शनिवार, 18 जनवरी 2014

दोस्ती से मना करने पर ब्लेड से कर दिया वार

जयपुर। राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक छात्रा को एक मनचले ने पकड़ लिया और दोस्ती करने का दबाव बनाया। मना करने पर ब्लेड से वार कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की मोटरसाइकिल के नंबर देख लिए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है।दोस्ती से मना करने पर ब्लेड से कर दिया वार
डीसीपी उत्तर महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कूकस निवासी 16 वष्ाीüया बारहवीं की छात्रा सुबह ब्रह्मपुरी स्थित स्कूल जा रही थी। बस से उतरते ही आरोपी कूकस निवासी इंजीनियर छात्र काना मीणा उसे पकड़कर साइड में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी उसकी हथेली पर ब्लेड से वार कर अपने साथी बाइक सवार अरविंद के साथ भाग गया।

पीछा कर रहा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस संबंध में पहले से ही योजना बना रखी थी। आरोपी बस में ही छात्रा का पीछा करते हुए आ रहा था। उसने अपने मित्र दूसरे आरोपी अरविंद को मोटरसाइकिल लेकर आने की बात कही थी। बस से उतरते ही छात्रा को उसने पकड़ लिया। पीडिता के अनुसार आरोपी ने मुहं पर स्कार्फ बांध रखा था, जिससे वह उसे पहचान नहीं सकी थी।

बाइक नंबरों के आधार पर कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की बाइक के अंतिम चार नंबरों की जानकारी प्राप्त हुई तो आमेर निवासी एक व्यक्ति की जानकारी मिली। उससे पूछा तो उसने काफी पहले बाइक बेच देने की बात कही। पूछताछ के बाद आरोपी अरविंद व मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें