शनिवार, 18 जनवरी 2014

अब देश परिवर्तन चाहता है: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ सत्ता में परिवर्तन नहीं चाहता, बल्कि वह पूरे देश की व्यवस्था में परिवर्तन चाहता है। बैठक में भाजापाई टोपी पहनकर आए जिसपर लिखा था "मोदी फॉर पीएम"।
दिल्ली के रामलीला मैदान से बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 21वीं सदी की सबसे पहली सरकार हमारी थी और उस वक्त हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत थी, जबकि आज हम कंगाल होते जा रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले नेताओं का अभिवादन किया। हांलांकि आंखों में इंफेक्शन के कारण राजस्थान की मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हो पाई। राजनाथ सिंह ने दिल्ली में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के करने के लिए डॉ. हर्षवर्धन की भी जमकर तारीफ की।

राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत ने सबसे ज्यादा विकास किया।

राजनाथ ने यहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना कर देश और लोगों को गुमराह करना चाहती है।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाए जाने का करारा जवाब देते हुए कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा।

कांग्रेस और उसके सहयोगी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी से क्लिन चिट मिलने के बाद भी मोदी को परेशान करने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें बिना विचारधारा से विचलित हुए लोकसभा चुनाव में मिशन 272 प्लस को हासिल करना होगा।

उन्होंने कहा कि सोनिया भाजपा को समाज को बांटने वाली पार्टी कहती है लेकिन वह यह भूल रही हैं कि उनकी पार्टी की सरकार चला रहे मनमोहन सिंह सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि इस देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय का है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश बर्बाद हो जायेगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कया उन्होंने देश को आबाद किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री के पास इसका जवाब नहीं है लेकिन मुझे विशवास है कि यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश भी गुजरात की तरह आबाद हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें