिपर ने भी अपना काम इतना बखूबी निभाया कि नानी मां को मजा ही आ गया। स्ट्रिप शो के दौरान इस मेल स्ट्रिपर ने नानी मां को वो जलवे दिखाए कि ...

इस स्ट्रिपर की शानदार कामुक डांस परफॉरमेंस ने तो मानो इस नानी मां का दिल ही जीत लिया।

नानी मां इस डांस में इतनी मग्न दिखाई दी और इतने जोश में आगई कि उसने इस परफॉरमेंस के अंत में अपने मूंह पर क्रीम ही चस्पा कर ली जबकि बैकग्राउंड में "सेक्सी एण्ड यू नो इट" बजाया जा रहा था।

मालूम रहे कि यह नानी मां इस शो के लिए खास तैयारी करके जो आई थी। वह अपने साथ बेबी ऑयल, बेबी क्रीम भी उस मेल स्ट्रिपर पर लगाने के लिए लाई थी।

पाकिस्तान ने करवाई सुनंदा की हत्या!

नई दिल्ली। केंद्रीय राज्यमंत्री शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) ने आत्महत्या नहीं की, शुक्रवार की रात होटल में उनकी हत्या हुई थी। यह हकीकत है या फसाना अभी कहना मुश्किल है लेकिन टि्वटर पर लोगों ने सुनंदा की मौत की वजह भी गिनानी शुरू कर दी हैं।

यदि टि्वटर के ट्वीट्स में कुछ भी सच साबित हुआ तो शशि थरूर भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्यों कि सोशल मीडिया में सुनंदा की हत्या की वजह शशि थरूर की बेवफाई और पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कईयों ने तो उनका अगला ट्वीट भी जेल से पोस्ट होने की बात कह डाली है।

उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर का शव नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस में शुक्रवार रात तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 345 में बिस्तर पर मिला था। शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद एम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्राकृतिक मौत के पीछे सच का पता पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। इसके लिए बायोलॉजिक सैंपल ले लिए गए हैं। यह रिपोर्ट 2-3 दिन बाद ही मिल सकेगी।


मौत को हत्या बताने वाली 10 बातें-

सोशल मीडिया पर सुनंदा की मौत को हत्या बताने वालों के बीच कुछ तथ्य भी शेयर किए जा रहे हैं। इनमें यह बताया जा रहा है कि सुनंदा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है। पढिए सोशल मीडिया पर चर्चा में सुनिंदा की मौत से जुड़े ये सवाल-

1. धारा 370 के विरोध में कांग्रेसी खेमे से सुनंदा पुष्कर ने ही मोदी का समर्थन किया था।
2. सुनंदा पुष्कर के भाई सेना में थे।
3. सुनंदा पुष्कर के पिता सेना में कर्नल रह चुके हैं।
4. सुनंदा "जम्मू-कश्मीर" से आती हैं...जहां पर आतंकवादी हमले कोई नई बात नहीं हैं।
5. साथ ही साथ शशि थरूर की नई "महिला मित्र" पाकिस्तानी पत्रकार हैं और उसके आईएसआई से भी रिश्ते हैं(बकौल सुनंदा ट्वीट)।
6. सुनंदा की मौत से पहले जल्द ही कोई बड़ा खुलासा करने की बात कुछ मीडिया हाउस में मैसेज कर कही थी।
7. पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के निशाने पर थे शशि थरूर और शिकार बनी सुनंदा।
8. सुनंदा पर ट्वीट हमले में नाकामी का बदला।
9. सुनंदा ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर बोला था (टि्वटर)हमला।
10. आईपीएल, आईएसआई का राज खोलने वाली थी सुनंदा।

दोस्ती से मना करने पर ब्लेड से कर दिया वार

जयपुर। राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक छात्रा को एक मनचले ने पकड़ लिया और दोस्ती करने का दबाव बनाया। मना करने पर ब्लेड से वार कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की मोटरसाइकिल के नंबर देख लिए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है।दोस्ती से मना करने पर ब्लेड से कर दिया वार
डीसीपी उत्तर महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कूकस निवासी 16 वष्ाीüया बारहवीं की छात्रा सुबह ब्रह्मपुरी स्थित स्कूल जा रही थी। बस से उतरते ही आरोपी कूकस निवासी इंजीनियर छात्र काना मीणा उसे पकड़कर साइड में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी उसकी हथेली पर ब्लेड से वार कर अपने साथी बाइक सवार अरविंद के साथ भाग गया।

पीछा कर रहा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस संबंध में पहले से ही योजना बना रखी थी। आरोपी बस में ही छात्रा का पीछा करते हुए आ रहा था। उसने अपने मित्र दूसरे आरोपी अरविंद को मोटरसाइकिल लेकर आने की बात कही थी। बस से उतरते ही छात्रा को उसने पकड़ लिया। पीडिता के अनुसार आरोपी ने मुहं पर स्कार्फ बांध रखा था, जिससे वह उसे पहचान नहीं सकी थी।

बाइक नंबरों के आधार पर कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की बाइक के अंतिम चार नंबरों की जानकारी प्राप्त हुई तो आमेर निवासी एक व्यक्ति की जानकारी मिली। उससे पूछा तो उसने काफी पहले बाइक बेच देने की बात कही। पूछताछ के बाद आरोपी अरविंद व मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी सीएम वसुंधरा की धूम

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में राजस्थान में अपनाए गए तरीकों की प्रशंसा की गई है। सभी राज्यों को सलाह दी गई है कि राजस्थान में जिस तरह से चुनाव प्रचार किया गया था, राज्य लोकसभा चुनावों में इसी तरीके से प्रचार कर सकते हैं। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी सीएम वसुंधरा की धूम
इसके तहत भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 272 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। कार्यसमिति की बैठक में सभी राज्यों की समितियों और खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक-एक लोकसभा सीट के लिए रणनीति बनाने को कहा गया है।

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं सीएम वसुंधरा राजे की सादगी के चर्चे छाए रहे। राजे के सभागार में आने पर मेजे थपथपा कर उनका स्वागत किया गया। राजे एक आम कार्यकर्ता की तरह कार्यसमिति के सदस्यों के बीच ही बैठीं। वे सीएम के लिए आरक्षित सीट पर नहीं गई। राजे के स्वागत के बाद सभी राज्यों में चुनाव प्रचार के तरीकों का प्रजेंटेशन हुआ। राजस्थान में चुनाव प्रचार के बारे में राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव ने पांच मिनट का प्रजेंटेशन भी दिया।

राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में लोकसभा चुनावों पर राजे से वरिष्ठ पदाधिकारियों ने चर्चा की। राजे, कप्तान सिंह सोलंकी, सौदान सिंह में अलग से चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है।

विश्वकप का ड्रेस रिहर्सल करने उतरेगा भारत

नेपियर। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का पहला मैच खेलेने उतरेगी तो उसका इरादा अगले साल यहां होने वाले विश्व कप से पहले अनुभव और आत्मविश्वास हासिल करने का होगा।
मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे से खेला जाएगा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम का लक्ष्य अपनी नंबर वन रैंकिंग भी बरकरार रखने का होगा। भारत के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम प्रबंधन ने तीन मैचों की श्रृंखला को टेस्ट श्रृंखला की तैयारी की दृष्टि से खेला। दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की युवा टेस्ट टीम आखिरी दिन श्रृंखला हारी।

विश्वकप का ड्रेस रिहर्सल
भारत के अधिकांश खिलाडियों ने न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और धोनी का कहना है कि साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्वकप के लिए खिलाडियों के लिए यह अच्छा अनुभव रहेगा।

भारत को विश्वकप में न्यूजीलैंड में दो लीग मैच खेलने हैं। इसके अलावा विश्वकप के एक क्वार्टरफाइनल और एक सेमीफाइनल का आयोजन भी न्यूजीलैंड में ही होना है। इस हिसाब से भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरा विश्वकप का ड्रेस रिहर्सल होगा।

भारत बल्लेबाजों से परेशान
भारत के सामने कई चुनौतियां भी है मसलन शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका में कोई कमाल नहीं कर सकी। धवन ने छह पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम भी चिंता का विषय है चूंकि युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा नहीं है।

सत्र की शुरूआत से ही नंबर चार भारत की परेशानी का सबब बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुरेश रैना ने इस क्रम पर बल्लेबाजी की लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें विश्व कप से पहले इन हालात में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पारी को फिनिशिंग देना या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना सीखना होगा। दोनों कर पाना उनके या टीम प्रबंधन के लिए विकल्प नहीं है।

वहीं खराब फार्म के कारण युवराज को टीम से बाहर किया जाना भी रैना के लिए खतरे की घंटी होना चाहिए। अपनी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के कारण वह भले ही वनडे टीम के लिए फायदेमंद खिलाड़ी हों लेकिन उनका पहला काम रन बनाना है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर से अब तक नौ पारियों में सिर्फ 207 रन बनाए हैं।

रैना के लिए युवा खतरे की घंटी
रैना को ध्यान रखना होगा कि अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में प्रवेश की दहलीज पर हैं। खासकर यदि रैना पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं तो बिन्नी भी निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। वह मध्यम तेज गेंदबाजी भी बखूबी कर लेते हैं। ऎसे में यह रैना के लिए खतरे की घंटी है।

इस भूमिका के लिए युवराज टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे और यही वजह है कि सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अजिंक्य रहाणे की जगह उन्हें तरजीह दी गई। रहाणे को रविवार चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है।

गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
तेज गेंदबाजी में ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका वाला फार्म बरकरार रखना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे और वरूण एरॉन भी उनका साथ देने के लिए हैं ही।

भारत पांच गेंदबाजों को लेकर उतर सकता है हालांकि असली मुकाबला स्पिन गेंदबाजी का है। आर अश्विन को टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा से अपनी जगह वापिस लेने की जरूरत है। यह वनडे श्रृंखला दोनों के बीच मुकाबले की भी होगी।

तेज हवाएं कर सकती हैं परेशान
न्यूजीलैंड के नेपियर में तेज हवाएं चल रही हैं और इस परिस्थिति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है। तेज हवाओं के बीच बल्लेबाजी करना जाखिम भरा होता है। ऎसे में बल्लेबाजों को सोच समझकर शॉट खेलने होंगे।

तेज हवाएं बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों और फील्डरों को भी परेशान कर सकती है। क्योंकि हवा के विपरीत दिशा में उन्हें भागने में दिक्कत आ सकती है।

यह दौरा न्यूजीलैंड के लिए भी अहम
न्यूजीलैंड के लिए भी यह श्रृंखला भविष्य की रणनीति तैयार करने की दृष्टि से अहम है। उनके पास बल्लेबाजों और हरफनमौला खिलाडियों का अच्छा संयोजन है। वे छोटे मैदानों और अनुकूल मौसम का फायदा उठाकर भारत को शुरूआत में ही दबाव में लाना चाहेंगे।

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने संकेत दिया कि वे चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतर सकते हैं। कीवी गेंदबाजी कोच शेन बांड दूर की सोच रहे हैं जिनकी नजरें अगले साल होने वाले विश्व कप पर लगी है। उन्होंने कहा, हमें क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में भारत से खेलना पड़ सकता है लिहाजा हमें उसके मुताबिक रणनीति बनानी होगी।

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे, वरूण आरोन , अमित मिश्रा।

न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरे एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैकक्लीनागन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, जेस्सी राइडर, टिम साउदी, रोस टेलर और केन विलियमसन।

अब देश परिवर्तन चाहता है: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ सत्ता में परिवर्तन नहीं चाहता, बल्कि वह पूरे देश की व्यवस्था में परिवर्तन चाहता है। बैठक में भाजापाई टोपी पहनकर आए जिसपर लिखा था "मोदी फॉर पीएम"।
दिल्ली के रामलीला मैदान से बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 21वीं सदी की सबसे पहली सरकार हमारी थी और उस वक्त हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत थी, जबकि आज हम कंगाल होते जा रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले नेताओं का अभिवादन किया। हांलांकि आंखों में इंफेक्शन के कारण राजस्थान की मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हो पाई। राजनाथ सिंह ने दिल्ली में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के करने के लिए डॉ. हर्षवर्धन की भी जमकर तारीफ की।

राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत ने सबसे ज्यादा विकास किया।

राजनाथ ने यहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना कर देश और लोगों को गुमराह करना चाहती है।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाए जाने का करारा जवाब देते हुए कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा।

कांग्रेस और उसके सहयोगी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी से क्लिन चिट मिलने के बाद भी मोदी को परेशान करने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें बिना विचारधारा से विचलित हुए लोकसभा चुनाव में मिशन 272 प्लस को हासिल करना होगा।

उन्होंने कहा कि सोनिया भाजपा को समाज को बांटने वाली पार्टी कहती है लेकिन वह यह भूल रही हैं कि उनकी पार्टी की सरकार चला रहे मनमोहन सिंह सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि इस देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय का है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश बर्बाद हो जायेगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कया उन्होंने देश को आबाद किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री के पास इसका जवाब नहीं है लेकिन मुझे विशवास है कि यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा।

बाप ने किया रेप, बेटी हुई प्रेग्नेंट

बेंगलूरू। एक कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला।
घटना की जानकारी युवती की मां को तब लगी जब तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती को गर्भवती बताया। लड़की की मां तत्काल निकट के थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। वारदात शहर के बाहरी इलाके कुम्बलगूड़ की है।

पुलिस के अनुसार कुम्बलगूड़ के अम्बेडकर नगर निवासी मुत्तूराज (55) मजदूरी करता है। उसकी बेटी द्वितीय पीयूसी की छात्रा है। छात्रा की मां कपड़े के कारखाने में काम करती है।

उसका भाई रामनगर में कपड़े की दुकान पर काम करता है। छात्रा के बयान मे पुलिस को बताया कि दोपहर 3 बजे जब वह घर पहुंचती। वहां पर े कुछ देर बाद उसका पिता शराब पीकर वहां आता है और उसके साथ दुष्कर्म करता था।

पुलिस ने बताया कि पीडिता की गुरूवार को कॉलेज में अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पीडिता के गर्भवती होने की जानकारी दी।

इसके बाद पीडिता की मां थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी मुत्तूराज को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

"रिपोर्ट" के बाद होगा सुनंदा का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है।
एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों का पैनल उनका पोस्टमॉर्टम कर रहा था। पैनल उनकी मौत की जांच कर रहे एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सुनंदा का शव लेने के लिए उनके पति शशि थरूर एम्स अस्पताल पहुंच गए है। उनका शव देर रात होटल लीला से एम्म पहुंच गया था।

सुनंदा पुष्कर का अंतिम संस्कार शनिवार शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान स्थल पर किया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा। शुक्रवार की शाम होटल लीला के कमरे में सुनंदा पुष्कर का शव रहस्यमयी हालत में मिला था। मौत की असली वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

वहीं पत्नी सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से शशि थरूर सदमे में थे। कल आधी रात को उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया।

इससे पहले शुक्रवार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस सिलसिले में शशि थरूर और होटल के कई कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा होटल के तीसरे माले के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और शशि थरूर के ट्वीट को लेकर सुनंदा परेशान थीं। बुधवार को उनके कई ट्वीट सामने आए थे। बाद में शशि ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया है।

लेकिन सुनंदा ने शशि और मेहर के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। मेहर को आईएसआई एजेंट बताया था। फिर गुरूवार को शशि और सुनंदा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है

फेसबुक से होगा लकवा का इलाज!

रायपुर। सूचना क्रांति के इस दौर में कई लोग सोशल वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल विचारों की अभिव्यक्ति के लिए कर रहे हैं, कोई दोस्ती बढ़ा रहा है तो कोई अपना व्यवसाय।
कई लोग ऎसे भी हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी में विभिन्न बीमारियों से पीडित फिजियोथेरेपी के जरूरतमंद मरीज फेसबुक से लाभान्वित हो रहे हैं।

सोसाइटी फॉर सोशल रिहेबिलिटेशन के सहयोग से एक संस्था ने रायपुर में फिजियोथेरेपी सेवा शुरू की है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे हaी की जकड़ व लकवा को व्यायाम से ठीक किया जा सकता है।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत अग्रवाल का दावा है कि इस सेवा से अभी तक मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के 2000 से ज्यादा लोग फायदा उठा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि नि:शुल्क टेली कंसल्टेंसी से विभिन्न बीमारियों के मरीजों को नुस्खे दिए जा रहे हैं। फेसबुक पर 5200 फालोअर्स हैं, जो व्यायाम के नुस्खे अपनाकर बीमारी दूर कर रहे हैं।

डॉ. प्रशांत ने कहा कि समय पर फिजियोथेरेपी की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण कई मरीज विकलांग बन जाते हैं। इस सेवा के माध्यम से नि:शक्त जनों, बुजुर्गो व अन्य बीमारी से पीडित लोगों को टिप्स दिए जाते हैं।

फ्रैक्चर के बाद हडि्डयों में जकड़, लकवा के इलाज में फिजियोथेरेपी के महत्व पर रोशनी डाली जा रही है। धीरे-धीरे लोगों को इसकी जानकारी होती जा रही है तो वे खुद इससे जुड़ते जा रहे हैं।

मुंबई में भगदड़, 18 लोगों की मौत 40घायल

मुंबई। दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरू डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है।
करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि भगदड़ मचने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

शुक्रवार को बुरहानुद्दीन का निधन हुआ था। वे 102 साल के थे। उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके अनुयायी जमा हुए थे।

हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। सब चाहते थे कि किसी तरह उन्हें गुरू के अंतिम दर्शन हो जाएं।

भगदड़ रात को करीब ढ़ाई बजे हुई। लोग बुरहानुद्दीन के मुंबई स्थित घर के सामने जमा हुए थे। जानकारी के मुताबिक, भारी भीड़ की वजह से अफरातफरी की स्थिति बन गई।

बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, 18 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भगदड़ के बाद पुलिस ने डॉ बुरहानुद्दीन के घर के आसपास गाडियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात करीब ढाई बजे अधिक संख्या में यहां लोग जमा हो गए थे। सभी लोग अपने धर्मगुरू के अंतिम दर्शन करना चाहते थे। भीड को देखते हुए अंतिम दर्शन का सिलसिला बंद कर दिया गया था।

लोग यहां इस उम्मीद से जमा होने लगे कि अंतिम दर्शन का सिलसिला फिर से शु रू हो और वे अपने गुरू के अंतिम दर्शन कर सके।

प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि यहां करीब दो से ढाई लाख लोग जमा हो गए थे। जबकि यह जगह काफी सकडी है और इतनी संख्या में लोगों के यहां इकटठा होने से अफरातफरी मच गई। इस कारण यह हादसा हुआ।