रविवार, 22 दिसंबर 2013

कोई तो बताये मेरी गुलाब को किसने मारा?


कोई तो बताये मेरी गुलाब को किसने मारा?


ई। 1761 में मेवाड़ी सरदार सिसी फ्रांसिसी सेनापति समरू को मेवाड़ पर चढ़ा लाये। तब से महाराणा और उसके सरदारों में आपसी संघर्ष का जो सिलसिला चला वह रजवाड़ों के मिट जाने के बाद ही समाप्त हो सका।


जिस समय अंग्रेज शक्ति देशी राज्यों की घेराबंदी करने की योजना बना रही थी, उस समय राजपूताना के देशी राज्य अनेक आंतरिक एवं बाह्य समस्यओं से जूझ रहे थे जिनमें से सबसे बड़ी और अंतहीन दिखायी देने वाली समस्या थी। राज्यों के सामंतों तथा जागीरदारों की अनुशासन हीनता और लूट खसोट की प्रवृत्ति। सामंतों तथा जागीरदारों ने राजाओं की नाक में दम कर रखा था तथा अधिकांश राजा अपने सरदारों के उन्मुक्त आचरण का दमन करने में सक्षम नहीं थे।


देशी राज्यों में राजा के उत्तराधिकारी को लेकर खूनी संघर्ष होते रहेते थे जिनके कारण राज्य वंश के सदस्य, राज्य के अधिकारी एवं जागीरदार दो या दो से अधिक गुटों में बंटे रहते थे। इन सब कारणों से राजपूताना के देशी राज्यों की आर्थिक, राजनैतिक एवं सामरिक दशा अत्यंत शोचनीय हो गयी थी।
राजपूताना के रजवाड़े और उनके अधीनस्थ जागीरदारों में विगत एक शताब्दी से भी अधिक समय से जबर्दस्त संघर्ष की स्थिति बनी हुई थी। जागीरदार अपने निरंकुश व्यवहार का निशाना न केवल निरीह जनता को बनाते रहे थे अपितु वे रियासत के शासकों की भी उपेक्षा करके मनमाना व्यवहार करते रहे थे।


जोधपुर नरेश विजयसिंह की पूरी शक्ति अपने ही जागीरदारों को दबा कर रखने में व्यय हुई थी। ई। 1786 में उसने अपने जागीरदारों को मराठों से निबटने में असमर्थ जानकर नागों और दादू पंथियों की एक सेना तैयार की। ये लोग ‘बाण’ चलाने में बड़े दक्ष थे। इनकी मदद से विजयसिंह को काफी बल मिला किन्तु विदेशी सेना को मारवाड़ में देखकर सारे राजपूत सरदार बिगड़ गये और उन्होंने इके होकर विजयसिंह के विरुद्ध लड़ाई की घोषणा कर दी।


विजयसिंह उस समय तो किसी प्रकार सरदारों को मना लाया किन्तु बाद में उसने सरदारों को धोखे से कैद कर लिया। इनमें से दो सरदारों की कैद में मृत्यु हो गई और एक को बालक जानकर छोड़ दिया गया। इस घटना से सारे जागीदारों में सनसनी फैल गई और उन्होंने मारवाड़ में लूट मार मचा दी। बड़ी कठिनाई से विजयसिंह स्थित पर काबू पा सका। आउवा के ठाकुर जैतसिंह ने जब पशुवध निषेध की राजाज्ञा का पालन नहीं किया तो विजयसिंह ने किले में बुलाकर उसकी हत्या कर दी।


कुछ ही दिनों बाद जोधपुर राज्य के जागीरदारों ने षड़यंत्र पूर्वक राजा विजयसिंह की पासवान गुलाबराय की हत्या कर दी। राजा को इस घटना से इतना आघात पहुँचा कि वह पागलों की तरह जोधपुर की गलियों में भटकने लगा और मार्ग में मिलने वाले प्रत्येक आदमी से कहता– कोई तो बताये मेरी गुलाब को किसने मारा? इस पासवान के वियोग में राजा मात्र 46 वर्ष की आयु में मृत्यु को प्राप्त हुआ।


पोकरण ठाकुर सवाईसिंह ने अपने साथ पाली, बगड़ी, हरसोलाव, खींवसर, मारोठ, सेनणी, पूनलू आदि के जागीरदारों को अपने पक्ष में करके महाराजा मानसिंह के विरुद्ध लड़ाई आंरभ कर दी। जोधपुर नरेश मानसिंह को अपने सरदारों को दबाने के लिये पिण्डारी नेता अमीरखां की सेवाएं लेनी पड़ीं। अमीरखां के साथी मुहम्मद खां ने पोकरण, पाली और बगड़ी के ठाकुरों को मूण्डवा में बुलाया और धोखे से एक शामियाने में बैठाकर शामियाने की रस्सि्यां काट दीं तथा चारों तरफ से तोल के गोले बरसा दिये। उसने मृत ठाकुरों के सिर काटकर राजा मानसिंह को भिजवाये। इस घटना से सारे ठाकुर डर गये और उन्होंने महाराजा से माफी मांग ली।


उदयपुर में 1761 में अरिसिंह मेवाड़ का महाराणा हुआ। महाराणा होने के उपलक्ष्य में वह एकलिंगजी के दर्शनों के लिये गया। वहाँ से लौटते समय जब महाराणा का घोड़ा चीरवा के तंग घाटे तक पहुंचा, उस समय महाराणा के आगे कई सरदार और घुड़सवार चल रहे थे जिससे महाराणा के घोड़े को धीमे हो जाना पड़ा। इस पर महाराणा ने छड़ीदारों को आज्ञा दी कि मार्ग खाली करवाओ। छड़ीदारों ने मार्ग खाली करवाने के लिये सरदारों के घोड़ों को भी छडि़यां मारीं। सरदार लोग उस समय तो उस अपमान को सहन कर गये किंतु उन्होंने महाराणा को हटा कर उसके स्थान पर महाराणा के पिता जगतसिंह की अन्य विधवा, जो कि झाली रानी के नाम से विख्यात थी, उसके गर्भ में पल रहे बालक को महाराणा बनाने का संकल्प किया। सरदारों के इस आचरण से कुपित होकर महाराणा ने कई सरदारों की हत्या करवा दी। मेवाड़ी सरदार फ्रांसिसी सेनापति समरू को मेवाड़ पर चढ़ा लाये। तब से महाराणा और उसके सरदारों में आपसी संघर्ष का जो सिलसिला चला वह रजवाड़ों के मिट जाने के बाद ही समाप्त हो सका।


बीकानेर नरेश जोरावर सिंह की मृत्यु 1746 ई। में हुई। उसके कोई संतान नहीं थी अत: उसके मरते ही राज्य का सारा प्रबंध भूकरका के ठाकुर कुशालसिंह तथा मेहता बख्तावरसिंह ने अपने हाथ में ले लिया। उन दोनों ने राज्य का सारा कोष साफ कर दिया तथा बाद में जोरवारसिंह के चचेरे भाई गजसिंह से यह वचन लेकर कि वह उस समय तक के राज्यकोष का हिसाब नहीं मांगेगा, उसे गद्दी पर बैठा दिया। इससे अन्य सरदार शासक के प्रति द्वेष भाव रखने लगे।


बीकानेर जसवंतसिंह ने तो अपने बड़े पुत्र राजसिंह को राजद्रोह के अपराध में जेल में डाल रखा था। जब 1787 में जसवंतसिंह मरने लगा तो उसने राजसिंह को जेल से निकाल कर बीकानेर राज्य का उत्तराधिकारी घोषित किया। राजसिंह केवल 30 दिन तक राज्य करके मृत्यु को प्राप्त हुआ। राजसिंह का बड़ा पुत्र प्रतापसिंह उस समय नाबालिग था अत: बालक प्रतापसिंह को बीकानेर का राजा बनाया गया तथा सूरतसिंह को राज्य का संरक्षक नियुक्त किया गया। कुछ दिन बाद सूरतसिंह ने अपने हाथों से प्रतापसिंह का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और स्वयं राजा बन गया। इससे राज्य के सारे सरदार सूरतसिंह के शत्रु हो गये और उसे उखाड़ फैंकने का उपक्रम करने लगे।


जयपुर नगर के निर्माता जयसिंह ने उदयपुर के राणा से प्रतिज्ञा की थी कि मेवाड़ की राजकुमारी से उत्पन्न होने वाला पुत्र जयसिंह के बाद आमेर राज्य का उत्तराधिकारी होगा किंतु जयसिंह की मृत्यु के बाद जयसिंह का सबसे बड़ा पुत्र ईश्वरीसिंह जयपुर राज्य की गद्दी पर बैठा। मेवाड़ की राजकुमारी से उत्पन्न माधोसिंह को टोंक, टोडा तथा तीन अन्य परगनों की जागीर दे दी गयी। इस पर माधोसिंह ने मेवाड़ तथा मराठों का सहयोग प्राप्त कर जयपुर राज्य पर आक्रमण कर दिया। ईश्वरीसिंह को आत्महत्या कर लेनी पड़ी तथा 1750 ईस्वी में माधोसिंह जयपुर की गद्दी पर बैठा।इसी प्रकार की बहुत सी घटनायें बूंदी, कोटा, डूंगरपुर बांसवाड़ा तथा अन्य राजपूत रियासतों में घटित हुईं थीं जिनके चलते राजाओं और जागीरदारों में संघर्ष की स्थिति चली आ रही थी। विद्रोही राजकुमारों तथा जागीरदारों को अपने ही शासकों का सामना करने की क्षमता राजपूताने में उपस्थित दो बाह्य शक्तियों से प्राप्त हुई थी। इनमें से पहली बाह्य शक्ति मराठों की थी तो दूसरी पिण्डारियों की।

--

2014 के लिये कर्क राशि का राशिफल

2014 के लिये कर्क राशि का राशिफल - 2014 Cancer Horoscope in Hindi - Cancer 2014 Hindi Rashifal


कर्क राशि की विशेषतायें


2014 के लिये कर्क राशिफलकर्क राशि भचक्र की चौथी राशि है, इसका विस्तार चक्र 90 से 120 अंश के अन्दर का माना जाता है. इस राशि का स्वामी चन्द्रमा हैं. इस राशि के अन्तर्गत पुनर्वसु नक्षत्र का आखिरी चरण, पुष्य नक्षत्र के चार चरण तथा अश्लेषा नक्षत्र के चार चरण आते हैं. यह उत्तर दिशा की द्योतक है और स्वभाव से चर राशि है. कर्क राशि जल तत्व राशि है और इसका चिन्ह केकडा है. इस राशि के प्रभाव से आप भावुक प्रवृति के हो सकते हैं. भावनाओं के प्रभाव में बहकर बडे-बडे निर्णय ले लेना आपके लिए कोई कठिन काम नहीं है, फिर चाहे उस निर्णय का बाद में क्या प्रभाव पड़ता है, इस बात से आप उस समय अनभिज्ञ होते हैं. आप जिनके साथ पूर्ण रूप से जुड़ जाते हैं उनके साथ मित्रता भी निभाते हैं. अपने मित्रों के लिए जान तक न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते है परन्तु कुछ सीमित लोगों से ही ये मित्रता कर पाते है.

यह राशि जल निकायों और पानी यानी तटीय क्षेत्रों समुद्र तटों और झरने के आसपास के क्षेत्र से संबंधित है. आपको सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बजाय घर पर रहना अधिक प्रिय लगता है. कर्क राशि के जातकों में कर्क का एक विशेष गुण देखा जा सकता है जैसे केकडा जब किसी वस्तु या जीव को अपने पंजों में जकड़ लेता है तो उसे आसानी से नही छोडता है, भले ही इसके लिये उसे अपने पंजे गंवाने पडें. ऎसे ही कर्क राशि के व्यक्ति में अपने इसी स्वभाव के कारण यह हर बात को मन से लगा लेते हैं और उसे त्याग नहीं पाते हैं. यदि कोई बात मन को ठेस पहुंचाती है तो वह उस बात को सोचते ही रहते हैं उसे छोड़ नहीं पाते. आपके स्वभाव में कल्पना शक्ति की अदभुत क्षमता होती है और जल की तरह लचीला स्वभाव भी होता है जिसमें डाला जाए वैसा ही आकार भी ले लेता है.

कर्क राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है. जिस कारण से यह एक सौम्य राशि मानी जाती है. इस राशि के स्वामी और विशेषताओं के फलस्वरूप जातक में सौम्यता व भावनात्मकता का भाव देखा जा सकता है. आप परिश्रमी और उद्यमी होते हैं. आप बडी योजनाओं का सपना देखने वाले होते हैं, आप दवाओं और द्रव्यों का आयात, अन्वेशण और खोज, भूमि या खानों का निर्माण व विकास, जल से प्राप्त होने वाली वस्तुओं आदि, जन उपयोगी कम्पनियों में काम करके भी धन कमा सकते हैं.

इसके अतिरिक्त आपके लिए उपयुक्त व्यवसायों में समुद्र में काम करने से संबंधित हो सकते हैं. आप नेवी में काम कर सकते हैं, दुग्ध उत्पादों से संबंधित काम कर सकते हैं, मछली उत्पादन, शहद का व्यापार, होटल व्यवसाय में कार्य करने जैसे कामों से भी जुड़ सकते हैं. चित्रकला, जल और सिंचाई विभाग से संबंधित, व्यापार और वनस्पति विज्ञान, कपास, चावल और सफेद धातु तथा मून स्टोन से संबंधित क्षेत्र आप के लिए उपयुक्त हैं .

2014 कर्क राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क पैसा और वित्तीय स्थितिकर्क राशि के जातकों के लिए यह तिमाही खर्चों से युक्त रह सकती है. साल का आरंभ आर्थिक स्थिति में उतार-चढाव लाने वाला रह सकता है. इस समय आपको किसी न किसी प्रकार से धन संबंधी मामलों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. इस माह आपका धन अपने छोटे भाई बहनों के ऊपर और अपनी समस्याओं के निवारण हेतु खर्च करना पड़ सकता है. तिमाही के आरंभ में आपको आर्थिक रूप से कुछ न कुछ लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है और आप अपने व्ययों को सीमित करने में भी सफल नहीं हो पाएंगे. इस समय आप अपना धन कोर्ट केसों या भू संपदा इत्यादि में लगा सकते हैं जिस कारण से आपको चिन्ताओ की स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है.

तिमाही के मध्य भाग में आपका कुछ खर्च आपके जीवन साथी के ऊपर भी हो सकता है. इसी के साथ घर की कुछ उपयोगी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त भी आप कर सकते हैं. कमाई तो होगी लेकिन पैसा कहां जा रहा है इस बात को समझ पाना काफी मुश्किल होगा. तिमाही का अंतिम समय आपको कुछ राहत देने वाला रह सकता है. इस समय आप कुछ आर्थिक लाभ की प्राप्ति में सफल रह सकते हैं. हो सकता है कि इस समय आप अवैध रूप से धन की प्राप्ति में लगे हों. आपको चाहिए कि जहां तक संभव हो सके आप अपने व्यर्थ के अपव्यय को रोकने की कोशिश करें

विशेष - 

आर्थिक तंगी और धन की कमी से मुक्ति पाने हेतु धन दायक कुबेर मंत्र का जाप करें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल बनने के योग बन रहे हैं. इस तिमाही के दौरान आपको कुछ धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है तथा अपने पिता द्वारा आर्थिक सहायता भी मिल सकती है. उच्चाधिकारियों के संबंधो के कारण आय बढ़ाने में सहयोग प्राप्त हो सकता है. तिमाही के मध्य भाग में आपके किए जाने वाले प्रयास आपको कुछ धन लाभ की प्राप्ति में सहायक बन सकते हैं. यदि आप अपने प्रयासों में लगे रहेंगे तभी कुछ प्राप्ति संभव है अन्यथा बैठे रहने से कोई फायदा नहीं होगा.

लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये मेहनत में कमी करने से बचना हितकारी सिद्ध होगा. शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखें. बीच- बीच में धन की कमी महसूस हो सकती है. बढते हुए व्यवसायिक व्यय आपका बजट बिगाड सकते है. इस तिमाही में स्वयं पर विश्वास रख आप आगे बढते रहें. तिमाही का अंत कुछ खर्चों में बढो़तरी करने वाला रह सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

कर्क राशि के जातकों के लिए यह तिमाही आर्थिक रूप से मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. तिमाही के आरंभ में खर्चे बने रह सकते हैं जिससे आपकी बचत पर असर पड़ सकता है. आप अपने परिवार की जरूरतों पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं तथा स्वास्थ्य की देखभाल में भी कुछ धन खर्च हो सकता है, पर आप अपने प्रयासों द्वारा धन को कमाने में भी सफल रहेंगे.

आपकी पैसों से संबंधित परेशानियां काफी हद तक दूर हो सकती हैं. आपकी जो भी जिम्मेवारियां है आप उनका अच्छे से निर्वाह करने में सफल होंगे. इस समय ग्रहों की अनुकूलता आपकी मेहनत का फल देने वाली हो सकती है. इस समय आप अपने स्वयं पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं, अपने लिए मंहगी वस्तुओं का क्रय कर सकते हैं. तिमाही के आखिर तक आपकी स्थिति में सुधार बना रह सकता है. अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो वह भी आपको इस समय मिलने के आसार बनते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वित्त संबंधी मामलों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती मिल सकेगी और कामों में भी कई प्रकार के नए विचार सामने आएंगे. यह तिमाही आपके लिए मिश्रित फल देने वाली हो सकती है. यह समय नई उम्मीदों और आशाओं को पूरा करने में जोश और उत्साह से भरा रहेगा. तिमाही के शुरूआत में आप धन संबंधी समस्याओ से परेशान हो सकते हैं लेकिन जल्द ही यह स्थिति काफी हद तक दूर हो सकती हैं. लेकिन इसके साथ ही साथ आपके खर्चों में भी इजाफा होता रहेगा. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी चाहिए वर्ना आप लोगों से दूर होते जाएंगे.

आर्थिक मामलों के लिए यह समय कुछ खास रह सकता है. आपकी मेहनत का पूरा लाभ आपको मिलने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. आप इस समय कुछ उधार लेने के बारे में भी सोच सकते हैं. ग्रहों की स्थिति में सुधार होने पर आपको राहत मिलेगी और आप अपनी पसंद की कुछ चीजें लेने के बारे में सोच सकते हैं. पैसों के मामलों में यह समय सामान्य है. आप इस समय कुछ ऐसे कामों में उलझे रह सकते हैं जो कम फायदा देने वाले हों. आप अपने आराम के लिए भी कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं, कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं.

2014 कर्क राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 कैरियरकर्क राशि वालों के लिए यह तिमाही कैरियर के दृष्टिकोण से औसत स्तर की ही रहने वाली हो सकती है. इस तिमाही के दौरान आपके प्रयासों में तेजी बनी रहेगी और आप अपने काम के प्रति मेहनती बने रहेंगे लेकिन जिन फलों की आप चाह में बैठे हैं उनका मिलना कठिन लगता है. आप अपने काम में तो कटौती नहीं करेंगे लेकिन आपको अपने प्रयासों में पूर्ण सफलता शायद न मिल सके. किसी न किसी तरह से आपको नौकरी में परेशानी की स्थिति से गुजरना पड़ सकत है. आप इस समय कुछ निराश भी हो सकते हैं जिस कारण काम में मन न लग पाने की स्थिति भी उभर सकती है पर आपको चाहिए कि आप निराश ना हों और अपने काम को लगन व मेहनत से करते रहें.

आपके शत्रुओं द्वारा आपको किसी न किसी षड़यंत्र का शिकार भी बनाया जा सकता है परंतु यदि आप संयम से काम लें तो आप उन्हें असफल कर सकते हैं. अपने काम के सिलसिले में आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं जो बाद के समय में आपके लिए कुछ अच्छे संकेत दे सकती हैं. प्रयासों के बावजूद कार्यक्षेत्र में औसत रुप से ही फलों की प्राप्ति होगी. किन्तु इससे निराश अथवा हताश नहीं होना चाहिए और अपने प्रयासों को करते रहना चाहिए. जिनके व्यवसाय का संबंध विदेशों से है उन्हें लाभ मिल सकता है. इस समय आपको बिजनेस संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय समझदारी से लागू करना चाहिए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

कैरियर की दृष्टि से इस समय अपने कार्य क्षेत्र में कई प्रकार के बदलाव देखने पड़ सकते हैं. दो ग्रहों की एक दूसरे पर दृष्टि के प्रभाव स्वरूप आप अपने क्षेत्र में अनुकूल फलों को प्राप्त करने में कुछ कमी का अनुभव कर सकते हैं. परंतु फिर भी कहीं-कहीं से कुछ सुधार की स्थिति बन ही जाएगी. सरकार की ओर से दबाव बढ़ सकता है और निजी क्षेत्र से जुडे़ हुए कर्मचारियों द्वारा भी परेशानी हो सकती है. इस समय आपके उच्च अधिकारी आपके काम से कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की वह आपकी काबिलियत से अनभिज्ञ हैं. बस परिस्थितियों के बनने से कुछ असंतोष उभर सकता है.

दो ग्रहों की उच्च स्थिति के कारण व्यवसायिक लाभ बाधित होकर प्राप्त हो सकेंगे. आलस्य का भाव आपके कामकाज पर असर डाल सकता है. ऋण प्राप्ति से धन संबंधी योजनाएं पूरी होगी. शेयर बाजार में विनियोजन करने से धन प्राप्ति के योग बन रहे है. व्यवसायिक कार्यो के लिये विदेश गमन आपके लिए अनुकुल रहेगा. अपनी प्रतिष्ठा को बचाये रखने के लिये आपको योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. व्यवसाय में बदलाव का विचार बना सकते है. प्रयास करते रहने से कार्य पूर्ण हो सकते हैं लेकिन संघर्ष अधिक करना पड सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

अभी तक जो भी परेशानियां आपकी नौकरी में बनी हुई थीं उन पर इस समय विराम लग सकता है. तिमाही के आरंभ में आप अपने काम के सिलसिले में ट्रैवल भी कर सकते हैं. आपको इस समय विदेश जाने के मौके भी मिल सकते हैं पर हो सकता है कि यह अधिक प्रभावी न बन सकें लेकिन अवसरों की प्राप्ति तो बन ही सकती है. आपके कुछ सहकर्मी आपके रास्ते में रोड़े अटकाने की कोशिश में लग सकते हैं.

तिमाही मध्य भाग के बाद का समय आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले होंगे. आप इस अवधि के दौरान अपने साझेदारों के साथ भी काम को बढा़ने का विचार रख सकते हैं. जिस कारण आपकी मेहनत में भी इजाफा होगा. कोई नई नौकरी को ज्वाईन करने के लिए आप तैयार रह सकते है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही की शुरूआत में काम में तेजी बनी रहेगी. आपके पास काम की अधिकता होगी और समय-समय पर आप अपनी सोच में बदलाव कर सकते हैं. कर्म भाव पर ग्रहों की दृष्टि अस्थिरता को दिखाती है बदलाव होने की संभावना बनी हुई है. इस समय गुस्से में अधिक फैसले न लें शांत रहकर समस्याओं का सामना करेगे तो बेहतर होगा.

कारोबार में तेजी आने वाली है, साझेदारी में काम फायदा दे सकता है पर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले से पूरी तरह से मार्किट के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए तभी आगे बढें. नौकरी में कुछ प्रतिद्वंदियों के कारण रुकावट अथवा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको दूसरों के लिये भी काम करना पड़ सकता है. विदेशों में होने वाले व्यापार में तेजी बनी रहेगी, किसी बिजनेस टूर पर भी जा सकते हैं. कारोबारियों को चाहिए कि वह अपनी व्यसायिक यात्रा को करने से पहले सारे पहलुओं पर विचार करें और मुनाफे के बारे में सोच लें कि यात्रा आपके लिए लाभकारी है या नही.

2014 कर्क राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 स्वास्थकर्क राशि वालों को इस तिमाही अपने स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान देने की आवश्यक्ता है. इस समय पाप ग्रहों के प्रभाव स्वरूप आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई न कोई वजह आपकी सेहत पर प्रभाव डालने की कोशिश कर सकती है. इस अवधि के दौरान आपकी मानसिक चिंताओं में भी वृद्धि हो सकती है. आप का सुख प्रभावित हो सकता है.

मन में बेचैनी की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आप व्याकुल से रह सकते हैं. व्यर्थ की परेशानी से आप स्वयं को दूर ही रखे तो अच्छा होगा. ह्रदय से संबंधित रोगों से प्रभावित व्यक्तियों को इस समय अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. समय-समय पर आपको डाक्टरी चेकअप कराते रहना चाहिए. मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए आपको मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए जिससे आप स्वयं को शांत और स्थिरता दे सकेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य सामान्य ही बना रहेगा. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए विशेष आहार योजना अपनानी चाहिए. मौसम में बदलाव की वजह से भी आप की सेहत प्रभावित हो सकती है. इस अवधि के दौरान आपको अपनी माताजी की भी देखरेख करने की आवश्यकता है आपको चाहिए कि उनका पूरा ख्याल रखें और स्वास्थ्य के प्रति सजग बने रहें.

सुख स्थान पर पाप ग्रहों का गोचर माता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. आपको इस तिमाही के दौरान कुछ तनाव की स्थिति बनी रह सकती है जिस कारण आपका मन अशांत रह सकता है इसलिए आपको चाहिए कि आप स्वयं को अधिक तनाव में न रखें और स्वयं को शांत रखने के लिए योग जैसी क्रियाओं का सहारा लें. अपने मन को आध्यात्मिक दृष्टकोण प्रदान करें जिससे आप सकारात्मकता की ओर अग्रसर होंगे और अपने भीतर ऊर्जा का प्रवाह पाएंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय सेहत में सुधार का हो सकता है. लम्बे समय से चली आ रही तकलीफ में अब कमी आ सकती है और राहत मिल सकती है. हालांकि तिमाही का आरंभ स्वास्थ्य में गिरावट के संकेत दे रहा है अथवा रोग की संभावना को भी दिखाता है.

तिमाही मध्य के बाद से आपको अपनी सेहत में सुधार दिखाई देगा, लेकिन सेहत को नजरअंदाज न करें क्योंकि आपके द्वारा की गई लापरवाही आपको रोग की गिरफ्त में ले जा सकती है. इस समय बच्चों को गर्म-सर्द होने से बचाने की आवश्यकता होगी और उनके खान-पान का भी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय मिश्रित फल देने वाला रह सकता है. तिमाही के प्रथम भाग में आपको शारीरिक दुर्बलता का अनुभव हो सकता है. इस समय आपको अपने काम की अधिकता की वजह से थकावट हो सकती है इसलिए अपने आराम का भी ख्याल रखें और अधिक दौड़-धूप से बचने का प्रयास करें. यदि इस समय आप बाहर का भोजन अधिक करते हैं तो आपको पेट में दर्द या बदहजमी की शिकायत हो सकती है.

विशेष - यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा अच्छा नहीं है क्योंकि आपकी साढ़ेसाती का प्रभाव भी बना रहेगा जिससे आपके कामों में रुकावट अथवा बाधा होने से आप मानसिक रुप से ग्रस्त रह सकते हैं और यही मानसिक परेशानी आपकी शारीरिक परेशानी का कारण बन सकती है.

तिमाही के आखिरी भाग में आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता बढ़ सकती है. जिस कारण आप मन से खिन्न रह सकते हैं. आपके पिता का स्वास्थ्य भी बाधित हो सकता है. शत्रुओं की चालें आपको मन से थका सकती हैं जिस कारण आप अपने स्तर का प्रदर्शन करने में रुकावट का अनुभव कर सकते हैं.

2014 कर्क राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए यह तिमाही मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. आपके प्रेम संबंधों में आपके छोटे भाई बहनों का दखल बढ़ सकता है. इसके साथ ही संबंधों में कुछ तकरार की स्थिति भी पनप सकती है. अपने गुस्से के कारण आप खुद के शत्रु बन सकते हैं इस कारण से आपको स्वयं को शांत रखना चाहिए और किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से दूर रहना चाहिए.

इस समय हो सकता है कि आपके प्रेम संबंधों के बारे में लोगों को पता चल जाए जिस कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. तिमाही के मध्य भाग के दौरान आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में तब्दील करने की चाह रख सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही का आरंभ प्रेम संबंधों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा. आप दोनों ही एक-दूसरे से शिकायतें करते रह सकते हैं. इस अवधि के दौरान आप दोनों एक - दूसरे की भावनाओं को समझेने में अक्षम होंगे. एक दूसरे के विचारों से सहमत हो पाना आपके लिए कठिन हो सकता है. आपके प्रेम संबंधों की बात भी खटाई में पड़ सकती है. यदि आप इस समय किसी नए रिश्ते में बंधते हैं तो हो सकता है कि वह ज्यादा लम्बे न चलें क्योकि इस समय पंचमेश मंगल पीड़ित अवस्था में गोचर करेंगे.

प्रेम संबंधों के लिए तिमाही का अंतिम समय कुछ राहत देने वाला रह सकता है. प्रेम संबंधों में कुछ सुधार हो सकता है. आपको अपने प्रेम में कुछ स्थिरता का अनुभव हो सकेगा. किसी भी प्रकार की तकरार को यह समय निपटाने वाला रह सकता है. आपको अपने प्रेमी से कुछ उपहार भी प्राप्त हो सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता, इस समय आपको कई प्रकार की खिंचतान से जूझना पड़ सकता है. आपके प्रेम संबंधों में दूसरों की दखलंदाजी भी बढ़ सकती है, इस कारण से आपके रिश्ते में भी कुछ तनातनी बढ़ सकती है लेकिन यदि आप समझदारी का परिचय देते हैं तब यह स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है और तालमेल भी बिठाया जा सकता है.

इस समय आपको अपने संबंधों की गंभीरता को समझते हुए सही निर्णय का विचार रखना चाहिए. आपको किसी न किसी प्रकार से इस समय शांत रहकर अनुकूल समय की प्रतिक्षा करनी चाहिए क्योंकि स्थिति में बदलाव अवश्य होगा.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपको प्रेम संबंधों में कुछ अच्छे पल एक साथ बिताने के लिए मिल सकते हैं, पर आप में इस समय गुस्सा भी अधिक रह सकता है इसलिए कोई छोटी सी बात भी आपको अपने साथी के साथ विवाद में उलझा सकती है. गुरू की दृष्टि का प्रभाव होने पर आपके संबंधों में स्थिरता बनी रह सकती है.

इस तिमाही में आप नए प्रेम संबंधों में भी बंध सकते हैं और आपके मन में रोमांस और प्रेम की अनुभूति भी जागृत हो सकती है. आपके प्यार को विवाह की स्वीकृति भी मिल सकती है इसलिए आपको अपने को सहज बनाते हुए अनुकूल समय का इंतजार करना चाहिए.

2014 कर्क राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 परिवारविद्यार्थियों के लिए तिमाही अनुकूल फल देने में कमी कर सकती है. तिमाही के आरंभ में आप खेलकूद जैसी अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे और अपनी मेहनत में भी अग्रणीय रहेंगे लेकिन आपको उनका अनुकूल फल मिलने में देरी हो सकती है ऎसे में निराश न हों.

मध्य माह के बाद के समय आपको कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिल सकते हैं. यह समय थोड़ा विपरीत हो सकता है. तिमाही मध्य के दौरान आपका मन भटक सकता है और आप अपने लक्ष्यों से भी दूर जा सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

शिक्षा के क्षेत्र में इस समय आपको परेशानियों को झेलना पड़ सकता है. आपका पढाई की ओर अधिक ध्यान नहीं लग पाएगा. आप अपनी शिक्षा की ओर ज्यादा एकाग्रचित नहीं रह पाएंगे. आपको अपनी सफलता को पाने में अधिक प्रयास करने पडेंगे कुछ न कुछ दिक्कतें बनी रह सकती हैं. इस तिमाही अवधि में लगातार मेहनत करते रहने से भाग्य की बाधाओं में भी कमी होगी.

व्यर्थ की बातों में ध्यान देने के स्थान पर अपनी पढाई की ओर ध्यान लगाना होगा. इस अवधि में आपकी जिम्मेदारियों में इजाफा होगा और कार्यो का बोझ भी बढ सकता है. इसलिए आप अपने लक्ष्य से भ्रमित भी हो सकते हैं. अपनी शिक्षा के लिए आप विदेश जाने के लिए तिमाही के अंत समय पर ही प्रयास करें तो बेहतर होगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

शिक्षा के क्षेत्र में आपको कडी़ मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. इस समय आपको अपने प्रयासों में तेजी करने की जरूरत है. आप किसी भी प्रकार से अपने ध्यान को भटकने न दें क्योंकि ग्रहों की स्थिति के कारण आपका मन पढाई की ओर से दूर रह सकता है.

आप अपना मन व्यर्थ की बातों पर नहीं लगाएं अन्यथा आपकी शिक्षा में कुछ न कुछ अवरोध उत्पन्न होते रहेंगे. शिक्षा पर भी कुछ धन खर्च हो सकता है, छात्रों की पढाई में पैसों की किल्लत सामने आ सकती है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यह समय शिक्षा के लिए पहले से अधिक अनुकूल रह सकता है. अभी तक पढाई में जो भी कमी रही है वह अब दूर हो सकती है यदि आपने अपनी शिक्षा में लापरवाही नहीं बरती हो तो आपको इस समय अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.

जो छात्र कालेज की शिक्षा से जुडे हैं उनकी राजनीतिक विषयों में दिलचस्पी बढ़ सकती है. आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं तो आपको सकारात्मक फल मिल सकेंगे. इस समय आप स्टेज संबंधी गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं. आपको चाहिए की आप अपने अध्यापकगण से कोई बैर न पालें उनके प्रति सम्मान बनाए रखें अन्यथा आपको इसका अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

2014 कर्क राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 परिवारकर्क राशि के जातकों के लिए यह तिमाही यात्राओं में कुछ दिक्कतें देने वाली रह सकती है. इस समय के दौरान आप कम दूरी की यात्राओं में अधिक व्यस्त रह सकते हैं. अपने साथी के साथ भी आप कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं.

पाप ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव से आप अपनी यात्रा में कुछ असहज भी महसूस कर सकते हैं. गुरू की स्थिति के कारण कुछ लम्बी यात्राओं के संयोग भी बन सकते हैं. तिमाही के अंत में आप किसी अच्छे धार्मिक स्थलों या फिर बिना कीसी को बताए गुप्त यात्राओं पर भी जा सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही आपको यात्रा करने के कई मौके प्राप्त होंगे. आपको तिमाही के आरंभ में अपनी यात्राओं में कुछ अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त नही हो पाएंगे या किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बारंबार यात्रा करनी पड़ सकती है. इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र को आगे बढाने के लिए भी कुछ यात्राओं में लगे रह सकते हैं.

तिमाही के मध्य भाग में आप अपने आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी कोई जोड़ तोड़ कर सकते हैं. जिसके लिए आपको कहीं बाहर आना जाना पड़ सकता है. आयात निर्यात के कामों में भी आप विदेशों की यात्रा को कर सकते हैं. यात्रा में आपको कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ सकती है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान आप विदेशों से संबंधित कामों के लिए यात्रा करने का विचार कर सकते हैं. इस स्थिति में आप अपने लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव भी देख सकेंगे. कलावर्ग के लोग अपनी योग्यता का परिचय बाहर भी दिखाने में सफल होंगे.

तिमाही मध्य के दौरान आप अपने काम के सिलसिले में भी यात्राओं पर जा सकते हैं. मध्य भाग में आपकी यात्राएं स्थगित भी हो सकती हैं या कोई अड़चन आने की वजह से यात्रा में देरी हो सकती हैं. इस अवधि के दौरान आप अपने बच्चों के साथ भी कहीं छुट्टियों को बिताने के लिए जा सकते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यात्रा के संदर्भ में अब का समय आपको अच्छे फल देने वाला हो सकता है. आपकी यात्राएं आपको नौकरी में भी प्रमोशन दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं. आपके साझेदारों के साथ किए जाने वाले कामों में भी यह यात्राएं कई प्रकार से लाभकारी बनी रह सकती हैं. आपको इन सभी के साथ अपनी यात्रा में कुछ अन्य लोग व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश कर सकते हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों या निचले तबके के लोगों से भी कुछ सुविधा हो सकती है. कहीं न कहीं जाने की तैयारियों में लगे रह सकते हैं. काम में होने वाली यात्राएं आपको अच्छा प्राफिट देने वाली हो सकती हैं. आपके साथी के काम से भी आपको लाभ मिल सकता है या आप उन्हीं के काम से बाहर जा सकते हैं.

2014 कर्क राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कर्क 2014 परिवारकर्क राशि के जातकों की पारीवारिक स्थिति के लिए यह तिमाही मिश्रित फल देने वाली रह सकती है. तिमाही का आरंभ पारीवारिक सुख के नजरिए से ज्यादा अच्छा नही है. आपकी वाणी में कटुता का भाव रहने की संभावना बनती है. इस समय आपको मानसिक चिंता अधिक रह सकती है.

जीवन साथी के साथ भी कुछ मन मुटाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए आपको चाहिए कि आप स्वयं पर नियंत्रण बनाए रखें और अपनी बुद्धि को भ्रमित न होने दें. घर में संपत्ति से संबंधित विवाद का भय बन सकता है. जमीन से जुड़े मसलों पर आपको कोर्ट इत्यादि के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. जाती तिमाही में कुछ सुधार की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन बच्चों की ओर से कुछ चिन्ता हो सकती है. पिता-पुत्र में मतभेद हो सकते है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आप बिना कारण चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं. जरा - जरा सी बातों को आप तूल दे सकते हैं. आपको ऎसी बातों से बचना चाहिए. दाम्पत्य जीवन कुछ खास नहीं रहेगा और इस कारण आप दोनों के मध्य तनाव बढ़ सकता है. आप दोनों एक - दूसरे पर छोटी - छोटी बातों को लेकर छींटाकशी कर सकते हैं जिसका दुष्प्रभाव आपकी संतान पर पड़ सकता है. आपकी वाणी कठोर हो सकती है.

परिवार में जमीन आदि के मामलों को लेकर कुछ विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपका घरेलू सुख बिलकुल ही खतम हो सकता है. वाद - विवाद को खतम करने में ही आपकी भलाई है अन्यथा आपको कोर्ट आदि के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. माता का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय बन सकता है. घर का विवाद तिमाही के अंत में कुछ शांत हो सकता है और आप अपने शत्रुओं पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

परिवार में मेहमानों का आगमन हो सकता है और चहल-पहल बनी रह सकती है. आपके जीवन साथी का झुकाव माता की ओर अधिक रह सकता है. सास बहु के संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी. आपके भाई बहनों के साथ आपका प्रेम बना रहेगा और उनकी ओर से आपको कुछ तौहफे भी मिल सकते हैं. इस समय आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए उनकी उचित देखभाल करें और उन्हें मानसिक चिंता से दूर रखें.

संतान की ओर से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, कहीं न कहीं दुविधा की स्थिति भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. बच्चों को गलत संगत में जाने से रोकें अन्यथा दिक्कत उभर सकती है. इस समयावधि में आप कुछ धन को दान में भी देने का सोच सकते हैं आध्यात्मिक झुकाव के चलते आप धर्म कर्म के कामों में रूचि बनाए रखेंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

साल की आखिरी तिमाही में कामों में वृद्धि हो सकती है आप अपने कार्यक्षेत्र से जुडी़ समस्याएं अपने घर तक भी ला सकते हैं जिससे माहौल में कुछ गंभीरता आ सकती है. इस समय आप अपने और दूसरों के लिए कुछ अच्छी वस्तुओं का क्रय भी कर सकते हैं. वाहन इत्यादि की खरीद करने की कोशिश भी आपके मन में बलवती हो सकती है. घर पर विवाह इत्यादि शुभ कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं.

आपके जीवन साथी के साथ आपका तारतम्य अच्छा बना रहेगा. आप उनके प्रेम की प्राप्ति में सफल रहेंगे और जीवन की सुगमता से स्वयं को आगे तक ले जाने में सफल होंगे. इस तिमाही में आपके घर में समारोह अथवा उत्सवों को मनाए जाने का आयोजन किया जा सकता है. सगे संबंधियों से मुलाकाते होंगी व पुराने दोस्तों को मिलने के भी मौके मिलेंगे. कुछ अजनबियों से दोस्ती आगे तक जा सकती है.

2014 में कर्क राशि के लिए उपाय 

इस वर्ष आपको नियमित रुप से हनुमान चालीसा का पाठ सात बार संध्या समय में प्रतिदिन करना चाहिए. इसके साथ ही आप हर शनिवार संध्या समय में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा सात बार करें. एक बात का ध्यान यह रहे कि दीया व तेल शनिवार को खरीदना नहीं है. पहले से ही लेकर रखें. जब आप दीया जलाएं तब एक बात यह ध्यान रहे कि आप सूर्यास्त होने के बाद और अंधेरा होने से पहले दीपक जला लें.

शनिवार, 21 दिसंबर 2013

संत महात्माओं ने वसुंधरा को दी बधाई

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पश्चिम राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संत महात्माओं ने ऎतिहासिक जीत एवं दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर शनिवार को बधाई दी।

संतों ने राजे के कुशल नेतृत्व में राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए आशीर्वाद दिया। राजे ने सभी संत महात्माओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के संत महात्माओं और जनता ने जो आशीर्वाद दिया उसी का यह परिणाम है कि हमें ऎतिहासिक बहुमत मिला।

ऎसा बहुमत राज्य के इतिहास में आज तक किसी भी दल को नहीं मिला। उन्होंने ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है उसे पूरा करने के लिए संत महात्माओं का आशीर्वाद महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रत्येक धर्माचार्य एवं सन्त-महात्माओं का आशीर्वाद लेकर उन्हें शाल-श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया। सन्त समुदाय ने गोरक्षा, पशुपालन एवं देवस्थान संबंधी अनेक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान संस्कार भारती पीजी महाविद्यालय के निदेशक डा सुधीर शर्मा, सांसद देवजी भाई पटेल तथा करीब एक दर्जन विधायक भी उपस्थित रहे।

"सायनाइड किलर मोहन"को फांसी की सजा

बेंगलूरू। मंगलौर के चौथे जिला एवं सत्र न्यायालय ने इक्कीस हत्याओं के आरोपी "सायनाइड" मोहन कुमार (46) को तीन मामलों में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। मोहन के खिलाफ हत्या के इक्कीस मामले दर्ज हैं। इन मामलों में से दक्षिण कन्नड़ जिले की अनिता, सुनन्दा पुजारी और लीलावती की हत्या के मामलों में दोषी करार देते हुए न्यायाधीश बी.के.नायक ने फांसी की सजा सुनाई है।
मालूम हो कि मोहन युवतियों से विवाह करता था और उनके साथ पति-पत्नी की तरह एक रात बिताने के बाद सायनाइड खिलाकर आभूषण और अन्य कीमती चीजें लेकर चम्पत हो जाता था। मोहन दक्षिण कन्नड़ जिले बन्टवाल तालुक के एक सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षक था। आरोप है कि उसने पांच साल की अवधि में 21 हत्याएं की हैं।

शौचालय में दम तोड़ती थी पत्नी

मोहन शिकार की तलाश में सरकारी बस स्टेण्डों में अधिक समय बिताता था और गरीब युवतियों पर नजर रखता था। युवतियों से मुलाकात के दौरान उन्हें बातों में फंसाता था और जानकारी लेता था। युवती जिस समुदाय से संबंध रखती थी, मोहन खुद को उसी समुदाय का बताता था। बातों के जाल में फंसा कर वह युवती को मंदिर ले जाकर मंगलसूत्र पहना कर विवाह करता था। वह बस स्टेण्ड के पास किसी होटल में रूकता था। अगले दिन बस स्टेण्ड के पास पत्नी को लेकर जाता था और कहता था कि गर्भवती होने से बचने के लिए शौचालय में जाकर गर्भ निरोधक गोली खा लो। इधर, युवती बस स्टेण्ड के शौचालय में दम तोड़ रही होती, उधर, मोहन किसी अन्य शिकार की तलाश में जाल बिछाता था।

मोबाइल से आया पकड़ में

अनिता की हत्या के बाद मोहन उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करने लगा था। पुलिस अनिता के मोबाइल फोन से की गई कालों के आधार पर मोहन तक पहुंच सकी। मोहन को बंट्वाल के एक मकान पर छापा मारकर 18, मार्च 2009 को गिरफ्तार किया था। उसके मकान से एक डायरी मिली थी, जिसमें 21 युवतियों का विवरण था। मोहन ने सबसे पहली हत्या धर्मस्थल में की थी। उसने एक युवती को नेत्रावती नदी में धक्का दे दिया था।

यूं खरीदता था सायनाइड

मोहन का एक मित्र सुनार था। सुनार आभूषण की पालिश करने के लिए सायनाइड का इस्तेमाल करते हैं। मोहन खुद को एक सुनार बताकर दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर से सायनाइड खरीदा करता था।

छह शहरों में हत्याएं

मोहन ने बेंगलूरू, मैसूर, हासन, मंगलौर, उडुपी और मडिकेरी के बस स्टेण्डों के शौचालयों में युवतियों की हत्या की थी। सजा सुनाए जाने के बाद मोहन ने कहा कि इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देगा।

आ गई फेसबुक में डिस्लाइक बटन

जयपुर। फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्‍लीकेशन में स्‍टीकर के साथ अब डिस्‍लाइक बटन को भी जोड़ दिया है, फेसबुक डिस्‍लाइक बटन का इस्तेमाल डेस्‍कटॉप और मोबाइल पर फेसबुक प्रयोग करने वाले कर सकेंगे।
हालांकि डिस्‍लाइक के अलावा मैसेंजर में कई दूसरे स्‍टीकर भी उपलब्‍ध हैं। इसके लिए यूजर को मैसेंजर के स्‍टीकर स्‍टोर में जाकर स्‍टीकर को लाइव करना होगा।

मैसेंजर में डिस्‍लाइक स्टीकर के अलावा कई दूसरे सिंबल भी नए जोड़े गए हैं। फेसबुक ने अपने डेवलपर पेज पर लिखा है कि फेसबुक की लाइक बटन यूजर्स को अपने दोस्‍तों के साथ कंटेंट शेयर करने की सुविधा देती है इसके अलावा इससे फेसबुक को अपने पेज पर इससे जुड़ी प्रचार सामग्री देने में आसानी रहती है, फेसबुक में लाइक की मदद से ये पता चल जाता है कि यूजर को क्‍या अच्‍छा लगता है।

जैसे गूगल प्‍लस में +1 का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कोई भी पोस्‍ट शेयर कर सकता है फेसबुक का पेज पर डिस्‍लाइक बटन देने का अभी कोई इरादा नहीं है।

हाल ही में एबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक अपने यूजरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिस्‍लाइक बटन की मदद से वो उन पोस्‍ट, स्‍टेट्स और तस्‍वीरों को समझ पाएगा जो फेसबुक यूजरों को नहीं पसंद।

फेसबुक पेज में पोस्‍ट करने वाले सभी डेटा पर नजर रखता है यहां तक भले ही आप कोई मैसेज भेजें या न भेजें पेज में की गई हर एक गतिविधी पर फेसबुक की नजर रहती है।

कनाडा में देह व्यापार को कानूनी मान्यता

ओटावा। कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने एक ऎतिहासिक फैसले में देश में वेश्यावृत्ति पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को असंवैधानिक करार देते हुए उन्हें समाप्त कर दिया। अपने फैसले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व में इस पेशे पर लगे प्रतिबंध असंवैधानिक थे क्योंकि इसके कारण यौनकर्मियों को सुरक्षा नहीं मिलती थी। इस फैसले के बाद कनाडा में देह व्यापार को अब कानूनी संरक्षण मिलेगा जिसके तहत अब वेश्यालयों और सड़क पर ग्राहक तलाशना भी शामिल है।

न्यायालय क ा यह फैसला एक साल बाद प्रभावी होगा तब तक उसने इस दौरान संसद को देह व्यापार को नियंत्रित करने के लिए दूसरे पहलूओं पर विचार करने का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि कनाडा में तकनीकी रूप से वेश्यावृति को वैधता प्राप्त है लेकिन इससे जुड़ी कई गतिविधियां गैरकानूनी हैं जिसमें इस जरिये से किसी दूसरे के द्वारा कमाए गए धन पर जीवन यापन करना भी शामिल है।

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश वीवरली मैक्लाशिन ने कहा कि कई यौनकर्मियों को कोई सार्थक रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण इस रोजगार में उतरना पड़ता है। जस्टिस मैक्लाशिन ने संघीय सरकार की उस अपील को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने दलील दी थी कि कानून के कारण नहीं बल्कि अपने पेशे से जुडे खतरे के कारण ही वेश्यावृति जोखिम भरा है।

breaking news....डॉक्टर की समलैंगिक सीडी बनाई, 3 अरेस्ट

उदयपुर। मुंबई के एक नामी अस्पताल की दो महिला डॉक्टर्स के बाथरूम क्लिपिंग की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई कि राजस्थान के एक डॉक्टर की अश्लील क्लिपिंग का शर्मनाक मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक इस अश्लील क्लिपिंग के आधार पर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहे थे। शनिवार को उदयपुर पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

डॉक्टर से थे समलैंगिक संबंध

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में पीडित डॉक्टर के एक लड़के से समलैंगिक संबंध थे। आरोपी तीनों युवकों ने कथित डॉक्टर की लड़के साथ संबंधों की एक अश्लील क्लिपिंग तैयार कर ली।

1.5 लाख रूपए की डिमांड

युवकों ने डॉक्टर के समलैंगिक संबंधों पर एक अश्लील सीडी बनाई और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस सीडी के एवज ने उन्होंने डॉक्टर से 1.5 लाख रूपए मांगे।

डॉक्टर पहुंच अस्पताल

प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले इस कथित डॉक्टर ने ब्लैकमेलिंग का शिकार होने की शिकायत उदयपुर के हिरणमगरी पुलिस थाने में की। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने पति पर मिट्टी का तेल छिड़का, लगाई आग

होडल दहेज के लिए महिलाओं को जलाने की घटनाएं तो आम हो गई है, लेकिन पत्नी द्वारा पति पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का मामला पहली बार प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति के भाई के बयान पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गांव भिडूकी वासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका छोटा भाई नरेश अपनी पत्नी आरती के साथ मकान के निचले हिस्से में रहता है। दोनों पति-पत्नी में पिछले कई दिन से झगड़ा चल रहा था। 19 दिसंबर को आरती ने नरेश के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी। आग लगने के बाद नरेश अपनी जान बचाकर घर के ऊपर पहुंच गया।

उसके भाई सुरेंद्र और पिता ने नरेश के शरीर में लगी आग को बुझा दिया और उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सुरेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने सुरेंद्र के बयान पर नरेश की पत्नी आरती के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। खबर लिखे जाने तक आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सीरियल किलर गिरफ्तार, नरभक्षक होने का शक



एमपी और राजस्थान पुलिस की एक जॉइंट टीम ने भोपाल से एक 38 वर्षीय सीरियल किलर को सिलसिलेवार 3 खून करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि 38 वर्षीय करण सिंह एक संदिग्ध नरभक्षक है। करण सिंह ने 3 खून करने की बात कबूल कर ली है।
murder
करण सिंह राजस्थान पुलिस के पास 5 दिन की जूडिशल रिमांड पर है। आरोपी ने 10 दिन के भीतर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को शक है कि उसने जिन लोगों का खून किया है, वह उनका खून पी गया है और उनके अंग खा गया है।
राजस्थान के बारन ज़िले के नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ भंवर सिंह जदाऊं ने बताया, 'उसने तीन लोगों की हत्या का इल्ज़ाम तो कबूल कर लिया है, लेकिन नरभक्षण के आरोप पर उसने चुप्पी साधी हुई है। लेकिन हमें पूरा शक है कि उसने ऐसा किया है और कई लोगों को मौत के घाट उतारा है। जांच जारी है।'

जदाऊं ने बताया, 'अधिकतर समय वह चुप रहता है और टकटकी लगाकर एक दिशा में देखता रहता है। गांव वालों का आरोप है कि उसने अपनी मां को मार डाला और उसका खून पी गया। लेकिन हमारे पास यह साबित करने के लिए अभी तक कोई सबूत नहीं है।' वह कई सालों से सेमरा गांव के पास के एक जंगल में एक पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा था। जदाऊं ने आगे कहा, 'वह पास के गांवों में जाकर लोगों से रोटियां मांगता था। वह नरभक्षण की राह पर कैसे चल पड़ा, इसकी भी जांच की जा रही है।'

जदाऊं ने यह भी बताया कि वह जानवरों का कच्चा मास खाता था। सिंह ने कथित तौर पर पहला खून गुना के रामपुरिया गांव में 6 दिसंबर को किया। उसने अपनी चौपाल पर सो रहे 45 वर्षीय हरिराम बाबा को कुल्हाड़ी से काट दिया। पुलिस को इस हत्या का पता तब चला जब 13 दिसंबर को उनका शव सेमरा के एक खेत में पड़ा मिला। सेमरा गांव रामपुरिया से 8 किलोमीटर दूर है।

सांवली लड़कियों के लिए सौगात है ये खोज!

नई दिल्ली। यदि किसी को अपने सांवलेपन से ऎतराज है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि अब वो दिन दूर नहीं जब ऎसे लोग अपना रंग बिल्कुल गोरा कर पाएंगे वो भी बहुत ही कम समय और कम पैसे में।

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऎसे जीन की खोज की है जो लोगों को गोरा बनाने के लिए उत्तरदायी है। वैज्ञानिकों ने इस जीन को "एसएलसी45ए2" नाम दिया है, जिस आने वाले समय में काम किया गया तो हो सकता है इस धरती पर सारे लोग गोरे ही गोरे नजर आएं।

लोगों को गोरे बनाने वाली इस जीन की खोज सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. नीरज राय के नेतृत्व में की गई। डॉ. नीरज के मुताबिक यह 22 हजार वर्ष पहले से ही भारत में पाया जाता रहा है, यह जीन मिलेनिन बनाने वाले दूसरे जीन को नियंत्रित भी करता है क्योंकि मिलेनिन कम बनने से इंसान का रंग गोरा होता जाता है।

अपनी इस क्रांतिकारी खोज के लिए वैज्ञानिकों ने भारत तथा विश्व की जातियों के पांच हजार डीएनए नमूनों का मिलान करते हुए पाया की गोरा बनाने वाले जीन संरचना यूरोप के लोगों में समान है। वहीं भारतीय उपमहाद्वीप में ऎसे जीन के अलावा विभिन्न तरह तरह की संचरना पाई गई।

इस अध्ययन के लिए डॉ. नीरज तथा उनके सहयोगियों ने दक्षिण भारत में करीब 1228 लोगों की त्वचा के रंग का माप लिया तथा फिर अनुवांशिक विश्लेषण किया। इस शोध में पता चला कि एसएलसी45ए2 जीन त्वचा के रंग भिन्नता के 27 फीसदी को प्रस्तुत करता है इसी के चलते इसें गोरा बनाने वाला जीन कहा गया।

इसके अलावा इस शोध में दुनिया के 95 लोगों में जीन की जांच भी की तथा पाया कि यह गोरा बनाने वाला यह जीन 22 और 28 हजार साल पहले एक ही पूर्वज से यूरोप और भारत में पहुंचा। जबकि इस जीन की उत्पत्ति पश्चिम एशिया से दक्षिण एशिया के आस-पास के क्षेत्र में होना बताया गया है।

इस जीन की खोज से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो अपना रंग सांवलेपन से गोरा करना चाहते हैं। इस जीन पर आधारित यदि कोई दवाई बाजार में आती है तो जरूर ही सांवले लोगों के लिए यह एक सौगात होगी।

केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन का इस्तीफा

नई दिल्ली। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) जयंती नटराजन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
नटराजन का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली को वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिकत कार्यभार सौंपा गया है।

समझा जाता है कि नटराजन को कांग्रेस के संगठनात्मक फेरबदल में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनका इस्तीफा इसी क्रम में हुआ है। मंत्री बनने से पहले वह पार्टी में प्रवकता थी।

ऎसी खबरे हैं कि अगले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी अपने बडे नेताओं को उतारने का मन बना चुकी है। चुनाव लडने वाले उपदाधिकारियों को संगठन से मुक्त किया जाएगा।

भाई का कटा सिर लेकर पहुंचा थाने

भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की निर्ममता से हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
गया देहुरी (45) उस समय आग बबूला हो उठा, जब उसका चचेरा भाई अजय देहुरी (40) अपनी पत्नी को किसी मामूली बात पर डांटने लगा। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। परिणामस्वरूप गया ने अजय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

इसके बाद वह अजय का सिर हाथ में लिए पुलिस थाने पहुंच गया। यह घटना कालियासोला गांव में शुक्रवार को हुई। प्रभारी निरीक्षक आर.के.मुदुली ने गया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बड़ा फेरबदल, 30 अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन और उनमें विभागीय बंटवारें के साथ ही शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी कर दिया गया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 30 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।

तबादला और पदस्थापन के इस आदेश में सबसे पहला नाम उमराव सालोदिया (अतिरिक्त मुख्य सचिव,परिवहन विभाग) का है, इन्हें अब जवाहर कला केन्द्र का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव,गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा एवं जेल विभाग व पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त रहे अशोक सम्पतराम को अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि, पशुपालन,मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही राज्य के नए मुख्य सचिव जयपुर निवासी आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि बनाए गए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। महर्षि सोमवार तक कार्यभार संभालेंगे।

नई जिम्मेदारी : किसको ? क्या ?


उमराव सालोदिया - महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

अशोक सम्पतराम - अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग

अशोक शेखर - अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात

जीएस संधु - अतिरिक्त मुख्य सचिव, अल्पसं यक मामलात विभाग एवं वक्फ बोर्ड

सुनील अरोड़ा - अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा, जेल विभाग एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयोग

राकेश वर्मा - अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार, समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग

कुमारी गुरजीत कौर - अतिरिक्त मुख्य सचिव, आयुर्वेद विभाग

राजहंस उपाध्याय - अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग

विपिनचन्द्र शर्मा - प्रमुख शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग

प्रदीप सेन - प्रमुख शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग

डॉ. पुरषोत्तम अग्रवाल - महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान

देवेन्द्रभूषण गुप्ता - प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विभाग एवं आवासन विभाग, स्वायत्त शासन विभाग

अजीत कुमार सिंह - प्रमुख शासन सचिव, खेल एवं युवा मामलात विभाग

मुकेश कुमार शर्मा - प्रमुख शासन सचिव, परिवहन विभाग एवं आयुक्त, परिवहन विभाग

डॉ. ललित मेहरा - प्रमुख शासन सचिव, सिंचित क्षेत्र विकास

खेमराज चौधरी - प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग

गिरिराज सिंह - प्रमुख शासन सचिव, रम एवं नियोजन विभाग

संजय दीक्षित - आयुक्त, विभागीय जांच

प्रेमसिंह मेहरा - प्रमुख शासन सचिव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग

वीनू गुप्ता - प्रमुख शासन सचिव, उद्योग, राजकीय उपक्रम विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम

डॉ. सुबोध अग्रवाल - प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग

संजय मल्होत्रा - आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग

अभय कुमार - शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग एवं प्रबंध निदेशक आरसीडीएफ

अखिल अरोड़ा - शासन सचिव, आयोजना एवं आयुक्त एवं शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग

कुलदीप रांका - सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर

नरेशपाल गंगवार - आयुक्त, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद

भास्कर आत्माराम सांवत - प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

अजिताभ शर्मा - शासन सचिव, जलसंसाधन विभाग, राज्य जलसंसाधन आयोजना विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर विभाग

नवीन महाजन - आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सिद्धार्थ महाजन - आयुक्त, रोजगार गारंटी योजना

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को मिले तीस लाख पाठक

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को मिले तीस लाख पाठक

बाड़मेर दो साल पहले शुरू किये समाचार ब्लॉग बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को के पाठको कि संख्या आज तीस लाख तक पहुँच गयी। राजस्थान कि खबरो के साथ इतिहास ,संस्कृति ,परम्पराओ ,जीवन शैली।, लोक गीत संगीत और राजनीती के सम्बंधित आलेख और समाचार पाठको ने विशेष तौर से पसंद किये हें। तीस लाख पाठक सांख्य कई मायनो में महत्त्व पूर्ण हें। हिंदी ब्लॉग को विज्ञापन के लिए गूगल द्वारा अधिकृत नहीं किया। बिना विज्ञापन के ब्लॉग चलना चुनौती पूर्ण रहा मगर इस चुनौती को स्वीकार कर बेहतर करने का प्रयास किया। आप सब का सहयूओग और आशीर्वाद साथ रहा। आप सबका साधुवाद आभार धन्यवाद

कटारिया को ग्रामीण विकास ,राठोड चिकित्सा मंत्री


कटारिया को ग्रामीण विकास ,राठोड चिकित्सा मंत्री 
जयपुर। राजस्थान में सुराज लाने के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री बनी वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपने 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल को जिम्मेदारी सौंपते हुए विभागीय बंटवारा कर दिया।

हालांकि पूर्व कयासों के अनुरूप राजे ने कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

इनमें कार्मिक, गृह एवं न्याय, राजस्व, उद्योग, वित्त, देवस्थान, आबकारी, कारागृह और नगरीय विकास समेत कुल 32 विभाग उनके पास हैं।

इनको मिली जिम्मेदारी-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय-राजेन्द्र राठौड़
पीडब्ल्यूडी मंत्रालय-युनूस खान
सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्रालय- अरूण चतुर्वेदी
शिक्षा मंत्रालय- कालीचरण सर्राफ
खान मंत्रालय-कैलाश मेघवाल
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग- हेमसिंह भड़ाना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज- गुलाबचंद कटारिया
जनजाति विकास मंत्रालय-नंदलाल मीणा
कृषि एवं पशपालन मंत्रालय- प्रभुलाल सैनी
ऊर्जा मंत्रालय-गजेन्द्र सिंह खींवसर
सहकारिता विभाग- अजयसिंह किलक
जलसंसाधन मंत्रालय- सांवरलाल जाट