नई दिल्ली। केंद्रीय राज्यमंत्री शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) ने आत्महत्या नहीं की, शुक्रवार की रात होटल में उनकी हत्या हुई थी। यह हकीकत है या फसाना अभी कहना मुश्किल है लेकिन टि्वटर पर लोगों ने सुनंदा की मौत की वजह भी गिनानी शुरू कर दी हैं।
यदि टि्वटर के ट्वीट्स में कुछ भी सच साबित हुआ तो शशि थरूर भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्यों कि सोशल मीडिया में सुनंदा की हत्या की वजह शशि थरूर की बेवफाई और पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कईयों ने तो उनका अगला ट्वीट भी जेल से पोस्ट होने की बात कह डाली है।
उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर का शव नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस में शुक्रवार रात तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 345 में बिस्तर पर मिला था। शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद एम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्राकृतिक मौत के पीछे सच का पता पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। इसके लिए बायोलॉजिक सैंपल ले लिए गए हैं। यह रिपोर्ट 2-3 दिन बाद ही मिल सकेगी।
मौत को हत्या बताने वाली 10 बातें-
सोशल मीडिया पर सुनंदा की मौत को हत्या बताने वालों के बीच कुछ तथ्य भी शेयर किए जा रहे हैं। इनमें यह बताया जा रहा है कि सुनंदा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है। पढिए सोशल मीडिया पर चर्चा में सुनिंदा की मौत से जुड़े ये सवाल-
1. धारा 370 के विरोध में कांग्रेसी खेमे से सुनंदा पुष्कर ने ही मोदी का समर्थन किया था।
2. सुनंदा पुष्कर के भाई सेना में थे।
3. सुनंदा पुष्कर के पिता सेना में कर्नल रह चुके हैं।
4. सुनंदा "जम्मू-कश्मीर" से आती हैं...जहां पर आतंकवादी हमले कोई नई बात नहीं हैं।
5. साथ ही साथ शशि थरूर की नई "महिला मित्र" पाकिस्तानी पत्रकार हैं और उसके आईएसआई से भी रिश्ते हैं(बकौल सुनंदा ट्वीट)।
6. सुनंदा की मौत से पहले जल्द ही कोई बड़ा खुलासा करने की बात कुछ मीडिया हाउस में मैसेज कर कही थी।
7. पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के निशाने पर थे शशि थरूर और शिकार बनी सुनंदा।
8. सुनंदा पर ट्वीट हमले में नाकामी का बदला।
9. सुनंदा ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर बोला था (टि्वटर)हमला।
10. आईपीएल, आईएसआई का राज खोलने वाली थी सुनंदा।
यदि टि्वटर के ट्वीट्स में कुछ भी सच साबित हुआ तो शशि थरूर भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्यों कि सोशल मीडिया में सुनंदा की हत्या की वजह शशि थरूर की बेवफाई और पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कईयों ने तो उनका अगला ट्वीट भी जेल से पोस्ट होने की बात कह डाली है।
उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर का शव नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस में शुक्रवार रात तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 345 में बिस्तर पर मिला था। शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद एम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्राकृतिक मौत के पीछे सच का पता पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। इसके लिए बायोलॉजिक सैंपल ले लिए गए हैं। यह रिपोर्ट 2-3 दिन बाद ही मिल सकेगी।
मौत को हत्या बताने वाली 10 बातें-
सोशल मीडिया पर सुनंदा की मौत को हत्या बताने वालों के बीच कुछ तथ्य भी शेयर किए जा रहे हैं। इनमें यह बताया जा रहा है कि सुनंदा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है। पढिए सोशल मीडिया पर चर्चा में सुनिंदा की मौत से जुड़े ये सवाल-
1. धारा 370 के विरोध में कांग्रेसी खेमे से सुनंदा पुष्कर ने ही मोदी का समर्थन किया था।
2. सुनंदा पुष्कर के भाई सेना में थे।
3. सुनंदा पुष्कर के पिता सेना में कर्नल रह चुके हैं।
4. सुनंदा "जम्मू-कश्मीर" से आती हैं...जहां पर आतंकवादी हमले कोई नई बात नहीं हैं।
5. साथ ही साथ शशि थरूर की नई "महिला मित्र" पाकिस्तानी पत्रकार हैं और उसके आईएसआई से भी रिश्ते हैं(बकौल सुनंदा ट्वीट)।
6. सुनंदा की मौत से पहले जल्द ही कोई बड़ा खुलासा करने की बात कुछ मीडिया हाउस में मैसेज कर कही थी।
7. पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के निशाने पर थे शशि थरूर और शिकार बनी सुनंदा।
8. सुनंदा पर ट्वीट हमले में नाकामी का बदला।
9. सुनंदा ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर बोला था (टि्वटर)हमला।
10. आईपीएल, आईएसआई का राज खोलने वाली थी सुनंदा।
उम्दा पेशकश -
जवाब देंहटाएंशुक्रिया महाशय -