शनिवार, 18 जनवरी 2014

"रिपोर्ट" के बाद होगा सुनंदा का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है।
एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों का पैनल उनका पोस्टमॉर्टम कर रहा था। पैनल उनकी मौत की जांच कर रहे एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सुनंदा का शव लेने के लिए उनके पति शशि थरूर एम्स अस्पताल पहुंच गए है। उनका शव देर रात होटल लीला से एम्म पहुंच गया था।

सुनंदा पुष्कर का अंतिम संस्कार शनिवार शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान स्थल पर किया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा। शुक्रवार की शाम होटल लीला के कमरे में सुनंदा पुष्कर का शव रहस्यमयी हालत में मिला था। मौत की असली वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

वहीं पत्नी सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से शशि थरूर सदमे में थे। कल आधी रात को उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया।

इससे पहले शुक्रवार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस सिलसिले में शशि थरूर और होटल के कई कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा होटल के तीसरे माले के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और शशि थरूर के ट्वीट को लेकर सुनंदा परेशान थीं। बुधवार को उनके कई ट्वीट सामने आए थे। बाद में शशि ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया है।

लेकिन सुनंदा ने शशि और मेहर के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। मेहर को आईएसआई एजेंट बताया था। फिर गुरूवार को शशि और सुनंदा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें